विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम मधु कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चाईबासा:- विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर जगन्नाथपुर के रसेल उच्च विद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा सिद्धू कानू जैसे महान लोगों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी प्रजनन किया गया उसके बाद आदिवासी संस्कृति का नृत्य किया गया।
जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू के द्वारा मुंडा मानकी और मुखिया को सम्मानित किया गया, पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा और जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि आज आदिवासी पूरे विश्व में रहते हैं तरह तरह की जाति जनजाति के लोग आज अपना गुजर-बसर कर रहे हैं।
आदिवासी काफी भोले भाले होते हैं और वह समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभाते हैं आज विश्व संगठन धन्यवाद का पात्र है कि इसने आदिवासियों के लिए एक विशेष दिवस मनाने की शुरुआत 9 अगस्त को पूरे विश्व में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
हम सभी को मिलकर आदिवासियों के उत्थान के लिए काम करना चाहिए ताकि जो पिछले पायदान में बैठा व्यक्ति है वह भी समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके हम सभी को मिलकर आदिवासियों का उत्थान करना चाहिए और उन्हें जागरूक करना चाहिए।
Aug 09 2023, 15:20