saraikela

Aug 09 2023, 15:20

सरायकेला: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता में उपस्थित हुए उपायुक्त, प्रतिभागियों के बीच बांटे प्रशस्ति पत्र

सरायकेला: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज आदिवासी कला केंद्र बड़बिल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला उपस्थित हुए। बताते चलें कि कार्यक्रम में आदिवासी रीती-रीवाज परंपरा के अनुसार मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान भवन परिसर में स्थित वारंगचिपी लिपि के जनक लाखों बोदरा जी के मूर्ति पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया।

इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा एन. आर. प्लस टू उत्कृष्ट विद्यालय

सरायकेला, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला, अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संजय सरायकेला एवं आश्रम विद्यालय कुचाई के छात्र-छात्राओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के रहन-सहन, वेशभूषा, संस्कार, संस्कृति परंपरा एवं रीति-रिवाज पर आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों  ;(छात्र-छात्राओं) के बीच प्रशस्ति पत्र एवं पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया।  

इस क्रम में उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं से वार्ता करते हुए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ चित्रकला, खेल प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन इत्यादि में भी भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराइबुरु के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

saraikela

Aug 09 2023, 15:17

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम मधु कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन


चाईबासा:- विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर जगन्नाथपुर के रसेल उच्च विद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा सिद्धू कानू जैसे महान लोगों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी प्रजनन किया गया उसके बाद आदिवासी संस्कृति का नृत्य किया गया।

जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू के द्वारा मुंडा मानकी और मुखिया को सम्मानित किया गया, पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा और जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि आज आदिवासी पूरे विश्व में रहते हैं तरह तरह की जाति जनजाति के लोग आज अपना गुजर-बसर कर रहे हैं।

 आदिवासी काफी भोले भाले होते हैं और वह समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभाते हैं आज विश्व संगठन धन्यवाद का पात्र है कि इसने आदिवासियों के लिए एक विशेष दिवस मनाने की शुरुआत 9 अगस्त को पूरे विश्व में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

 हम सभी को मिलकर आदिवासियों के उत्थान के लिए काम करना चाहिए ताकि जो पिछले पायदान में बैठा व्यक्ति है वह भी समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके हम सभी को मिलकर आदिवासियों का उत्थान करना चाहिए और उन्हें जागरूक करना चाहिए।

saraikela

Aug 09 2023, 13:06

सरायकेला : ज़िला परिवहन पदाधिकारी के उपस्थिति में चलाया गया सघन वाहन जाँच सह जागरूकता अभियान


सरायकेला : - जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकराचार्य सामद के उपस्थिति CCR रोड सरायकेला मे सघन वाहन जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने एवं लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 

अभियान के तहत बिना हेलमेट दो पहिया वाहन एवं बिना सीटबेल्ट के बड़े वाहन चला रहें लोगो को जुर्माना लगाते हुए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि वाहन चलाते समय सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग अत्यंत आवश्यक है।

बताया गया की किसी भी परिस्थिति में ओवरस्पीड एवं ड्रंक एंड ड्राइव ना करे। बताया गया कि ओवरस्पीड एवं ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में जुर्माना और चालक अनुज्ञप्ति भी निलंबित हो सकती है। 

बताया गया की हेलमेट/सीटबेल्ट का उपयोग ना करने, ओवर स्पीडिंग एवं ड्रिंक एंड ड्राइव करने से बड़े हादसे का शिकार हो सकते है, इस दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं से संबंधित उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दुर्घटना से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव, परिवार पर आर्थिक एवं मानसिक रूप से पड़ने वाले दुष्प्रभाव इत्यादि के सम्बन्ध मे जानकारी देकर यातायात नियमों के नियमित अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने की अपील की गई।

saraikela

Aug 09 2023, 12:11

सरायकेला:सड़क में मछली चुनने वाले व्यक्ति को बचाने के दौरान दो गाड़िया सड़क के डिवाईडर से टकराई जिसमे से एक ड्राइवर हुआ घायल

सरायकेला : - आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी चौक के समीप बीच सड़क में मछली चुनने वाले व्यक्ति को बचाने के दौरान दो गाड़िया सड़क के डिवाईडर से टकराई जिसमे एक 407 के ड्राइवर रामजी साव घायल हो गए जिसे इलाज के लिए गम्हरिया अस्पताल में भेज दिया है वही दोनों गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाकर थाना ले आई ।

मामला अलहे सुबह दो गाड़िया की जोरदार टक्कर होने की हालांकि दोनों गाड़ियों व्यक्ति को बचाने को लेकर डिवाइडर से टकराई ओर दोनों का टक्कर एक मछली वैन से मछली गिर कर सड़क में तड़पने लगी।

उसे एक व्यक्ति ने रफ्तार की बीच सड़क में उठाने के दौरान गम्हरिया से आदित्यपुर आने के कर्म में एक एलपीटी 407 ट्रक और डंफर दोनों गाड़िया व्यक्ति को मछली चुनने के दौरान बचाने में दोनों गाड़िया आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक के समीप दोनों गाड़िया डिबाइडर से जा टकराई जिसमे दोनों गाड़ियों को क्षति पहुँचा है । जिसमे एक एलपीटी का ड्राइवर रामजी साव घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है ।

saraikela

Aug 08 2023, 20:54

सरायकेला :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण

सरायकेला :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने, मल्टीपर्पस हॉल, वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने वेयरहाउस में किए जाने वाले एफएलसी की तैयारियों का समीक्षा कर एफएलसी अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में संपन्न कराने के निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती शोभा उपाध्याय, SMPO श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य रहे।

saraikela

Aug 08 2023, 20:51

सरायकेला : उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक सम्पन्न ,जिले में अफीम, गांजा की अवैध खेती को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश


सरायकेला : समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) से सम्बन्धित बैठक आहूत की गईं। बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के परिचलन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु बिंदुवार चर्चा की गई। 

इस दौरान उपायुक्त ने कहा की नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले के सभी थाना प्रभारी , रेंजर एवं अंचल अधिकारी जिले के कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल में हो रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरिक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन में संलिप्त लोगो पर नियमसंगत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 उपायुक्त ने कहा कि एंटी ड्रग कैंपेन को सफल बनाने हेतु मासिक कैलेंडर तैयार कर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के साथ तालमेल स्थापित कर विभिन्न गतिविधिया सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने कहा कि नशा उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले को चिन्हित कर सम्मानित करे ताकि लोगो को प्रेरणा मिल सकें। 

नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी कार्यालय प्रधान की जवाबदेही तय की जाए- उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित क्षेत्र के मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी विभाग के कार्यालय प्रधान की जिम्मेदारी भी तय का जाय। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की रोकथाम में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका है अतः नेशनल लेवल नारकोटिक्स टास्क फाॅर्स , डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फाॅर्स तथा पुलिस प्रशासन को एक साथ मिलकर गंभीरता से सभी केस पर ध्यान देने तथा मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है।

बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शि, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

saraikela

Aug 08 2023, 20:47

सरायकेला : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड समिति की बैठक संपन्न


 सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। 

इसके अलावे उपायुक्त ने विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य को गति देने पर बल दिया साथ ही उपायुक्त ने सुदूरवर्ती एवं बॉर्डर एरिया में स्कूल एवं आंगनबाड़ी में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर निर्देशित किया। 

इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचालित योजनाओं मे गति लाने तथा प्रखंड स्तर पर कैंप आयोजित कर शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को सरकार के जल कल्याणकारी योजना जैसे- सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड, मनरेगा समेत विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान करने तथा सिविल सर्जन सरायकेला को मोबाइल स्वास्थ्य कैंप संचालित करने के निर्देश दिए। 

बैठक मे उपरोक्त के अलावा जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर अजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, उप सम्हार्ता सामान्य शाखा, सीआरपी कमांडेंट एवं सभी अंचलधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

saraikela

Aug 08 2023, 19:06

सरायकेला :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण


सरायकेला :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने, मल्टीपर्पस हॉल, वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने वेयरहाउस में किए जाने वाले एफएलसी की तैयारियों का समीक्षा कर एफएलसी अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में संपन्न कराने के निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती शोभा उपाध्याय, SMPO श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य रहे।

saraikela

Aug 08 2023, 18:53

सरायकेला : सप्ताहिक जनता दरबार मे फरियादियों से मिले उपायुक्त मिले शिकायतों की जांचोपरांत समाधान हेतु दिया संबंधित अधिकारियों को निर्देश


सरायकेला : दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार मे जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनों लोग समाजिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से अपायुक्त को अवगत कराया। 

आज आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार मे मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, पेंशन, अंचल कार्यालय चांडिल, से सम्बन्धित मामले, पारिवारिक पेंशन, छऊ कला केंद्र खरसावां को पुनः प्रारंभ करने, CHC खरसावां भवन की मरम्मत करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। 

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त के द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर उक्त मामले का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करते हुए कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए। इस क्रम में उपायुक्त ने जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का समाधान सुनिश्चित करने हेतु जन शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी को संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त आवेदनों के निष्पादन एवं वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निदेश दिए।

saraikela

Aug 08 2023, 18:15

सरायकेला में दुर्गा सोरेन सेना संगठन हुई समाप्त। सैकड़ो समर्थकों के साथ जिला अध्यक्ष आजसू पार्टी का थामेंगे दामन।


सरायकेला :पूरे झारखंड के साथ सरायकेला जिले में भी चर्चा में रहने वाली जामा विधायक सीता सोरेन के संरक्षण में बनी दुर्गा सोरेन सेना पार्टी जिले में पूरी तरह से समाप्त हो गई, जहां सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष सनी सिंह ने दुर्गा सोरेन सेना के केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार अनदेखी का आरोप लगाया है। 

उन्होंने कहा युवाओं के नाम पर पार्टी को शुरूआत किया गया लेकिन सरायकेला जिले की लगातार अनदेखी की गई। कई प्रयास के बावजूद एक बार भी नाही सीता सोरेन और ना उनकी बेटियों ने कभी सरायकेला का रुख किया। 

जिस कारण सरायकेला जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता आज एक साथ आजसू का दामन थाम रहे हैं। आजसू सुप्रीमो युवाओं के स्टार हैं और युवाओं का साथ देने में अगर कोई राजनीतिक पार्टी पूर्ण रूप से समक्ष आती है तो वह सिर्फ और सिर्फ आजसू है।