*कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया मार्गों का निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर-पवित्र श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा एवं त्यागी बाबा के द्वारा आगामी 25 अगस्त को निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। उन मार्गों का निरीक्षण शनिवार देर शाम पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक ने लहरपुर तंबौर मार्ग पर ग्राम गोरिया पहलादपुर आदि मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि क्षेत्र के प्रसिद्ध संत त्यागी बाबा महाराज हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं के साथ थाना रेउसा से तंबौर मार्ग पर होते हुए लहरपुर में विश्राम कर छोटीकाशी गोला गोकरननाथ को जाते हैं उसी के तहत हर वर्ष की बात इस वर्ष भी शिव शाक्ति सनातन सेवा समिति द्वारा आगामी 25 अगस्त को शंकर इंटर कॉलेज में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा को सुरक्षित निकालने एवं डीजे संचालकों को भी शासन के दिशा निर्देशों का पालन किए जाने के निर्देश दिए और उसके उपरांत संभोग के लिए रवाना हो गए।

*विवाहिता ने ससुरालवालों पर लगाया बंधक बनाने का आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली लहरपुर के ग्राम मरसंडा निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र बाबूराम ने कोतवाली ताल गांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनकी पुत्री ममता ग्राम विक्रमपुर मजरा अमोरा मोती सिंह थाना तालगांव में सोनू 22 वर्ष पुत्र काशीराम को ब्याही है ममता ने आरोप लगाया है कि उनके पति सोनू ने एक मुकदमे में अपने पिता काशीराम के विरुद्ध न्यायालय में गवाही दिया था, जिसको लेकर विगत 4 अगस्त शुक्रवार को दोपहर में उनके ससुर काशीराम और उनके बड़े भाई ओमप्रकाश ने मिलकर मुझे और मेरे बच्चों को कमरे में कैद कर दिया उसके बाद उसके पति सोनू को गंदी गंदी गालियां देकर मारा पीटा और कोई जहर खिलाकर मार डालने की कोशिश की, जब सोनू मरणासन्न हो गया तब उपरोक्त लोग भाग गए, गांव के लोगों ने और रिश्तेदारों ने सोनू को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

उसके बाद कोतवाली सीतापुर द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ,गांव के लोगों ने आकर कमरा खोल कर मेरी पुत्री को बाहर निकाला। जगदीश प्रसाद ने कोतवाली प्रभारी तालगांव को प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक सेविकाओं के द्वारा वृहद वृक्षारोपण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक सेविकाओं के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया जिसमें कक्षा 11 और 12 के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर 120 पौधों का रोपण किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने सेवक सेविकाओं को वृक्षारोपण से होने वाले लबों से अवगत कराया और सभी से पेड़ लगाने की अपील की। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य को करने की प्रेरणा दी और सभी को लगाए गए पेड़ों को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। वृक्षारोपण के अवसर पर विनोद शुक्ला संजीत मिश्रा रमेश मिश्रा नीता सिंह व अन्य सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

*संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित 15 अधिकारियों के विरुद्ध डीएम को भेजी गई रिपोर्ट*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित 15 अधिकारियों के विरुद्ध उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी। तहसील समाधान दिवस में सभी उपस्थित अधिकारियों से उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा, शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक प्राथमिकता तहसील समाधान दिवस है समाधान दिवस पर आए प्रार्थना पत्रों को सही गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

उप जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस में अनुपस्थित सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी परसेंडी, हरगांव, सकरन। नगर शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी परसेंडी,बेहटा, सकरन व हरगांव। सहायक विकास अधिकारी हरगांव व लहरपुर। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण जल निगम, सहायक अभियंता सिंचाई व सहायक अभियंता सिंचाई की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी।

उन्होंने बताया तहसील समाधान दिवस पर नामित अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य है। कोई भी प्रतिनिधि का प्रावधान नहीं है इसलिए सभी नामित अधिकारीयों को समय से समाधान दिवस में भाग लेना चाहिए।

