*बस की टक्कर से कांवड़िए की मौत, विश्व हिन्दू परिषद ने की कोतवाल पर कार्यवाही करने की मांग*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र में कावड़ ले जा रहे एक कांवड़िए को बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना में हरगांव पुलिस की लापरवाही पर कावड़िए काफी नाराज दिखे।

उन्होंने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रोड को जाम कर दिया। उनका कहना है की हरगांव तीर्थ के बाद से रास्ते में कोई पुलिस व्यवस्था नहीं थी, न ही कोई सिपाही न ही कोई दारोगा जिसके कारण रोड पर चलने वाले वाहनों की स्पीड अनियंत्रित थी। जिसके कारण ये घटना हुई । योगी कावडियो पर पुष्प वर्षा की बात कर रहे है वही हरगांव पुलिस की ये कार्यशैली मुख्यमंत्री की योजना को पलीता लगाने का काम कर रही है।

विश्व हिंदू परिषद इसकी घोर निन्दा करता है और जिला प्रशासन से मांग करता है की ऐसे कोतवाल धर्म योगी के कार्यक्रम को विफल करने की साजिश कर रहे है । इन पर कठोर कार्यवाही करने की मांग करता है । इस घटना में प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख आचार्य संयज मिश्रा , प्रांत सह धर्मप्रसार प्रमुख विपुल सिंह, जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव,जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, जिला संयोजक अनुज भदौरिया, विभाग गौरक्षा प्रमुख भूपेंद्र, जिला संगठन मंत्री कमलेश ,संदीप आदि सैकड़ों बजरंगदल कार्यकर्ता माजूद रहे ।

*पीएचसी संदना में शुरू हुई प्रसव सेवा, प्रसव के नहीं जाना पड़ेगा दूर*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदना में सोमवार को प्रसव कक्ष व महिला वार्ड का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का भी शुभारंभ फीता काटकर किया गया। जिसमे 5 वर्ष के छूटे बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है।

ज्ञात हो कि अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डा०धीरज मिश्रा के प्रयास से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदना में प्रसव कक्ष व महिला वार्ड का संचालन आरंभ हुआ है। जिसमे 24 घंटे प्रसव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इससे पहले प्रसव के लिए इस ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को दूरस्थ स्थान मिश्रिख, मछरेहटा, सीतापुर आदि स्थान या फिर प्राइवेट अस्पताल ले जाना पड़ता था।

अब यह सुविधा संदना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध रहेगी। प्रसव कक्ष के उद्घाटन में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी डा०हरपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा०कमलेश चंद्रा, मण्डल अध्यक्ष सन्दना अजय सिंह , मण्डल अध्यक्ष गोंदलामऊ सूर्य बख्श सिंह, मण्डल अध्यक्ष कल्ली अभिषेक त्रिपाठी, दिलीप मिश्रा व शैलेंद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र राजवंशी ब्लाक प्रमुख विशिष्ट अतिथि अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष, मनोज कुमार त्रिवेदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र राजवंशी ने कहा जीरो से 5 वर्ष एवं गर्भवती महिलाएं को टीकाकरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक लगातार एक सप्ताह टीकाकरण आशा, एनम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के द्वारा किया जाएगा।

इस मौके पर डॉक्टर सुनील वर्मा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ आनंद सिंह, डॉ संजय वर्मा, सुरेश मौर्य, छोटेलाल अवस्थी ,विकास त्रिवेदी, मयंक शेखर श्रीवास्तव, सत्येंद्र वर्मा, गोविंद गोपाल सिंह, कुलदीप सोलंकी, बराती लाल वर्मा, रामप्रसाद भार्गव, सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

*गैस सिलेंडर में लगी आग, मचा हड़कंप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रहलादपुर निकट स्टेट बैंक एक घर में गैस सिलेंडर में लगी आग, मचा हड़कंप।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रहलादपुर, स्टेट बैंक के निकट राम चन्द्र पुत्र हीरा लाल के घर गैस सिलेंडर को बदला गया था,सिलेंडर में वाल नही लगा था, चूल्हा जलाते समय आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया।

गृहस्वामी राम चन्द्र ने आग लगने की जानकारी पुलिस व फायर बिग्रेड को दी और गैस सिलेंडर को घर से बाहर फेंक दिया, इस दौरान राम चन्द्र के दोनों हाथ भी झुलस गए, देर से पहुँची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम के द्वारा सिलेंडर में लगी आग को बुझा दिया गया और एक बडा हादसा होने से बच गया।

*शिविर में गरीब, निराश्रित लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।

तहसील क्षेत्र के नगर तम्बौर के मोहल्ला नरियन टोला में सआदत अली मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक निशुल्क मेडिकल शिविर का किया गया आयोजन, शिविर में गरीब, निराश्रित लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया। इस मेडिकल शिविर में 450 से अधिक मरीजो के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

