*नसबंदी के प्रति पुरुष नहीं गंभीर, शिविर में एक पुरुष पहुंचा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आयोजित नसबंदी शिविर में एक पुरुष को प्रेरित कर सफलतापूर्वक उसकी नसबंदी की गई। ज्ञातव्य है कि परिवार कल्याण अपनाने में महिलाओं की भागीदारी अधिक रहती है ।
पुरुष इस संबंध में उदासीन रहते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार पुरुष नसबंदी डिप्टी सीएमओ डॉ अब्बास अंसारी, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, ओटी टेक्नीशियन अमित कुमार, स्टाफ नर्स बबली रावत के सहयोग से एक पुरुष नसबंदी का सफल ऑपरेशन किया गया, उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी में कोई भी टांका नहीं लगाया जाता है और यह पूर्णतया सुरक्षित है।
इस आपरेशन में मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती, डॉक्टर मित्रा ने बताया कि पुरुष नसबंदी के लिए कई योग्य दंपतियों को प्रेरित किया गया है, शीघ्र अधिक संख्या में पुरुष नसबंदी की जाएंगी।
Aug 10 2023, 17:21