अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर हमला, बोलीं-बैंकों में यूपीए का फैलाया रायता हमने साफ किया
#finance_minister_nirmala_sitharaman_speech_in_lok_sabha
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज जवाब देंगे। अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में दो दिन से तीखी बहस जारी है।लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चल रहे तीन दिन के मैच का आज आखिरी दिन है। आज बहस की शुरुआत केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने की।अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक तरफ मोदी सरकार में किए गए कामों की तारीफ की, तो दूसरी तररफ विपक्ष पर हमला बोला।
इस दौरान वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण ने कहा कि 2013 में मॉर्गन स्टेनली ने भारत को दुनिया की पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में शामिल किया था। भारत को नाजुक अर्थव्यवस्था घोषित कर दिया गया। आज उसी मॉर्गन स्टैनली ने भारत को अपग्रेड कर ऊंची रेटिंग दी है।केवल 9 वर्षों में, हमारी सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ऊपर उठी और कोविड के बावजूद आर्थिक विकास हुआ। आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं। आज देश सबसे तेज विकास दर वाली अर्थव्यवस्था है। हमारे लिए जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी है 2022-23 के लिए। इसके 2023-24 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान रखा गया है। जबकि बाकी इकोनॉमी के बढ़ने का अनुमान नीचे रखा गया है। ये सब कैसे संभव हुआ।
यूपीए ने एक दशक बर्बाद किया- निर्मला सीतारामन
इस दौरान निर्माला सीतारमण ने बैंकों के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि आपने (कांग्रेस और विपक्ष) जो बैंकों में रायता फैलाया था, हम उसे साफ कर रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा- यूपीए ने पूरा एक दशक बर्बाद कर दिया क्योंकि वहां बहुत भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद था। आज हर संकट और विपरीत परिस्थिति को सुधार और अवसर में बदल दिया गया है। हमने महसूस किया है कि बैंकिंग क्षेत्र को स्वस्थ रहने की जरूरत है और इसलिए हमने कई कदम उठाए हैं। बैंक राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना काम करने में सक्षम हैं, वे पेशेवर ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। बैंकों में फेलाया हुआ आपका रायता हम साफ कर रहे हैं।सरकारी बैंकों का मुनाफा 1.9 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है।
मिलेगा-बनेगा जौसे शब्द अब नहीं सुनते-निर्मला सीतारामन
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हम वादों को पूरा कर रहे हैं। गांवों से लेकर शहरों तक के लिए योजनाएं लाई गईं। हमारे काम से देश में बदलाव आया है। पहले के मिलेगा की जगह अब मिल गया चलता है। पहले गैसे कनेक्शन मिलेगा, अब मिल गया। अब लोगों को आसानी से राशन मिल रहा है। यूपीए के कार्यकाल के दौरान लोग कहते थे बिजली आएगी, अब लोग कहते हैं बिजली आ गई। गैस कनेक्शन मिलेगा, अब 'गैस कनेक्शन मिल गया। उन्होंने कहा एयरपोर्ट बनेगा, अब एयरपोर्ट बन गया। प्रधानमंत्री आवास मिलेगा, अब मिल गया।
2014 से पीएम मोदी ने देश की आर्थिक पॉलिसी में किया सुधार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि 2014 से पीएम मोदी ने हमारी पॉलिसी को इतना सुधारा कि जिसकी वजह से कोविड संकट को पार करते हुए भी रिकवरी के रास्ते में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। जनधन योजना, डिजिटल इंडिया मिशन, आयुष्मान भारत, जन औषधि केंद्र ऐसी योजनाओं से सबको फायदा पहुंचाने का काम हुआ है। छह दशकों से हम सुन रहे थे गरीबी हटाओ, लेकिन ऐसा हुआ क्या? अब आप साफ देख पा रहे हैं कि गरीबी कैसे हटा रहे हैं।
Aug 10 2023, 13:58