बीएड सत्र की छात्रवृत्ति राशि भुगतान नही होने की समस्याओं को लेकर छात्रों ने सरायकेला : उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


सरायकेला : छात्रवृत्ति अधिकार मंच सरायकेला के बैनर तले जिले मे छात्रवृत्ति की समस्याओं को लेकर इंस्टिट्यूट फॉर एजुकेशन विजय और आशु किस्कू एवं रवि किस्कू टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कॉलेज नीमडीह ,चांडिल के छात्रों ने जिला कल्याण विभाग व उपायुक्त के नाम सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार को ज्ञापन सौंपा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला छात्रवृत्ति अधिकार मंच के विश्वेश्वर महतो ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं को रखा गया कि बीएड सत्र 2021- 22 का छात्रवृत्ति राशि साल भर पार होने के बाद भी पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाकर अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्रों को अभी तक नहीं मिला है। बीएड वर्तमान सत्र 2022- 23 का छात्रवृत्ति राशि का भुगतान में भी विलंब हो रहा है। 

ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि दोनों सत्र का छात्रवृत्ति राशि अविलंब भुगतान किया जाए. जिला कल्याण विभाग की ओर से बताया गया कि छात्रवृत्ति फंड की कमी के कारण पिछले सत्र व वर्तमान सत्र का भुगतान नियमित नहीं हो रहा. कहा गया कि आगामी 15 दिनों के अंदर सभी को छात्रवृत्ति भुगतान किया जायेगा। मौके पर दोनों कॉलेजों के दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

अवैध बालू परिवहन के खिलाफ चौका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदे चार वाहन को किया जब्त, दो चालक गिरफ्तार


सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र से होकर हो रहे अवैध बालू परिवहन के खिलाफ चौका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को चौका कांड्रा मार्ग पर पालगम मोड़ के समीप चार अवैध बालू लदे वाहन को जब्त कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बालू लदे चारों बहनों को पकड़ा गया।

 उन्होंने बताया कि चारों बहनों से बालू के कागजात बरामद नहीं हुए। थाना प्रभारी ने कहा कि बालू माफियाओं द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन पर तीरपाल ठक्कर अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा था जिसे जप्त कर थाना लाया गया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान दो वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया तथा दो वाहन चालक वाहन को सड़क किनारे खड़े कर भागने में सफल रहे। 

थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध बालू लदे पकड़ाए गए वाहनों में तीन हाईवा और एक ट्रेलर शामिल है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हर हर महादेव की गूंज से गुंजा शिवालय, भक्तों ने किया जलाभिषेक

सरायकेला : बंगला सावन के तीसरे सोमवारी में अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने देवादीदेव महादेव को जलाभिषेक किया। इस दौरान जयदा शिव मंदिर में भक्तों का भीड़ उमड़ा पड़ा। भक्तो को कतार बद्ध हो कर पूजा अर्चना करते दिखे गए।इस दौरान बाबा के भक्तों ने सादगी पूर्वक हर हर महादेव के गूंज के साथ गंगाजल, दूध, घी, मधु व बेलपत्र व धुतरा का फुल चढ़ाकर जलाभिषेक किया।

 इस दौरान भक्तों ने ईचागढ़ प्रखंड के जरगोडीह महादेव मंदिर, चतुर्मुखा शिवलिंग, बांका महादेव, कुकड़ू प्रखंड के नवकुंज शिव मंदिर प्रांगण, जरगो महादेव मंदिर, चांडिल के जयदा, दलमा, चौलिबासा, चांडिल गोलचक्कर, चिलगु आदि महादेव मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर परिवार का मंगल कामना किया।

गिरिडीह:युवक की संदिग्ध परिस्थिति मे मौत,जांच मे जुटी पुलिस


 

गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक युवक का नाम धनराज कुमार उर्फ छोटू 26 वर्ष है,जो अटका का ही रहने वाला था।

सूचना मिलने पर बगोदर थाना पुलिस ने सोमवार की दोपहर अटका पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

