*आपसी विवाद मे पपीता व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, 2 अन्य घायल*

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के आलमगंज मुहल्ले में रविवार की देर शाम आपसी झड़प में एक व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जबकि इस घटना में गोली लगने से दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

बताया जाता है कि आलमगंज स्थित एक दुकान पर किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी। जिसमें पठान टोली निवासी अफरोज आलम उर्फ चीकू की मौत हो गई तथा उसके साथी सानू और चांद घायल हो गए। 

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है तथा घायलों के बयान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

इस संदर्भ में घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ले में अंडा खाने के विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भीड़ गए तथा गोलीबारी में एक युवक की मौत के साथ दो लोग घायल हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना को लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पानी को लेकर किसानों ने मुख्य पथ को किया घंटों जाम, आवागमन बाधित

रोहतास : जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव के समीप बिक्रमगंज डेहरी मुख्य मार्ग पर रविवार को सैकड़ों किसानों ने पानी की समस्याओं को लेकर मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया। जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। 

सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिक्रमगंज थाना की पुलिस ने सैकड़ों किसानों को समझाने व बुझाने का पूरा प्रयास किया। मगर उग्र किसान वरीय अधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़े रहे। 

स्थल पर मौजूद किसानों ने स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी से अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि नहर का पानी खेत तक नहीं जाने के कारण हम लोगों का फसल मर रहा है और धान की बुवाई नहीं हो रही है।  

किसानों का कहना था कि सलेमपुर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार पानी को रोक दिया जाता है। जब बांध को काटने के लिए हम लोग आते हैं तो सलेमपुर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के लोग झगड़े के लिए तैयार हो जाते हैं। जिस कारण से हम लोगों को सड़क जाम करना पड़ा। लोगों ने कहा कि सिंचाई विभाग के एसडीओ से बार-बार मांग किया जाता है कि हम लोगों के गांव तक पानी नहीं पहुंचता है, मगर हमारी मांगों को अनसुना कर दिया जाता है। जिस कारण से हमलोगों को मुख्य सड़क पर विवश होकर बैठना पड़ा। 

इस दौरान मूंजी पंचायत के मुखिया अजय प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचने के कारण हम आज सैकड़ों किसानों के साथ आंदोलन करने के लिए मुख्य पथ पर बैठे हैं।  

वही दूसरी ओर मूंजी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुबारक हुसैन ने कहा कि किसानों के मांग को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा, हम लोग मुख्य पथ से हटने वाले नहीं हैं। मुख्य पथ से होते हुए बिक्रमगंज की ओर जा रहे काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह ने भी किसानों को बहुत समझाने व बुझाने का काफी प्रयत्न किया। मगर किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। 

हालांकि सूचना मिलते ही कृषि विभाग के एसडीओ ने जाम स्थल पर पहुंच मान मनौवल एवं सांत्वना देते हुए कहा कि सोमवार को आपलोगों के बांध को काट दिया जाएगा। जिसके बाद किसानों ने मुख्य पथ को जाम से मुक्त कर दिया। तत्पश्चात पुनः यातायात बहाल हो सका। जबकि किसानों ने कहा कि अगर सोमवार तक बांध को काटकर पानी को नहीं छोड़ा गया तो हम लोग बाध्य होकर पुनः दुबारा मुख्य पथ को जाम करने का काम करेंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सर्पदंश से एक किशोर की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

रोहतास : जिले के रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव में रविवार की सुबह एक किशोर की सर्पदंश के कारण मौत हो गई है। बताया जाता है कि बालक घर में ही अपने बिस्तर पर सोया हुआ था। इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे काट लिया। जिसके कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि 6 वर्षीय अरबाज अपने घर में सोया हुआ था। तभी एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया। आनन-फानन में इलाज के लिए बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। लेकिन स्थिति बिगड़ता देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में अरबाज की मौत हो गई। 

वहीं इलाज के दौरान किशोर की मौत से सदर अस्पताल सासाराम में कोहराम मच गया और मौके पर पहुंचे परिजनों व रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सासाराम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का हुआ शिलान्यास, शिलान्यास पट पर संस्कृत को भी मिली जगह

रोहतास : भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों के उन्नयन एवं विकास योजना में शामिल किए गए सासाराम रेलवे स्टेशन का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। 

इस दौरान लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सासाराम रेलवे स्टेशन परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व आम लोगों ने भी शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। 

हालांकि शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व स्टेशन परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। 

बड़ी बात है कि स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगाए गए शिलान्यास पट्ट पर हिंदी अंग्रेजी के साथ संस्कृत को भी जगह दी गई। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह 9 बजे से रेलवे मंत्रालय द्वारा संचालित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। 

इसके तहत सासाराम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर रेल मंत्रालय द्वारा लगभग 21 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। जिसे रेल यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी खर्च किया जाएगा। 

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान एमएलसी निवेदिता सिंह, एमएलसी संतोष कुमार, स्थानीय विधायक राजेश कुमार गुप्ता, मेयर काजल कुमारी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडे आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, भाजपा नेता विजय सिंह, शिवनाथ चौधरी, सोनू सिन्हा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नल जल योजना के राशि गबन मामले में उप मुखिया व पूर्व पंच गिरफ्तार


रोहतास। जिले के ग्राम पंचायत करगहर अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में जल नल योजना की राशि गबन मामले में आरोपी पूर्व पंच व शाहमल खैरा ग्राम पंचायत के उप मुखिया सह वेंडर को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार दास ने बताया कि स्थानीय ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7 में जल नल योजना की बारह लाख पचास हजार रुपए की राशि वार्ड क्रियान्वयन समिति के बैंक खाते में भेजी गई थी। जिसे समिति के अध्यक्ष व वार्ड सदस्य विशाल कुमार साह ने योजना की राशि तत्कालीन पंच मंतोष कुमार साह तथा वेंडर सह उप मुखिया कौशलेश कुमार सिंह की मिलीभगत से निकासी कर ली। इसी को लेकर तत्कालीन बीपीआरओ अंकिता कुमारी के आदेश पर पंचायत सचिव ने उक्त तीनों लोगों को आरोपी बनाते हुए सरकारी राशि के गबन मामले में एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें तीनों फरार चल रहे थे। लेकिन इस बीच मुखिया व पंचायत सचिव ने वार्ड क्रियान्वयन समिति के बैंक खाते में दो लाख पचास हजार रुपए की राशि डाल दिया और योजना की राशि भेजने के पूर्व मुखिया द्वारा वार्ड सदस्य को विश्वास में लेकर लिए गए सादा चेक से समिति के खाते से उक्त राशि की निकासी कर ली गई। इस संबंध में आरोपी वार्ड सदस्य ने भी मुखिया व पंचायत सचिव पर सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है। यह मामला फिलहाल न्यायालय में चल रहा है। जबकि पंचायत सचिव द्वारा गबन को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने फरार चल रहे तत्कालीन पंच मंतोष साह तथा खैरा शाहमल ग्राम पंचायत के उप मुखिया सह वेंडर कौशलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि वार्ड सदस्य विशाल कुमार साह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

रोहतास: लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश

रोहतास: बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्याम बिहारी राम ने शनिवार को जिला मुख्यालय सासाराम में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी किया है। 

अनुसूचित जाति के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयोग सदस्य श्याम बिहारी राम ने बताया कि संबंधित पदाधिकारियों को लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है तथा लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। वहीं बैठक के बाद श्याम बिहारी राम ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिले के कई आवासीय विद्यालयों का भी निरीक्षण करते हुए निर्देश जारी किया।

 बता दें कि इससे पूर्व आयोग सदस्य श्याम बिहारी राम को पैतृक जिले में प्रथम बार आगमन पर फूल माला से भव्य स्वागत किया गया तथा जिला अतिथि गृह में विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य अनुसूचित जाति के सदस्य बनने पर उन्हें बधाई दी।

 स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, सासाराम जिप सदस्य नेहा नटराज, जिप सदस्य कोचस नीलम पटेल, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ डॉ वीरेंद्र गौड़, राजेश सोनकर, जदयू नेता बैरिष्टर कुशवाहा, प्रवक्ता अलख निरंजन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

रोहतास: मणिपुर की घटना को लेकर माले का आक्रोश मार्च

रोहतास: भाकपा माले की रोहतास जिला इकाई ने शनिवार को मणिपुर में हुई हिंसक घटना को लेकर शहर में आक्रोश मार्च निकाला।

 इस दौरान सैकड़ों की संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने महासचिव अशोक बैठा के नेतृत्व में झंडा बैनर के साथ कुशवाहा सभा भवन से चलकर धर्मशाला मोड़, करगहर मोड़, कचहरी, काली स्थान होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे तक आक्रोश मार्च निकाला तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। 

इसके बाद आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के महासचिव अशोक बैठा ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार और कुकी समुदाय व नागा आदिवासी समुदायों के साथ लगातार हत्या व लूट पाट की घटनाएं हो रही है। 

लेकिन सरकार इसके खिलाफ चुप्पी साधे हुए हैं। मणिपुर में जारी जातीय हिंसा की जिम्मेवार सिर्फ केंद्र सरकार है। बीजेपी और डबल इंजन की मणिपुर सरकार द्वारा सुनियोजित तरीके से आदिवासी समाज पर हमला कराया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय की जमीन और संपत्ति हड़पने के लिए बाहर से गए मणिपुर में गैर आदिवासी मताई समुदायों को सरकार के इशारे पर भड़काया गया तथा उनकी खुलकर मदद की गई। जिससे आज मणिपुर में स्थिति भयावह हो गई है।

 इसलिए भाकपा माले केंद्र व राज्य सरकार की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करती है।

रोहतास: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीआरएम ने स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण

रोहतास: भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों के उन्नयन एवं विकास योजना में शामिल किए गए सासाराम रेलवे स्टेशन का शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के डीआरएम राजेश कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का विधिवत जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 9 बजे से रेलवे मंत्रालय द्वारा संचालित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। 

इसके लिए सासाराम रेलवे स्टेशन को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है तथा आम लोगों के लिए स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी आयोजित किया जाएगा।

 जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था रहेगी। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने पूरे परिसर का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

मौके पर रेलवे कोआर्डिनेशन विभाग के हरिश्चंद्र यादव, स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पाण्डेय, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत सहित रेलवे के अन्य पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

परिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने जहर खाकर दी जान

रोहतास : जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ी गांव में शुक्रवार को एक महिला ने परिवारिक कलह के कारण जहर खाकर अपनी जान दे दी। 

इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि लकड़ी गांव के ओमप्रकाश चौहान की पत्नी रत्ना देवी ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। 

बताया जाता है कि लकड़ी गांव निवासी रत्ना देवी का किसी बात पर पति ओमप्रकाश चौहान से कहा सुनी हो गई। जिसके बाद उसने तनाव में आकर जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। 

वहीं पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है तथा पुलिस द्वारा अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल किया जा रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आशा कार्यकर्ताओं की नौ सूत्री मांगों के समर्थन में उतरे रालोजद के जिलाध्यक्ष, आशा कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठे

रोहतास : आशा कार्यकर्ताओं की नौ सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने संझौली पीएचसी पर आशा के साथ धरना दिया। धरना में शामिल हुए रालोजद जिला अध्यक्ष कपिल कुमार ने आशा बहनों की नौ सूत्री मांगों का समर्थन किया। 

उन्होंने कहा कि सरकार को शीघ्र इनकी मांगे मान लेनी चाहिए। करीब 26 दिनों से पूरे बिहार में आशा अनिश्चित हड़ताल पर बैठी हुई हैं। लेकिन सरकार द्वारा आशाओं की मानदेय बढ़ोतरी में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। वर्तमान की सरकार हाथ पर हाथ डालकर सोई हुई है। 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि आशा बहने दिन रात 24 घंटे काम करती हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों जैसी सुविधा नहीं दी जाती है। आशा दीदी 30 दिन काम करती हैं। लेकिन सरकार उन्हें किसी एक महिला की डिलीवरी कराने पर प्रोत्साहन के रूप में 300 रुपये देती है। वहीं एक मजदूर को भी एक दिन काम करने के बदले उसे 500 रुपये दिए जाते हैं। आशा कार्यकर्त्ता-आशा फैसिलिटेटरों को राज्य निधि से देय 1000 रुपये मासिक संबंधी सरकारी संकल्प में अंकित पारितोषिक शब्द को बदलकर नियमित मासिक मानदेय किया जाय और इसे बढ़ाकर दस हजार रुपये किया जाये। 

मौके पर संझौली प्रखंड संजय सिंह अध्यक्ष, हाकिम सिंह, अशोक कुशवाहा, निर्मल शर्मा, सूर्य लाल पासवान, डबलू सिंह, विरेन्द्र सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, राम सकल सिंह, गौतम कुमार, सुमित कुमार, आकाश पटेल, आशा फैसिलिटेर मिना कुमारी, पुष्पा कुमारी, रेखा कुमारी, सविता प्रभारी प्रमिला कुमारी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी