सरायकेला : सप्ताहिक जनता दरबार मे फरियादियों से मिले उपायुक्त मिले शिकायतों की जांचोपरांत समाधान हेतु दिया संबंधित अधिकारियों को निर्देश
सरायकेला : दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार मे जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनों लोग समाजिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से अपायुक्त को अवगत कराया।
आज आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार मे मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, पेंशन, अंचल कार्यालय चांडिल, से सम्बन्धित मामले, पारिवारिक पेंशन, छऊ कला केंद्र खरसावां को पुनः प्रारंभ करने, CHC खरसावां भवन की मरम्मत करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।
जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त के द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर उक्त मामले का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करते हुए कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए। इस क्रम में उपायुक्त ने जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का समाधान सुनिश्चित करने हेतु जन शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी को संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त आवेदनों के निष्पादन एवं वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निदेश दिए।
Aug 08 2023, 19:06