सरायकेला :अपहरणकर्ता के पास से बालक को कराया गया मुक्त
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में डीएसपी संजय सिंह द्वारा अपहरणकर्ता द्वारा नाबालिक बालक को आपने घर में नौकर की कार्य कराने की उद्देश में इस घटना को दिया था अंजाम कुछ दिनों इस बालक की प्रति रेकी करते रहे और मौका मिलते ही दिन दहाड़े टेंपू के माध्यम से बालक को उठाकर ले गया ।
जिला पुलिस द्वारा सकुशल बरामदगी किया गया ।आज पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गयी ।
सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र की घटना मिलंचौक के पास से नाबालिक पुत्र नागेंद्र राठौर उम्र 9 बर्ष लड़के को अपहरण कर लिया था । कांड संख्या 63/2023 दीनाक 1अगस्त 2023 धारा 363 भा द वि दर्ज किया गया था कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक मजोदय सरायकेला द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान छापामारी करने की आदेशनुसार गहन छानबीन मानवीय सूत्र एब तकनीकी शाखा से अहम जानकारी इकट्ठा करते हुए ।ईचागढ़ एब अनुसंधानकर्ता पु०अ० नि० शैलेंद्र टुड्डू के द्वारा बीते दिन 6 अगस्त को रांची मनपूरन मलार उम्र 37 बर्ष पो० गोवानंद मलार सा० मौसीबाड़ी मलारकोचा जगन्नाथपुर थाना धुर्वा जिला रांची से गिरफ्तार किया गया ।
उसकी निशानदेही पर उसके घर से उक्त बालक सकुशल बरामद किया गया। पुछताज के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त मानपुरन मलार ने अपना दोष स्वीकार किया ।बताते की 25/72023 को दोपहर में मिलन चौक उक्त बालक को टेंपू में बैठाकर अगवा कर लिया था।उक्त टेंपू को जप्त किया गया।
नाबालिक बालक की दिन दहाड़े अपहरण का उद्दभेदन एब बालक की सुकुशल बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती थी।जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय सरायकेला खरसावां के निर्देश में सकुशल बरामद कर लिया गया ।जो पुलिस के लिए एक सराहनीय कार्य हे।छापामारी दल में पु ०अ ०नि ०गौरव कुमार मिश्रा थाना प्रभारी ईचागढ़, पु ०अ ० नि ० शेलेंद्र टुडु ईचागढ़ रहना एब सशस्त्र बल द्वारा कार्य को पूरा किया गया।
Aug 07 2023, 18:09