स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'ग्राम संसद सद्भाव की बात' कार्यक्रम की होगी शुरुआत- जदयू
संगठन की मजबूती के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन पर हुई चर्चा, कई दिशा निर्देश जारी
रोहतास। शहर के प्रभाकर रोड स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड की रोहतास जिला इकाई द्वारा प्रखंड अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे जदयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने पार्टी पदाधिकारियों को बताया कि पार्टी आलाकमान द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में बीते 6 अगस्त से अगले वर्ष 24 जनवरी तक ग्राम स्तर पर "कर्पूरी चर्चा" की
जाएगी। इसके अंतर्गत प्रखंड अध्यक्ष समय-समय पर अपने अपने प्रखंड के गांवों में जाएंगे और स्थानीय लोगों को बिहार सरकार के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देंगे। जबकि आगामी 15 अगस्त से 31 अगस्त तक "ग्राम संसद सद्भाव की बात' कार्यक्रम का भी आयोजन पंचायत के प्रत्येक वार्ड और टोलों में किया जाएगा। जिसमें पार्टी के सभी स्तर के प्रभारी अपने प्रभाव वाले इलाकों में पंचायत के वार्ड और टोलों के
कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा पूरे इलाके की निगरानी भी करेंगे। श्री कुशवाहा ने बताया कि बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज कुशवाहा को जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है तथा आगामी 14 अगस्त को सासाराम आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई तथा पार्टी पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों को उनकी जिम्मेवारियों से अवगत कराया गया। बैठक के
अंत में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस पर सभी पंचायत और वार्ड इकाई अपने कार्य क्षेत्र के पूर्व चिन्हित अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति टोलों में झंडोत्तोलन करेंगे तथा झंडोत्तोलन उक्त टोले के किसी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के वरिष्ठ नागरिक से हीं कराया जाएगा। तत्पश्चात 'ग्राम संसद सद्भाव की बात
कार्यक्रम" का आयोजन होगा। मौके पर जिला प्रवक्ता अलख निरंजन, सिकंजय सिंह, अरुण सोनी, सिद्धेश्वर वर्मा, सुरेंद्र राम, अशोक चौधरी, धर्मजीत सिंह, मनोज कुमार, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुशवाहा, इरशाद खान, गंगा बिंद, हृदयानंद कुशवाहा, हरिहर सिंह, राजेश पटेल, विष्णु प्रसाद कुशवाहा, अभिषेक कुमार, रुपेश चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Aug 08 2023, 17:31