lucknow

Aug 06 2023, 16:46

*पबजी खेलने से मना करने पर सनकी बेटे ने शिक्षक पिता और मां को मार डाला, फिर नये कपड़े पहनकर आराम से सोफे पर बैठ गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के झांसी में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर मां-बाप की हत्या करने के बाद इकलौटा बेटा सीधे अपने कमरे में गया और वहां पहले नहाया और फिर नए कपड़े पहनकर आराम से सोफे पर बैठ गया। खून से सने कपड़े भी उसने बाथरूम में बाल्टी में भरकर रख दिए थे। पुलिस ने खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस की माने तो शुक्रवार की रात को करीब दो बजे अंकित ने अपने पिता लक्ष्मीप्रसाद और मां विमला पर हमला किया था। सिर पर तवे और डंडों के वार से दोनों लहूलुहान हो गए थे। जब अंकित को लगा कि दोनों की मौत हो चुकी है तो वहां से वह सीधे अपने कमरे में गया और वहां जाकर पहले नहाया।

इसके बाद अलमारी से वह नए कपड़े निकाले जो पिछले सप्ताह ही उसकी मां उसके लिए बाजार से लाई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अंकित का कमरा महक रहा था। कमरे में रखी मेज पर रूम फ्रेशनर रखा हुआ था। बताया जाता है कि अंकित तैयार होने के बाद चाय बनाने की तैयारी कर रहा था इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर भी वह कतई नहीं घबराया बल्कि पुलिस वालों को इशारा करके सोफे पर बैठने को कहने लगा। पुलिस अफसरों का कहना है कि उसके हाव भाव से कतई नहीं लग रहा था कि उसे किसी प्रकार का कोई भय या फिर मलाल हो।

झांसी शहर में एक सनकी बेटे ने शुक्रवार की देर रात को अपने कमरे में सो रहे शिक्षक पिता और मां को लोहे के तवे और डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। परिवार के लोगों का कहना है कि युवक पबजी गेम के मकड़जाल में फंसकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था। वह बीते दिन भी मोबाइल पर गेम खेल रहा था। गुस्साए पिता ने उससे मोबाइल छीना और घर में छुपा दिया। उस वक्त तो युवक नाराज होकर अपने कमरे में चला गया लेकिन देर रात को उसने सोते मां-बाप पर हमला कर दिया।

बंगरा निवासी लक्ष्मी प्रसाद झा (58) पलरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य थे। वह अपनी पत्नी विमला (55) और इकलौते बेटे अंकित (28) के साथ पिछोर में रहते थे। तीन बेटियों में बड़ी बेटी नीलम एवं सुंदरी की शादी हो चुकी जबकि छोटी बेटी शिवानी उरई में रहकर पढ़ाई करती है। झांसी में ही रहने वाली बड़ी बेटी नीलम के मुताबिक अंकित को पबजी गेम खेलने की लत लग गई थी। पिता इस बात पर उसे अक्सर टोकते थे।

वह उससे मोबाइल भी छीन लिया करते थे। लेकिन इसके बाद भी जब कभी अंकित को मोबाइल मिलता वह चोरी-छिपे पबजी खेलने लग जाता था। शुक्रवार को भी अंकित के हाथ मोबाइल लग गया था। जब पिता लक्ष्मी प्रसाद ने उसके हाथ में मोबाइल देखा तो उसे फटकारते हुए मोबाइल छीन लिया और अपने कमरे में अलमारी में रख दिया था। इससे अंकित नाराज हो गया । रात में सब लोगों ने साथ में खाना खाया और अपने कमरे में जाकर सो गए। लक्ष्मी प्रसाद अपनी पत्नी विमला के साथ नीचे वाले कमरे में थे। जबकि अंकित पहली मंजिल पर बने अपने कमरे में चला गया।

पुलिस ने बताया कि अब तक की पड़ताल और गिरफ्तार अंकित से पूछताछ में जो पता चला है उसके मुताबिक रात को करीब दो बजे अचानक अंकित कमरे में आया। उसने हाथ में लोहे का तवा लिया हुआ था। इसी तवे से अपने पिता लक्ष्मी प्रसाद के चेहरे एवं सिर पर कई वार कर दिए। चीख पुकार सुनकर पास में सो रही उनकी पत्नी विमला की आंख खुल गई। जैसे ही वह बीच-बचाव को आगे आईं अंकित ने उनके ऊपर भी तवे और डंडे से हमला कर दिया। मां विमला भी खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर पड़ी। लक्ष्मी प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विमला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद अंकित वापस अपने कमरे में चला गया।

