*साइबर क्राइम सेल ने आॅनलाइन ठगी 1,62,598 रुपये कराया वापस*
लखनऊ । पुलिस आयुक्त के निर्देश पर साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कमिश्नरेट, पुलिस उपायुक्त (अपराध), अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के मार्गदर्शन में व सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम के पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता से साइबर अपराधियों के द्वारा ठगे गये 1,62,598 रुपये को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराया गया है।
शिकायतकर्ता राजवती सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि रिमोट ऐप (ऐनीडेस्क) मोबइल में डाउनलोड कराकर बैंक खाते से 162598 रुपये साइबर ठगो द्वारा स्थानान्तरित कर लिया गया था। साइबर क्राम सेल के प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित बैंक व कम्पनियो से सम्पर्क कर संदिग्ध खातो को फ्रीज करा कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई कराते हुये साइबर फ्राड की गयी सम्पूर्ण धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराया गया। उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्तिओं के द्वारा दिये गये आॅफर या गिफ्ट्स के झांसे में आकर किसी भी प्रकार के अनजान ऐप डाउनलोड न करे और न ही ओटीपी व निजी जानकारी शेयर करे।
Aug 06 2023, 10:35