Sitapur

Aug 09 2023, 13:23

*मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में उत्साह पूर्वक मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत,हर घर तिरंगा, एवं , मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थलों पर उत्साह पूर्वक मनाया गया। विद्यालयों के छात्रों ने अपने खेतों, बागीचों से एक मुठ्ठी मिट्टी ला कर स्कूल में रखे कलश में जमा किया तथा स्वतंत्रता संग्रामके अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से आरक्षी हेड कांस्टेबल आसिफ खान, कांस्टेबल संजय वर्मा, कांस्टेबल संतोष कुमार जायसवाल तथा बड़ी संख्या में अभिभावकों और छात्रों ने प्रतिभाग किया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवर अली ने जंगे आजादी के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान पर चर्चा की तथा आज़ादी का अमृत महोत्सव व मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद ,प्राथमिक विद्यालय नव्वन पुरवा, जूनियर हाईस्कूल मानपुर, प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर आदि में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालयों में राष्ट की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में शामिल छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर माटी गीतों का गायन किया । विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल ने उपस्थित जन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशा बहू , एन एम एवं भारी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।

Sitapur

Aug 08 2023, 19:32

*जो लोग भगवान की भक्ति करते हैं वह लोग इस लोक में परम सुख प्राप्त करते है: पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पुरुषोत्तम मास के तहत चल रही श्री राम कथा में पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए श्री राम कथा की महिमा का वर्णन किया ।

उन्होंने श्री राम कथा में भरत चरित्र का वर्णन करते हुए प्रभु श्री राम के अयोध्या वापसी से मना कर देने के बाद भरत जी द्वारा उनकी चरण पादुका अपने सर पर रख कर अयोध्या वापस आने एवं सिंहासन पर प्रभु श्री राम की चरण पादुका रखकर राज्य करने की कथा का सुंदर वर्णन किया।

कथा व्यास ने कहा कि इस संसार में जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है परंतु जाने के रास्ते अलग-अलग हैं जो लोग भगवान की भक्ति करते हैं वह लोग इस लोक में परम सुख प्राप्त करते हुए परलोक में भी सुख को प्राप्त करते हैं, परंतु जो लोग अधर्म के मार्ग पर चलकर पाप कर्म करते हैं।

वह लोक व परलोक दोनों जगह कष्ट उठाते हैं, इसलिए हमें इस देव दुर्लभ शरीर को पाकर सन्मार्ग पर चलते हुए प्रभु की सच्चे हृदय से आराधना करनी चाहिए उन्होंने कहा कि, भगवान सर्वत्र व्याप्त है वह हमारे हृदय में भी व्याप्त है, कथा व्यास ने कहा हरि व्यापक सर्वत्र समाना प्रेम ते प्रकट होहिं मैं जाना, अर्थात भगवान सब जगह पर समान रूप से व्याप्त है प्रेम से पुकारने पर वह प्रकट हो जाते हैं कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां प्रभु ना हो प्रभु तो केवल प्रेम के वश में हैं।

Sitapur

Aug 08 2023, 19:31

*तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर /सीतापुर)। लहरपुर भदफर मार्ग पर चनिया पेट्रोल पंप के निकट एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, बाल-बाल बचे लोग।

जानकारी के अनुसार लहरपुर भदफ़र मार्ग पर चनिया पेट्रोल पंप के निकट लहरपुर की तरफ से भदफ़र जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, ग्रामीणों के अनुसार कार में 4 लोग सवार थे सभी लोग बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन खाई में पानी भरा था जिसके अंदर कार फंस गई ।

घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, कार सवार सभी लोग सीतापुर के रहने वाले थे, इस दुर्घटना में किसी को कोई चोंटे नहीं आई है।

Sitapur

Aug 08 2023, 19:29

*शौंच के लिए गये युवक की तालाब में डूबने से मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम अनिया कला मजरा पुसूपुरवा थाना हरगांव में शौंच के लिए गये युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के थाना हरगांव के ग्राम अनिया कला मजरा पुसूपुरवा में मंगलवार को संजय पुत्र शंकर 32 वर्ष शाम को गांव के किनारे तालाब में शौच के लिए गया था, जहां पर उसका पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया, डूबने से संजय की मौत हो गई, घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, संजय के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल अंकुश वर्मा व सचिन श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर, युवक के डूबने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी और परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।

Sitapur

Aug 08 2023, 18:32

*आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले इमाम हुसैन ने ही कर्बला में आवाज़ उठाई थी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आज मंगलवार 20 मोहर्रम को मरहूम इक़बाल अली खान के चिक्की टोला स्थित आवास पर इमाम हुसैन की मजलिस का आयोजन किया गया।

जिसे मौलाना समीर हसन ज़ैदी ने खिताब करते हुए फरमाया कि, जहाँ इस्लाम है वहाँ आतंकवाद नहीं हो सकता और जहाँ आतंकवाद है। वहाँ इस्लाम नहीं हो सकता , आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले इमाम हुसैन ने ही कर्बला में आवाज़ उठाई थी, क्योंकि कर्बला में 72 लोगों के खिलाफ़ यज़ीद ने 30 हज़ार की फौज भेजी थी और इमाम हुसैन के साथ सिर्फ 72 लोग थे जिसमें छोटे छोटे बच्चे भी थे और पूरी 30 हज़ार की फौज ने मिलकर सबको शहीद कर दिया।

लेकिन वो 72 इमान के इतने पक्के थे कि मर गए मगर आतंकवादियों के आगे सर नहीं झुकाया। मजलिस में डाक्टर सुल्तान अली खान, बादशाह अली खान, शहनशाह अली, मीसम, अकमाल, मोजिज़ अली, हुमैर, लकी, समीर, आदिल, चांद खान, बहादर अली आदि ने शिरकत की।

Sitapur

Aug 08 2023, 18:31

*खुशी एक्सप्रेस ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में कोर ग्रुप परियोजना के अंतर्गत गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के तत्वाधान में खुशी एक्सप्रेस ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ अधीक्षक डाक्टर सुनील वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया ।

खुशी एक्सप्रैस आईएमआई टीकाकरण जागरूकता के लिए गांवों में भ्रमण करेगी एवं 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने हेतु लोगों को जागरूक करेगी एवं जन्म से पांच साल के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करेगी।

आईएमआई अभियान में सहयोग हेतु यह रैली ग्रामों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी, बीएमसी कोर ग्रुप शहनवाज खालिद ने बताया कि यह ई रिक्शा रैली मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम हेतु बारह जानलेवा बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करेगी।

जिससे छूटे बच्चों को टीका लग सके और बीमारियों से बच सके।

इस मौके पर पीएमडब्ल्यू संजय वर्मा , भूपेंद्र ,बीएमसी शाहनवाज खालिद,अजय चौधरी एवम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Sitapur

Aug 08 2023, 18:30

*परिवहन अधिकारी की कार्यवाही से मचा हड़कंप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में परिवहन अधिकारी की कार्यवाही से मचा हड़कंप, 2 ट्रेक्टर ट्राली व 5 ई रिक्शा को पकड़ कर कोतवाली में कराया गया सीज। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीतापुर परिवहन परिवर्तन अधिकारी सैफर किदवई व टीम के द्वारा नगर क्षेत्र में चलाया गया व्यापक जांच अभियान मचा हड़कंप। परिवहन विभाग की टीम ने जांच के दौरान दो ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्यवाही करते हुए थाने लाकर सीज कर दिया गया, वहीं नगर क्षेत्र में चल रहे ई रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 5 ई रिक्शा को पकड़ कर थाने लाया गया। 

जिन पर चालान करने की कार्यवाही की गई, ई रिक्शा चालकों पर हुई कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि दो ट्रैक्टर ट्राली व पांच ई रिक्शा को लाकर कोतवाली में परिवहन विभाग के द्वारा दाखिल कराया गया है।

Sitapur

Aug 08 2023, 18:28

*55 वर्षीय व्यक्ति ने रिश्तों को किया कलंकित*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 55 वर्षीय व्यक्ति ने रिश्तों को किया कलंकित, रिश्ते में लगने वाली नाबालिग पोती को किया प्रेग्नेंट, पुलिस ने केस किया दर्ज।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अली शेर पुत्र बच्चू 55 वर्ष निवासी ग्राम अकैचनपुर टप्पा ने अपने चचेरी पोती 14 वर्ष के साथ पिछले कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा था, घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता 6 माह की प्रेग्नेंट हो गई, नाबालिग लड़की के द्वारा पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी गई जिसके बाद लड़की के पिता ने मामले की लिखित तहरीर पुलिस को लेकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर मामले में धारा 376 पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है लड़की का डाक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है आरोपी अली शेर को हिरासत में ले लिया गया है।

Sitapur

Aug 08 2023, 16:18

*सीतापुर मार्ग पर गोल्डन ईंट भट्ठा के निकट रोडवेज बस ने बाईक सवार को मारी टक्कर, 4 लोग घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर मार्ग पर गोल्डन ईंट भट्ठा के निकट रोडवेज बस ने बाईक सवार को मारी टक्कर, 4 लोग घायल,सड़क से खाई में उतरी बस। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर से तंबौर जा रही खाली रोडवेज बस जिसमे चालक व हेल्फर मौजूद था तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने सामने से आ रहे ।

बाइक पर सवार 3 लोगो को जोरदार टक्कर मार दी, दुर्घटना में बस चालक लालू प्रसाद 40 वर्ष पुत्र सत्रोहन निवासी हररैया थाना अटरिया एवं, मोटरसाइकिल सवार रामू पुत्र छोटेलाल 40 वर्ष निवासी गोविंदपुर थाना तंबौर, पुत्तू लाल पुत्र श्रीपाल 50 वर्ष, रामकली पत्नी पुत्तू लाल 45 वर्ष निवासी गण इच्छा थाना तंबौर गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी परसेंडी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर चालक लालू प्रसाद व रामकली की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे।

Sitapur

Aug 07 2023, 18:20

*बस की टक्कर से कांवड़िए की मौत, विश्व हिन्दू परिषद ने की कोतवाल पर कार्यवाही करने की मांग*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र में कावड़ ले जा रहे एक कांवड़िए को बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना में हरगांव पुलिस की लापरवाही पर कावड़िए काफी नाराज दिखे।

उन्होंने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रोड को जाम कर दिया। उनका कहना है की हरगांव तीर्थ के बाद से रास्ते में कोई पुलिस व्यवस्था नहीं थी, न ही कोई सिपाही न ही कोई दारोगा जिसके कारण रोड पर चलने वाले वाहनों की स्पीड अनियंत्रित थी। जिसके कारण ये घटना हुई । योगी कावडियो पर पुष्प वर्षा की बात कर रहे है वही हरगांव पुलिस की ये कार्यशैली मुख्यमंत्री की योजना को पलीता लगाने का काम कर रही है।

विश्व हिंदू परिषद इसकी घोर निन्दा करता है और जिला प्रशासन से मांग करता है की ऐसे कोतवाल धर्म योगी के कार्यक्रम को विफल करने की साजिश कर रहे है । इन पर कठोर कार्यवाही करने की मांग करता है । इस घटना में प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख आचार्य संयज मिश्रा , प्रांत सह धर्मप्रसार प्रमुख विपुल सिंह, जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव,जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, जिला संयोजक अनुज भदौरिया, विभाग गौरक्षा प्रमुख भूपेंद्र, जिला संगठन मंत्री कमलेश ,संदीप आदि सैकड़ों बजरंगदल कार्यकर्ता माजूद रहे ।