Rohtas

Aug 08 2023, 18:47

मोटा अनाज प्रसंस्करण तकनीक सह मिलेट फूड फेस्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रोहतास : अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज द्वारा मंगलवार को तीन दिवसीय मोटा अनाज प्रसंस्करण तकनीक सह मिलेट फूड फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र की वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ शोभारानी ने किया। 

इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर शोभा रानी ने बताया कि यह कार्यक्रम मोटा अनाज के प्रति जागरूकता एवं जिले में खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने मिलेट के स्वास्थ्य एवं जलवायु पर होने वाले अनुकूल प्रभावों पर भी विस्तार से चर्चा की। 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तरह-तरह के श्री अनाजों द्वारा तैयार पौष्टिक उत्पाद एवं अन्य प्रसंस्करण तकनीक रहा। जिसमें मड़वा का बिस्किट, हलवा, लड्डू एवं डोसा बनाने की तकनीक शामिल रही। 

उसी प्रकार सांवा का खीर एवं कोदो का बिरयानी एवं दलिया बनाने की तकनीक भी महिलाओं ने सीखा। कार्यक्रम में मोटे अनाजों के विभिन्न उत्पाद जैसे मड़ुवा, चीना बाजरा इत्यादि के उपज के लिए मिट्टी जलवायु आदि जैसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला गया। 

डॉ शोभा रानी ने बताया कि ग्रामीण महिलाएं मोटे अनाज से कई तरह के प्रसंस्कृत उत्पाद तैयार कर घर में उपयोग कर स्वास्थ्य स्तर को ऊंचा कर सकती हैं एवं उन्हें बाजार में बेचकर आय अर्जन का सहारा भी बना सकती हैं। 

मौके पर उपस्थित तृप्तम नेचुरल फूड, बेगूसराय से आए हुए मनीष कुमार सिंह एवं नवनीत कुमार ने मोटे अनाज की उपलब्धता विपणन एवं मूल्यवर्धन पर विशेष रूप से जानकारी दी। 

वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 महिला कृषकों एवं जीविका दीदियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित वैज्ञानिक आर के जलज ने मोटे अनाज की आर्थिकी पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रति बीघा ऐसे अनाजों के उत्पादन पर धान एवं गेहूं फसल की तुलना में अधिक आमदनी प्राप्त होती है। 

मृदा वैज्ञानिक डॉ रामाकांत सिंह ने जिले में होने वाले मोटे अनाज की खेती के बारे में उपस्थित महिला कृषकों को बताया। जबकि डॉ रतन कुमार उद्यान वैज्ञानिक ने अनाज वाली फसलों जैसे चावल, गेहूं, मक्का इत्यादि के स्थान पर मडुवा, बाजरा इत्यादि अनाज का सेवन करने की सलाह दी। मौके पर अभिषेक कौशल, राकेश कुमार, हरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 08 2023, 18:35

कीचड़ में तब्दील सड़क पर धान रोप ग्रामीणों ने जताया विरोध

रोहतास : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत अंतर्गत खजूरी गांव की मुख्य सड़क पर मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर विरोध जताया है। 

बताया जाता है कि सड़क दो पंचायतों के मध्य में स्थित है तथा कई वर्षों से अछूता है। सड़क के एक ओर रसूलपुर पंचायत है वहीं दूसरी ओर तेलकप पंचायत आता है। लेकिन वर्षों से सड़क का पक्कीकरण नहीं हो पा रहा है।  

सड़क पर धान रोपकर अपना विरोध जताते हुए रसूलपुर पंचायत की मुखिया अनुराधा देवी ने बताया कि इस सड़क से खजूरी गांव सहित अन्य कई गांव के लोग प्रभावित हैं। ज्यादातर खजूरी गांव में आने जाने वाले विद्यार्थी, महिलाओं आदि को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा कई बार लोग कीचड़ भरी सड़क पर गिर भी जाते हैं। 

हालांकि क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया गया है तथा हाल हीं में एमएलसी संतोष सिंह से भी इस मामले को लेकर आवेदन दिया गया। लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

वहीं सड़क पर धान रोप विरोध प्रदर्शन करते कुछ महिलाओं का कहना है कि इस खराब सड़क के कारण उनके गांव में कोई नए रिश्तेदार आने को तैयार नहीं होता है। जिसके कारण शादी विवाह भी प्रभावित हो रहा है। 

मौके पर ललन सिंह, रितेश कुमार, दिलीप ठाकुर, मुकेश शर्मा, परशुराम ठाकुर, सुगनी कुंवर, विमला देवी, भाग मनिया कुंवर, विकास कुमार, राकेश शर्मा, ललित सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 08 2023, 17:31

जुल्म, अत्याचार सहित विभिन्न जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बसपा ने एक दिवसीय धरना का किया आयोजन

रोहतास : मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घूमाने वाले अपराधियों को फांसी देने, रोहतास जिले को सूखा घोषित करने, किसानों के कर्ज को माफ करने, नौहट्टा में दलित बालिका के बलात्कारी को फांसी देने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों को गृह स्वामी को बंदोबस्त करने सहित अन्य 14 सूत्री मांगों एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। 

धरना प्रदर्शन के दौरान बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेघंकर मुख्य अतिथि के रूप में एवं प्रदेश महासचिव उदय प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जहां बसपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए बसपा के प्रदेश महासचिव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें एक समान जिम्मेदार है। 

कहा कि देश के कई राज्यों में महिलाओं के साथ खुलेआम जघन्य अपराध किए जा रहे हैं तथा दलित एवं पिछड़ों को निशाना बनाया जा रहा है।लेकिन सरकारें मूकदर्शक बनी हुई है। 

धरना प्रदर्शन के माध्यम से ओबीसी जनगणना को प्रकाशित करने, संविदा कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उच्च शिक्षा में शिक्षण शुल्क कम करने, प्राइवेट नौकरी में भी आरक्षण व्यवस्था लागू करने एवं गरीबों के बिजली बिल माफ कर अफसरशाही को बंद कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बसपा ने आवाज बुलंद की। वहीं अपनी मांग पत्रों का एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा गया। 

मौके पर पार्टी पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 08 2023, 16:33

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'ग्राम संसद सद्भाव की बात' कार्यक्रम की होगी शुरुआत- जदयू

संगठन की मजबूती के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन पर हुई चर्चा, कई दिशा निर्देश जारी

रोहतास। शहर के प्रभाकर रोड स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड की रोहतास जिला इकाई द्वारा प्रखंड अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे जदयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने पार्टी पदाधिकारियों को बताया कि पार्टी आलाकमान द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में बीते 6 अगस्त से अगले वर्ष 24 जनवरी तक ग्राम स्तर पर "कर्पूरी चर्चा" की

जाएगी। इसके अंतर्गत प्रखंड अध्यक्ष समय-समय पर अपने अपने प्रखंड के गांवों में जाएंगे और स्थानीय लोगों को बिहार सरकार के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देंगे। जबकि आगामी 15 अगस्त से 31 अगस्त तक "ग्राम संसद सद्भाव की बात' कार्यक्रम का भी आयोजन पंचायत के प्रत्येक वार्ड और टोलों में किया जाएगा। जिसमें पार्टी के सभी स्तर के प्रभारी अपने प्रभाव वाले इलाकों में पंचायत के वार्ड और टोलों के

कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा पूरे इलाके की निगरानी भी करेंगे। श्री कुशवाहा ने बताया कि बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज कुशवाहा को जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है तथा आगामी 14 अगस्त को सासाराम आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई तथा पार्टी पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों को उनकी जिम्मेवारियों से अवगत कराया गया। बैठक के

अंत में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस पर सभी पंचायत और वार्ड इकाई अपने कार्य क्षेत्र के पूर्व चिन्हित अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति टोलों में झंडोत्तोलन करेंगे तथा झंडोत्तोलन उक्त टोले के किसी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के वरिष्ठ नागरिक से हीं कराया जाएगा। तत्पश्चात 'ग्राम संसद सद्भाव की बात

