*राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक सेविकाओं के द्वारा वृहद वृक्षारोपण*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक सेविकाओं के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया जिसमें कक्षा 11 और 12 के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर 120 पौधों का रोपण किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने सेवक सेविकाओं को वृक्षारोपण से होने वाले लबों से अवगत कराया और सभी से पेड़ लगाने की अपील की। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य को करने की प्रेरणा दी और सभी को लगाए गए पेड़ों को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। वृक्षारोपण के अवसर पर विनोद शुक्ला संजीत मिश्रा रमेश मिश्रा नीता सिंह व अन्य सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
Aug 05 2023, 20:04