*मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में उत्साह पूर्वक मनाया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत,हर घर तिरंगा, एवं , मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थलों पर उत्साह पूर्वक मनाया गया। विद्यालयों के छात्रों ने अपने खेतों, बागीचों से एक मुठ्ठी मिट्टी ला कर स्कूल में रखे कलश में जमा किया तथा स्वतंत्रता संग्रामके अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।
प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से आरक्षी हेड कांस्टेबल आसिफ खान, कांस्टेबल संजय वर्मा, कांस्टेबल संतोष कुमार जायसवाल तथा बड़ी संख्या में अभिभावकों और छात्रों ने प्रतिभाग किया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवर अली ने जंगे आजादी के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान पर चर्चा की तथा आज़ादी का अमृत महोत्सव व मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद ,प्राथमिक विद्यालय नव्वन पुरवा, जूनियर हाईस्कूल मानपुर, प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर आदि में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालयों में राष्ट की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में शामिल छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर माटी गीतों का गायन किया । विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल ने उपस्थित जन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशा बहू , एन एम एवं भारी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।
Aug 09 2023, 18:37