कार्यक्रम" का आयोजन होगा। मौके पर जिला प्रवक्ता अलख निरंजन, सिकंजय सिंह, अरुण सोनी, सिद्धेश्वर वर्मा, सुरेंद्र राम, अशोक चौधरी, धर्मजीत सिंह, मनोज कुमार, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुशवाहा, इरशाद खान, गंगा बिंद, हृदयानंद कुशवाहा, हरिहर सिंह, राजेश पटेल, विष्णु प्रसाद कुशवाहा, अभिषेक कुमार, रुपेश चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Rohtas

Aug 08 2023, 16:15

गहरे पानी में डूबने से बिजली मिस्त्री की मौत, परिवार में मातम

रोहतास : जिले के अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वांं गांव के समीप मंगलवार को गहरे पानी में डूबने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सुबह-सुबह बिजली मिस्त्री अपने ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वे पईन के गहरे पानी में जा गिरे। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतक बिजली मिस्त्री की पहचान मौडिहां गांव निवासी उदय राम के रूप में हुई है। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अगरेर थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों के माध्यम से गहरे पानी से शव को निकलवाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 07 2023, 20:35

सेस्टोबॉल चैंपियन तृप्ति को एमएलसी ने किया सम्मानित

रोहतास। विगत महीनों पहले बैंगलोर में आयोजित सेस्टोबॉल वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में जीत हासिल करने पर देश व जिले की गौरव तृप्ति कुमारी को बिहार विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह ने सम्मानित किया है। सोमवार को शहर के गौरक्षणी स्थित अपने आवास पर तृप्ति को सम्मानित करते हुए एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि तृप्ति की उपलब्धि गौरवान्वित करने वाला है। इन्होंने सेस्टोबॉल वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में भारत को जीत दिलाकर जिले व देश का नाम रौशन किया है तथा इनकी उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। वहीं इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह ने कहा की आज तृप्ति ने देश और दुनिया में रोहतास जिले का नाम ऊंचा कर दिया है। उन्होनें कहा की जिस चीज में रुचि हो वहीं काम करना चाहिए। तभी आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। आज की महिलाए हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश और समाज का नाम रौशन कर रही है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व से कुल छः देशों ने हिस्सा लिया था। जिसमें अर्जेटिना, फ्रांस, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान एवं भारत शामिल था। भारतीय महिला टीम में शामिल रोहतास की तृप्ति ने अपना अहम योगदान देते हुए देश की महिला टीम को सिल्वर मेडल दिलवाई। मौके पर प्रभाकर तिवारी, अमित राठौर, पुनीत पाण्डे, दिव्य प्रकाश तिवारी, संदीप ठाकुर, सुनील सिंह, संजीव सिंह आदि शामिल थे।

Rohtas

Aug 07 2023, 15:47

जलजमाव से परेशान लोगों ने किया सड़क जाम, मेयर और नगर निगम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

रोहतास : नगर निगम सासाराम के वार्ड संख्या 9 अंतर्गत बलथुआं गांव में सोमवार को जलजमाव से परेशान लोगों ने पुरानी जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन किया।

बीते 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से बलथुआं गांव में जलजमाव ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर नगर निगम सासाराम की मेयर काजल कुमारी और नगर निगम के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आक्रोशितों का कहना है कि बलथुआं गांव में लगातार जलजमाव की समस्या हो रही है। जबकि बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से स्थिति और भी भयावह हो गई है। जिससे लोगों का आना जाना अब मुश्किल हो गया है तथा जलजमाव के कारण बच्चों का पढ़ाई भी बाधित हो रहा है।

जल निकासी के लिए कई बार नगर निगम में गुहार लगाई गई लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसलिए बाध्य होकर आज ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि नगर निगम द्वारा गांव के जल निकासी के स्रोत को बंद कर दिया गया है। जिससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़क व गलियों के साथ-साथ अब लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है तथा राजकीयकृत मध्य विद्यालय बेदा भी जलजमाव की चपेट में है।

वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण तत्काल जल निकासी की मांग पर अड़े रहे।

हालांकि काफी मशक्कत के बाद आक्रोशितों को शांत कराकर सड़क से हटा लिया गया। लेकिन इस दौरान तकरीबन 1 से 2 घंटे तक मुख्य मार्ग बाधित रहा। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से सासाराम नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 07 2023, 10:09