*श्री राम कथा में वन गमन के तहत चित्रकूट पर्वत पर निवास का अद्भूत वर्णन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- पवित्र पुरुषोत्तम मास के तहत स्थानीय छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में चल रही थी राम कथा में मानस मर्मज्ञ पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने श्री राम कथा का ओलौकिक सुंदर वर्णन करते हुए वन गमन के तहत चित्रकूट पर्वत पर निवास करने की कथा का वर्णन किया, उन्होंने कहा कि मुनिश्रेष्ठ बाल्मीकि ने चित्रकूट की महिमा का वर्णन करते हुए प्रभु श्री राम से चित्रकूट में निवास करने को कहा।

कथा व्यास ने प्रभु श्री राम के लिए दो सुंदर कुटियों के निर्माण की कथा का वर्णन किया, प्रभु श्रीराम के आगमन की सूचना पाकर ऋषि मुनि कोल भीलों ने प्रभु श्री राम के दर्शन किए। कथा व्यास ने उसके उपरांत निषाद राज और मंत्री सुमंत कथा का मार्मिक वर्णन किया।

कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने मंत्री सुमंत को बिना प्रभु श्री राम लक्ष्मण माता-सीता के अयोध्या वापस आने पर अयोध्या के वियोग का वर्णन करते हुए राजा दशरथ के सुर लोक जाने का दुखद एवं मार्मिक वर्णन किया,जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता दुःख के सागर में डूब गए।

*श्री राम विवाह का भव्य एवं सुंदर वर्णन, भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के प्रसिद्ध भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित धर्म दत्त बाजपेई ने प्रभु श्री राम विवाह का भव्य एवं सुंदर सरस संगीतमय वर्णन किया। श्री राम विवाह के प्रसंग को सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए।

कथा व्यास ने कहा कि, प्रभु राम और माता-सीता की मनोहर जोड़ी का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता, उसकी उपमा नहीं दी जा सकती। कथा व्यास ने कहा (जाइ न बरनि मनोहर जोरी,जो उपमा कछु कहौं सो थोरी)। कथा व्यास पंडित धर्म दत्त बाजपेई ने श्री राम विवाह का सरस संगीतमय वर्णन करते हुए बरात के अयोध्या धाम वापस आने का वर्णन किया और कहा कि देखि मनोहर चारिउ जोरीं, सारद उपमा सकल ढंढोरीं, देत न बनहइं निपट लघु लागीं, एकटक रहीं रूप अनुरागीं। उन्होंने कहा कि चारों मनोहर जोड़ियों को देखकर कोई भी उपमा देते हुए नहीं बन रही है, क्योंकि श्री राम जी के रूप के अनुरूप कोई उपमा बनी ही नहीं है।

कथा व्यास ने श्री राम कथा में प्रभु श्री राम विवाह का सुंदर वर्णन करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, उन्होंने कहा कि जो भी आपने श्री राम कथा में ग्रहण किया है उसे अपने जीवन में अवश्य अनुकरण करें, क्योंकि प्रभु श्री राम का जीवन अनुकरणीय है और श्री राम कथा समस्त दुखों को हरने वाली है। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

*भगवान शंकर का जलाभिषेक करने कांवरियों का जत्था छोटी काशी गोलागोकरण नाथ रवाना*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- पवित्र श्रावण मास में अपने आराध्य देव भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के उद्देश्य से कांवरियों के कई जत्थे शनिवार को छोटी काशी गोलागोकरण नाथ को रवाना हुआ। नगर के ठठेरी टोला मोहल्ला के श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के प्रसिद्ध भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में विधि विधान से पूजा अर्चना कर पवित्र जल भरकर छोटी काशी गोला के लिए रवाना हुए। द्वितीय कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं शामिल थे जो कि भोले के भजनों पर नाचते गाते वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे।

एक अन्य कांवर यात्रा क्षेत्र के ग्राम गुलरी पुरवा से छोटीकाशी गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुई। उसके पूर्व श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना कर पवित्र सरोवर से जल भरकर भोले के भजनों पर नाचते गाते छोटी काशी गोला गोकरण नाथ के लिए रवाना हुए। इसके अलावा कावड़ यात्रियों का जत्था ग्राम सलेमपुर जीतामउ से भोले शंकर के भजनों पर नाचते गाते अभी गुलाल उड़ाते हुए छोटी काशी के लिए रवाना हुआ।

