सरायकेला :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण

सरायकेला :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने, मल्टीपर्पस हॉल, वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने वेयरहाउस में किए जाने वाले एफएलसी की तैयारियों का समीक्षा कर एफएलसी अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में संपन्न कराने के निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती शोभा उपाध्याय, SMPO श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य रहे।

सरायकेला : उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक सम्पन्न ,जिले में अफीम, गांजा की अवैध खेती को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश


सरायकेला : समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) से सम्बन्धित बैठक आहूत की गईं। बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के परिचलन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु बिंदुवार चर्चा की गई। 

इस दौरान उपायुक्त ने कहा की नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले के सभी थाना प्रभारी , रेंजर एवं अंचल अधिकारी जिले के कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल में हो रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरिक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन में संलिप्त लोगो पर नियमसंगत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 उपायुक्त ने कहा कि एंटी ड्रग कैंपेन को सफल बनाने हेतु मासिक कैलेंडर तैयार कर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के साथ तालमेल स्थापित कर विभिन्न गतिविधिया सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने कहा कि नशा उन्मूलन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले को चिन्हित कर सम्मानित करे ताकि लोगो को प्रेरणा मिल सकें। 

नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी कार्यालय प्रधान की जवाबदेही तय की जाए- उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित क्षेत्र के मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी विभाग के कार्यालय प्रधान की जिम्मेदारी भी तय का जाय। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की रोकथाम में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका है अतः नेशनल लेवल नारकोटिक्स टास्क फाॅर्स , डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फाॅर्स तथा पुलिस प्रशासन को एक साथ मिलकर गंभीरता से सभी केस पर ध्यान देने तथा मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है।

बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शि, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सरायकेला : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड समिति की बैठक संपन्न


 सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। 

इसके अलावे उपायुक्त ने विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य को गति देने पर बल दिया साथ ही उपायुक्त ने सुदूरवर्ती एवं बॉर्डर एरिया में स्कूल एवं आंगनबाड़ी में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर निर्देशित किया। 

इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचालित योजनाओं मे गति लाने तथा प्रखंड स्तर पर कैंप आयोजित कर शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को सरकार के जल कल्याणकारी योजना जैसे- सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड, मनरेगा समेत विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान करने तथा सिविल सर्जन सरायकेला को मोबाइल स्वास्थ्य कैंप संचालित करने के निर्देश दिए। 

बैठक मे उपरोक्त के अलावा जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर अजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, उप सम्हार्ता सामान्य शाखा, सीआरपी कमांडेंट एवं सभी अंचलधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सरायकेला :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण


सरायकेला :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने, मल्टीपर्पस हॉल, वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने वेयरहाउस में किए जाने वाले एफएलसी की तैयारियों का समीक्षा कर एफएलसी अंतर्गत किए जाने वाले सभी कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में संपन्न कराने के निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती शोभा उपाध्याय, SMPO श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य रहे।

सरायकेला : सप्ताहिक जनता दरबार मे फरियादियों से मिले उपायुक्त मिले शिकायतों की जांचोपरांत समाधान हेतु दिया संबंधित अधिकारियों को निर्देश


सरायकेला : दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार मे जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनों लोग समाजिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से अपायुक्त को अवगत कराया। 

आज आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार मे मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, पेंशन, अंचल कार्यालय चांडिल, से सम्बन्धित मामले, पारिवारिक पेंशन, छऊ कला केंद्र खरसावां को पुनः प्रारंभ करने, CHC खरसावां भवन की मरम्मत करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। 

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त के द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर उक्त मामले का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करते हुए कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए। इस क्रम में उपायुक्त ने जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का समाधान सुनिश्चित करने हेतु जन शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी को संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त आवेदनों के निष्पादन एवं वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निदेश दिए।

सरायकेला में दुर्गा सोरेन सेना संगठन हुई समाप्त। सैकड़ो समर्थकों के साथ जिला अध्यक्ष आजसू पार्टी का थामेंगे दामन।


सरायकेला :पूरे झारखंड के साथ सरायकेला जिले में भी चर्चा में रहने वाली जामा विधायक सीता सोरेन के संरक्षण में बनी दुर्गा सोरेन सेना पार्टी जिले में पूरी तरह से समाप्त हो गई, जहां सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष सनी सिंह ने दुर्गा सोरेन सेना के केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार अनदेखी का आरोप लगाया है। 

उन्होंने कहा युवाओं के नाम पर पार्टी को शुरूआत किया गया लेकिन सरायकेला जिले की लगातार अनदेखी की गई। कई प्रयास के बावजूद एक बार भी नाही सीता सोरेन और ना उनकी बेटियों ने कभी सरायकेला का रुख किया। 

जिस कारण सरायकेला जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता आज एक साथ आजसू का दामन थाम रहे हैं। आजसू सुप्रीमो युवाओं के स्टार हैं और युवाओं का साथ देने में अगर कोई राजनीतिक पार्टी पूर्ण रूप से समक्ष आती है तो वह सिर्फ और सिर्फ आजसू है।

सरायकेला : निर्मल महतो के 36 वें पुण्यतिथि पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा किया गया उनको श्रद्धांजलि अर्पित

