*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया मेरी माटी, मेरा देश अभियान की शुरुआत,बोले-13 से 15 तक हर नागरिक माटी का वंदन करें, घर पर लहराए तिरंगा*

लखनऊ ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी एक्शन कांड की 98वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में बुधवार को मेरी माटी, मेरा देश अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपनी जगह पर खड़े होकर माटी का वंदन और वीरों का नमन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोग संकल्पित होकर सेल्फी लें और उसे अपलोड करें। साथ ही हर घर तिरंगा भी लहराए।

मुख्यमंत्री ने काकोरी एक्शन कांड के क्रांतिकारियों के परिवारीजनों को सम्मानित करते हुए यह भी कहा कि 14 अगस्त की तिथि भारत के विभाजन की त्रासदी का दिन था। हम भारत का फिर से विभाजन नहीं होने देंगे। एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प हर नागरिक को लेना होगा। उन्होंने कहा कि सभी को अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वाहन करना चाहिए। शिक्षक को अध्यापन, छात्रों को अध्यन, सामाजिक कार्यकर्ता को समाज के उत्थान और प्रशासनिक कार्य में लगे लोगों को अपनी दायित्व को ईमानदारी से निभाना होगा। जो भी लोग अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रो हैं वह राष्ट्र के साथ धोखा कर रहे हैं। कर्तव्य और नागरिक दायित्व से समृद्ध और विकसित भारत की कल्पना को साकार किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने काकोरी में 75 वृक्षों वाली काकोरी क्रांति अमृत वाटिका को भी लगा। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के बाद अनेक उपलब्धियां हमारे साथ जुड़ी। भारत को गुलाम बनाने वाले ब्रिटेन को पछाड़कर आज हम दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हो गए हैं। दुनिया के 20 बड़े देशों को जो जी-20 के रूप में जाने जाते हैं, जिनमें दुनिया की 65 प्रतिशत आबादी रहती है और जिसका 80 प्रतिशत जीडीपी का अधिकार है। उस जी-20 समूह की अध्यक्षता आज भारत कर रहा है। यह एक नए भारत का दर्शन हम सबको कराता है। एक ऐसा भारत जो समृद्ध है, यह आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में बढ़ता भारत है।

अंतरराष्ट्रीय जनजाति दिवस पर बिरसा मुंडा जैसे क्रांतिकारियों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक ऐतिहासिक घटनाओं के लिए आज का दिन भारत के इतिहास में स्मरण किया जाता है और आज ही देश के प्रधानमंत्री के आहवान पर आजादी के अमृत महेात्सव के संकल्प से जुड़ते हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ हो रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव ने हम सबको एक नए भारत का दर्शन कराया है। एक ऐसा भारत जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत, मजहब, क्षेत्र भाषा के आधार पर कोई भेदभाव न हो। एक ऐसा भारत जो आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

एक ऐसा भारत जो अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर सकता है। आज से 98 वर्ष से पहले यह समय यहां हलचल का रहा होगा, क्या हुआ है कैसे हुआ है आगे क्या होगा यह तमाम प्रश्न लोगों के मन में कौंध रहे होंगे। वहीं अब विदेशी हुकुमत बहुत दिनों तक गुलाम नहीं बना रख सकती है यह जज्बा भी था।13 इसी जज्बे के साथ पंडित राम प्रसाद बिस्मिल सहित अन्य क्रांतिकारियों के साथ जुड़कर अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया था । काकोरी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियो को जो पैसा मिला वह 4679 रुपया था। देशी हुकूमत ने इन क्रांतिकारियों को गिरफ्तार कर फांसी लटकाने तक 10 लाख रुपये खर्च किया।

*अतीक की बेगम शाइस्ता के बाद अब गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी*

लखनऊ । माफिया रहे अतीक अहमद की बेगम लेडी डॉन शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित करने के बाद अब बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी भगोड़ा घोषित किया जाएगा।प्रदेश का चर्चित उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ आज पुलिस कार्रवाई करेगी।

गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी इलाके वाले घर पर धूमनगंज पुलिस 82 की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा करके मुनादी कराएगी। गुड्डू मुस्लिम का चकिया में भी एक पुराना मकान है,लेकिन पुलिस अभी केवल शिवकुटी वाले मकान पर ही कार्रवाई करेगी। गुड्डू पर पांच लाख का इनाम है लेकिन पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पा रही है।