*गोवंशो के चारागाह के लिए 21 हेक्टेयर जमीन आवंटित*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- तहसील क्षेत्र में विभिन्न गौशालाओं में पशुओं के चारे की समस्या के निराकरण के लिए उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने गोवंशो के चारा के लिए 21 हेक्टेयर जमीन आवंटित की। उप जिलाधकारी अनिल कुमार ने बताया कि विकास खंड लहरपुर,बेहटा,परसेंडी एवं हरगांव में स्थित गौशालाओं में गोवंशो के चारागाह के लिए 21 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है।

उपजिलाधिकारी के अनुसार स्थानीय विकास खंड के ग्राम कल्याणपुर,खानपुर मोहिउद्दीनपुर,टांडा कलां, शेरपुर, सुल्तानपुर तकिया, पूरनपुर पांडे, बेहड़ा कुदरहा, रूढ़ाभावनाथपुर, बसंतीपुर, विकास खंड परसेंडी के ग्राम धोन्धी, अमौरा बेनीरामा,गौरिया,पट्टी सेवई व विकास खंड हरगांव के ग्राम राजेपुर, कटियारा, एवं विकास खंड बेहटा के ग्राम लखनापुर सहित कई गांवों में चारागाह हेतु भूमि आवंटित की गई है।

कुल 64 हेक्टर जमीन गोवंशो के चारा के लिए चिन्हित की गई है। जिसमें से 21 हेक्टेयर जमीन आवंटित कर दी गई है। शेष चारागाह के लिए चिन्हित भूमि जल्द से जल्द आवंटित कर दी जाएगी।

*नैनो उर्वरकों को लेकर विकासखंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय विकासखंड सभागार में शनिवार को नैनो उर्वरकों को लेकर विकासखंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा थे। गोष्ठी को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य ने किया।

शिवचंद शुक्ला क्षेत्रीय प्रबंधक इफको ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल के प्रयोग व लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एडीओ कॉपरेटिव सिद्धार्थ कुमार आर्य ने नैनो यूरिया व नैनो डीएपी तरल की प्रयोग विधि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नैनो उर्वरकों के प्रयोग में लागत कम लाभ ज्यादा मिलता है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से इफको एमसी मंडल प्रबंधक जुल्फकार अहमद, इफको के सुमित शेखर, अशोक गुप्ता, पूर्व प्रमुख परमेश्वर भार्गव, सूर्य प्रसाद, रामदत्त वर्मा, राजेश मिश्रा, राम सिंह, मनीष शुक्ला, अनूप वर्मा, विजय वर्मा, सुरेंद्र निगम, शुभम श्रीवास्तव प्रधान सहित भारी संख्या में किसान मौजूद थे।

*20 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ एक गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को 20 ग्राम नाजायज स्मैक एवं 2600 रुपए नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह एवं पुलिस टीम के द्वारा सामान्य गस्त के दौरान बसंतीपुर सूरजकुंड मार्ग पर शारदा नहर पुल पर सूचना के आधार पर अभिलाख पुत्र ओमप्रकाश निवासी महतवपुरवा थाना रेउसा को पूछताछ के लिए रोका गया, तलाशी के दौरान उसके पास से 20 ग्राम नाजायज़ स्मैक बरामद हुई। 

पुलिस ने उसके पास से ₹2600 नगद भी बरामद किए जो कि उसने बताया की विजय व महेश निवासी ग्राम लोनियन पुरवा विधारा थाना रेउसा के साथ मिलकर दिनांक 26 जून को अकबरपुर में एक घर में चोरी की थी, जिसमें उसके हिस्से में ₹11000 मिले थे बाकी पैसे खर्च हो गए थे ₹2600 शेष बचे थे। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि विजय व महेश शातिर अपराधी हैं एवं पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।