घटना का खुलासा तब हुआ जब झांसी में ही रहने वाली उनकी बेटी नीलम ने अपने पिता लक्ष्मीप्रसाद को फोन किया लेकिन फोन उठा नहीं। लिहाजा उसने पड़ोसी काशीराम को फोन करके बताया कि उनके पिता का फोन नहीं उठ रहा है। इस पर काशीराम इनके घर पहुंचे।उन्होंने किसी तरह से दरवाजा खोला और भीतर जाकर देखा तो लक्ष्मीप्रसाद और उनकी पत्नी खून से लपथपथ अवस्था में बिस्तर पर पड़े थे। पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मुहल्ले वाले भी जमा हो गए। उस समय विमला की सांसें चल रही थीं। उन्होंने ही पुलिस को बताया था कि उनके बेटे ने दोनों पर हमला किया था। कुछ ही देर बाद मेडिकल कालेज में विमला की भी मौत हो गई। पुलिस ने घर से ही आरोपी युवक अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार सुबह घर के मेन गेट पर दोनों पड़े मिले थे। पोस्टमॉर्टम में पिता के सिर में 8 और मां के सिर में 5 चोट मिली है। अंकित ने इतनी ताकत से मां-बाप पर हमला किया कि दोनों के सिर की हड्‌डी टूट गई। पीएम रिपोर्ट में दोनों की मौत की वजह हेड इंजरी और हेमरेज निकलकर सामने आई है। वहीं बड़ी बहन नीलम बताती हैं कि अंकित पढ़ने में बहुत होशियार था। जेएनएम कोर्स करने के बाद रेलवे अस्पताल में कंपाउंडर की जॉब की। लॉकडाउन लगा तो नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उसे पबजी की लत लग गई। लत ऐसी लगी कि वह गेम के चक्कर में 6 महीने तक कमरे से बाहर नहीं निकला। खाना खाकर सिर्फ गेम खेलता था। ज्यादा कुछ कहने पर वह मां-बहनों को पीटता था।

छोटी बहन सुंदरी बताती हैं कि अंकित को गेम की लत छुड़ाने के लिए काफी प्रयास किए। पिता ने उसका मोबाइल और लैपटॉप तोड़कर लॉकर में रख दिए। इसके बाद वह हिंसक हो गया था। घर में सभी को पीटता था और मोबाइल निकलने के लिए कहता था। पूरा परिवार उसको समझाता था, लेकिन वह किसी की नहीं सुनता था। दिमागी तौर पर पूरी तरह से डिस्टर्ब हो गया था। गेम खेलने से रोकने पर ही उसने हत्याकांड को अंजाम दिया।

बहन सुंदरी बताती हैं कि अंकित गेम के लिए घर में चोरी करने लगा था। उसका कोई खर्चा नहीं था। सिर्फ गेम के लिए वह पैसे चुराता था। दो माह पहले ही उसने पिता के 20 हजार रुपए चुरा लिए थे। कोई कुछ कहे तो मारपीट करता था। सुंदरी की 4 महीने पहले 10 मई को शादी हुई है। अंकित इस कदर बिगड़ चुका था कि शादी वाले दिन ही सुंदरी और बड़ी बहन नीलम को बुरी तरह पीटा था। पूरा घर उससे डरने लगा था। लेकिन, यह अंदाजा नहीं था कि वह मां-बाप की हत्या कर देगा।

lucknow

Aug 06 2023, 13:07

*जल शक्तिमंत्री ने पांच बच्चों का अन्न प्रासन, पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की*

लखनऊ । मंत्री जल शक्ति विभाग उ.प्र. व प्रभारी मंत्री प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को ग्राम असरावेकला (मकनपुर), ब्लाक भगवतपुर में निर्मित स्वतंत्रता सेनानी जगपत सिंह अमृत सरोवर पर आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर चौपाल में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को गांव के प्रति, आपके प्रति व हर व्यक्ति के प्रति प्रेम है और वे हर व्यक्ति को सुखी चाहते है। सभी विधवाओं व बुजुर्गों को पेंशन, गरीब को पक्का मकान, शौचालय, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, दुर्घटना बीमा, निःशुल्क आनाज, बच्चों की शिक्षा व पोषाहार, गरीब बेटियों की शादी, गर्भावस्था में महिलाओें को पोषाहार, अच्छी सड़कें आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे है।

आप लोगो को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, सारी व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त सुनिश्चित रहे एवं सभी लोग खुशहाल रहें, इसलिए हम लोग आपके मध्य आयें है। मंत्री ने उपस्थित लोगो से संकल्प लेने की अपील की कि आप लोग आज के बाद आपस में कोई विवाद नहीं करेंगे, सभी लोग सौहार्दपूर्वक रहेंगे, बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देकर उनके भविष्य का निर्माण करेंगे, घरेलू हिंसा नहीं करेंगे, बुजुर्गों की सेवा करेंगे, नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहेंगे एवं अपने परिवेश को साफ-सुथरा बनाये रखने का प्रयास करेंगे। मंत्री के द्वारा पांच बच्चों का अन्न प्रासन, पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी।

मंत्री के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी जगपत सिंह अमृत सरोवर परिसर में हरीशंकरी(पीपल, बरगद, पाकड़) पौधे का पौधारोपण किया गया एवं मंत्री के द्वारा अमृत सरोवर का निरीक्षण भी किया गया। मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा ‘‘सर्व शिक्षा अभियान’’ जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के स्टाॅल को देखा। इस अवसर पर सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल एवं विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया के द्वारा सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं/कार्योें की ग्राम असरावेकला (मकनपुर), ब्लाक भगवतपुर में प्रगति के बारे में बताया।

इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने ड्रमण्ड रोड प्रयागराज स्थित निर्माणाधीन वीआईपी गेस्ट हाउस एवं इलाहाबाद-कानपुर सेक्शन(रेलवे) के अन्तर्गत बेगम बाजार-भगवतपुर मार्ग पर निर्माणाधीन दो-लेन उपरिगामी सेतु का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माणाधीन उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस अवसर जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Aug 06 2023, 12:38

*जटाशंकर मिश्र ने वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स-2023 में भारत का तीसरा स्थान ,बाराबंकी में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर हैं तैनात*

लखनऊ । जनपद बाराबंकी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्र ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स-2023 में 4 X 100 मीटर रिले रेस प्रतिस्पर्धा में पुलिस का प्रतिनिधित्व कर भारत को तृतीय स्थान दिलाया गया।

जनपद बाराबंकी में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स-2023 में 4X100 मीटर रिले रेस प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से भारतीय पुलिस टीम का प्रतिनिधित्व कर भारत को तृतीय स्थान दिला कर भारत एवं उत्तर प्रदेश पुलिस को पुनः गौरन्वित किया गया।

जटाशंकर मिश्र को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ अखिलेश नरायण सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा शुभकामनाएं दी गईं। जटाशंकर मिश्र ने पूर्व में भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम रोशन किया है।

lucknow

Aug 06 2023, 10:37

*लखनऊ: अभी तक 15087 वाहनों का नो पार्किंग जोन से चालान ,मंत्री से लेकर अधिकारियों के तक की गाड़ी क्रेन उठाने का लगातार कर रही काम*

लखनऊ । राजधानी में जब से 11 नो पार्किग जोन घोषित किये गए है तब से क्रेनों को लेकर शहर में चर्चा खूब हो रही है। वह इसलिए क्योंकि क्रेन केवल आम आदमी के वाहन ही नहीं बल्कि मंत्रियों और अधिकारियों की भी गाड़ियों को नो पार्किंग जोन में खड़ी मिलने पर उठा ले रहे है। गाड़ी उठने के बाद जब उसका चालान कटने के बाद जब जमा हो जा रहा है तब छोड़ा जा रहा है। अभियान शुरू होने से लेकर अब तक कुल मिलाकर 15087 वाहनों का चालान किया गया है।

वैसे तो राजधानी के अंदर 11 नो पार्किंग जोन बने है लेकिन विधानसभा के आसपास के नो पार्किंग जोन की चर्चा सबसे ज्यादा है। चूंकि यहां पर अभियान की चपेट में सबसे ज्यादा अधिकारी, पुलिस और माननीय की गाड़ी आ रही है। अभी तक जनप्रतिनिधि में करीब आधा दर्जन की गाड़ियां उठाई जा चुकी है। जनप्रतिनिधि में यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी उठाये जाने की सबसे अधिक रही चर्चा। चूंकि मत्री के काफिले की गाड़ी विधानसभा मार्ग पर नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। अभियान के दौरान जब ट्रैफिक की नजर उधर पड़ी तो फिर क्रेन से उठवा लिया।