*आपसी विवाद मे पपीता व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, 2 अन्य घायल*

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के आलमगंज मुहल्ले में रविवार की देर शाम आपसी झड़प में एक व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जबकि इस घटना में गोली लगने से दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

बताया जाता है कि आलमगंज स्थित एक दुकान पर किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी। जिसमें पठान टोली निवासी अफरोज आलम उर्फ चीकू की मौत हो गई तथा उसके साथी सानू और चांद घायल हो गए। 

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है तथा घायलों के बयान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

इस संदर्भ में घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ले में अंडा खाने के विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भीड़ गए तथा गोलीबारी में एक युवक की मौत के साथ दो लोग घायल हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना को लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 06 2023, 17:25

पानी को लेकर किसानों ने मुख्य पथ को किया घंटों जाम, आवागमन बाधित

रोहतास : जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव के समीप बिक्रमगंज डेहरी मुख्य मार्ग पर रविवार को सैकड़ों किसानों ने पानी की समस्याओं को लेकर मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया। जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। 

सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिक्रमगंज थाना की पुलिस ने सैकड़ों किसानों को समझाने व बुझाने का पूरा प्रयास किया। मगर उग्र किसान वरीय अधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़े रहे। 

स्थल पर मौजूद किसानों ने स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी से अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि नहर का पानी खेत तक नहीं जाने के कारण हम लोगों का फसल मर रहा है और धान की बुवाई नहीं हो रही है।  

किसानों का कहना था कि सलेमपुर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार पानी को रोक दिया जाता है। जब बांध को काटने के लिए हम लोग आते हैं तो सलेमपुर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के लोग झगड़े के लिए तैयार हो जाते हैं। जिस कारण से हम लोगों को सड़क जाम करना पड़ा। लोगों ने कहा कि सिंचाई विभाग के एसडीओ से बार-बार मांग किया जाता है कि हम लोगों के गांव तक पानी नहीं पहुंचता है, मगर हमारी मांगों को अनसुना कर दिया जाता है। जिस कारण से हमलोगों को मुख्य सड़क पर विवश होकर बैठना पड़ा। 

इस दौरान मूंजी पंचायत के मुखिया अजय प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचने के कारण हम आज सैकड़ों किसानों के साथ आंदोलन करने के लिए मुख्य पथ पर बैठे हैं।  

वही दूसरी ओर मूंजी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुबारक हुसैन ने कहा कि किसानों के मांग को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा, हम लोग मुख्य पथ से हटने वाले नहीं हैं। मुख्य पथ से होते हुए बिक्रमगंज की ओर जा रहे काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह ने भी किसानों को बहुत समझाने व बुझाने का काफी प्रयत्न किया। मगर किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। 

हालांकि सूचना मिलते ही कृषि विभाग के एसडीओ ने जाम स्थल पर पहुंच मान मनौवल एवं सांत्वना देते हुए कहा कि सोमवार को आपलोगों के बांध को काट दिया जाएगा। जिसके बाद किसानों ने मुख्य पथ को जाम से मुक्त कर दिया। तत्पश्चात पुनः यातायात बहाल हो सका। जबकि किसानों ने कहा कि अगर सोमवार तक बांध को काटकर पानी को नहीं छोड़ा गया तो हम लोग बाध्य होकर पुनः दुबारा मुख्य पथ को जाम करने का काम करेंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 06 2023, 15:57

सर्पदंश से एक किशोर की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

रोहतास : जिले के रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव में रविवार की सुबह एक किशोर की सर्पदंश के कारण मौत हो गई है। बताया जाता है कि बालक घर में ही अपने बिस्तर पर सोया हुआ था। इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे काट लिया। जिसके कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि 6 वर्षीय अरबाज अपने घर में सोया हुआ था। तभी एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया। आनन-फानन में इलाज के लिए बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। लेकिन स्थिति बिगड़ता देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में अरबाज की मौत हो गई। 

वहीं इलाज के दौरान किशोर की मौत से सदर अस्पताल सासाराम में कोहराम मच गया और मौके पर पहुंचे परिजनों व रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी