lucknow

Aug 07 2023, 10:31

*नशे की लत पूरी करने के लिए करता था ई-रिक्शा की चोरी , गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चोर व अभियुक्त गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से चोरी का एक अदद ई-रिक्शा बरामद किया है ।पूछताछ में बताया में नशे की लत पूरा करने के लिए वह ई-रिक्शा को चोरी करने के बाद बेच देता था।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आशीष कुमार राजपूत उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र राजेश राजपूत निवासी पुरानी टिकैतगंज थाना राजाजीपुर थाना बाजारखाला है। अभियुक्त को मछली मंडी के पास से आलमबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ में बताया कि अभियुक्त नशा करने का आदी है। नशे की लत को पूरी करने के लिए ई-रिक्शा व वाहन चोरी कर चलते फिरते लोगों को बेचकर प्राप्त कर नशे के शौक को पूरा करता है।

lucknow

Aug 07 2023, 10:29

*दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया तो फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र में एक विवाहिता को ससुरालियों ने दहेज के लिए इतना परेशान किया कि वह मजबूर होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर मायके वालों को लगी तो वह थाने पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिवम राजपूत पुत्र स्व. रामबाबू राजपूत निवासी-ग्राम तिरवा थाना तिरवा जनपद कन्नौज ने थाना मड़ियांव पर सूचना दिया कि वादी ने अपनी बहन पायल राजपूत उम्र करीब 19 वर्ष का विवाह पवन राजपूत पुत्र स्व. मुलायम राजपूत निवासी कल्याणपुर थाना ठठिया के साथ आठ जून 2022 को हिन्दू रीति रिवाज से किया था। वादी ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। पांच अगस्त को वादी की छोटी बहन के पास पायल राजपूत उपरोक्त का फोन आया कि उसके ससुराल वाले वादी की बहन को बहुत प्रताड़ित कर रहे है व धमकी दे रहे है कि पांच लाख रूपये और एक कार अपने मायके वालों से मांगकर दो नहीं तो कुछ भी हो सकता है। इसके बाद फोन कट गया। पुनः शाम को वादी की बहन के पति पवन राजपूत ने वादी की छोटी बहन को कॉल कर बताया कि पायल राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

इस सूचना पर वादी अपने परिवारीजन के साथ अपने बहन के ससुराल पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। बाद में पता चला कि वादी की बहन का शव लखनऊ मर्चरी में है। इसके बाद वादी जब लखनऊ पहुंचा तो वादी की बहन के ससुराल वाले वादी व उसके परिजनों का धमकी देने लगे कि कोई कार्रवाई की तो ठीक नहीं होगा। पवन राजपूत की बुआ सीता, भाई राजू, शिवम, रणवीर, पून्ने व पवन राजपूत वादी की बहन को मानसिक रूप से दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। इस सूचना पर थाना मड़ियांव पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

lucknow

Aug 07 2023, 10:28

*कूटरचित दस्तावेज तैयाकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना इन्दिरानगर पुलिस टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाला एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि इन्दिरानगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुशील कुमार वर्मा पुत्र मुनीलाल वर्मा निवासी हाल पता घनश्यामकुंज फरीदीनगर थाना इन्दिरानगर मूलपता- ग्राम मझवामीर जमदाशाही थाना-वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र 51 वर्ष जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने से जैसा अपराध करता था।

उप निरीक्षक गणेश सिंह मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र वांछित तलाश अभियुक्त सुरागरसी पतारसी पिकनिक स्पॉट गेट के पास मामूर था कि मुखविर खास ने पास आकर बताया कि आप जिस सुशील कुमार वर्मा पुत्र मुनीलाल वर्मा उपरोक्त की तलाश कर रहे है वह अपने घर पर मौजूद है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर तत्पश्चात मैं उप निरीक्षक टीम के साथ अभियुक्त के घर पर गया मौके पर उपस्थित आये सभी पुलिसजनों को मकसद से अवगत कराते हुए अभियुक्त के घर के आने-जाने वाले रास्तों पर अभियुक्त की निगरानी के लिए नियुक्त करते हुए अभियुक्त घर के बाहर निकलने का इन्तजार करने लगे तभी अभियुक्त काफी समय के बाद घर से बाहर निकलकर तेज कदमों से बाहर की तरफ जाने लगा संदेह होने पर रोककर नाम पता पूछा गया तो अपना सुशील कुमार वर्मा बताया अभियुक्त से पूछताछ करने के पश्चात अभियुक्त उपरोक्त को उसके जुर्म कबूल कर लिया।

lucknow

Aug 06 2023, 18:58

*विधान मंडल का द्वितीय सत्र आज से, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था , वैकल्पिक मार्ग के अभाव में केवल एम्बुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन को जाने की

लखनऊ । सोमवार से विधान मण्डल का द्वितीय शुरू हो रहा है। उक्त के अवसर पर यातायात के सुगम संचालन के लिए सत्र के प्रारम्भ होने से समाप्ति तक आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन में बदलाव किया गया है। विधानसभा मण्डल सत्र के दौरान सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन- समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि डायवर्जन इस प्रकार रहेगा। बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा । डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चैक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, कैण्ट ओवर ब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन / सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगें बल्कि यह यातायात बैकुण्ठ धाम, 1090 गांधी सेतु बन्दिरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए, अपने गंतव्य को जा सकेगी।

केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी/ रोडवेज बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह यातायात लोको, कैण्ट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन / बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि वाहन/बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर होकर कैसरबाग की ओर जायेगी तथा गांधी सेतु बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगीं। सिकन्दर बाग चौराहे से हजरतगंज विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात सिकन्दर बाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधान सभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, दैनिक जागरण होकर गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा बल्कि यह यातायात हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

lucknow

Aug 06 2023, 17:28

*विधान भवन के प्रथम तल पर नव निर्मित डिजिटल कॉरिडोर का सीएम योगी ने किया उद्घाटन*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विधान भवन में विभिन्न कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम यहां बनी डिजिटल वीथिका भ्रमण कर अवलोकन किया। इसके बाद विधान भवन के प्रथम तल पर नव निर्मित डिजिटल कॉरिडोर का उन्होंने उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने द्वितीय तल पर नवीनीकृत गैलरी और भारतीय जनता पार्टी विधान मंडल दल कार्यालय कक्ष का भी उद्घाटन किया।

इसके अलावा उन्होंने नव निर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन किया। साथ ही 'उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना का एक वर्ष' नामक पुस्तक का विमोचन किया। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा के गाइडेट टुअर की वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और संजय निषाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

lucknow

Aug 06 2023, 17:14

*मानसून सत्र से एक दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, नहीं पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव*

लखनऊ । यूपी विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसके पहले रविवार को सवर्दलीय बैठक बुलाई गई। इसमें अखिलेश यादव नहीं पहुंचे। सपा से मुख्य सचेतक मनोज पांडेय बैठक में शामिल हुए। वहीं, राजा भैया, अराधना मिश्रा मोना, ओपी राजभर समेत सभी दलों के नेता पहुंचे। दरअसल, रविवार को ही अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में विधायकों की बैठक बुलाई थी।

सीएम योगी ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा से विकास और जनता की समस्याओं का समाधान होता है। उन्होंने सभी दलों को सदन की कार्यवाही में सहयोग के लिए कहा है। सीएम ने स्वस्थ चर्चा के लिए सभी दलों से सहयोग मांगा। सर्वदलीय बैठक से पहले योगी ने गाइडेड टूर वेबसाइट का शुभारंभ किया। इसके अलावा, एक किताब का विमोचन किया।

वहीं, सर्वदलीय बैठक के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उम्मीद है कि विपक्ष सकारात्मक भूमिका अदा करेगा। वहीं, सत्र को छोटा करने के विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि जितना भी समय है उसका उपयोग किया जाना चाहिए।

lucknow

Aug 06 2023, 17:02

*मंगलवार को बंद रहेंगे यूपी के सभी प्राइवेट स्कूल, छात्रा की मौत के मामले में प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में करेंगे विरोध प्रदर्शन*

लखनऊ । यूपी के सभी सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के निजी स्कूल मंगलवार को बंद रखने की तैयारी है। आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा की मौत मामले में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी के विरोध में अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, यूपी ने बैठक की। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतीकात्मक विरोध मामले की उचित जांच की मांग करता है। यदि संबंधित व्यक्ति दोषी पाए जाते हैं, तो कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन, अगर छात्र ने कोई गलत कदम उठाया है तो उसकी भी पूरी जांच होनी चाहिए।

स्कूल अधिकारियों ने कहा कि मृत छात्रा के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है, जो उसके माता-पिता ने दिया था। माता-पिता कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं। जरा-सी बात पर एफआईआर कराने की धमकी देते हैं। यदि कोई छात्र गलत कदम उठाता है, तो पूरा दोष स्कूल प्रबंधन या प्रिंसिपल या शिक्षक पर आता है।आजमगढ़ के हरवंशपुर क्षेत्र के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा सोमवार को विद्यालय की तीसरी मंजिल से गिर गई। 

इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद परिजनों को घंटों स्कूल प्रशासन बरगलाता रहा। पुलिस को भी देर से घटना की सूचना दी गई। मामले में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि मृतक छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल और शिक्षक की ओर से किए जा रहे लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

lucknow

Aug 06 2023, 16:46

*पबजी खेलने से मना करने पर सनकी बेटे ने शिक्षक पिता और मां को मार डाला, फिर नये कपड़े पहनकर आराम से सोफे पर बैठ गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के झांसी में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर मां-बाप की हत्या करने के बाद इकलौटा बेटा सीधे अपने कमरे में गया और वहां पहले नहाया और फिर नए कपड़े पहनकर आराम से सोफे पर बैठ गया। खून से सने कपड़े भी उसने बाथरूम में बाल्टी में भरकर रख दिए थे। पुलिस ने खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस की माने तो शुक्रवार की रात को करीब दो बजे अंकित ने अपने पिता लक्ष्मीप्रसाद और मां विमला पर हमला किया था। सिर पर तवे और डंडों के वार से दोनों लहूलुहान हो गए थे। जब अंकित को लगा कि दोनों की मौत हो चुकी है तो वहां से वह सीधे अपने कमरे में गया और वहां जाकर पहले नहाया।

इसके बाद अलमारी से वह नए कपड़े निकाले जो पिछले सप्ताह ही उसकी मां उसके लिए बाजार से लाई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अंकित का कमरा महक रहा था। कमरे में रखी मेज पर रूम फ्रेशनर रखा हुआ था। बताया जाता है कि अंकित तैयार होने के बाद चाय बनाने की तैयारी कर रहा था इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर भी वह कतई नहीं घबराया बल्कि पुलिस वालों को इशारा करके सोफे पर बैठने को कहने लगा। पुलिस अफसरों का कहना है कि उसके हाव भाव से कतई नहीं लग रहा था कि उसे किसी प्रकार का कोई भय या फिर मलाल हो।

झांसी शहर में एक सनकी बेटे ने शुक्रवार की देर रात को अपने कमरे में सो रहे शिक्षक पिता और मां को लोहे के तवे और डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। परिवार के लोगों का कहना है कि युवक पबजी गेम के मकड़जाल में फंसकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था। वह बीते दिन भी मोबाइल पर गेम खेल रहा था। गुस्साए पिता ने उससे मोबाइल छीना और घर में छुपा दिया। उस वक्त तो युवक नाराज होकर अपने कमरे में चला गया लेकिन देर रात को उसने सोते मां-बाप पर हमला कर दिया।

बंगरा निवासी लक्ष्मी प्रसाद झा (58) पलरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य थे। वह अपनी पत्नी विमला (55) और इकलौते बेटे अंकित (28) के साथ पिछोर में रहते थे। तीन बेटियों में बड़ी बेटी नीलम एवं सुंदरी की शादी हो चुकी जबकि छोटी बेटी शिवानी उरई में रहकर पढ़ाई करती है। झांसी में ही रहने वाली बड़ी बेटी नीलम के मुताबिक अंकित को पबजी गेम खेलने की लत लग गई थी। पिता इस बात पर उसे अक्सर टोकते थे।

वह उससे मोबाइल भी छीन लिया करते थे। लेकिन इसके बाद भी जब कभी अंकित को मोबाइल मिलता वह चोरी-छिपे पबजी खेलने लग जाता था। शुक्रवार को भी अंकित के हाथ मोबाइल लग गया था। जब पिता लक्ष्मी प्रसाद ने उसके हाथ में मोबाइल देखा तो उसे फटकारते हुए मोबाइल छीन लिया और अपने कमरे में अलमारी में रख दिया था। इससे अंकित नाराज हो गया । रात में सब लोगों ने साथ में खाना खाया और अपने कमरे में जाकर सो गए। लक्ष्मी प्रसाद अपनी पत्नी विमला के साथ नीचे वाले कमरे में थे। जबकि अंकित पहली मंजिल पर बने अपने कमरे में चला गया।

पुलिस ने बताया कि अब तक की पड़ताल और गिरफ्तार अंकित से पूछताछ में जो पता चला है उसके मुताबिक रात को करीब दो बजे अचानक अंकित कमरे में आया। उसने हाथ में लोहे का तवा लिया हुआ था। इसी तवे से अपने पिता लक्ष्मी प्रसाद के चेहरे एवं सिर पर कई वार कर दिए। चीख पुकार सुनकर पास में सो रही उनकी पत्नी विमला की आंख खुल गई। जैसे ही वह बीच-बचाव को आगे आईं अंकित ने उनके ऊपर भी तवे और डंडे से हमला कर दिया। मां विमला भी खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर पड़ी। लक्ष्मी प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विमला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद अंकित वापस अपने कमरे में चला गया।

घटना का खुलासा तब हुआ जब झांसी में ही रहने वाली उनकी बेटी नीलम ने अपने पिता लक्ष्मीप्रसाद को फोन किया लेकिन फोन उठा नहीं। लिहाजा उसने पड़ोसी काशीराम को फोन करके बताया कि उनके पिता का फोन नहीं उठ रहा है। इस पर काशीराम इनके घर पहुंचे।उन्होंने किसी तरह से दरवाजा खोला और भीतर जाकर देखा तो लक्ष्मीप्रसाद और उनकी पत्नी खून से लपथपथ अवस्था में बिस्तर पर पड़े थे। पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मुहल्ले वाले भी जमा हो गए। उस समय विमला की सांसें चल रही थीं। उन्होंने ही पुलिस को बताया था कि उनके बेटे ने दोनों पर हमला किया था। कुछ ही देर बाद मेडिकल कालेज में विमला की भी मौत हो गई। पुलिस ने घर से ही आरोपी युवक अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार सुबह घर के मेन गेट पर दोनों पड़े मिले थे। पोस्टमॉर्टम में पिता के सिर में 8 और मां के सिर में 5 चोट मिली है। अंकित ने इतनी ताकत से मां-बाप पर हमला किया कि दोनों के सिर की हड्‌डी टूट गई। पीएम रिपोर्ट में दोनों की मौत की वजह हेड इंजरी और हेमरेज निकलकर सामने आई है। वहीं बड़ी बहन नीलम बताती हैं कि अंकित पढ़ने में बहुत होशियार था। जेएनएम कोर्स करने के बाद रेलवे अस्पताल में कंपाउंडर की जॉब की। लॉकडाउन लगा तो नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उसे पबजी की लत लग गई। लत ऐसी लगी कि वह गेम के चक्कर में 6 महीने तक कमरे से बाहर नहीं निकला। खाना खाकर सिर्फ गेम खेलता था। ज्यादा कुछ कहने पर वह मां-बहनों को पीटता था।

छोटी बहन सुंदरी बताती हैं कि अंकित को गेम की लत छुड़ाने के लिए काफी प्रयास किए। पिता ने उसका मोबाइल और लैपटॉप तोड़कर लॉकर में रख दिए। इसके बाद वह हिंसक हो गया था। घर में सभी को पीटता था और मोबाइल निकलने के लिए कहता था। पूरा परिवार उसको समझाता था, लेकिन वह किसी की नहीं सुनता था। दिमागी तौर पर पूरी तरह से डिस्टर्ब हो गया था। गेम खेलने से रोकने पर ही उसने हत्याकांड को अंजाम दिया।

बहन सुंदरी बताती हैं कि अंकित गेम के लिए घर में चोरी करने लगा था। उसका कोई खर्चा नहीं था। सिर्फ गेम के लिए वह पैसे चुराता था। दो माह पहले ही उसने पिता के 20 हजार रुपए चुरा लिए थे। कोई कुछ कहे तो मारपीट करता था। सुंदरी की 4 महीने पहले 10 मई को शादी हुई है। अंकित इस कदर बिगड़ चुका था कि शादी वाले दिन ही सुंदरी और बड़ी बहन नीलम को बुरी तरह पीटा था। पूरा घर उससे डरने लगा था। लेकिन, यह अंदाजा नहीं था कि वह मां-बाप की हत्या कर देगा।

lucknow

Aug 06 2023, 13:07

*जल शक्तिमंत्री ने पांच बच्चों का अन्न प्रासन, पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की*

लखनऊ । मंत्री जल शक्ति विभाग उ.प्र. व प्रभारी मंत्री प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को ग्राम असरावेकला (मकनपुर), ब्लाक भगवतपुर में निर्मित स्वतंत्रता सेनानी जगपत सिंह अमृत सरोवर पर आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर चौपाल में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को गांव के प्रति, आपके प्रति व हर व्यक्ति के प्रति प्रेम है और वे हर व्यक्ति को सुखी चाहते है। सभी विधवाओं व बुजुर्गों को पेंशन, गरीब को पक्का मकान, शौचालय, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, दुर्घटना बीमा, निःशुल्क आनाज, बच्चों की शिक्षा व पोषाहार, गरीब बेटियों की शादी, गर्भावस्था में महिलाओें को पोषाहार, अच्छी सड़कें आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे है।

आप लोगो को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, सारी व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त सुनिश्चित रहे एवं सभी लोग खुशहाल रहें, इसलिए हम लोग आपके मध्य आयें है। मंत्री ने उपस्थित लोगो से संकल्प लेने की अपील की कि आप लोग आज के बाद आपस में कोई विवाद नहीं करेंगे, सभी लोग सौहार्दपूर्वक रहेंगे, बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देकर उनके भविष्य का निर्माण करेंगे, घरेलू हिंसा नहीं करेंगे, बुजुर्गों की सेवा करेंगे, नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहेंगे एवं अपने परिवेश को साफ-सुथरा बनाये रखने का प्रयास करेंगे। मंत्री के द्वारा पांच बच्चों का अन्न प्रासन, पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी।

मंत्री के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी जगपत सिंह अमृत सरोवर परिसर में हरीशंकरी(पीपल, बरगद, पाकड़) पौधे का पौधारोपण किया गया एवं मंत्री के द्वारा अमृत सरोवर का निरीक्षण भी किया गया। मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा ‘‘सर्व शिक्षा अभियान’’ जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के स्टाॅल को देखा। इस अवसर पर सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल एवं विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया के द्वारा सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं/कार्योें की ग्राम असरावेकला (मकनपुर), ब्लाक भगवतपुर में प्रगति के बारे में बताया।

इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने ड्रमण्ड रोड प्रयागराज स्थित निर्माणाधीन वीआईपी गेस्ट हाउस एवं इलाहाबाद-कानपुर सेक्शन(रेलवे) के अन्तर्गत बेगम बाजार-भगवतपुर मार्ग पर निर्माणाधीन दो-लेन उपरिगामी सेतु का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माणाधीन उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Aug 06 2023, 12:38

*जटाशंकर मिश्र ने वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स-2023 में भारत का तीसरा स्थान ,बाराबंकी में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर हैं तैनात*

लखनऊ । जनपद बाराबंकी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्र ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स-2023 में 4 X 100 मीटर रिले रेस प्रतिस्पर्धा में पुलिस का प्रतिनिधित्व कर भारत को तृतीय स्थान दिलाया गया।

जनपद बाराबंकी में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स-2023 में 4X100 मीटर रिले रेस प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से भारतीय पुलिस टीम का प्रतिनिधित्व कर भारत को तृतीय स्थान दिला कर भारत एवं उत्तर प्रदेश पुलिस को पुनः गौरन्वित किया गया।

जटाशंकर मिश्र को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ अखिलेश नरायण सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा शुभकामनाएं दी गईं। जटाशंकर मिश्र ने पूर्व में भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम रोशन किया है।