निशुल्क मेडिकल कैम्प में डॉक्टर अरसद जमाल जर्नलफिजिसियन , फौजिया आफसा, स्त्री रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर जावेद जनरल फिजिसियन ने मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दीं। अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष वज़ाहत अली गौरी ने बताया कि, ट्रस्ट के द्वारा गरीबों, मजदूरों, निराश्रितों की सेवा से जुड़े कार्य कराये जाते है, इस क्रम में सोमवार को तम्बौर में ट्रस्ट के द्वारा मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मेरे भाई स्व० सहादत अली का तम्बौर से ताल्लुक था इसलिए उनकी पुण्य तिथि पर निशुल्क मेडिकल शिविर आयोजित किया गया है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से चैयरमैन प्रतिनिधि इश्तियाक खान,इश्तियाक मलिक, ट्रस्ट महासचिव सुजात अली, कोषाध्यक्ष कारी शाहनवाज, जावेद असद,मुबारक खान, शाह आलम, गुड्डू तिरंगा,हाजी इक़रार गौरी,सैय्यद रेहान खान, ख़ुर्शीद गौरी , शाह फहद मलिक, शाहबाज़ मलिक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में आस्था का उमड़ा जनसैलाब*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के पांचवें सोमवार को लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में आस्था का उमड़ा जनसैलाब, भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। आज पंचम सोमवार को बारिश के बाद भी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जंगली नाथ के दर्शन किये, मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था, नाचते गाते, नंगे पैर, भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं की टोली एवं अपनी मनौती पूर्ण करने के लिए दंडवत करते हुए भक्त मंदिर जा रहे थे।

जिससे सारा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था, पहली बार भारी संख्या में बिना रुके दौड़ते हुए कांवड़ियों ने बाबा जंगली नाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, महिला पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में विधि विधान से हवन पूजन कर रुद्राभिषेक किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बाबा के भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर लगाए गए मेले में जहां बच्चों ने मेले में लगाए गए झूलों का आनंद उठाया वहीं श्रद्धालुओं ने मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।

*नगर क्षेत्र के विद्यालयों में वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं से सदस्यता हेतु किया आग्रह*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अभाविप ने नगर क्षेत्र के विद्यालयों में वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं से सदस्यता हेतु आग्रह किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा नगर के प्रभात मुन्नूलाल विमला देवी इंटर कॉलेज एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं से विद्यार्थी परिषद की सदस्यता के लिए आग्रह किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उदयभान ने छात्र छात्राओं को वृक्षों के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि, वृक्षों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में हमारी मदद करते हैं, इस लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि पौधारोपण कर उनकी देखभाल करें।

इस अवसर पर तहसील संयोजक विकास मौर्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के छात्र जीवन में महत्व की जानकारी दी और कहा कि, सत्र 2023 -24 की अभाविप की सदस्यता आरंभ हो चुकी है उन्होंने छात्र छात्राओं से सदस्यता हेतु आग्रह किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य उदयभान, अमित नाग, विद्यार्थी परिषद के सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

*श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए प्रभु श्रीराम भरत मिलन का सुंदर वर्णन किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पवित्र पुरुषोत्तम मास के तत्वाधान में चल रही श्रीराम कथा में कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने, श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए प्रभु श्रीराम भरत मिलन का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि, नाथ शपथ पितु चरन दोहाई, भयउ न भुअन भरत सम भाई।

कथा व्यास ने भरत का अपने भाई श्री राम की प्रति प्रेम और प्रभु श्री राम का अपने भाई भरत के प्रति अनुराग की कथा का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि, श्री राम कथा लोक कल्याणकारी है प्रभु श्री राम का चरित्र अनुकरणीय है। कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, उनकी महिमा या उनके चरित्र को शब्दों से नहीं बांधा जा सकता है, हरि अनंत हरि कथा अनंता।

*ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव एवं टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्राम पंचायत में नरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन सोशल ऑडिट टीम के द्वारा किया गया, टीम के द्वारा ग्राम दरियापुर में बने आवास, ग्राम पंचायत में बने पशु सेड, वृक्षारोपण, चक मार्ग ,अमृत बाटिका का सोशल ऑडिट टीम के द्वारा स्थलीय सत्यापन कर किया गया।

 बैठक में ग्रामीण व संभ्रांत नागरिकों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में साफ सफाई पर भी विस्तार से चर्चा की गई और ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव एवं टीकाकरण हेतु जागरूक किया गया। बैठक में सोशल ऑडिट टीम अध्यक्ष शिवम सिंह, टीम सदस्य मनोज बाजपेई, विशेश्वर दयाल, दिनेश कुमार, ग्राम प्रधान कैलाश, प्रधान प्रतिनिधि राम लखन वर्मा, रोजगार सेवक अजीजुद्दीन अंसारी, सदस्य अनिल कुमार, हरनाम सिंह, भूपेंद्र, नसीम, विजेंद्र, रेशमा लज्जावती नीतू सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

*खैराबाद सीएचसी में सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने किया आईएमआई अभियान का शुभारंभ*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरपाल सिंह ने सोमवार को खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन इंद्रधनुष अभियान का एक बच्चे को ड्रॉप पिलाकर शुभारंभ किया। यह अभियान 12 अगस्त तक चलेगा।

जानकारी के अनुसार मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारी की है। यह अभियान आज से शुरू होकर 12 अगस्त तक समूचे जनपद में चलेगा। इस अभियान का शुभारंभ सीएमओ डॉ हरपाल सिंह ने आज खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया। इस दौरान अधीक्षक डॉ आरएस यादव, डॉ प्रखर श्रीवास्तव, डॉ अनिल पंकज सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।