*लोकतंत्र सेनानियों को जल्द गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग*
![]()
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव ने बीते दिन विधानपरिषद में लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि बढ़ाने की मांग उठाने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर विधानपरिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम विधानपरिषद सदस्यों ने जिस तरह समर्थन किया उसके लिए प्रदेश के तमाम लोकतंत्र सेनानी उनके हृदय से आभारी हैं।
श्री यादव ने कहा कि बढ़ती मंहगाई के चलते पांच वर्ष के बाद निश्चय ही सम्मान राशि में बढ़ोतरी की आवश्यकता है। इसी के साथ सरकार को अपने आश्वासन के अनुरूप तीन वर्ष से लटका गोल्डन कार्ड का मामला भी वरीयता के आधार पर लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आपातकाल में तमाम ज्यादतियों से अब तक न उबर पाने वाले लोकतंत्र सेनानियों को बढती उम्र में आए दिन बीमारियों से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे में सभी सेनानियों को पूर्व दत्त आश्वासन को अमलीजामा पहनाते हुए गोल्डन कार्ड तत्काल उपलब्ध कराए जाने की पहल की जानी चाहिए।




Aug 10 2023, 15:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k