Sitapur

Aug 09 2023, 18:37

*रोपित पौधों को सुरक्षित रखने का दिलाया संकल्प*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा जंगली नाथ (ताहपुर) के गुरुकुल में, प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति द्वारा वैदिक शिक्षा ग्रहण कर रहे बटुकों के साथ वृक्षारोपण कर पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर गुरुकुल संचालक आचार्य सर्वेश दीक्षित ने बटुकों को पेड़ पौधों के महत्व को बताते हुए कहा, कि वृक्ष पृथ्वी के आभूषण होते हैं, जो हमारे आस-पास के वातावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में हमारी मदद करने के साथ साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं, इस लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है पेड़ पौधे लगायें व उनकी देखभाल करें।

इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक विकास मौर्य ने बटुकों को विद्यार्थी परिषद के छात्र जीवन में महत्व को बताते हुए कहा, कि सत्र 2023 - 24 की अभाविप की सदस्यता आरंभ हो चुकी है और बटुकों से सदस्यता हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर आचार्य सर्वेश, तहसील संयोजक विकास मौर्य व गुरुकुल के बटुक एवं विद्यार्थी परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

Sitapur

Aug 09 2023, 16:56

*गाली देने से मना किया तो लाठी डंडा से पीटा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगई मल्लापुर निवासी जावेद पुत्र शौकत अली ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते बुधवार को गांव के राकेश, आलोक, अशोक व शिवकुमार ने भद्दी भद्दी गालियां देने लगे ।

प्रार्थी जावेद एवं उसकी मां साबिरा ने जब गालियां देने से मना किया तो उक्त लोगों ने डंडो से दोनों को जमकर मारा पीटा, जिससे उसको व उसकी मां को गंभीर चोटें आई हैं, जावेद ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है, घायलों की डॉक्टरी कराकर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Aug 09 2023, 16:43

*अनुराग मिश्रा को पुनः सीतापुर जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देश पर संभाग प्रभारी संजय शुक्ला की संस्तुति पर मंडल प्रभारी योगेंद्र सिंह ने क्षेत्र के ग्राम सुलतानपुर हरप्रसाद निवासी अनुराग मिश्रा को पुनः सीतापुर जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया ।

अनुराग मिश्रा को एक बार पुनः जिला अध्यक्ष नियुक्ति किये जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई, विश्व हिंदू महासंघ जिला संयोजक सत्य प्रकाश कटिहार, मुकेश अग्रवाल, जिला प्रभारी अजय विश्वकर्मा, अमित सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेश शुक्ला, मनीष मल्होत्रा, राजेश मिश्रा, सत्येंद्र सिंह चौहान, राजकिशोर विश्वकर्मा, आलोक शुक्ला, सच्चिदानंद मिश्रा, भानु शुक्ला, सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, नरेश पांडे, मंडल प्रभारी ब्राह्मण चेतना परिषद सुधाकर मिश्र, करणी सेना के तहसील प्रभारी राम निकेत सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता, महेश गुप्ता ने बधाई दी ।

विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने अनुराग मिश्रा को पुनः जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। ।

Sitapur

Aug 09 2023, 16:42

*पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर समाजवादी पार्टी के नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का किया आह्वान*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र लहरपुर के विभिन्न सेक्टरों में विधानसभा प्रभारी कौशलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर समाजवादी पार्टी के नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया।

विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मिठौरा, मोहारी एवं अदवारी में विधानसभा प्रभारी जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें समाजवादी पार्टी की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए और अधिक संगठित होकर पार्टी की नीतियों को बूथ स्तर तक दरवाजे दरवाजे व्यक्तिगत संपर्क कर पहुंचाने की अपील की।

उन्होंने इस मौके पर वर्तमान देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की कटु आलोचना करते हुए कहा कि, आज सबसे अधिक अगर कोई परेशान है वह किसान है,उसे अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और आवारा पशुओं के आतंक से किसान रात दिन खेतों की रखवाली करने पर मजबूर हैं।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राजीव गिरी, भागीरथ मौर्य, सुशील मौर्य, राकेश यादव, नंदकिशोर मौर्य, तेज नारायण पांडे, अतहर अली, अरशद खान, अवधेश मौर्य, रिंकू वर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।

Sitapur

Aug 09 2023, 13:23

*मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में उत्साह पूर्वक मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत,हर घर तिरंगा, एवं , मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थलों पर उत्साह पूर्वक मनाया गया। विद्यालयों के छात्रों ने अपने खेतों, बागीचों से एक मुठ्ठी मिट्टी ला कर स्कूल में रखे कलश में जमा किया तथा स्वतंत्रता संग्रामके अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से आरक्षी हेड कांस्टेबल आसिफ खान, कांस्टेबल संजय वर्मा, कांस्टेबल संतोष कुमार जायसवाल तथा बड़ी संख्या में अभिभावकों और छात्रों ने प्रतिभाग किया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवर अली ने जंगे आजादी के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान पर चर्चा की तथा आज़ादी का अमृत महोत्सव व मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद ,प्राथमिक विद्यालय नव्वन पुरवा, जूनियर हाईस्कूल मानपुर, प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर आदि में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालयों में राष्ट की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में शामिल छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर माटी गीतों का गायन किया । विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल ने उपस्थित जन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशा बहू , एन एम एवं भारी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।

Sitapur

Aug 08 2023, 19:32

*जो लोग भगवान की भक्ति करते हैं वह लोग इस लोक में परम सुख प्राप्त करते है: पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पुरुषोत्तम मास के तहत चल रही श्री राम कथा में पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए श्री राम कथा की महिमा का वर्णन किया ।

उन्होंने श्री राम कथा में भरत चरित्र का वर्णन करते हुए प्रभु श्री राम के अयोध्या वापसी से मना कर देने के बाद भरत जी द्वारा उनकी चरण पादुका अपने सर पर रख कर अयोध्या वापस आने एवं सिंहासन पर प्रभु श्री राम की चरण पादुका रखकर राज्य करने की कथा का सुंदर वर्णन किया।

कथा व्यास ने कहा कि इस संसार में जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है परंतु जाने के रास्ते अलग-अलग हैं जो लोग भगवान की भक्ति करते हैं वह लोग इस लोक में परम सुख प्राप्त करते हुए परलोक में भी सुख को प्राप्त करते हैं, परंतु जो लोग अधर्म के मार्ग पर चलकर पाप कर्म करते हैं।

वह लोक व परलोक दोनों जगह कष्ट उठाते हैं, इसलिए हमें इस देव दुर्लभ शरीर को पाकर सन्मार्ग पर चलते हुए प्रभु की सच्चे हृदय से आराधना करनी चाहिए उन्होंने कहा कि, भगवान सर्वत्र व्याप्त है वह हमारे हृदय में भी व्याप्त है, कथा व्यास ने कहा हरि व्यापक सर्वत्र समाना प्रेम ते प्रकट होहिं मैं जाना, अर्थात भगवान सब जगह पर समान रूप से व्याप्त है प्रेम से पुकारने पर वह प्रकट हो जाते हैं कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां प्रभु ना हो प्रभु तो केवल प्रेम के वश में हैं।

Sitapur

Aug 08 2023, 19:31

*तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर /सीतापुर)। लहरपुर भदफर मार्ग पर चनिया पेट्रोल पंप के निकट एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, बाल-बाल बचे लोग।

जानकारी के अनुसार लहरपुर भदफ़र मार्ग पर चनिया पेट्रोल पंप के निकट लहरपुर की तरफ से भदफ़र जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, ग्रामीणों के अनुसार कार में 4 लोग सवार थे सभी लोग बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन खाई में पानी भरा था जिसके अंदर कार फंस गई ।

घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, कार सवार सभी लोग सीतापुर के रहने वाले थे, इस दुर्घटना में किसी को कोई चोंटे नहीं आई है।

Sitapur

Aug 08 2023, 19:29

*शौंच के लिए गये युवक की तालाब में डूबने से मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम अनिया कला मजरा पुसूपुरवा थाना हरगांव में शौंच के लिए गये युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के थाना हरगांव के ग्राम अनिया कला मजरा पुसूपुरवा में मंगलवार को संजय पुत्र शंकर 32 वर्ष शाम को गांव के किनारे तालाब में शौच के लिए गया था, जहां पर उसका पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया, डूबने से संजय की मौत हो गई, घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, संजय के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल अंकुश वर्मा व सचिन श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर, युवक के डूबने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी और परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।

Sitapur

Aug 08 2023, 18:32

*आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले इमाम हुसैन ने ही कर्बला में आवाज़ उठाई थी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आज मंगलवार 20 मोहर्रम को मरहूम इक़बाल अली खान के चिक्की टोला स्थित आवास पर इमाम हुसैन की मजलिस का आयोजन किया गया।

जिसे मौलाना समीर हसन ज़ैदी ने खिताब करते हुए फरमाया कि, जहाँ इस्लाम है वहाँ आतंकवाद नहीं हो सकता और जहाँ आतंकवाद है। वहाँ इस्लाम नहीं हो सकता , आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले इमाम हुसैन ने ही कर्बला में आवाज़ उठाई थी, क्योंकि कर्बला में 72 लोगों के खिलाफ़ यज़ीद ने 30 हज़ार की फौज भेजी थी और इमाम हुसैन के साथ सिर्फ 72 लोग थे जिसमें छोटे छोटे बच्चे भी थे और पूरी 30 हज़ार की फौज ने मिलकर सबको शहीद कर दिया।

लेकिन वो 72 इमान के इतने पक्के थे कि मर गए मगर आतंकवादियों के आगे सर नहीं झुकाया। मजलिस में डाक्टर सुल्तान अली खान, बादशाह अली खान, शहनशाह अली, मीसम, अकमाल, मोजिज़ अली, हुमैर, लकी, समीर, आदिल, चांद खान, बहादर अली आदि ने शिरकत की।

Sitapur

Aug 08 2023, 18:31

*खुशी एक्सप्रेस ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में कोर ग्रुप परियोजना के अंतर्गत गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के तत्वाधान में खुशी एक्सप्रेस ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ अधीक्षक डाक्टर सुनील वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया ।

खुशी एक्सप्रैस आईएमआई टीकाकरण जागरूकता के लिए गांवों में भ्रमण करेगी एवं 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने हेतु लोगों को जागरूक करेगी एवं जन्म से पांच साल के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करेगी।

आईएमआई अभियान में सहयोग हेतु यह रैली ग्रामों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी, बीएमसी कोर ग्रुप शहनवाज खालिद ने बताया कि यह ई रिक्शा रैली मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम हेतु बारह जानलेवा बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करेगी।

जिससे छूटे बच्चों को टीका लग सके और बीमारियों से बच सके।

इस मौके पर पीएमडब्ल्यू संजय वर्मा , भूपेंद्र ,बीएमसी शाहनवाज खालिद,अजय चौधरी एवम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।