इधर मृतक युवक के पिता ने बताया कि रविवार की शाम चार बजे वह अपने दोस्तो के साथ घर से निकला था। वही देर रात 11 बजे दोस्तों ने धनराज कुमार को बेहोशी के हालत में घर के बाहर छोड़ दिया। साथ ही परिजनों को आवाज देकर भाग खड़ा हुआ।

घटना के बाद उक्त युवक के स्वजन इलाज के लिए बगोदर के निजी अस्पताल ले गए।जहाॅं चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं मृतक के पिता ने बगोदर थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है।जिसके बाद बगोदर पुलिस मामले को लेकर छानबीन मे जुट गई।पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा।

सरायकेला-खरसावां :उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न


सरायकेला: समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला  के द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी की उपस्थिति में जिला जल एवं स्वक्षता समिति की बैठक आहूत की गई। 

बैठक मे अभियान अंतर्गत संचालित कार्यों का बिंदुवार समीक्षा कर ग्रामो के स्टार रेटिंग बढ़ाने के निदेश दिए दिए। इस क्रम मे उपायुक्त द्वारा राजनगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत के सभी गाँव को मॉडल गाँव के रूप मे विकसित करने का निदेश दिया गया। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा कर हर घर जल, गावो को सत्यापित कर GIO TAG करने का निदेश दिया गया।

बैठक मे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लकड़ा, कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री रंजीत ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी लघु सिचाई विभागी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें।

सरायकेला : स्वास्थ्य, विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा सदर अस्पताल सरायकेला से "मिशन इंद्रधनुष 5.0" कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ


सरायकेला :"मिशन इंद्रधनुष 5.0" अभियान के प्रथम चरण का विधिवत शुभारंभ आज सरायकेला खरसावां जिले के सदर अस्पताल परिसर से माननीय मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर अजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि माननीय मंत्री महोदय के उपस्थिति से फ्रंटलाइन वर्कर सहिया दीदियों का उत्साह बढ़ा है। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार किया गया है।अभियान को सफल बनाने मे हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं क्षेत्र में कार्य करने वाले दीदियों का अहम योगदान होगा।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा नें कार्यक्रम के संबंध मे जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभियान के तहत तीन चरण 07 से 12 अगस्त 11-16 सितंबर एवं 9 से 14 अक्टूबर को गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टिकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में 0 से 2 वर्ष के 2379 बच्चे, 2 से 5 साल के 515 बच्चे, एवं 550 गर्भवती महिलाओं के छूटे हुए टीकाकरण किया जायेगा।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के छूटे हुए टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को विभिन्न प्रकार की 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण सुनिश्चित करना है। माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य की दशा-दिशा मजबूत करने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम जरूर ट्राइबल और पिछड़ा स्टेट है परन्तु हमरा एडवांस/पूर्वर्ती प्लानिंग वाला सोच है और हम एडवांस/पूर्वर्ती प्लानिंग मे काम करने वाले लोग है। जब हम शिशु-मातृ मृत्यु दर,संस्थागत प्रसव, काला जार,पोलियो की समीक्षा करते है, फैलीरिया की समीक्षा करते है या हमने पूर्व मे कोविड जैसे महामारी को झेला है तब समझ आया है कि जब सारी दुनिया डरती थी, तब आपने अपनी सूझ बुझ मेहनत के साथ स्वास्थ्य की दिशा-दशा और और मानवता को जीवित रखने के लिए आप लोगों ने जान की बाजी लगाई है।

 पहले लोग कहते थे कि स्वास्थ्य सुविधा केवल निजी हाथों के स्वास्थ्य विभाग सुरक्षित होते हैं, लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि निजी क्षेत्रों में भी 25% साथ दिया और 75% लोगो नें आत्म समर्पण किया तब स्वास्थ्य विभाग और आप लोगों ने जान की बाजी लगाकर झारखंड की जनता को बचाने का काम किया है। अपने संबोधन क्रम में उन्होंने कहा कि हमारे फ्रंटलाइन वर्कर एवं सहिया दीदियों के सहयोग से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है ।

हमारे सहिया दीदियों की मांग पर हम विचार कर रही है, माननीय मुख्यमंत्री जी एवं केंद्रीय मंत्री महोदय के समक्ष इनके मानदेय बढ़ोतरी सम्बन्धित बिन्दुओ को रखा गया है जल्द ही उचित निर्णय लिया जायेगा। 

इस दौरान माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि "मिशन इंद्रधनुष 5.0" के सफल संचालन एवं शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर मुहिम के तहत कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के सफल संचालन मे सभी का सहयोग अपेक्षित है।

सरायकेला :अपहरणकर्ता के पास से बालक को कराया गया मुक्त


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में डीएसपी संजय सिंह द्वारा  अपहरणकर्ता द्वारा नाबालिक बालक को आपने घर में नौकर की कार्य कराने की उद्देश में इस घटना को दिया था अंजाम कुछ दिनों इस बालक की प्रति रेकी करते रहे और मौका मिलते ही दिन दहाड़े टेंपू के माध्यम से बालक को उठाकर ले गया । 

जिला पुलिस द्वारा सकुशल बरामदगी किया गया ।आज पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गयी ।

सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र की घटना मिलंचौक के पास से नाबालिक पुत्र नागेंद्र राठौर उम्र 9 बर्ष लड़के को अपहरण कर लिया था । कांड संख्या 63/2023 दीनाक 1अगस्त 2023 धारा 363 भा द वि दर्ज किया गया था कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक मजोदय सरायकेला द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान छापामारी करने की आदेशनुसार गहन छानबीन मानवीय सूत्र एब तकनीकी शाखा से अहम जानकारी इकट्ठा करते हुए ।ईचागढ़ एब अनुसंधानकर्ता पु०अ० नि० शैलेंद्र टुड्डू के द्वारा बीते दिन 6 अगस्त को रांची मनपूरन मलार उम्र 37 बर्ष पो० गोवानंद मलार सा० मौसीबाड़ी मलारकोचा जगन्नाथपुर थाना धुर्वा जिला रांची से गिरफ्तार किया गया । 

उसकी निशानदेही पर उसके घर से उक्त बालक सकुशल बरामद किया गया। पुछताज के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त मानपुरन मलार ने अपना दोष स्वीकार किया ।बताते की 25/72023 को दोपहर में मिलन चौक उक्त बालक को टेंपू में बैठाकर अगवा कर लिया था।उक्त टेंपू को जप्त किया गया।

नाबालिक बालक की दिन दहाड़े अपहरण का उद्दभेदन एब बालक की सुकुशल बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती थी।जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय सरायकेला खरसावां के निर्देश में सकुशल बरामद कर लिया गया ।जो पुलिस के लिए एक सराहनीय कार्य हे।छापामारी दल में पु ०अ ०नि ०गौरव कुमार मिश्रा थाना प्रभारी ईचागढ़, पु ०अ ० नि ० शेलेंद्र टुडु ईचागढ़ रहना एब सशस्त्र बल द्वारा कार्य को पूरा किया गया।

सरायकेला:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी पुलिस बल ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान 800 किलो पोस्ता लदा टेंपो जब्त किया गया,दो गिरफ्तार


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी पुलिस वल ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान 800 किलो पोस्ता लदा एक टेंपो जब्त किया गया । इसके साथ ही टेंपो चालक और मालिक को भी गिरफ्तार किया है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया। इस संबंध में कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि रविवार की शाम डोबो-कांदरबेड़ा सड़क पर पुड़ीसिली मोड़ के पास एंटी क्राइम जांच की जा रही थी। इस दौरान एक टेंपो काे रोका गया। जांच के दौरान टेंपो में बोरा में कुल 800 किलो पोस्ता मिला। 

ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार निलेश कुमार सिंह टेंपो चालक है और संतोष कुमार सिंह टेंपो का मालिक है, दोनों चतरा के रहने वाले हैं, पोस्ता का कागजात मांगे जाने पर टेंपो में सवार दोनों व्यक्ति कागजात नहीं दिखा सके, इसके बाद टेंपो को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों के बताया कि वे बुंडू क्षेत्र से पोस्ता लेकर जमशेदपुर जा रहे थे । दोनों से पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है, आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को सोमवार की सुबह जेल भेज दिया गया ।

झारखंड : दो दिनो की भारी बारीश ने तबाही मचायी ,एक पुल ध्वस्त ,दो सड़क बह गये


 ग्रामीण अब टापु में रहने को मजबूर

बुंडू: झारखंड में लगातार दो दिनो की भारी बारीश ने तमाड़ और बुंडू प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही मचायी। तमाड़ प्रखंड के गागरसोतीया नदी में बने ईचाडीह पुल ध्वस्त हो कर कई टुकड़ों में बिखरा गया। 

इससे पहले भी पुल का गार्डवाल बह गया था जिसकी सही समय पर मरम्मती हो जाती तो पुल ऐसे टुकड़ों में नहीं बिखरता। वहीं बाडू गांव और बुंडू प्रखंड के एड़केया गांव का मुख्य सड़क धंस कर पानी की धार में बह गया ।सड़क के नाम पर गड्ढे बच गये।

वही गांव के ग्रामीणों कहना हे कि यह पुल के 6 से 7 गांव को सीधे हाईवे से जोड़ती थी । हाईवे से महज 500 मीटर पर गांव है लेकिन पुल टुट जाने से अब हाईवे पकड़ कर मुख्यालय तक जाने के लिये 15 किमी घुम कर जाना पड़ेगा। 

ग्रामीण धीरेन सिंह मुंडा 

इचाडीह गांव के निवासी और जयराम महतो अन्युक्त रूप से  बताते हुए कहा कि अब अगर मरीज को अस्पताल ले जाना होगा तो गांव तक एंबुलेंस भी नहीं आयेगी । पहले हमलोग का गांव हाईवे से महज 500 मीटर की दुरी पर थे लेकिन अब पुल के नहीं रहने से 15 किमी दुर हो गया। 

 वहीं प्रखंड के बाड़ु गांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग को भी पानी की धार बहा कर ले गयी अब सड़क के नाम पर सिर्फ मिट्टी बचा हुआ है और गड्ढे बन गये जिससे लोग किसी तरह पैदल ही आ जा सकते हैं ।तीसरी तबाही बुंडू प्रखंड के एड़केया गांव को मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क भी पानी की धार से बह गया और सड़क के बीचो बीच गड्ढा बन गया अब सिर्फ मोटरसाइकिल और साईकिल से ही अपनी जान जोखिम में डाल कर इस रास्ते लोग आवागमन कर सकते हैं।यह सड़क बुंडू और सोनाहातु जाने के लिये दर्जनों गांवों को जोड़ती है अब लोगों को बुंडू या सोनाहातु जाने के लिये 15-20 किमी घुम कर जाना पड़ेगा। 

एड़केया गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि एक रात की बारीश से सड़क धंस गया और पानी की धार बहा ले गया जिससे सड़क के बीचों बीच इतना बड़ा गड्ढा बन गया कि चार पहिया वाहन तो पार हो ही नहीं सकता दो पहिया वालों को भी खतरा है ,यह इस क्षेत्र का मुख्य सड़क है ,इस सड़क से बुंडू और सोनाहातु के दर्जनों गांवों तो जुड़ते ही हैं रोजाना इस सड़क से हजारों लोगों का आवागमन होता था।

जिस आदिवासी बहुल क्षेत्र में लोग सही से हिंदी का उच्चारण नही कर पाते,वहां आठवीं की छात्रा गोस्वामी तुलसीदास रचित *रुद्राष्टकम् का किया धाराप्रवा


चाईबासा:प्रार्थना सभा के बाद चाईबासा शहर के नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के वर्ग अष्टम-अ की छात्रा अपराजिता सिंकु द्वारा भगवान शिव की स्तुति हेतु गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रुद्राष्टकम् का पाठ किया गया,

 गौरतलब है की पश्चिम सिंहभूम जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां के लोग ठीक से हिंदी भी नही बोल पाते बावजूद इसके अपराजिता सिंकू के द्वारा इस तरह भगवान शिव की स्तुति हेतु गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रुद्राष्टकम् का पाठ काबिले तारीफ है।