*पुलिस महानिदेशक द्वारा लखनऊ सेफ सिटी के इण्टीग्रेटेड स्मार्ट कण्ट्रोलरूम को ईटी गवर्नमेन्ट डिजीटेक- सिल्वर अवार्ड मिलने पर दी गयी बधाई*

लखनऊ सेफ सिटी के इण्टीग्रेटेट स्मार्टम कण्ट्रोलरूम आईएससीआर को वर्ष 2023 का ईटी गवर्नमेंट डिजीटेक सिल्वर अवार्ड मिलने पर अपर पुलिस महानिदेशक वीमेन पावर लाइन 1090 व समस्त टीम को शुभकामनाएं दी गई।

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश विजय कुमार द्वारा लखनऊ सेफ सिटी के इण्टीग्रेटेट स्मार्टम कण्ट्रोलरूम आईएससीआर को वर्ष 2023 का ईटी गवर्नमेंट डिजीटेक सिल्वर अवार्ड मिलने पर अपर पुलिस महानिदेशक वीमेन पावर लाइन 1090 व समस्त टीम को शुभकामनाएं दी गई। द इकोनामिक टाइम्स द्वारा भारतवर्ष में सरकारी संस्थाओं द्वारा डिजिटल तकनीकी में किये जा रहे नवाचारों में से प्रतिवर्ष उत्कृष्ट प्रयासों को सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में लखनऊ सेफ सिटी के इण्टीग्रेटेड स्मार्ट कण्ट्रोलरूम (आईएससीआर) को वर्ष 2023 का ईटी गवर्नमेन्ट डिजीटेक- सिल्वर' अवार्ड प्रदान किया गया।

देश के आठ महानगरों में लखनऊ में सेफ सिटी परियोजना स्वीकृत

उल्लेखनीय है कि महिलाओं की सुरक्षा सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से वूमेन सेफ्टी डिवीजन, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्भया फण्ड से देश के आठ महानगरों दिल्ली, मुम्बई, बैंगलोर, कलकत्ता, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ में सेफ सिटी परियोजनाएं स्वीकृत की गयी है। लखनऊ सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत महिला पुलिस कर्मियों द्वारा संचालित पिंक पैट्रोल के लिए 100 पिंक स्कूटी व 10 पिंक एस.यू.पी. की व्यवस्था तथा महिला पुलिस कर्मियों द्वारा संचालित 100 पिंक पुलिस बूथों का निर्माण कराये गये ।

1090 सम्बन्धी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नये भवन का निर्माण

वीमेन पावर लाइन 1090 सम्बन्धी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नये भवन का निर्माण, 1090 का यूपी-112 से इण्टीग्रेशन 1090 काल सेण्टर में 80 नये टर्मिनल्स की स्थापना, डाटा एनालिटिक्स सेन्टर की व्यवस्था, साइबर फॉरेन्सिक सुविधा की व्यवस्था तथा महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में कुल 654.156 लोगों (पुलिस कर्मियों, सरकारी एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों, सुरक्षा गार्ड, छात्र, छात्राओं व टीचर्स आदि) के प्रशिक्षण कराये गये । पिंक टायलेट तथा लाईटिंग सम्बन्धी प्रोजेक्ट्स के अन्तर्गत महिलाओं के लिए आधुनिक सुविधायुक्त 74 पिंक टायलेट्स का निर्माण, महिला सुरक्षा हेतु अंधेरे स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था हेतु 3625 एल.ई.डी. लाइट्स व रिफलेक्टर लगाये गये हैं। आशा ज्योति केन्द्र हेतु नये भवन का निर्माण पांच रेस्क्यू वैन व 01 एडमिनिस्ट्रेटिव वाहन आदि की व्यवस्था करायी गयी है।

एक हजार लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे

इण्टीग्रेटेड स्मार्ट कण्ट्रोलरूम तथा सेफ्टी मेजर्स इन सिटी बसेज सम्बन्धी प्रोजेक्ट्स के अन्तर्गत कण्ट्रोलरूम के लिए लालबाग में नये भवन का निर्माण जिसे स्मार्ट सिटी भवन से जोड़ा गया है। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में 1000 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं तथा कण्ट्रोलरूम में वीडियो वाल 40 बर्क स्टेशन, डाटा सेन्टर व स्टोरेज इत्यादि की व्यवस्था कर ली गयी है। 126 सिटी बसों में सुरक्षा उपकरणों (पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे जीपीएस) का अधिष्ठापन कार्य प्रचलित है।

आईएससीआर में ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगें अपनी समस्या

डाटा संचार के लिए पिंक बूथों, पिंक पेट्रोल के वाहनों, रेस्क्यू वैन के लिए एमडीटी की व्यवस्था के साथ-साथ लखनऊ सेफ सिटी परियोजना के विविध घटकों को इण्टीग्रेटेड स्मार्ट कण्ट्रोलरूम से जोड़ा जा रहा है, यूपी-112, 1090 तथा स्मार्ट सिटी लि. के कण्ट्रोलरूम भी सेफ सिटी के आईएससीआर से इण्टीग्रेट होगें।लखनऊ सेफ सिटी का आईएससीआर में सीसीटीवी सर्विलान्स सिस्टम व आर्टीफीसियल इन्टेलीजेन्स बेस्ड एनालिटिक्स की मदद से महिला अपराध से सम्बन्धित लगभग 45 प्रकार की घटनाओं में आटो एलर्ट जनरेट होगा। यूजर फ्रेन्डली मोबाइल ऐप की मदद से आम जनमानस अपनी समस्याएं आसानी से आईएससीआर में ऑन-लाइन दर्ज करा सकेंगें।

*विधायक सदन में मोबाइल फोन, झंडे, बैनर, प्रतीक या कोई प्रदर्शन करने योग्य वस्तु नहीं ले जा सकेंगे, आज विधानसभा का दूसरा सत्र, हंगामें के आसर*

लखनऊ। विधायक अब घर, दफ्तर या कार में बैठकर वर्चुअली विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे। विधायक सदन में मोबाइल फोन, झंडे, बैनर, प्रतीक या कोई प्रदर्शन करने योग्य वस्तु नहीं ले जा सकेंगे। अध्यक्ष की पीठ के पास स्वयं नहीं जाएंगे। यदि आवश्यक हुआ तो पटल पदाधिकारी को पर्ची भेज सकेंगे।

उप्र. विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली-2023 में ई-विधान के तहत सदन की कार्यवाही को अधिक से अधिक ऑनलाइन करने का प्रावधान किया गया है। नियमावली का प्रतिवेदन सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया। मंगलवार तक इस पर विधायक संशोधन प्रस्ताव दे सकेंगे।

बुधवार को नियमावली पर सदन में चर्चा कर मंजूरी दिलाने की योजना है। मंजूरी के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के तहत संचालित होगा। विधायकों के सवालों के जवाब सहित अन्य सूचनाएं संबंधित विभाग से ऑनलाइन ली जा सकेंगी और ऑनलाइन ही विधायकों को दी जाएंगी।

सपा ने विधानसभा में मंगलवार को प्रदेश में बाढ़ की स्थिति और महंगाई के मुद्दे को लेकर हंगामा कर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। सपा की ओर से उत्तर प्रदेश नागर स्थानीय स्वायत्त शासन विधि संशोधन अध्यादेश 2023 और उत्तर प्रदेश नगर पालिका संशोधन अध्यादेश 2023 का भी विरोध किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक सपा उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अध्यादेश-2023 (द्वितीय एवं तृतीय संशोधन) पर भी सवाल खड़े कर सकती है।

*आजमगढ़ में छात्रा की मौत के मामले में आज पूरे प्रदेश के निजी विद्यालय बंद*

लखनऊ । आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में पिछले दिनों छात्रा की मौत मामले में प्रधानाचार्य, शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को पूरे प्रदेश के निजी विद्यालय बंद रहेंगे। विद्यालयों ने इसको लेकर अभिभावकों के मोबाइल पर संदेश भेज दिए हैं। सीबीएसई के साथ ही कुछ आईसीएसई के स्कूल भी बंद रहेंगे। पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि विद्यालयों में पठन-पाठन मंगलवार को बंद रहेगा। शिक्षक विद्यालय आकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।

दरअसल छत से कूदकर छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य और कक्षाध्यापक को बृहस्पतिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया था। एसपी के अनुसार, मोबाइल फोन के लिए डांटने और ऑफिस के बाहर खड़े करने पर अपमानित महसूस करते हुए छात्रा ने यह कदम उठा लिया था। विवेचना में यह बात सामने आने पर पहले से दर्ज हत्या की धारा को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में तब्दील किया गया है।

*सदन में स्वस्थ चर्चा के लिए हम पूरी तरह से तैयार, हर सवाल का देंगे जवाब: सीएम योगी*

लखनऊ।देश के समग्र विकास एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए हम विधानमंडल की कार्रवाई में स्वस्थ चर्चा के लिए तैयार हैं। इसके लिए सर्वदलीय नेताओं की बैठक में सरकार की ओर से सार्थक चर्चा के लिए आवाह्न किया गया। साथ ही सरकार सभी दलों के सदस्यों के उनके सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार बाढ़, सूखे से निपटने के लिए सभी दलों के सुझाव का स्वागत करती है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानभवन के गेट नं. 8 के पोर्टिको पर विधानसभा के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले मीडिया बंधुओं से बातचीत के दौरान कही। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव प्रसाद और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे।

प्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया बंधुओं से बातचीत के दौरान कहा कि सदन आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं को रखने एवं इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का महत्वपूर्ण मंच है। ऐसे में सदन में एक स्वस्थ चर्चा के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में सदन को सार्थक चर्चा का विषय बनाना चाहिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। इन 6 वर्षों के दौरान प्रदेश के परसेप्शन को बदलकर नौजवानों, नागरिकों के सामने कुत्सित राजनीति के कारणों से जो उनके सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था, उस पहचान के संकट से मुक्त करते हुए प्रदेश को देश के एक प्रमुख राज्य के रूप में स्थापित करने में पूरी सफलता प्राप्त हुई है। एक तरफ जहां इसे आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त हुई है, वहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के साथ प्रति व्यक्ति आय को भी दोगना करने में सफलता प्राप्त हुई है।

बाढ़ और सूखे जैसे मुद्दे पर चर्चा को हम तैयार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से उभर करके देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार प्रदेश की 25 करोड़ जनता के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और आगे बढ़ रही है। सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के पश्चिम के कुछ जनपदों में जनमानस बाढ़ के प्रकोप से प्रभावित हुआ है, वहीं प्रदेश के 40 से अधिक जनपद ऐसे हैं, जहां पर सूखे की समस्या एक चुनौती के रूप में हमारे सामने आयी है। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति और विपक्ष के सदस्यों की सहमति पर सदन में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सदस्य आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रख करके सदन को एक स्वस्थ चर्चा-परिचर्चा का केंद्र बनाएंगे। साथ ही एक सार्थक चर्चा के माध्यम से विधायिका को और पुष्ट करने का कार्य करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि विधानमंडल की इस कार्यवाही के पहले दिन के अवसर पर सभी सदस्यों का हृदय से स्वागत करता हूं और विश्वास करता हूं कि आम जनमानस की भावनाओं के अनुरूप सभी सदस्य सदन के फ्लोर पर अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखेंगे। इसमें सरकार उन्हें हर प्रकार का सहयोग देगी और हर प्रश्न का जवाब भी देने को तैयार रहेगी।

*हंगामा होने के चलते यूपी विधानमंडल की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित*

लखनऊ । सोमवार को विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई और मणिपुर की घटना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। यूपी विधानसभा में मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने निंदा प्रस्ताव की मांग की जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने ठुकरा दिया। इस पर विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद करीब एक बजे सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सपा नेताओं द्वारा मणिपुर हिंसा पर निंदा प्रस्ताव की मांग को लेकर यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों की चिंता करें और वहां से संबंधित सवाल उठाएं। उन्होंने कहा कि किसी अन्य राज्य में हो रही हिंसा की चर्चा यहां नहीं हो सकती है। सभी सदस्यों से अनुरोध है कि अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न उठाइए।

यूपी विधानसभा अध्यक्ष बोले, हम दूसरे राज्यों की चर्चा नहीं कर सकते

सपा नेताओं ने विधानभवन में मणिपुर में हो रही हिंसा पर चर्चा करने की मांग की और जमकर नारेबाजी करते रहे। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि हम दूसरे राज्यों की चर्चा सदन में नहीं कर सकते हैं। अभी आप कह रहे हैं कि मणिपुर की चर्चा करो। कल कोई कहेगा कि बंगाल में हुई हिंसा की चर्चा करो या केरल की चर्चा करो...। इससे गलत परंपरा की शुरुआत होगी। इसके बाद उन्होंने सदन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्घांजलि देने की कार्यवाही शुरू की। इस पर सभी सदस्य शांत हो गए और अपने-अपने स्थानों पर बैठ गए। हालांकि, हंगामे के कारण विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

*महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन: विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा टमाटर की माला पहनकर साइकिल से विधानसभा पहुंचे*

लखनऊ । सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा टमाटर की माला पहनकर साइकिल से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने टमाटर के लगातार बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इससे आम लोगों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। इस समय खुदरा बाजार में टमाटर के दाम 200 से प्रति किलो से भी ज्यादा हो गए हैं। सपा कार्यकर्ता विधानभवन के सामने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। सपा के इस अनोखे प्रदर्शन लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने को मजबूर कर दिया।

विधानमंडल के मानसून सत्र में पहले दिन प्रश्नकाल के बाद करीब 13 विधेयक सदन के पटल पर रखने की तैयारी है। इसमें विधानसभा की नई नियमावली भी पेश की जाएगी। लेकिन, समाजवादी पार्टी ने मणिपुर की घटना सहित प्रदेश से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। सत्ता पक्ष शायद ही ऐसा स्वीकार करे। सपा के सदस्य मणिपुर की घटना तथा महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर हंगामा और नारेबाजी कर सकते हैं।

*नशे की लत पूरी करने के लिए करता था ई-रिक्शा की चोरी , गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चोर व अभियुक्त गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से चोरी का एक अदद ई-रिक्शा बरामद किया है ।पूछताछ में बताया में नशे की लत पूरा करने के लिए वह ई-रिक्शा को चोरी करने के बाद बेच देता था।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आशीष कुमार राजपूत उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र राजेश राजपूत निवासी पुरानी टिकैतगंज थाना राजाजीपुर थाना बाजारखाला है। अभियुक्त को मछली मंडी के पास से आलमबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ में बताया कि अभियुक्त नशा करने का आदी है। नशे की लत को पूरी करने के लिए ई-रिक्शा व वाहन चोरी कर चलते फिरते लोगों को बेचकर प्राप्त कर नशे के शौक को पूरा करता है।

*दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया तो फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र में एक विवाहिता को ससुरालियों ने दहेज के लिए इतना परेशान किया कि वह मजबूर होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर मायके वालों को लगी तो वह थाने पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिवम राजपूत पुत्र स्व. रामबाबू राजपूत निवासी-ग्राम तिरवा थाना तिरवा जनपद कन्नौज ने थाना मड़ियांव पर सूचना दिया कि वादी ने अपनी बहन पायल राजपूत उम्र करीब 19 वर्ष का विवाह पवन राजपूत पुत्र स्व. मुलायम राजपूत निवासी कल्याणपुर थाना ठठिया के साथ आठ जून 2022 को हिन्दू रीति रिवाज से किया था। वादी ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। पांच अगस्त को वादी की छोटी बहन के पास पायल राजपूत उपरोक्त का फोन आया कि उसके ससुराल वाले वादी की बहन को बहुत प्रताड़ित कर रहे है व धमकी दे रहे है कि पांच लाख रूपये और एक कार अपने मायके वालों से मांगकर दो नहीं तो कुछ भी हो सकता है। इसके बाद फोन कट गया। पुनः शाम को वादी की बहन के पति पवन राजपूत ने वादी की छोटी बहन को कॉल कर बताया कि पायल राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

इस सूचना पर वादी अपने परिवारीजन के साथ अपने बहन के ससुराल पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। बाद में पता चला कि वादी की बहन का शव लखनऊ मर्चरी में है। इसके बाद वादी जब लखनऊ पहुंचा तो वादी की बहन के ससुराल वाले वादी व उसके परिजनों का धमकी देने लगे कि कोई कार्रवाई की तो ठीक नहीं होगा। पवन राजपूत की बुआ सीता, भाई राजू, शिवम, रणवीर, पून्ने व पवन राजपूत वादी की बहन को मानसिक रूप से दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। इस सूचना पर थाना मड़ियांव पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

*कूटरचित दस्तावेज तैयाकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना इन्दिरानगर पुलिस टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाला एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि इन्दिरानगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुशील कुमार वर्मा पुत्र मुनीलाल वर्मा निवासी हाल पता घनश्यामकुंज फरीदीनगर थाना इन्दिरानगर मूलपता- ग्राम मझवामीर जमदाशाही थाना-वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र 51 वर्ष जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने से जैसा अपराध करता था।

उप निरीक्षक गणेश सिंह मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र वांछित तलाश अभियुक्त सुरागरसी पतारसी पिकनिक स्पॉट गेट के पास मामूर था कि मुखविर खास ने पास आकर बताया कि आप जिस सुशील कुमार वर्मा पुत्र मुनीलाल वर्मा उपरोक्त की तलाश कर रहे है वह अपने घर पर मौजूद है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर तत्पश्चात मैं उप निरीक्षक टीम के साथ अभियुक्त के घर पर गया मौके पर उपस्थित आये सभी पुलिसजनों को मकसद से अवगत कराते हुए अभियुक्त के घर के आने-जाने वाले रास्तों पर अभियुक्त की निगरानी के लिए नियुक्त करते हुए अभियुक्त घर के बाहर निकलने का इन्तजार करने लगे तभी अभियुक्त काफी समय के बाद घर से बाहर निकलकर तेज कदमों से बाहर की तरफ जाने लगा संदेह होने पर रोककर नाम पता पूछा गया तो अपना सुशील कुमार वर्मा बताया अभियुक्त से पूछताछ करने के पश्चात अभियुक्त उपरोक्त को उसके जुर्म कबूल कर लिया।

*विधान मंडल का द्वितीय सत्र आज से, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था , वैकल्पिक मार्ग के अभाव में केवल एम्बुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन को जाने की

लखनऊ । सोमवार से विधान मण्डल का द्वितीय शुरू हो रहा है। उक्त के अवसर पर यातायात के सुगम संचालन के लिए सत्र के प्रारम्भ होने से समाप्ति तक आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन में बदलाव किया गया है। विधानसभा मण्डल सत्र के दौरान सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन- समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि डायवर्जन इस प्रकार रहेगा। बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा । डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चैक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, कैण्ट ओवर ब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन / सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगें बल्कि यह यातायात बैकुण्ठ धाम, 1090 गांधी सेतु बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए, अपने गंतव्य को जा सकेगी।

केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी/ रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह यातायात लोको, कैण्ट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन / बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि वाहन/बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर होकर कैसरबाग की ओर जायेगी तथा गांधी सेतु बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगीं। सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात सिकन्दर बाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधान सभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण होकर गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा बल्कि यह यातायात हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।