*विवाहिता ने ससुरालवालों पर लगाया बंधक बनाने का आरोप*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली लहरपुर के ग्राम मरसंडा निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र बाबूराम ने कोतवाली ताल गांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनकी पुत्री ममता ग्राम विक्रमपुर मजरा अमोरा मोती सिंह थाना तालगांव में सोनू 22 वर्ष पुत्र काशीराम को ब्याही है ममता ने आरोप लगाया है कि उनके पति सोनू ने एक मुकदमे में अपने पिता काशीराम के विरुद्ध न्यायालय में गवाही दिया था, जिसको लेकर विगत 4 अगस्त शुक्रवार को दोपहर में उनके ससुर काशीराम और उनके बड़े भाई ओमप्रकाश ने मिलकर मुझे और मेरे बच्चों को कमरे में कैद कर दिया उसके बाद उसके पति सोनू को गंदी गंदी गालियां देकर मारा पीटा और कोई जहर खिलाकर मार डालने की कोशिश की, जब सोनू मरणासन्न हो गया तब उपरोक्त लोग भाग गए, गांव के लोगों ने और रिश्तेदारों ने सोनू को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
उसके बाद कोतवाली सीतापुर द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ,गांव के लोगों ने आकर कमरा खोल कर मेरी पुत्री को बाहर निकाला। जगदीश प्रसाद ने कोतवाली प्रभारी तालगांव को प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Aug 05 2023, 20:08