50 हजार की इनामिया है शाइस्ता

इससे पहले सोमवार को पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रही अतीक अहमद की बेगम लेडी डॉन शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया है।पुलिस की तरफ से शाइस्ता के घर पर नोटिस भी लगाया गया है। शाइस्ता और गुड्‌डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है।दोनों उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के बाद से फरार हैं। शाइस्ता 50 हजार रुपये की इनामी है।

पुलिस ने कोर्ट में पेश न होने पर इस मामले में धारा 82 की कार्रवाई की 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो सिपाही राघवेंद्र और संदीप की भी गोली लगने से मौत हुई थी। अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद ने शूटर्स के साथ मिलकर गोली और बम मारकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

*विधानसभा के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर मंगलवार को एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला को बचा लिया और अब उससे पूछताछ की जा रही है।

विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई चल रही थी। विधानसभा के बाहर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त था। लेकिन इसी दौरान सारी सुरक्षा को धता बताते हुए एक महिला आत्मदाह के लिए विधानसभा के बाहर पहुंच गई।

वह अपने ऊपर ज्वलनशीन पदार्थ डालने लगी तो सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे रोकते हुए पकड़ लिया। वह उनसे खुद को छुड़ाने का प्रयास करती रही, लेकिन महिला पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़कर संबंधित थाना भिजवाया।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि महिला बागपत जिले की रहने वाली है। वह किस वजह से आत्मदाह करने के लिए यहां आई थी, इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

*मथुरा का मुक्तकाशीय रंगमंच को 1202.12 लाख रूपये से सजाया और संवारा जायेगा-जयवीर सिंह*

लखनऊ। मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना एवं नन्दगाँव धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। पूरे साल भर देश-विदेश से पर्यटक यहां आते रहते है। इसको दृष्टिगत रखते हुये पर्यटन विभाग द्वारा ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से मुक्तकाशीय रंगमंच के पुनर्विकास का कार्य 1202.12 लाख रूपये की धनराशि से किया जा रहा है।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस आडिटोरियम में लगभग 900 लोगों के बैठने की क्षमता है। स्टेज पर साइक्लोरामा, आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था, एकोस्टिक का कार्य, फायर फाइटिंग, एयर कंडीशनिंग था। विद्युतीकरण आदि का कार्य कराये जाने का निर्णय लिया गया है। मुक्तकाशीय रंगमंच के शुरू होने पर यह शहर के लिये सांस्कृतिक उत्थान से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में अहम भूमिका निभायेगा।

जयवीर सिंह ने बताया कि देश-विदेश से लाखो पर्यटक भगवान श्री कृष्ण जी की जन्म स्थली मथुरा के दर्शन के लिये आते रहते है। ब्रज क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टिगत पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मथुरा मे बुनियादी सुविधायें लगातार विकसित की जा रही है। मुक्तकाशीय रंगमंच में विभिन्न अवसरों पर सांस्कृतिक आयोजन होते थे, किन्तु यह भवन विगत वर्षों में जर्जर हो गया था।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि मथुरा धार्मिक नगरी होने के कारण इस रंगमंच में ब्रज की विभिन्न कलाओं जैसे- रासलीला, लोक नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने के दृष्टि से इस भवन का जीर्णोद्धार किया जाना जरूरी हो गया था।

*आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में विविध पाठ्यक्रमों में प्रवेश की ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया निर्धारित*

लखनऊ। प्रदेश के समस्त राजकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में बी.ए.एम.एस./बी.यू.एम.एस./बी.एच.एम.एस. में नीट यू0जी0-2023 तथा एम.डी./एम.एस. पाठ्यक्रमों में ए.आई.ए.पी.जी.ई.टी.-2023 की मेरिट को अंगीकार करते हुए प्रवेश की ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी।

यह जानकारी आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ पी.सी. सक्सेना ने देते हुए बताया कि सत्र-2023-24 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी जो नीट-2023/ए.आई.ए.पी.जी.ई.टी.-2023 की परिणाम सूची में अर्ह घोषित हुए हैं वे अधिकृत वेबसाइट-ूूू www.upayushcounseling.upsdc.gov.in पर उपलब्ध आवश्यक सूचना का अवलोकन करें, जिसमें अभ्यर्थी द्वारा पंजीकरण एवं काउंसिलिंग के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

