saraikela

Aug 08 2023, 15:55

महा कवि रवींद्रनाथ टैगोर के 82 वें महाप्रयाण दिवस पर आज कविगुरु को दी गयी श्रद्धांजलि


जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम मे महा कवि रवींद्रनाथ टैगोर के 82 वें महाप्रयाण दिवस पर आज प्रातः से ही कविगुरु को श्रद्धांजली देने वाले विभिन्न कलाप्रेमी जुटे रहे। शहर में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में गुरु के नाम पर बढ़ावा देने वाली संस्था टैगोर सोसाईटी के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सर्वप्रथम सुबह रबीन्द्र भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत हुई।

जिसमें टैगोर एकेडमी के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एई आमादेर अंगने के द्वार से शुरु हुआ। इसके पश्चात टैगोर सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ० एच० एस० पॉल ने सम्बोधित किया।

 उन्होंने कहा कि कविगुरु प्रकृति के कवि माने जाते हैं, उनकी रचनाओं में प्रकृति का सुन्दर अहसास नजर आता है, उन्होंने कहा कि आज इस महाप्रयाण दिवस पर भी हम उनको उनकी रचनाओं के साथ याद कर रहे हैं, क्योंकि उनकी रचनाएं हर मौसम और समय के लिए लिखी गयी है। 

संस्था के अध्यक्ष डॉ० एच० एस० पॉल, महासचिव आशीष चौधुरी, उपाध्यक्ष डॉ० गौतम दासगुप्ता एवं टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस के चेयरमैन डॉ० अरूप रतन बासू ने रवीन्द्र भवन परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कविवर द्वारा रचित गीत पार्श्व में मरु विजयेरो केतनः ओराओ गाया जा रहा था। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ०एच०एस० पाल द्वारा वाल मैगजीन का अनावरण भी किया गया, इसके बाद टैगोर एकेडमी के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका एवं अभिभावक रक्तदान शिविर में शामिल हुए।

saraikela

Aug 08 2023, 15:50

सरायकेला : जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र से शनि मंदिर से चोरों ने भगवान राम और साईं बाबा के दान पेटी कर ली चोरी


सरायकेला : जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत बंतानगर स्थित शनि मंदिर में अज्ञात चोरों ने भगवान राम और साईं बाबा के दान पेटी को चुरा लिया है। 

साथ ही मंदिर में लाउडस्पीकर के के एंपलीफायर को भी चोरों ने चोरी कर ली हैं।सुबह मंदिर खुला तो पुजारी देखा कि मंदिर का दान पेटी गायब है। 

उधर इस मामले में स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज किया गया है। वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि पहली बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

saraikela

Aug 08 2023, 14:25

शहीद निर्मल महतो की 36वां पुण्यतिथि आज ,सुदेश महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शहीद को आज श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे है उलियांन


सरायकेला: पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर कदमा उलियान में आज झारखंड के तमाम नेतागण पहुंच रहा है । 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो रांची से कदमा जाने के समय एन एच 33 मुख्य राज्य मार्ग स्थित चिलगु प्रधान कार्यालय समीप केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो एवं सैकडो कार्यकर्ता द्वारा गुलदस्ता देकर जौरदार स्वागत किया ।

और सैकड़ों की तादात में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता कदमा उलियां पहुंच कर शहिद निर्मल दा की प्रतिमा में श्रद्धासुमन करेगा ।

शहिद निर्मल महतो की 36वां पुण्यतिथि आज आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा आपने कपिला से साथ कदमा जाने के कर्म में आजसू कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया । शहिद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर सभी लोग देंगे श्रद्धांजलि , आज संकल्प यात्रा आजसु पार्टी निकाल रही है। कार्यक्रम में सुदेश महतो के साथ ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चिलगू पुनर्वास के मुख्य प्रधान कार्यालय से केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नृत्यव में आजसू पार्टी में काफी संख्या में लोग शामिल हुए जिन्होंने निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा उन्हें आज किया याद करेंगे ।

उल्लियां में लगेगा नेता का हुजूम विभिन्न पार्टी के नेता पहुंचने लगें।

saraikela

Aug 08 2023, 14:01

आदिवासी समुदाय व गोप समुदाय के बीच गाय-बैल चराने को लेकर विवाद


 दोनों पक्षों की ओर से पुलिस, अनुमंडल स्तर पर भी हुई वार्ता,नही निकला हल

चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला के सदर प्रखंड क्षेत्र के खूंटा गांव का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक माह से आदिवासी समुदाय व गोप समुदाय के बीच गाय-बैल चराने को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस, अनुमंडल स्तर पर भी वार्ता की लेकिन इस पर कोई हल नहीं निकला। 

विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के 10-12 व्यक्तियों पर 107 के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद आदिवासी समुदाय के लोगों को 107 के तहत सदर अनुमंडल कोर्ट में बुलाया था। उसी को लेकर खूंटा गांव के सौ से अधिक ग्रामीण सदर एसडीओ कार्यालय पहुंच गये। 

ग्रामीण सिद्धेश्वर कालुंडिया ने कहा कि जब पूरे गांव के साथ विवाद है तो सिर्फ 10 ग्रामीणों पर 107 की कार्रवाई क्यों की जा रही है। पूरे गांव के 200 लोगों पर 107 का मामला दर्ज किया जाये। इसके बाद आदिवासी समुदाय के 5 लोगों ने सदर एसडीओ से मुलाकात कर कहा कि बैल चराने के मामले में कुछ बाहरी लोग स्थानीय गोप समुदाय के लोगों को बहका रहे हैं। इसके कारण सारा विवाद पैदा हो रहा है। रास्ता बंद करने का जो सवाल है इसमें मामला यह है कि गोप समुदाय के लोगों ने अपने जमीन के हिस्से में दीवार खड़ी कर दी है।

 अब रास्ता के लिए आदिवासी समुदाय के लोगों के जमीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं इसलिए जमीन मालिक ने अपने जमीन में घेराबंदी कर दी है ना कि गोप समुदाय के जमीन पर कुछ कार्य किया है। वहीं हम लोग जानते हैं कि गोप समुदाय के दो व्यक्ति बोंज गोप व मधुवा गोप ने अनुसूचित जनजाति का फर्जी प्रमाण पत्र बना कर फौज में नौकरी भी कर लिया है। 

इसकी भी जांच होनी चाहिए। इस पर सदर एसडीओ शशिन्द्र बड़ाईक ने कहा कि कुछ लोग मामले को बिना वजह तूल दे रहे हैं। उनकी पहचान की जा रही है। उन्हें चिन्हिंत कर दंडित भी किया जायेगा। वहीं गोप समाज के कुछ लोग एसटी का प्रमाण पत्र बना कर नौकरी भी किये हैं, इसकी भी जांच की जायेगी। साथ ही 11 अगस्त को आदिवासी हो समाज युवा महासभा और गौंड महासभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक रखी गई है जिसमें आपसी सहमति बना ही दोनों समुदाय को गांव में शांति और भाईचारा बनाये रखने के बारे विचार-विमर्श किया जायेगा।

saraikela

Aug 08 2023, 09:37

सराईकेला: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत


सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा मार्ग पर धुनाबुरु के समीप सोमवार शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में मृतक बाइक सवार की पहचान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नदीशाई पंचायत के नारो निवासी तरनी लायक के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार चौका की ओर से कांड्रा की ओर जा रहा था वहीं कांड्रा से चौका की ओर आ रहा सिलेंडर लदा ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।

 दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौका पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक कम को अपने कब्जे में लिया।

saraikela

Aug 07 2023, 20:43

बीएड सत्र की छात्रवृत्ति राशि भुगतान नही होने की समस्याओं को लेकर छात्रों ने सरायकेला : उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


सरायकेला : छात्रवृत्ति अधिकार मंच सरायकेला के बैनर तले जिले मे छात्रवृत्ति की समस्याओं को लेकर इंस्टिट्यूट फॉर एजुकेशन विजय और आशु किस्कू एवं रवि किस्कू टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कॉलेज नीमडीह ,चांडिल के छात्रों ने जिला कल्याण विभाग व उपायुक्त के नाम सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार को ज्ञापन सौंपा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला छात्रवृत्ति अधिकार मंच के विश्वेश्वर महतो ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं को रखा गया कि बीएड सत्र 2021- 22 का छात्रवृत्ति राशि साल भर पार होने के बाद भी पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाकर अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्रों को अभी तक नहीं मिला है। बीएड वर्तमान सत्र 2022- 23 का छात्रवृत्ति राशि का भुगतान में भी विलंब हो रहा है। 

ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि दोनों सत्र का छात्रवृत्ति राशि अविलंब भुगतान किया जाए. जिला कल्याण विभाग की ओर से बताया गया कि छात्रवृत्ति फंड की कमी के कारण पिछले सत्र व वर्तमान सत्र का भुगतान नियमित नहीं हो रहा. कहा गया कि आगामी 15 दिनों के अंदर सभी को छात्रवृत्ति भुगतान किया जायेगा। मौके पर दोनों कॉलेजों के दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

saraikela

Aug 07 2023, 20:34

अवैध बालू परिवहन के खिलाफ चौका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदे चार वाहन को किया जब्त, दो चालक गिरफ्तार


सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र से होकर हो रहे अवैध बालू परिवहन के खिलाफ चौका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को चौका कांड्रा मार्ग पर पालगम मोड़ के समीप चार अवैध बालू लदे वाहन को जब्त कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बालू लदे चारों बहनों को पकड़ा गया।

 उन्होंने बताया कि चारों बहनों से बालू के कागजात बरामद नहीं हुए। थाना प्रभारी ने कहा कि बालू माफियाओं द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन पर तीरपाल ठक्कर अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा था जिसे जप्त कर थाना लाया गया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान दो वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया तथा दो वाहन चालक वाहन को सड़क किनारे खड़े कर भागने में सफल रहे। 

थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध बालू लदे पकड़ाए गए वाहनों में तीन हाईवा और एक ट्रेलर शामिल है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

saraikela

Aug 07 2023, 20:27

हर हर महादेव की गूंज से गुंजा शिवालय, भक्तों ने किया जलाभिषेक

सरायकेला : बंगला सावन के तीसरे सोमवारी में अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने देवादीदेव महादेव को जलाभिषेक किया। इस दौरान जयदा शिव मंदिर में भक्तों का भीड़ उमड़ा पड़ा। भक्तो को कतार बद्ध हो कर पूजा अर्चना करते दिखे गए।इस दौरान बाबा के भक्तों ने सादगी पूर्वक हर हर महादेव के गूंज के साथ गंगाजल, दूध, घी, मधु व बेलपत्र व धुतरा का फुल चढ़ाकर जलाभिषेक किया।

 इस दौरान भक्तों ने ईचागढ़ प्रखंड के जरगोडीह महादेव मंदिर, चतुर्मुखा शिवलिंग, बांका महादेव, कुकड़ू प्रखंड के नवकुंज शिव मंदिर प्रांगण, जरगो महादेव मंदिर, चांडिल के जयदा, दलमा, चौलिबासा, चांडिल गोलचक्कर, चिलगु आदि महादेव मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर परिवार का मंगल कामना किया।

saraikela

Aug 07 2023, 19:33

गिरिडीह:युवक की संदिग्ध परिस्थिति मे मौत,जांच मे जुटी पुलिस


 

गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक युवक का नाम धनराज कुमार उर्फ छोटू 26 वर्ष है,जो अटका का ही रहने वाला था।

सूचना मिलने पर बगोदर थाना पुलिस ने सोमवार की दोपहर अटका पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

इधर मृतक युवक के पिता ने बताया कि रविवार की शाम चार बजे वह अपने दोस्तो के साथ घर से निकला था। वही देर रात 11 बजे दोस्तों ने धनराज कुमार को बेहोशी के हालत में घर के बाहर छोड़ दिया। साथ ही परिजनों को आवाज देकर भाग खड़ा हुआ।

घटना के बाद उक्त युवक के स्वजन इलाज के लिए बगोदर के निजी अस्पताल ले गए।जहाॅं चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं मृतक के पिता ने बगोदर थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है।जिसके बाद बगोदर पुलिस मामले को लेकर छानबीन मे जुट गई।पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा।

saraikela

Aug 07 2023, 19:28

सरायकेला-खरसावां :उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न


सरायकेला: समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला  के द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी की उपस्थिति में जिला जल एवं स्वक्षता समिति की बैठक आहूत की गई। 

बैठक मे अभियान अंतर्गत संचालित कार्यों का बिंदुवार समीक्षा कर ग्रामो के स्टार रेटिंग बढ़ाने के निदेश दिए दिए। इस क्रम मे उपायुक्त द्वारा राजनगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत के सभी गाँव को मॉडल गाँव के रूप मे विकसित करने का निदेश दिया गया। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा कर हर घर जल, गावो को सत्यापित कर GIO TAG करने का निदेश दिया गया।

बैठक मे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लकड़ा, कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री रंजीत ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी लघु सिचाई विभागी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें।