Sitapur

Aug 06 2023, 18:26

*बचाव की दवा खाएं, फाइलेरिया मुक्त समाज बनाएं: सुरेश राही*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 10 से 28 अगस्त तक सीतापुर सहित प्रदेश के 27 फाइलेरिया प्रभावित जनपदों में सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू हो रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर आकर अपने सामने ही आपको फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराएगी। फाइलेरिया संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करना है।

इस दवा को साल में सिर्फ एक बार ही खाना है और तीन सालों तक लगातार खाना है। इस दवा को खाने से हम इसके संक्रमण से बचे रह सकते हैं। यह बात कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने अपने निज निवास पर एक खास मुलाकात में कही। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर और लाइलाज बीमारी है जो की मच्छर के काटने से होती है। मच्छर कभी भी, किसी को भी, कहीं भी काट सकता है इसके लक्षण आने में पांच से 15 साल लग जाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेरा आप सभी से अनुरोध है कि 10 अगस्त को आप सब इस फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करें, साथ ही आप अपने परिवारीजन और आसपास के लोगों को भी इस दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करें और समाज को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें।

इस दवा के सेवन से कोई वंचित न रहे हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा। यह दवा दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर लोगों को छोड़कर हर किसी को खानी है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को समाज से खत्म करने के लिए इस अभियान को जन-आन्दोलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आपके घर पर आकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही आपको फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराएंगे और आप सब उनके सामने ही दवा का सेवन भी करें। इस दवा को खाली पेट नहीं खाना है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है।

Sitapur

Aug 06 2023, 16:41

*कथा व्यास ने श्री राम कथा में भरत जी के अयोध्या आगमन और उनका प्रभु श्रीराम से मिलने जाने की कथा का मार्मिक वर्णन किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पवित्र पुरुषोत्तम मास के तहत चल रही श्री रामकथा में कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम कथा मंगलकारी है। जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य से सारे दुख नष्ट हो जाते हैं और वह भवसागर पार कर जाता है। कथा व्यास ने श्री राम कथा में भरत जी के अयोध्या आगमन और उनका प्रभु श्रीराम से मिलने जाने की कथा का मार्मिक वर्णन किया।

कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि, परमात्मा कण-कण में व्याप्त है और प्रेम से वशीभूत होकर सदैव अपने भक्तों का कल्याण करता है। देव दुर्लभ मानव शरीर आपको परमात्मा ने सत्कर्म करने के लिए दिया है मनुष्य क्षणिक सुख के लिए सभी प्रकार के अच्छे बुरे कार्य करता है, कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य मोह माया वश अज्ञानता के चलते शरीर के सुख को वास्तविक सुख एवं दुख को वास्तविक दुख मान लेता है।

जबकि यह शरीर तो आत्मा का आवरण मात्र है इसलिए सभी प्रकार के कर्म बंधन से मुक्त होकर निश्छल, निष्काम भाव से प्रभु की आराधना करें। कथा व्यास ने कहा कि निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा, अर्थात जो मनुष्य निर्मल मन का होता है और सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करता है, वही प्रभु की कृपा का पात्र होता है।

Sitapur

Aug 06 2023, 16:39

*एक नशेड़ी युवक ने अपना गला रेत कर हाथ की काटी नस, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला कटरा में एक नशेड़ी युवक ने अपना गला रेत कर हाथ की काटी नस, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कटरा में देवस्थान के अंदर एक युवक ने पहले अपना गर्दन काटने की कोशिश की उसके बाद अपने हांथ की नस काट ली, बताया जा रहा है युवक का नाम मुन्ना तिवारी पुत्र रमेश तिवारी निवासी मोहल्ला कटरा है, जो नशे का आदी है।

काफी समय से वह इसी हालत में पड़ा रहा, मामले की जानकारी जब नगर चौकी प्रभारी रामआसरे चौधरी को दी गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए एम्बुलेंस को सूचना देने की सलाह दी। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए,मामले की जानकारी कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा को दी गई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस को मौके पर भेज दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस में लादकर उसको नजदीकी अस्पताल लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया यहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Sitapur

Aug 06 2023, 15:13

*श्री राम कथा सुनने से कलयुग की सारे पाप भाग जाते हैं : कथा व्यास पंडित धर्म दत्त बाजपेई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में चल रही थी राम कथा की पूर्णाहूति पर प्रभु श्री राम विवाह महोत्सव का भव्य एवं सुंदर वर्णन कर किया गया। इस मौके पर कथा व्यास पंडित धर्म दत्त बाजपेई ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम कथा सुनने से कलयुग की सारे पाप भाग जाते हैं।

कथा व्यास ने प्रभु श्री राम विवाह की भव्यता का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम विवाह को शब्दों से नहीं बांधा जा सकता। इस मौके पर उन्होंने श्री राम विवाह का सरस संगीतमय वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कथा व्यास ने श्री राम कथा को विराम देते हुए कहा कि, श्री रघुनाथ जी की कथा कल्याण करने वाली और कलयुग के पापों को हरने वाली है उन्होंने कहा कि, सब जानत प्रभु प्रभुता सोई, तदपि कहें बिनु रहा न कोई। तहां बेद अस कारन राखा, भजन प्रभाउ भांति बहु भाषा।

कथा व्यास ने कहा कि श्री राम कथा अकथनीय है जिसे सभी जानते हैं, भगवान की महिमा का वर्णन पूरा तो कोई नहीं कर सकता परंतु जिस से जितना बन पड़े उतना भगवान का गुणगान करना चाहिए, थोड़ा सा भगवान का भजन मनुष्य को सहज ही भवसागर तार देता है। कथा व्यास ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं से सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करने की अपील की।

Sitapur

Aug 06 2023, 15:11

*32.64 करोड़ रुपये से होगा सीतापुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण, प्रधानमंत्री ने दी सौगात*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। यह 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल, राज्यो के मंत्रिमंडल, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व देश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत भारत की नई ऊर्जा, नई प्रेरणा, नई संकल्पना के साथ नए अध्याय की शुरुआत हुई है। 1300 प्रमुख भारत के स्टेशनों को अधुनिकता के साथ विकसित करने का संकल्प लिया जिसमें 508 अमृत भारत स्टेशन के निर्माण पर 25000 करोड़ खर्च किये जायेंगे।

जिससे देश के सामान्य नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश में एक बड़ा खर्च किया जाएगा। उन्होंने अमृत काल के प्रारम्भ में रेल मंत्रालय की सराहना करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि भारत को लेकर विश्व का रवैया बदला है। भारत के लोगों ने तीन दशक बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई हैं, पूर्ण बहुमत की सरकार ने जनता जनार्दन का सम्मान करते हुये बड़े बड़े निर्णय लिए है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में जो भी देश के लिए काम हुआ है, उसी देशवासी गौरवान्वित हुये है। सभी नागरिकों की समृद्धि हो, सहूलियत हो, बेहतर सुविधा मिले आदि पर व्यापक काम किया गया है।

यह सब सिद्धियां है जिनका जिक्र 15 अगस्त को लाल किले से किया जाएगा। रेलवे को हमारे देश की लाइफलाइन कहा जाता है। जिस देश मे इतने सारे आधुनिक रेलवे स्टेशन बने हैं जिससे देश मे एक नया माहौल बनेगा। यात्रियों को देश की तस्वीर प्रभावित करेगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट की संकल्पना भी साकार होगी। उन्होंने कहा कि नई प्रोडक्ट ब्रांडिंग भी बनेगी, हम गर्व से भर जाएंगे। देश की विरासत स्टेशनों पर दिखेगी, लोकल वास्तुकला दिखाई देगी। देश के विभिन सांस्कृतिक, आर्थिक स्थलों को आपस मे जोड़ा जाएगा।

अमृत भारत स्टेशन स्कीम (एबीएसएस) के अन्तर्गत भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा लखनऊ मण्डल के सीतापुर जं० रेलवे स्टेशन को चयनित किया गया है। कुल स्वीकृत धनराशि रू. 32.64 करोड़ है। स्वीकृत धनराशि के अन्तर्गत सीतापुर जं0 रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण एवं सुन्दर्यीकरण के अन्तर्गत सम्पूर्ण स्टेशन परिसर के कार्य के साथ-साथ परिसर में आवागमन व्यवस्था में सुधार तथा पार्किंग सुविधा को उच्च स्तर का बनाया जा रहा है। प्रथम प्रवेश द्वार एवं द्वितीय प्रवेश द्वार को एक दूसरे से जोड़ने हेतु 12.00 मीटर चौड़ें एफओबी का निर्माण किया जा रहा है, जिससे एक ओर से दूसरी ओर आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा। 12.00 मीटर चौड़े एफओबी पर पर्याप्त मात्रा में 04 लिफ्ट एवं 01 सेट एस्केलेटर भी स्थापित किये जायेंगे।

एफओबी पर यात्रियों के बैठने की सुविधाएं तथा कुछ आवश्यक सामग्रियों के बिक्रय हेतु स्टॉलों की व्यवस्था की जायेगी। एक एफओबी से दूसरे एफओबी तक यात्रियों के जाने हेतु कवर शेड की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि वर्षा एवं ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा सके। प्लेटफार्मों के कवर शेड के बाहर वीडीसी फर्श तथा शेड के अन्दर ग्रेनाइट फर्श की व्यवस्था की जायेगी। यात्रियों हेतु उच्च स्तर के प्रसाधनों की व्यवस्था के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में पार्काे की व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को गाइड करने हेतु स्टैण्डर्ड एलईडी साइनेजेज भी स्थापित किये जा रहे हैं।

सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया है कि भारत मे जो भी निर्माण, विकास होगा वह विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। आज गौरव का विषय है कि देश के 508 स्टेशनों में सीतापुर भी शामिल हैं। सीतापुर के रेलवे स्टेशन के विकास से नागरिकों, दिव्यांगों, बच्चों, महिलाओं को सुविधाओं के साथ सुरक्षा भी मिलेगी। हमारे जनपद में 6 रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृति हो गए हैं। कुछ में काम शुरू भी हो गया है। इस उपलब्धि से सीतापुर वासियों के आवागमन में सहूलियत होगी। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि आज का दिन सीतापुर के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि वे जो भी कार्य करते हैं वह विश्वस्तरीय होता है।इस अवसर पर नगर विकास राज्य मंत्री सीतापुर राकेश राठौर गुरू, राज्यमन्त्री, कारागार सुरेश राही, एमएलसी पवन सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर नेहा अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sitapur

Aug 05 2023, 20:08

*कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया मार्गों का निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर-पवित्र श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा एवं त्यागी बाबा के द्वारा आगामी 25 अगस्त को निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। उन मार्गों का निरीक्षण शनिवार देर शाम पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक ने लहरपुर तंबौर मार्ग पर ग्राम गोरिया पहलादपुर आदि मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि क्षेत्र के प्रसिद्ध संत त्यागी बाबा महाराज हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं के साथ थाना रेउसा से तंबौर मार्ग पर होते हुए लहरपुर में विश्राम कर छोटीकाशी गोला गोकरननाथ को जाते हैं उसी के तहत हर वर्ष की बात इस वर्ष भी शिव शाक्ति सनातन सेवा समिति द्वारा आगामी 25 अगस्त को शंकर इंटर कॉलेज में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा को सुरक्षित निकालने एवं डीजे संचालकों को भी शासन के दिशा निर्देशों का पालन किए जाने के निर्देश दिए और उसके उपरांत संभोग के लिए रवाना हो गए।

Sitapur

Aug 05 2023, 20:04

*विवाहिता ने ससुरालवालों पर लगाया बंधक बनाने का आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली लहरपुर के ग्राम मरसंडा निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र बाबूराम ने कोतवाली ताल गांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनकी पुत्री ममता ग्राम विक्रमपुर मजरा अमोरा मोती सिंह थाना तालगांव में सोनू 22 वर्ष पुत्र काशीराम को ब्याही है ममता ने आरोप लगाया है कि उनके पति सोनू ने एक मुकदमे में अपने पिता काशीराम के विरुद्ध न्यायालय में गवाही दिया था, जिसको लेकर विगत 4 अगस्त शुक्रवार को दोपहर में उनके ससुर काशीराम और उनके बड़े भाई ओमप्रकाश ने मिलकर मुझे और मेरे बच्चों को कमरे में कैद कर दिया उसके बाद उसके पति सोनू को गंदी गंदी गालियां देकर मारा पीटा और कोई जहर खिलाकर मार डालने की कोशिश की, जब सोनू मरणासन्न हो गया तब उपरोक्त लोग भाग गए, गांव के लोगों ने और रिश्तेदारों ने सोनू को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

उसके बाद कोतवाली सीतापुर द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ,गांव के लोगों ने आकर कमरा खोल कर मेरी पुत्री को बाहर निकाला। जगदीश प्रसाद ने कोतवाली प्रभारी तालगांव को प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Aug 05 2023, 19:55

*राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक सेविकाओं के द्वारा वृहद वृक्षारोपण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक सेविकाओं के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया जिसमें कक्षा 11 और 12 के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर 120 पौधों का रोपण किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने सेवक सेविकाओं को वृक्षारोपण से होने वाले लबों से अवगत कराया और सभी से पेड़ लगाने की अपील की। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य को करने की प्रेरणा दी और सभी को लगाए गए पेड़ों को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। वृक्षारोपण के अवसर पर विनोद शुक्ला संजीत मिश्रा रमेश मिश्रा नीता सिंह व अन्य सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Sitapur

Aug 05 2023, 18:30

*संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित 15 अधिकारियों के विरुद्ध डीएम को भेजी गई रिपोर्ट*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित 15 अधिकारियों के विरुद्ध उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी। तहसील समाधान दिवस में सभी उपस्थित अधिकारियों से उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा, शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक प्राथमिकता तहसील समाधान दिवस है समाधान दिवस पर आए प्रार्थना पत्रों को सही गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

उप जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस में अनुपस्थित सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी परसेंडी, हरगांव, सकरन। नगर शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी परसेंडी,बेहटा, सकरन व हरगांव। सहायक विकास अधिकारी हरगांव व लहरपुर। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण जल निगम, सहायक अभियंता सिंचाई व सहायक अभियंता सिंचाई की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी।

उन्होंने बताया तहसील समाधान दिवस पर नामित अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य है। कोई भी प्रतिनिधि का प्रावधान नहीं है इसलिए सभी नामित अधिकारीयों को समय से समाधान दिवस में भाग लेना चाहिए।

Sitapur

Aug 05 2023, 18:29

*श्री राम कथा में वन गमन के तहत चित्रकूट पर्वत पर निवास का अद्भूत वर्णन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- पवित्र पुरुषोत्तम मास के तहत स्थानीय छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में चल रही थी राम कथा में मानस मर्मज्ञ पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने श्री राम कथा का ओलौकिक सुंदर वर्णन करते हुए वन गमन के तहत चित्रकूट पर्वत पर निवास करने की कथा का वर्णन किया, उन्होंने कहा कि मुनिश्रेष्ठ बाल्मीकि ने चित्रकूट की महिमा का वर्णन करते हुए प्रभु श्री राम से चित्रकूट में निवास करने को कहा।

कथा व्यास ने प्रभु श्री राम के लिए दो सुंदर कुटियों के निर्माण की कथा का वर्णन किया, प्रभु श्रीराम के आगमन की सूचना पाकर ऋषि मुनि कोल भीलों ने प्रभु श्री राम के दर्शन किए। कथा व्यास ने उसके उपरांत निषाद राज और मंत्री सुमंत कथा का मार्मिक वर्णन किया।

कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने मंत्री सुमंत को बिना प्रभु श्री राम लक्ष्मण माता-सीता के अयोध्या वापस आने पर अयोध्या के वियोग का वर्णन करते हुए राजा दशरथ के सुर लोक जाने का दुखद एवं मार्मिक वर्णन किया,जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता दुःख के सागर में डूब गए।