डॉ सक्सेना ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण पुस्तिका-2022 (जिसे इस वर्ष के लिए अद्यतन किया जाना है) के साथ केन्द्रीय काउंसिलिंग परामर्श समिति के वेबसाइट-ूूूwww.aacc.gov.in का भी समय-समय पर अवलोकन करते रहें।

*कटान प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने खीरी पहुंची आयुक्त डॉ रोशन जैकब*

लखनऊ/लखीमपुर खीरी। कटान प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने के उद्देश्य से मंगलवार को आयुक्त, लखनऊ मंडल लखनऊ डॉ रोशन जैकब जनपद खीरी पहुंची, जहां उन्होंने डीएम, एसपी, सीडीओ, एडीएम संग तहसील सदर व गोला के कटान प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। विस्थापित परिवारों को प्रशासन से उपलब्ध कराई जा रही सहायता की जमीनी हकीकत जानी।

सर्वप्रथम आयुक्त डॉ रोशन जैकब डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के साथ तहसील सदर, ब्लाक फूलबेहड़ के मिलपुरवा बंधे पर पहुंची, जहां उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने बताया कि आज रात पानी बढ़ा है, लेकिन किसी भी घर में जलभराव नहीं है। आयुक्त के पूछने पर एसडीएम ने बताया कि अहिराना के 97, नरहर-03, गूम-02 कट गए। प्रशासन ने सभी प्रभावित परिवारों को अनुमन्य सहायता उपलब्ध करा दी है। विस्थापित परिवारों को श्रीनगर में जमीन देकर बसाया गया है।

अवशेष 22 विस्थापित परिवारों को जमीन दी जायेगी। आयुक्त ने निर्देश दिए कि विस्थापित परिवारों को बसाकर उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने निर्देश दिया कि गांव में छिड़काव कराए, स्वास्थ्य टीमें परीक्षण करते हुए दवाएं वितरित करें। एसडीएम को निर्देश दिए कि भविष्य में बाढ़ की संभावनाओं के दृष्टिगत सभी मुकम्मल तैयारियां सुनिश्चित करते हुए पूरा प्लान चॉकआउट कर लें। सिंचाई महकमे के अफसरों ने नक्शे पर आयुक्त को पूरी वस्तुस्थिति बताई।

इसके बाद आयुक्त ने डीएम, एसपी के साथ ग्राम श्रीनगर में विस्थापित परिवारों को बसाए गए स्थल पहुंची, जहा स्थलीय निरीक्षण कर विस्थापित परिवारों से संवाद किया, उनका कुशलक्षेम जाना। ग्रामवासियों ने प्रशासन के प्रयासों को सराहा। प्रशासन से 22 और परिवारों को बसाने के लिए कार्ययोजना जानी। निर्देश दिए कि विस्थापित परिवारों को बसाने के लिए सर्वे कराते हुए जमीनों का चिन्हांकन कराए।

इस दौरान ईई बाढ़ खंड राजीव कुमार, ईई खंड शारदानगर जेपी सिंह, बीडीओ फूलबेहड़ पीयूष सिंह, सीओ गोला प्रवीण यादव, प्रधान (जंगल नंबर-11) तेज लाल निषाद, प्रधान (करदहिया मानपुर) प्रीतम यादव, प्रधान (गूम) राजकिशोर, ब्लॉक प्रमुख प्रति. विश्वनाथ सिंह मौजूद रहे।

बझेड़ा में कमिश्नर ने देखे आपातरोधी कटाव निरोधक कार्य, ग्रामीणों से लिया फीडबैक

लखनऊ मंडल की आयुक्त डॉ रोशन जैकब डीएम, एसपी, सीडीओ संग तहसील गोला, ब्लॉक बिजुआ के ग्राम बझेड़ा पहुंची, जहां उन्होंने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कराए आपातरोधी कार्य का अवलोकन किया।

इस दौरान आयुक्त ने ग्रामीणों से उनका फीडबैक जाना। ग्रामवासियों ने आयुक्त के समक्ष प्रशासन के प्रयासों को सराहा। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि सिंचाई विभाग ने समय रहते आपातरोधी कार्य कराए। इसी कारण आज उनका पूरा गांव सुरक्षित है। आयुक्त के पूछने पर ईई बाढ़खंड राजीव ने बताया कि बझेड़ा में फ्लड फाइटिंग, इरोजन वर्क, कटावरोधी कार्य करते हुए गांव सुरक्षित किया। वर्तमान में ग्राम समूह की आबादी कटान से पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इस पर आयुक्त ने सिंचाई महकमे की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि इसकी सतत् निगरानी एव पर्वेक्षण किया जाए।

आयुक्त के पूछने पर एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि ग्राम कोरियाना में 31 (21 पक्के एवं 10 कच्चे घर), नयापुरवा में 19 (17 पक्के, 02 कच्चे) मकान कट गए। सभी विस्थापित परिवारों को जमीन देकर बसाया गया। प्रभावित परिवारों को लंच पैकेट एवं अन्य मुकम्मल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही। इस मौके पर सीडीओ अनिल सिंह, एडीएम संजय सिंह, ईई राजीव कुमार, जेपी सिंह, तहसीलदार विनोद गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*पुलिस महानिदेशक द्वारा लखनऊ सेफ सिटी के इण्टीग्रेटेड स्मार्ट कण्ट्रोलरूम को ईटी गवर्नमेन्ट डिजीटेक- सिल्वर अवार्ड मिलने पर दी गयी बधाई*

लखनऊ सेफ सिटी के इण्टीग्रेटेट स्मार्टम कण्ट्रोलरूम आईएससीआर को वर्ष 2023 का ईटी गवर्नमेंट डिजीटेक सिल्वर अवार्ड मिलने पर अपर पुलिस महानिदेशक वीमेन पावर लाइन 1090 व समस्त टीम को शुभकामनाएं दी गई।

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश विजय कुमार द्वारा लखनऊ सेफ सिटी के इण्टीग्रेटेट स्मार्टम कण्ट्रोलरूम आईएससीआर को वर्ष 2023 का ईटी गवर्नमेंट डिजीटेक सिल्वर अवार्ड मिलने पर अपर पुलिस महानिदेशक वीमेन पावर लाइन 1090 व समस्त टीम को शुभकामनाएं दी गई। द इकोनामिक टाइम्स द्वारा भारतवर्ष में सरकारी संस्थाओं द्वारा डिजिटल तकनीकी में किये जा रहे नवाचारों में से प्रतिवर्ष उत्कृष्ट प्रयासों को सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में लखनऊ सेफ सिटी के इण्टीग्रेटेड स्मार्ट कण्ट्रोलरूम (आईएससीआर) को वर्ष 2023 का ईटी गवर्नमेन्ट डिजीटेक- सिल्वर' अवार्ड प्रदान किया गया।

देश के आठ महानगरों में लखनऊ में सेफ सिटी परियोजना स्वीकृत

उल्लेखनीय है कि महिलाओं की सुरक्षा सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से वूमेन सेफ्टी डिवीजन, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्भया फण्ड से देश के आठ महानगरों दिल्ली, मुम्बई, बैंगलोर, कलकत्ता, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ में सेफ सिटी परियोजनाएं स्वीकृत की गयी है। लखनऊ सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत महिला पुलिस कर्मियों द्वारा संचालित पिंक पैट्रोल के लिए 100 पिंक स्कूटी व 10 पिंक एस.यू.पी. की व्यवस्था तथा महिला पुलिस कर्मियों द्वारा संचालित 100 पिंक पुलिस बूथों का निर्माण कराये गये ।

1090 सम्बन्धी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नये भवन का निर्माण

वीमेन पावर लाइन 1090 सम्बन्धी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नये भवन का निर्माण, 1090 का यूपी-112 से इण्टीग्रेशन 1090 काल सेण्टर में 80 नये टर्मिनल्स की स्थापना, डाटा एनालिटिक्स सेन्टर की व्यवस्था, साइबर फॉरेन्सिक सुविधा की व्यवस्था तथा महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में कुल 654.156 लोगों (पुलिस कर्मियों, सरकारी एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों, सुरक्षा गार्ड, छात्र, छात्राओं व टीचर्स आदि) के प्रशिक्षण कराये गये । पिंक टायलेट तथा लाईटिंग सम्बन्धी प्रोजेक्ट्स के अन्तर्गत महिलाओं के लिए आधुनिक सुविधायुक्त 74 पिंक टायलेट्स का निर्माण, महिला सुरक्षा हेतु अंधेरे स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था हेतु 3625 एल.ई.डी. लाइट्स व रिफलेक्टर लगाये गये हैं। आशा ज्योति केन्द्र हेतु नये भवन का निर्माण पांच रेस्क्यू वैन व 01 एडमिनिस्ट्रेटिव वाहन आदि की व्यवस्था करायी गयी है।

