टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर लगाया देश में हिंदू-मुस्लिम को बांटने का आरोप, कहा- सब्जियां हिंदू हुई, बकरा मुसलमान हो गया
#mahua_moitra_attack_bjp_on_no_confidence_motion
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में मोदी सरकार को घेरा।मोइत्रा ने कहा कि देश बीजेपी सरकार से विश्वास खो रहा है।मोइत्रा ने बहस के दौरान बीजेपी पर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप का आरोप लगाया। वहीं महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी के सदन में नहीं को लेकर भी उन्हें घेरा
प्रधानमंत्री थोड़ी न आपकी बैठकर सुनेंगे-मोइत्रा
लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री थोड़ी न आपकी बैठकर सुनेंगे। वे आखिरी दिन आएंगे और आपकी धज्जियां उड़ाकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि पीएम मोदी इस सदन में क्यों नहीं आते, जहां के लिए वे चुने गए हैं। यह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं है। यह विपक्षी इंडिया के लिए विश्वास प्रस्ताव है। मोइत्रा ने कहा कि हम यहां अपने 'तुम अभी चुप रहो' गणतंत्र में सवाल पूछने आए हैं, जहां प्रधानमंत्री एक राज्यपाल से कहते हैं 'चुप रहो'। इस सदन में निर्वाचित सांसद के रूप में हमसे नियमित रूप से कहा जाता है 'चुप रहो'।
ये प्रस्ताव मणिपुर में मौन संहिता को तोड़ने के लिए-मोइत्रा
मोइत्रा ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि ये प्रस्ताव मणिपुर में इस मौन संहिता को तोड़ने के लिए है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण क्या है, हमारे प्रधानमंत्री ने संसद में आने से इनकार कर दिया या उन्होंने मणिपुर जाने से इनकार कर दिया।
इस तरह का सिविल वॉर हाल के समय में भारत में कहीं नहीं देखा गया-मोइत्रा
टीएमसी सांसद ने कहा कि कहा गया कि मणिपुर ही क्यों, राजस्थान, छत्तीसगढ़ क्यों नहीं? मैं कहना चाहती हूं कि मणिपुर का मामला अलग है। यह एक समुदाय के खिलाफ हेट क्राइम का मामला है, एक कम्युनिटी की तरफ से पुलिस है और उसी से सीएम आते हैं। इस तरह का सिविल वॉर हाल के समय में भारत में कहीं नहीं देखा गया। 6500 एफआईआर तीन महीने में हुई। 60,000 लोग विस्थापित हुए। किस राज्य में ऐसा हुआ। 300 से ज्यादा धर्मस्थल तोड़े गए। 6 लाख बुलेट भीड़ ने लूटा।
इस निष्क्रियता परर भारत कहेगा, मोदी के अलावा कोई भी-मोइत्रा
महुआ मोइत्रा ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि, भारत ने आप (पीएम मोदी) पर विश्वास खो दिया है। सबसे महान लोकतंत्र के प्रधानमंत्री का नई संसद के कक्ष में बहुमत के धार्मिक संतों के सामने झुकने का तमाशा हमें शर्मसार कर देता है, पुलिस दुर्व्यवहार और गोलीबारी करती है। चैंपियन पहलवानों के खिलाफ एफआईआर हमें शर्म से भर देती है, हरियाणा के 3 जिलों की 50 पंचायतों द्वारा मुस्लिम व्यापारियों को राज्य में प्रवेश करने से मना करने का पत्र जारी करना हमें शर्म से भर देता है। 'नफरतों की जंग में अब देखो क्या हो गया, सब्जी हिंदू हुई और बकरा मुसलमान हो गया' । सब पूछते हैं मोदीजी नहीं तो कौन? मणिपुर पर इस निष्क्रियता के बाद भारत कहेगा, मोदी के अलावा कोई भी।
Aug 10 2023, 16:17