धनबाद: विवाहिता की मौत से भड़के परिजन, धनबाद थाना में किया हंगामा
धनबाद : जेसी मल्लिक रोड नेपाल काली मंदिर स्थित ससुराल में रात को फंदे से लटकती मिली 22 वर्षीय शिल्पी साव के परिजनों और आस-पड़ोस महिला-पुरुषों ने धनबाद थाना परिसर में जमकर हंगामा किया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि शिल्पी की हत्या की गई है। इसके बावजूद पैसा लेकर धनबाद थाना की पुलिस आरोपी पति और ससुराल वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
शनिवार रात को ही शिल्पी कमरे में पंखे के सहारे चुन्नी से लटकती मिली थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शिल्पी का शव परिजनों को दिया गया तो परिजन एंबुलेंस से शव लेकर ही धनबाद थाना पहुंच गए। पुलिस ने शनिवार रात को ही मृतक के पति सुबोध कुमार साव को हिरासत में ले लिया था। आरोप है कि पूछताछ के बाद उसे थाना से छोड़ दिया गया, जबकि शिल्पी के बड़े भाई आशीष साव रात से ही सुबोध, उसकी मां और दो भाइयों पर पांच लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप लगा रहे थे।
आरोप लगाया गया कि दहेज नहीं देने के कारण ही उनकी बहन की गला दबा कर हत्या की गई।
पुलिस के सामने पति के परिचित की चप्पलों से पिटाई
सुबह सुबोध को थाने में नहीं पाने पर शिल्पी के घरवाले आक्रोशित हो गए। दुहाटांड़ स्थित शिल्पी के मायके से महिलाओं और पुरुषों की भीड़ धनबाद थाना पहुंची। परिजनों का गुस्सा और मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने दोबारा सुबोध को पकड़ कर थाना लाई। इसी बीच सुबोध से मिलने पहुंचे दो युवकों ने कुछ टिप्पणी कर दी।
इसके बाद शिल्पी के परिजनों और पड़ोसियों ने मिल कर पुलिस के सामने ही दोनों की चप्पल से धुनाई कर दी। पुलिस काफी मशक्कत से दोनों को भीड़ से छुड़ा कर थाना के अंदर ले गई। महिलाओं से उन्हें बचाने के लिए थाना का मुख्य गेट बंद करना पड़ा। महिलाएं थाना के अंदर घुसने को भी आतुर थीं। आरोप लगाया कि पति को हाजत के बाहर बैठा कर कोल्डड्रिंक्स पिलाया जा रहा है। इधर, आक्रोशितों ने युवकों की बाइक को पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने का भरोसा दिया जब जाकर परिजन शव को लेकर थाना से गए।
परिजनों ने बताया : गर्भवती थी शिल्पी
पिछले साल 15 अप्रैल को ही दुहाटांड़ की शिल्पी और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सुबोध की शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि शिल्पी गर्भवती थी। शिल्पी के भाई आशीष ने धनबाद थाना में दिए शिकायत में आरोप लगाया कि पांच लाख रुपए दहेज के लिए पति के अलावा बहन की सास, देवर विनोद साव और प्रमोद साव बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। पति बार-बार तलाक देने की भी धमकी देता था। आशीष ने आरोप लगाया कि हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। पोस्टमार्टम में हैंगिंग के कारण मौत की बात सामने आई है। मृतक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं।
Aug 07 2023, 14:27