*रोपित पौधों को सुरक्षित रखने का दिलाया संकल्प*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा जंगली नाथ (ताहपुर) के गुरुकुल में, प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति द्वारा वैदिक शिक्षा ग्रहण कर रहे बटुकों के साथ वृक्षारोपण कर पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर गुरुकुल संचालक आचार्य सर्वेश दीक्षित ने बटुकों को पेड़ पौधों के महत्व को बताते हुए कहा, कि वृक्ष पृथ्वी के आभूषण होते हैं, जो हमारे आस-पास के वातावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में हमारी मदद करने के साथ साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं, इस लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है पेड़ पौधे लगायें व उनकी देखभाल करें।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक विकास मौर्य ने बटुकों को विद्यार्थी परिषद के छात्र जीवन में महत्व को बताते हुए कहा, कि सत्र 2023 - 24 की अभाविप की सदस्यता आरंभ हो चुकी है और बटुकों से सदस्यता हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर आचार्य सर्वेश, तहसील संयोजक विकास मौर्य व गुरुकुल के बटुक एवं विद्यार्थी परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।
Aug 09 2023, 18:38