*डीएम, एसपी व विधायक ने संयुक्त रूप से किया बाढ़ग्रस्त गांवों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। गुरुवार को रामपुर मथुरा के गांव फत्तेपुरवा एवं अखरी गांव का विधायक ज्ञान तिवारी, जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से वार्ता करते हुए बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। गांव फत्तेपुरवा में नदी के तट पर पहुंचकर बाढ़ से बढ़े पानी को देखते हुए निर्देश दिये कि जो भी बाढ़ से बचाव के कार्य किये जा रहे हैं उनमें गतिशीलता लायी जाए ताकि गांव वालों को कोई परेशानी न हो।
तत्पश्चात अखरी गांव पहुंचकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिये कि क्षतिग्रस्त गांव के खडंजे को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये ताकि ग्रामीणों को आवागमन में कोई परेशानी न उत्पन्न हो। बंधे के तट पर पहुंचकर बाढ़ से निपटने की तैयारियों की स्थितियों का जायेजा लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बाढ़ से कटान को रोकने हेतु जो भी आवश्यक कार्य कराये जा रहे है उनमें और तेजी लायी जाये एवं नदी के किनारे जो भी लोग अभी तक बसे हैं उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही उनके रूकने का भी आवश्यक प्रबंध किये जाये।
विधायक ज्ञान तिवारी ने संबंधित को निर्देश दिये कि ग्रमीणों को मुख्यमंत्री आवास दिया जाए ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को रुकने हेतु आसरा मिल सके तथा ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बंधा जहाँ जहाँ पर कट गया है उसको ठीक करा दिया जाए ताकि और न कट जाए तथा बंधे के दोनों ओर लाइट लगवा दी जाए ताकि पर्याप्त मात्रा मे रोशनी रहे।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी महमूदाबाद शिखा शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता शारदा नहर विशाल पोरवाल सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Aug 10 2023, 17:23