*नाका में युवक व आशियाना में युवती ने फांसी लगाकर दी जान*
लखनऊ। राजधानी के थाना नाका क्षेत्र में युवक और आशियाना में युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। युवक रिक्शा चालक था औैर युवती ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। दोनों के खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
पहली घटना थाना नाका क्षेत्र से है।
संतोष जायसवाल पुत्र स्व. दुर्बली जायसवाल निवासी राजेन्द्र नगर थाना नाका ने थाना नाका पर सूचना दिया कि शनिवार को समय करीब सुबह 9.30 बजे से 10.00 बजे के बीच उसके पड़ोसी फारूख ने अवगत कराया कि उसके मझले भाई राजेश जायसवाल उम्र करीब 45 वर्ष के कमरे में पंखे से लटका हुआ साड़ी का एक टुकड़ा दिख रहा है। इस सूचना पर उसने जब किसी तरह से दरवाजा खोलकर देखा तो उसका भाई ने अपने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर एसआई सुभाष चन्द्र यादव ने पहुंचकर शव को कब्जे लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक ई-रिक्शा चलाता था। मृतक के एक लड़का व एक लड़की है । पत्नी से विवाद चल रहा है।
जिसकी वजह से टेंशन में था। दूसरी घटना थाना आशियाना की है। पवन कुमार यादव पुत्र समर बहादुर यादव निवासी-सेक्टर जे निकट पानी की टंकी, सहयोग पार्क के अन्दर पम्प हाउस में बने मकान थाना आशियाना मूलनिवासी ग्राम पुखराजपुर थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ने थाना आशियाना पर सूचना दिया कि मकान नंबर 202 के मकान मालिक ने घर की देखभाल करने के लिए एक कमरा रहने को देकर कहीं बाहर गये थे। उसकी बहन संगीता यादव पुत्री समर बहादुर यादव वहां सोने के लिए गयी थी।
शनिवार को जब उसके पिता ने उसकी बहन संगीता यादव उपरोक्त को फोन किया तो फोन न उठाने पर उसके पिताजी जब देखने गये तो दरवाजा खटखटाया और अन्दर से कोई आवाज ना आने पर उसके पिताजी गेट फांदकर जब उक्त घर में अन्दर गये तो और कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी बहन संगीता यादव उम्र करीब 27 वर्ष ने कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर एसआई अभय नारायण पाण्डेय ने पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका अविवाहित थी। मृतका ब्यूटी पार्लर में काम करती थी ।
Aug 06 2023, 10:32