एक हजार लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे

इण्टीग्रेटेड स्मार्ट कण्ट्रोलरूम तथा सेफ्टी मेजर्स इन सिटी बसेज सम्बन्धी प्रोजेक्ट्स के अन्तर्गत कण्ट्रोलरूम के लिए लालबाग में नये भवन का निर्माण जिसे स्मार्ट सिटी भवन से जोड़ा गया है। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में 1000 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं तथा कण्ट्रोलरूम में वीडियो वाल 40 बर्क स्टेशन, डाटा सेन्टर व स्टोरेज इत्यादि की व्यवस्था कर ली गयी है। 126 सिटी बसों में सुरक्षा उपकरणों (पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे जीपीएस) का अधिष्ठापन कार्य प्रचलित है।

आईएससीआर में ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगें अपनी समस्या

डाटा संचार के लिए पिंक बूथों, पिंक पेट्रोल के वाहनों, रेस्क्यू वैन के लिए एमडीटी की व्यवस्था के साथ-साथ लखनऊ सेफ सिटी परियोजना के विविध घटकों को इण्टीग्रेटेड स्मार्ट कण्ट्रोलरूम से जोड़ा जा रहा है, यूपी-112, 1090 तथा स्मार्ट सिटी लि. के कण्ट्रोलरूम भी सेफ सिटी के आईएससीआर से इण्टीग्रेट होगें।लखनऊ सेफ सिटी का आईएससीआर में सीसीटीवी सर्विलान्स सिस्टम व आर्टीफीसियल इन्टेलीजेन्स बेस्ड एनालिटिक्स की मदद से महिला अपराध से सम्बन्धित लगभग 45 प्रकार की घटनाओं में आटो एलर्ट जनरेट होगा। यूजर फ्रेन्डली मोबाइल ऐप की मदद से आम जनमानस अपनी समस्याएं आसानी से आईएससीआर में ऑन-लाइन दर्ज करा सकेंगें।

*विधायक सदन में मोबाइल फोन, झंडे, बैनर, प्रतीक या कोई प्रदर्शन करने योग्य वस्तु नहीं ले जा सकेंगे, आज विधानसभा का दूसरा सत्र, हंगामें के आसर*

लखनऊ। विधायक अब घर, दफ्तर या कार में बैठकर वर्चुअली विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे। विधायक सदन में मोबाइल फोन, झंडे, बैनर, प्रतीक या कोई प्रदर्शन करने योग्य वस्तु नहीं ले जा सकेंगे। अध्यक्ष की पीठ के पास स्वयं नहीं जाएंगे। यदि आवश्यक हुआ तो पटल पदाधिकारी को पर्ची भेज सकेंगे।

उप्र. विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली-2023 में ई-विधान के तहत सदन की कार्यवाही को अधिक से अधिक ऑनलाइन करने का प्रावधान किया गया है। नियमावली का प्रतिवेदन सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया। मंगलवार तक इस पर विधायक संशोधन प्रस्ताव दे सकेंगे।

बुधवार को नियमावली पर सदन में चर्चा कर मंजूरी दिलाने की योजना है। मंजूरी के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के तहत संचालित होगा। विधायकों के सवालों के जवाब सहित अन्य सूचनाएं संबंधित विभाग से ऑनलाइन ली जा सकेंगी और ऑनलाइन ही विधायकों को दी जाएंगी।

सपा ने विधानसभा में मंगलवार को प्रदेश में बाढ़ की स्थिति और महंगाई के मुद्दे को लेकर हंगामा कर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। सपा की ओर से उत्तर प्रदेश नागर स्थानीय स्वायत्त शासन विधि संशोधन अध्यादेश 2023 और उत्तर प्रदेश नगर पालिका संशोधन अध्यादेश 2023 का भी विरोध किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक सपा उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अध्यादेश-2023 (द्वितीय एवं तृतीय संशोधन) पर भी सवाल खड़े कर सकती है।

*आजमगढ़ में छात्रा की मौत के मामले में आज पूरे प्रदेश के निजी विद्यालय बंद*

लखनऊ । आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में पिछले दिनों छात्रा की मौत मामले में प्रधानाचार्य, शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को पूरे प्रदेश के निजी विद्यालय बंद रहेंगे। विद्यालयों ने इसको लेकर अभिभावकों के मोबाइल पर संदेश भेज दिए हैं। सीबीएसई के साथ ही कुछ आईसीएसई के स्कूल भी बंद रहेंगे। पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि विद्यालयों में पठन-पाठन मंगलवार को बंद रहेगा। शिक्षक विद्यालय आकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।

दरअसल छत से कूदकर छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य और कक्षाध्यापक को बृहस्पतिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया था। एसपी के अनुसार, मोबाइल फोन के लिए डांटने और ऑफिस के बाहर खड़े करने पर अपमानित महसूस करते हुए छात्रा ने यह कदम उठा लिया था। विवेचना में यह बात सामने आने पर पहले से दर्ज हत्या की धारा को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में तब्दील किया गया है।

*सदन में स्वस्थ चर्चा के लिए हम पूरी तरह से तैयार, हर सवाल का देंगे जवाब: सीएम योगी*

लखनऊ।देश के समग्र विकास एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए हम विधानमंडल की कार्रवाई में स्वस्थ चर्चा के लिए तैयार हैं। इसके लिए सर्वदलीय नेताओं की बैठक में सरकार की ओर से सार्थक चर्चा के लिए आवाह्न किया गया। साथ ही सरकार सभी दलों के सदस्यों के उनके सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार बाढ़, सूखे से निपटने के लिए सभी दलों के सुझाव का स्वागत करती है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानभवन के गेट नं. 8 के पोर्टिको पर विधानसभा के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले मीडिया बंधुओं से बातचीत के दौरान कही। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव प्रसाद और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे।

प्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया बंधुओं से बातचीत के दौरान कहा कि सदन आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं को रखने एवं इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का महत्वपूर्ण मंच है। ऐसे में सदन में एक स्वस्थ चर्चा के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में सदन को सार्थक चर्चा का विषय बनाना चाहिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। इन 6 वर्षों के दौरान प्रदेश के परसेप्शन को बदलकर नौजवानों, नागरिकों के सामने कुत्सित राजनीति के कारणों से जो उनके सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था, उस पहचान के संकट से मुक्त करते हुए प्रदेश को देश के एक प्रमुख राज्य के रूप में स्थापित करने में पूरी सफलता प्राप्त हुई है। एक तरफ जहां इसे आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त हुई है, वहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के साथ प्रति व्यक्ति आय को भी दोगना करने में सफलता प्राप्त हुई है।

बाढ़ और सूखे जैसे मुद्दे पर चर्चा को हम तैयार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से उभर करके देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार प्रदेश की 25 करोड़ जनता के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और आगे बढ़ रही है। सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के पश्चिम के कुछ जनपदों में जनमानस बाढ़ के प्रकोप से प्रभावित हुआ है, वहीं प्रदेश के 40 से अधिक जनपद ऐसे हैं, जहां पर सूखे की समस्या एक चुनौती के रूप में हमारे सामने आयी है। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति और विपक्ष के सदस्यों की सहमति पर सदन में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सदस्य आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रख करके सदन को एक स्वस्थ चर्चा-परिचर्चा का केंद्र बनाएंगे। साथ ही एक सार्थक चर्चा के माध्यम से विधायिका को और पुष्ट करने का कार्य करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि विधानमंडल की इस कार्यवाही के पहले दिन के अवसर पर सभी सदस्यों का हृदय से स्वागत करता हूं और विश्वास करता हूं कि आम जनमानस की भावनाओं के अनुरूप सभी सदस्य सदन के फ्लोर पर अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखेंगे। इसमें सरकार उन्हें हर प्रकार का सहयोग देगी और हर प्रश्न का जवाब भी देने को तैयार रहेगी।