Sitapur

Aug 07 2023, 15:44

*प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में आस्था का उमड़ा जनसैलाब*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के पांचवें सोमवार को लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में आस्था का उमड़ा जनसैलाब, भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। आज पंचम सोमवार को बारिश के बाद भी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जंगली नाथ के दर्शन किये, मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था, नाचते गाते, नंगे पैर, भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं की टोली एवं अपनी मनौती पूर्ण करने के लिए दंडवत करते हुए भक्त मंदिर जा रहे थे।

जिससे सारा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था, पहली बार भारी संख्या में बिना रुके दौड़ते हुए कांवड़ियों ने बाबा जंगली नाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, महिला पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में विधि विधान से हवन पूजन कर रुद्राभिषेक किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बाबा के भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर लगाए गए मेले में जहां बच्चों ने मेले में लगाए गए झूलों का आनंद उठाया वहीं श्रद्धालुओं ने मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।

Sitapur

Aug 07 2023, 15:39

*नगर क्षेत्र के विद्यालयों में वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं से सदस्यता हेतु किया आग्रह*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अभाविप ने नगर क्षेत्र के विद्यालयों में वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं से सदस्यता हेतु आग्रह किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा नगर के प्रभात मुन्नूलाल विमला देवी इंटर कॉलेज एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं से विद्यार्थी परिषद की सदस्यता के लिए आग्रह किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उदयभान ने छात्र छात्राओं को वृक्षों के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि, वृक्षों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में हमारी मदद करते हैं, इस लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि पौधारोपण कर उनकी देखभाल करें।

इस अवसर पर तहसील संयोजक विकास मौर्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के छात्र जीवन में महत्व की जानकारी दी और कहा कि, सत्र 2023 -24 की अभाविप की सदस्यता आरंभ हो चुकी है उन्होंने छात्र छात्राओं से सदस्यता हेतु आग्रह किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य उदयभान, अमित नाग, विद्यार्थी परिषद के सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

Sitapur

Aug 07 2023, 15:38

*श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए प्रभु श्रीराम भरत मिलन का सुंदर वर्णन किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पवित्र पुरुषोत्तम मास के तत्वाधान में चल रही श्रीराम कथा में कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने, श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए प्रभु श्रीराम भरत मिलन का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि, नाथ शपथ पितु चरन दोहाई, भयउ न भुअन भरत सम भाई।

कथा व्यास ने भरत का अपने भाई श्री राम की प्रति प्रेम और प्रभु श्री राम का अपने भाई भरत के प्रति अनुराग की कथा का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि, श्री राम कथा लोक कल्याणकारी है प्रभु श्री राम का चरित्र अनुकरणीय है। कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, उनकी महिमा या उनके चरित्र को शब्दों से नहीं बांधा जा सकता है, हरि अनंत हरि कथा अनंता।

Sitapur

Aug 07 2023, 15:37

*ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव एवं टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्राम पंचायत में नरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन सोशल ऑडिट टीम के द्वारा किया गया, टीम के द्वारा ग्राम दरियापुर में बने आवास, ग्राम पंचायत में बने पशु सेड, वृक्षारोपण, चक मार्ग ,अमृत बाटिका का सोशल ऑडिट टीम के द्वारा स्थलीय सत्यापन कर किया गया।

 बैठक में ग्रामीण व संभ्रांत नागरिकों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में साफ सफाई पर भी विस्तार से चर्चा की गई और ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव एवं टीकाकरण हेतु जागरूक किया गया। बैठक में सोशल ऑडिट टीम अध्यक्ष शिवम सिंह, टीम सदस्य मनोज बाजपेई, विशेश्वर दयाल, दिनेश कुमार, ग्राम प्रधान कैलाश, प्रधान प्रतिनिधि राम लखन वर्मा, रोजगार सेवक अजीजुद्दीन अंसारी, सदस्य अनिल कुमार, हरनाम सिंह, भूपेंद्र, नसीम, विजेंद्र, रेशमा लज्जावती नीतू सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Aug 07 2023, 13:19

*खैराबाद सीएचसी में सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने किया आईएमआई अभियान का शुभारंभ*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरपाल सिंह ने सोमवार को खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन इंद्रधनुष अभियान का एक बच्चे को ड्रॉप पिलाकर शुभारंभ किया। यह अभियान 12 अगस्त तक चलेगा।

जानकारी के अनुसार मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारी की है। यह अभियान आज से शुरू होकर 12 अगस्त तक समूचे जनपद में चलेगा। इस अभियान का शुभारंभ सीएमओ डॉ हरपाल सिंह ने आज खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया। इस दौरान अधीक्षक डॉ आरएस यादव, डॉ प्रखर श्रीवास्तव, डॉ अनिल पंकज सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Sitapur

Aug 06 2023, 18:28

*कांग्रेस नेता की पुत्र के मौत से शोक की लहर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिंगनापुर निवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष डॉ विनोद दीक्षित के 39 वर्षीय पुत्र रिंकू दीक्षित की रविवार को लखनऊ में अचानक छत से गिर जाने से मृत्यु हो गई, रिंकू दीक्षित की अचानक आकस्मिक मौत हो जाने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में लोगों ने उनके सिंगनापुर आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

रिंकू दिक्षित की दुखद मौत को लेकर कांग्रेस जनों ने कन्हैया मेहरोत्रा के आवास पर शोक सभा कर 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में प्रमुख रूप से उत्कर्ष अवस्थी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, कन्हैया जी मेहरोत्रा, जेपी शुक्ला, राम गोपाल मिश्रा, प्रेम नाथ वर्मा, घनश्याम शुक्ला, राधेश्याम चौधरी, बनवारी लाल कनौजिया, रामेंद्र अवस्थी सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Sitapur

Aug 06 2023, 18:26

*बचाव की दवा खाएं, फाइलेरिया मुक्त समाज बनाएं: सुरेश राही*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 10 से 28 अगस्त तक सीतापुर सहित प्रदेश के 27 फाइलेरिया प्रभावित जनपदों में सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू हो रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर आकर अपने सामने ही आपको फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराएगी। फाइलेरिया संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करना है।

इस दवा को साल में सिर्फ एक बार ही खाना है और तीन सालों तक लगातार खाना है। इस दवा को खाने से हम इसके संक्रमण से बचे रह सकते हैं। यह बात कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने अपने निज निवास पर एक खास मुलाकात में कही। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर और लाइलाज बीमारी है जो की मच्छर के काटने से होती है। मच्छर कभी भी, किसी को भी, कहीं भी काट सकता है इसके लक्षण आने में पांच से 15 साल लग जाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेरा आप सभी से अनुरोध है कि 10 अगस्त को आप सब इस फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करें, साथ ही आप अपने परिवारीजन और आसपास के लोगों को भी इस दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करें और समाज को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें।

इस दवा के सेवन से कोई वंचित न रहे हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा। यह दवा दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर लोगों को छोड़कर हर किसी को खानी है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को समाज से खत्म करने के लिए इस अभियान को जन-आन्दोलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आपके घर पर आकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही आपको फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराएंगे और आप सब उनके सामने ही दवा का सेवन भी करें। इस दवा को खाली पेट नहीं खाना है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है।

Sitapur

Aug 06 2023, 16:41

*कथा व्यास ने श्री राम कथा में भरत जी के अयोध्या आगमन और उनका प्रभु श्रीराम से मिलने जाने की कथा का मार्मिक वर्णन किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पवित्र पुरुषोत्तम मास के तहत चल रही श्री रामकथा में कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम कथा मंगलकारी है। जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य से सारे दुख नष्ट हो जाते हैं और वह भवसागर पार कर जाता है। कथा व्यास ने श्री राम कथा में भरत जी के अयोध्या आगमन और उनका प्रभु श्रीराम से मिलने जाने की कथा का मार्मिक वर्णन किया।

कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि, परमात्मा कण-कण में व्याप्त है और प्रेम से वशीभूत होकर सदैव अपने भक्तों का कल्याण करता है। देव दुर्लभ मानव शरीर आपको परमात्मा ने सत्कर्म करने के लिए दिया है मनुष्य क्षणिक सुख के लिए सभी प्रकार के अच्छे बुरे कार्य करता है, कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य मोह माया वश अज्ञानता के चलते शरीर के सुख को वास्तविक सुख एवं दुख को वास्तविक दुख मान लेता है।

जबकि यह शरीर तो आत्मा का आवरण मात्र है इसलिए सभी प्रकार के कर्म बंधन से मुक्त होकर निश्छल, निष्काम भाव से प्रभु की आराधना करें। कथा व्यास ने कहा कि निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा, अर्थात जो मनुष्य निर्मल मन का होता है और सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करता है, वही प्रभु की कृपा का पात्र होता है।

Sitapur

Aug 06 2023, 16:39

*एक नशेड़ी युवक ने अपना गला रेत कर हाथ की काटी नस, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला कटरा में एक नशेड़ी युवक ने अपना गला रेत कर हाथ की काटी नस, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कटरा में देवस्थान के अंदर एक युवक ने पहले अपना गर्दन काटने की कोशिश की उसके बाद अपने हांथ की नस काट ली, बताया जा रहा है युवक का नाम मुन्ना तिवारी पुत्र रमेश तिवारी निवासी मोहल्ला कटरा है, जो नशे का आदी है।

काफी समय से वह इसी हालत में पड़ा रहा, मामले की जानकारी जब नगर चौकी प्रभारी रामआसरे चौधरी को दी गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए एम्बुलेंस को सूचना देने की सलाह दी। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए,मामले की जानकारी कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा को दी गई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस को मौके पर भेज दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस में लादकर उसको नजदीकी अस्पताल लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया यहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Sitapur

Aug 06 2023, 15:13

*श्री राम कथा सुनने से कलयुग की सारे पाप भाग जाते हैं : कथा व्यास पंडित धर्म दत्त बाजपेई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में चल रही थी राम कथा की पूर्णाहूति पर प्रभु श्री राम विवाह महोत्सव का भव्य एवं सुंदर वर्णन कर किया गया। इस मौके पर कथा व्यास पंडित धर्म दत्त बाजपेई ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम कथा सुनने से कलयुग की सारे पाप भाग जाते हैं।

कथा व्यास ने प्रभु श्री राम विवाह की भव्यता का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम विवाह को शब्दों से नहीं बांधा जा सकता। इस मौके पर उन्होंने श्री राम विवाह का सरस संगीतमय वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कथा व्यास ने श्री राम कथा को विराम देते हुए कहा कि, श्री रघुनाथ जी की कथा कल्याण करने वाली और कलयुग के पापों को हरने वाली है उन्होंने कहा कि, सब जानत प्रभु प्रभुता सोई, तदपि कहें बिनु रहा न कोई। तहां बेद अस कारन राखा, भजन प्रभाउ भांति बहु भाषा।

कथा व्यास ने कहा कि श्री राम कथा अकथनीय है जिसे सभी जानते हैं, भगवान की महिमा का वर्णन पूरा तो कोई नहीं कर सकता परंतु जिस से जितना बन पड़े उतना भगवान का गुणगान करना चाहिए, थोड़ा सा भगवान का भजन मनुष्य को सहज ही भवसागर तार देता है। कथा व्यास ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं से सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करने की अपील की।