 झारखंड आंदोलन के अग्रणी नायकों में शुमार शहीद निर्मल महतो की 36 वीं पुण्यतिथि है। इसको लेकर राज्यभर में कई जगह पर।कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

बता दें कि आज ही के दिन 1987 को निर्मल दा की जमशेपुर के बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के समीप निर्मम हत्या कर दी गयी थी। उनकी हत्या के बाद ही झारखंड अलग राज्य आंदोलन ने जोर पकड़ा और झारखंड अलग राज्य का सपना साकार हुआ। 

शहीद निर्मल महतो के 36 वीं शहादत पुण्यतिथि के मौके पर गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में स्थापित उनकी प्रतिमा पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया। 

वैसे मुख्य कार्यक्रम जमशेदपुर के कदमा उलियान स्थित निर्मल दा के समाधि स्थल एवं चमरिया गेस्ट हाउस में आयोजित किए जा रहे हैं। जहां राज्य के मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन सहित राज्य के तमाम मंत्री विधायक एवं अन्य दलों के नेताओं का जुटान होगा।

 इससे पूर्व सुबह सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें निर्मल दा के पारिवारिक सदस्यों के साथ सभी दलों के नेताओं एवं राजनीति के हस्तियों ने शिरकत की एवं निर्मल दा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

महा कवि रवींद्रनाथ टैगोर के 82 वें महाप्रयाण दिवस पर आज कविगुरु को दी गयी श्रद्धांजलि


जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम मे महा कवि रवींद्रनाथ टैगोर के 82 वें महाप्रयाण दिवस पर आज प्रातः से ही कविगुरु को श्रद्धांजली देने वाले विभिन्न कलाप्रेमी जुटे रहे। शहर में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में गुरु के नाम पर बढ़ावा देने वाली संस्था टैगोर सोसाईटी के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सर्वप्रथम सुबह रबीन्द्र भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत हुई।

जिसमें टैगोर एकेडमी के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एई आमादेर अंगने के द्वार से शुरु हुआ। इसके पश्चात टैगोर सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ० एच० एस० पॉल ने सम्बोधित किया।

 उन्होंने कहा कि कविगुरु प्रकृति के कवि माने जाते हैं, उनकी रचनाओं में प्रकृति का सुन्दर अहसास नजर आता है, उन्होंने कहा कि आज इस महाप्रयाण दिवस पर भी हम उनको उनकी रचनाओं के साथ याद कर रहे हैं, क्योंकि उनकी रचनाएं हर मौसम और समय के लिए लिखी गयी है। 

संस्था के अध्यक्ष डॉ० एच० एस० पॉल, महासचिव आशीष चौधुरी, उपाध्यक्ष डॉ० गौतम दासगुप्ता एवं टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस के चेयरमैन डॉ० अरूप रतन बासू ने रवीन्द्र भवन परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कविवर द्वारा रचित गीत पार्श्व में मरु विजयेरो केतनः ओराओ गाया जा रहा था। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ०एच०एस० पाल द्वारा वाल मैगजीन का अनावरण भी किया गया, इसके बाद टैगोर एकेडमी के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका एवं अभिभावक रक्तदान शिविर में शामिल हुए।

सरायकेला : जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र से शनि मंदिर से चोरों ने भगवान राम और साईं बाबा के दान पेटी कर ली चोरी


सरायकेला : जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत बंतानगर स्थित शनि मंदिर में अज्ञात चोरों ने भगवान राम और साईं बाबा के दान पेटी को चुरा लिया है। 

साथ ही मंदिर में लाउडस्पीकर के के एंपलीफायर को भी चोरों ने चोरी कर ली हैं।सुबह मंदिर खुला तो पुजारी देखा कि मंदिर का दान पेटी गायब है। 

उधर इस मामले में स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज किया गया है। वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि पहली बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

शहीद निर्मल महतो की 36वां पुण्यतिथि आज ,सुदेश महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शहीद को आज श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे है उलियांन


सरायकेला: पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर कदमा उलियान में आज झारखंड के तमाम नेतागण पहुंच रहा है । 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो रांची से कदमा जाने के समय एन एच 33 मुख्य राज्य मार्ग स्थित चिलगु प्रधान कार्यालय समीप केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो एवं सैकडो कार्यकर्ता द्वारा गुलदस्ता देकर जौरदार स्वागत किया ।

और सैकड़ों की तादात में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता कदमा उलियां पहुंच कर शहिद निर्मल दा की प्रतिमा में श्रद्धासुमन करेगा ।

शहिद निर्मल महतो की 36वां पुण्यतिथि आज आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा आपने कपिला से साथ कदमा जाने के कर्म में आजसू कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया । शहिद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर सभी लोग देंगे श्रद्धांजलि , आज संकल्प यात्रा आजसु पार्टी निकाल रही है। कार्यक्रम में सुदेश महतो के साथ ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चिलगू पुनर्वास के मुख्य प्रधान कार्यालय से केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नृत्यव में आजसू पार्टी में काफी संख्या में लोग शामिल हुए जिन्होंने निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा उन्हें आज किया याद करेंगे ।

उल्लियां में लगेगा नेता का हुजूम विभिन्न पार्टी के नेता पहुंचने लगें।