इतना ही नहीं 1100 रुपये का चालान जब जमा हो गया तब जाकर गाड़ी को छोड़ा गया। इससे पहले पूर्व मंत्री ओपी राजभर के काफिले में शामिल गाड़ी को नो पार्किंग से उठाया गया। 1100 रुपए वसूलने के बाद गाड़ी छोड़ी गई है।इसी प्रकार से कई अधिकारियों और पुलिस वाले की गाड़ी को नो पार्किंग जोन से उठा लिया गया और जब जुमार्ना अदा कर दिये तब जाकर वाहन छोड़ा गया। इस प्रकार से लगातार हो रही कार्रवाई से धीरे-धीरे लोग जागरूक हो रहे है। डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 25 जुलाई से अब तक कुल मिलाकर 15087 वाहनों का चालान किया गया है। इसके अलावा रॉग साइड से वाहन चलाने पर 3640, तीन सवारी बैठाने पर 1680 वाहनों का चालान किया गया है।

यह निर्धारित किया गया है शुल्क

नो पार्किंग जाने से उठाए गए चार पहिया वाहन का 1100, तीन पहिया का 800 और दो पहिया वाहन का 700 रुपए जुमार्ना वसूला जा रहा है। इस दौरान किसी प्रकार की जानकारी या दिक्कत आने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 और क्रेन संचालन एजेंसी के कक्ष के टोल-फ्री नंबर 1800-120-0428 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही यूपी मोटर नियम 1998 के तहत गाड़ी छोड़ने का अधिकार सिर्फ पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त को ही दिया गया है। इसके अलावा किसी भी अधिकारी से कहने पर आपका वाहन नहीं छूट सकता है। वैसे तो नियम 178 के तहत नगर निगम के क्षेत्र में एसपी और उसके बाहर आरटीओ के पास पावर है।

lucknow

Aug 06 2023, 10:35

*यूपी एसटीएफ टीम ने छह सटोरियों को पकड़ा ,कई राज्यों में करोड़ों रुपये का लगवाते थे सट्टा*

लखनऊ। एसटीएफ को आॅनलाइन व आॅफलाइन माध्यम से प्रदेश व आसपास के राज्यो में करोड़ों रुपए के सटटे का नेटवर्क फैलाकर, सटटा कराने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पांच लैपटाप, 12 मोबाइल फोन, एक वैगनार कार, एक महिन्द्र मराजो कार, दो चेक, एक हाथ घड़ी, दो कैलकुलेटर, एक जियो डोंगल, दो रजिस्टर जिसमें सट्टे का हिसाब लिखा हुआ, एक छोटी नोटबुक तथा 62000 रुपये नकद बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम उत्तम चन्द्र पुत्र सुन्दर सिंह, लोकेश परमार पुत्र जय सिंह परमार,मुन्ना उस्मानी पुत्र स्व. इस्माइल, संजू सिंह पुत्र हरिभान सिंह, संदीप सिंह पुत्र कैलाषी राम निवासी आगरा तथा हर्ष बन्धु गौड पुत्र मंकूराम गौड, निवासी ग्राम कम्हेर, जिला भरतपुर राजस्थान है। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश व आसपास के राज्यो में आॅनलाइन व आॅफलाइन माध्यम व आसपास के राज्यो में सटटे का नेटवर्क फैलाकर सटटा कराने वाले अंतर्राज्यीय गैंग सक्रिय हो कर कार्य करने की सूचनाय प्राप्त हो रहीं थीं। इसी क्रम में चार जुलाई को निरीक्षक हुकुम सिंह, हे.का.प्रो. कमा. राजपाल सिंह, हे.का. रामनरेश सिंह, हे.का. दिनेष गौतम, हे0का0 अरविन्द ंिसह, हे0का0 विमल कुमार हे0का0 बृजराज सिंह, हे0का0 रविन्द्र सिंह, हे0का0 विवेक कुमार सिंह, का. प्रदीप सिंह, हे.का. बल्देव सिंह चौधरी हे.का. दिनेश चौधरी हे.का. अंकित गुप्ता आ. चालक बृजकिषोर की एक टीम द्वारा अभिसूचना किया जा रहा था।

इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग, पॉष गेट बन्द सोसाइटी पारसनाथ पंचबटी आपर्टमेंट के फ्लैट में आॅनलाइन व आॅफलाइन माध्यम से करोड़ों का सट््टा कराने वाला गैंग सक्रिय है। यदि जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विष्वास करते हुए, स्थानीय थाना ताजगंज पुलिस को अवगत कराते हुए मुखबिर के बताये हुए स्थान व फ्लैट पर पहुंचकर मुखबिर की निषादेही पर आवष्यक घेराबन्दी कर उपरोक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई। पूछताछ करने पर सभी अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का सट्टेबाजी का एक गिरोह है। हम लोग यहॉ पर सट्टेबाजी के लिए इकठ्ठा हुए थे, हम लोग लैपटाप में एप्लीकेषन के माध्यम से सट्टेबाजी का काम करते हैं। हम लोग इस काम में एक दूसरे के सहयोगी हैं तथा आपस में पैसों का लेन देन करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना ताजगंज में सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना स्थानीय द्वारा से की जा रही है।

lucknow

Aug 06 2023, 10:34

*साइबर क्राइम सेल ने आॅनलाइन ठगी 1,62,598 रुपये कराया वापस*

लखनऊ । पुलिस आयुक्त के निर्देश पर साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कमिश्नरेट, पुलिस उपायुक्त (अपराध), अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के मार्गदर्शन में व सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम के पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता से साइबर अपराधियों के द्वारा ठगे गये 1,62,598 रुपये को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराया गया है।

शिकायतकर्ता राजवती सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि रिमोट ऐप (ऐनीडेस्क) मोबइल में डाउनलोड कराकर बैंक खाते से 162598 रुपये साइबर ठगो द्वारा स्थानान्तरित कर लिया गया था। साइबर क्राम सेल के प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित बैंक व कम्पनियो से सम्पर्क कर संदिग्ध खातो को फ्रीज करा कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई कराते हुये साइबर फ्राड की गयी सम्पूर्ण धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराया गया। उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्तिओं के द्वारा दिये गये आॅफर या गिफ्ट्स के झांसे में आकर किसी भी प्रकार के अनजान ऐप डाउनलोड न करे और न ही ओटीपी व निजी जानकारी शेयर करे।

lucknow

Aug 06 2023, 10:33

*सब्जी लेने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना पारा क्षेत्र में सब्जी लेने जा रहे युवक को बाइक ने टक्कर मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान मौत हो गई। शंकर पुत्र स्व. घूरू निवासी पारा भदराही पोस्ट अटारी थाना माल ने थाना पारा पर सूचना दिया कि तीन अगस्त को समय करीब आठ बजे रात्रि को वादी का भाई विजय शंकर उर्फ रमेश उम्र करीब 43 वर्ष निवासी- उपरोक्त घर से बुद्धेश्वर फ्लाई ओवर होते हुए सब्जी लेने जा रहे थे कि रास्ते तभी पीछे से आ रही बाइक के चालक अज्ञात द्वारा गाड़ी को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादी के भाई को टक्कर मार दिया गया। जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में लोकबन्धु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां दौराने इलाज वादी के भाई विजय शंकर उर्फ रमेश उपरोक्त की मृत्यु हो गयी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

lucknow

Aug 06 2023, 10:32

*बच्चे को स्कूल छोड़ने गयी युवती तो चोरों ने साफ कर दिया घर ,पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन योजना का मामला*

लखनऊ । राजधानी में चोर सक्रिय हो गये है जो सूने घर को निशाना बना रहे है। जैसे ही कोई घर बंद देखते है वैसे ही मौका पाकर घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले रहे है। ऐसा ही कुछ पीजीआई थानाक्षेत्र में एक महिला के साथ हुआ। महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए घर का ताला बंद करके चली गई। जब स्कूल से वापस लौटी तो घर का ताला टूटा मिला। यह देखकर वह सन्न रह गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विनीता सिंह पत्नी जयप्रकाश सिंह निवासी वृन्दावन योजना, पीजीआई ने थाना पीजीआई पर सूचना दिया कि चार अगस्त को समय करीब 11.50 बजे दिन में वादिनी अपनी बेटी को स्कूल से वापस लाने गयी थी जाने से पहले वादिनी ने अपने घर को भली भांति ताला लगाकर बन्द कर दिया था। जब वादिनी अपनी बेटी को लेकर समय करीब 12.50 बजे दोपहर को वापस घर आयी तो देखा कि घर के मुख्य प्रवेश द्वार टूटा पड़ा है।

अन्दर जाकर देखा तो पता चला कि अन्दर का ताला टूटा है और दरवाजे खुले हुये हैं और घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। अज्ञात चोरों द्वारा वादिनी के घर के दरवाजे व आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखें चांदी के कीमती जेवरात, एक अदद डेल कम्पनी का लैपटाप, स्मार्ट वॉच, 35 हजार रुपए नगद व अन्य सामान को चोरी कर लिया गया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

lucknow

Aug 06 2023, 10:30

*नाका में युवक व आशियाना में युवती ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ। राजधानी के थाना नाका क्षेत्र में युवक और आशियाना में युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। युवक रिक्शा चालक था औैर युवती ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। दोनों के खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

पहली घटना थाना नाका क्षेत्र से है।

संतोष जायसवाल पुत्र स्व. दुर्बली जायसवाल निवासी राजेन्द्र नगर थाना नाका ने थाना नाका पर सूचना दिया कि शनिवार को समय करीब सुबह 9.30 बजे से 10.00 बजे के बीच उसके पड़ोसी फारूख ने अवगत कराया कि उसके मझले भाई राजेश जायसवाल उम्र करीब 45 वर्ष के कमरे में पंखे से लटका हुआ साड़ी का एक टुकड़ा दिख रहा है। इस सूचना पर उसने जब किसी तरह से दरवाजा खोलकर देखा तो उसका भाई ने अपने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर एसआई सुभाष चन्द्र यादव ने पहुंचकर शव को कब्जे लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक ई-रिक्शा चलाता था। मृतक के एक लड़का व एक लड़की है । पत्नी से विवाद चल रहा है।

जिसकी वजह से टेंशन में था। दूसरी घटना थाना आशियाना की है। पवन कुमार यादव पुत्र समर बहादुर यादव निवासी-सेक्टर जे निकट पानी की टंकी, सहयोग पार्क के अन्दर पम्प हाउस में बने मकान थाना आशियाना मूलनिवासी ग्राम पुखराजपुर थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ने थाना आशियाना पर सूचना दिया कि मकान नंबर 202 के मकान मालिक ने घर की देखभाल करने के लिए एक कमरा रहने को देकर कहीं बाहर गये थे। उसकी बहन संगीता यादव पुत्री समर बहादुर यादव वहां सोने के लिए गयी थी।

शनिवार को जब उसके पिता ने उसकी बहन संगीता यादव उपरोक्त को फोन किया तो फोन न उठाने पर उसके पिताजी जब देखने गये तो दरवाजा खटखटाया और अन्दर से कोई आवाज ना आने पर उसके पिताजी गेट फांदकर जब उक्त घर में अन्दर गये तो और कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी बहन संगीता यादव उम्र करीब 27 वर्ष ने कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर एसआई अभय नारायण पाण्डेय ने पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका अविवाहित थी। मृतका ब्यूटी पार्लर में काम करती थी ।

lucknow

Aug 06 2023, 10:29

*कई पति-पत्नी के विवादों का हुआ निस्तारण*

सम्भल । पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार तिवारी की देखरेख में पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में संपन्न हुई। जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का भरपूर प्रयास किया गया। जहां 82 प्रावलियो को सुनकर 25 पत्रवलियों का निस्तारण किया गया।पति-पत्नी राजी खुशी होकर एक साथ गए घर।

जिनमें 12 परिवारों को मिलाया गया तथा 12 पत्रावली आवेदक द्वारा बल न देने के कारण तथा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद की गई। एक पत्रावली में विधिक कार्रवाई की संस्तुति की गई। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद एसआई सुशील कुमार शर्मा राधेश्याम शर्मा तथा काउंसलर अखिलेश अग्रवाल, लव मोहन वार्ष्णेय, श्रीमती संगीता भार्गव, श्रीमती पूनम अरोरा ,श्रीमती कंचन माहेश्वरी, श्रीमती श्वेता गुप्ता श्रीमती सीमा आर्य, साजिया खान एवं हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल पूजा, उषा, विपुल यादव, शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।