*किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर- (सीतापुर)। क्षेत्र के सामोलिया स्थित आदर्श जनता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गन्ना विकास परिषद एवं अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के संयोजन में उत्तर प्रदेश गन्ना विकास संस्थान शाहजहांपुर के कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किया गया, प्रशिक्षण में किसानों को अधिक गन्ना उत्पादन की नवीन तकनीक के बारे में जानकारी दी गई साथ ही गन्ने में लगने वाले रोग व कीटाणुओं से बचाव के गुर सिखाए गए।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को रासायनिक खादों की जगह जैविक खादों के उपयोग पर जोर देने की सलाह दी गई और किसानों को कई कीटनाशक घर पर ही बनाने की तकनीक शाहजहांपुर से आए कृषि डॉक्टरों ने दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी दयाल ने की। कार्यक्रम में शरद सिंह अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना ने गन्ना फसल के यंत्रीकरण के बारे में जानकारी दी एवं डॉक्टर आर डी तिवारी ने मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने तथा उर्वरक के संतुलित प्रयोग के बारे में बताया ।
डा एसपी यादव ने गन्ना फसल में उत्पादन वृद्धि हेतु तकनीकी जानकारी दी । पुष्पेंद्र ढाका ने बताया इस वर्ष चीनी मिल द्वारा को0सी0 के0 05191 प्रजाति की खरीद नहीं की जाएगी इसलिए किसान भाई इस प्रजाति की बुवाई कदापि ना करें। राजदेव कपिल ने गन्ना विकास हरगांव द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी , कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र ढाका ने किया। इस अवसर पर हरगांव शुगर मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा उत्तर प्रदेश विकास गन्ना विकास संस्थान शाहजहांपुर से आए कृषि वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षु किसान उपस्थित रहे।
Aug 10 2023, 12:51