saraikela

Aug 05 2023, 19:10

परिसदन सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में विशेष बैठक संपन्न


15 वें वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन एवं अनुमोदन संबंधित प्रस्ताव को किया गया पारित

सरायकेला : परिसदन सभागार सरायकेला में जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, कार्यपालक पदाधिकारी सह जिला पंचायतीराज पदाधिकारी श्री धनवीर कुमार लकड़ा एवं सभी जिला परिषद सदस्य अन्य उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु आवद्ध एवं अनावद्ध योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन एवं अनुमोदन संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 की योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि जिन संवेदको को कार्यदेश प्राप्त रहते हुए भी अध्ययन तक कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं वैसे संवेदक को नोटिस निर्गत करते हुए कार्य प्रगति कराया जाए अन्यथा अगले योजनाओं की समीक्षा उपरांत कार्य प्रगति संतोषजनक प्राप्त ना होने की स्थिति में वैसे संवेदक को ब्लैकलिस्टेड करने हेतु अनुशंसा की जाएगी। 

उनके द्वारा सभी जिला परिषद सदस्य को निर्देश दिया गया कि नियत समय-सीमा पर योजनाओं का शिलान्यास करें।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा बताया गया कि जिला परिषद सरायकेला खरसावां से चार आर्किटेक्टो को पैनलीकृत किया गया है। यथाशीघ्र बस पड़ाव, मार्केट कंपलेक्स (रिनोवेशन) विवाह मंडप एवं अन्य आय स्रोत विद योजना पर कार्य किया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष ने इचागढ़ प्रखंड में नवनिर्मित तीन अद्द्त दुकानों का बंदोबस्ती एवं चांडिल स्थित मार्केट कंपलेक्स (डैम रोड स्थित) का सुदृढ़ीकरण कराने संबंधित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

saraikela

Aug 05 2023, 17:40

सरायकेला :मेरी माटी मेरा देश" अभियान को मुहिम का रूप देने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों संग की बैठक

सरायकेला : आजादी का अमृत महोत्सव के समापन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आमजनों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक "मेरी माटी मेरा देश" अभियान चलाया जाएगा। इसी कड़ी में "मेरी माटी मेरा देश" अभियान को मुहिम का रूप देने के उद्देश्य से आज समाहरणालय के सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों, सभी संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक किया गया।

 बैठक में उप विकास आयुक्त ने केंद्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आम जनों में राष्ट्र भावना एवं राष्ट्रप्रेम जागृत करने के उद्देश्य से 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जिले के विभिन्न पंचायतों एवं ग्रामों से कलश में मिट्टी एकत्र कर उसे प्रखंड के माध्यम से जिले को भिजवाने को कहा गया एवं मिट्टी एकत्र करते हुए सेल्फी भी लेने को कहा गया। 

उक्त मिट्टी को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां देश भर की मिट्टी को एकत्र कर 30 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले से "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने का अपील किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं सभी संबंधित पदाधिकारी की सहभागिता काफी अहम है।

इस दौरान "मेरी माटी मेरा देश" के अलावे शिलाफल्कम (स्मारक पटिका) का निर्माण, 5 शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन एवं झंडोत्तोलन तथा राष्ट्रगान कार्यक्रम किया जाएगा। पंचायतों में स्थित अमृत सरोवर के चारों ओर 75 स्वदेशी वृक्षारोपण कर अमृत वाटिका बनाने की भी बात कही गई। यदि किसी पंचायत में अमृत सरोवर का निर्माण नहीं किया गया है तो जल स्रोत वाले स्थान पर अमृत वाटिका का विस्थापन करने को कहा गया। अमृत वाटिका में वीर शहीदों की याद में एक शिलाफल्कम (स्मारक पटिका) का निर्माण करने को कहा गया। साथ हीं 13,14 एवं 15 अगस्त को हर घर, सरकारी-गैर सरकारी सभी कार्यालयों एवं संस्थान में तिरंगा फहराने एवं राष्ट्रगान का अपील किया गया। 

उन्होंने कहा कि देश प्रेम से बड़ा और कोई प्रेम नहीं है इसलिए ईमानदारी पूर्वक एक मुहिम के तहत उक्त कार्यों को देश प्रेम की भावना से करने की आवश्यकता है।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त के साथ सभी पंचायत प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक आईटी डीएसपी संदीप कुमार दुराईबरू, जिला-भू-अर्जन पदाधिकारी श्रीमती सरोज तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सामान्य शाखा उप समाहर्ता एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

saraikela

Aug 05 2023, 17:38

अधिवक्ता श्री राम दुबे को बिरसानगर पुलिस ने हरिजन एक्ट के तहत किया गिरफ्तार


जमशेदपुर : अधिवक्ता श्री राम दुबे को बिरसानगर पुलिस ने हरिजन एक्ट के तहत किया  गिरफ्तार। आप को बता दें कि कुछ दिन पूर्व अधिवक्ता श्री राम दुबे ने कोर्ट परिसर में शराब पीते कुछ व्यक्तियों को पकड़ कर उनको डंडे से पीटा फिर उठक बैठक करवाया था ।

 जिसके बाद खबर को सभी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था। अधिवक्ता श्री राम दुबे ने उन लोगों के साथ मारपीट उठक बैठक ही नही बल्कि गालीगलौज भी किया था। जिसके बाद हरिजन समाज ने अधिवक्ता श्री राम दुबे पर हरिजन व्यक्ति से मारपीट और गालीगलौज का मामला बिरसानगर एस टी थाना में दर्ज करवाया।

 जिसके बाद पुलिस ने आज अधिवक्ता श्री राम दुबे को उनके सिदगोड़ा घर से गिरफ्तार कर लिया है।

saraikela

Aug 05 2023, 16:07

जमशेदपुर 108 एंबुलेंस कर्मचारीयों को पिछले 5 महीनों से नही मिला वेतन, आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिया धरना


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के 108 एंबुलेंस कर्मचारीयों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण, भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है, कई बार विभाग और प्रशासन को भी अवगत कराया लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई।

वहीं आज सभी नाराज एंबुलेंस 108 कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर अपने गाड़ियों को खड़ा कर धरना दिया, कहा जब तक हमलोगों की बकाया मानदेय नहीं मिलेगा तब तक हमलोग काम नहीं करेंगे और हड़ताल जारी रहेगा।

saraikela

Aug 05 2023, 12:27

सरायकेला: जिले के सरकारी विद्यालयों में पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए साप्ताहिक जांच परीक्षा आज

सरायकेला. जिले के सरकारी विद्यालयों में पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए साप्ताहिक जांच परीक्षा शनिवार से होगी. इसके लिए झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची ने प्रथम छमाही(एसए 1) तक के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा के लिए डायट की ओर से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाएंगे. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी विद्यालयों के प्रधान को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

saraikela

Aug 04 2023, 20:21

टाटा रांची मुख्य मार्ग पर चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर ट्रक को टक्कर मारकर पलटी ,स्कार्पियो पर

सरायकेला : टाटा रांची मुख्य राजमार्ग एन एच 33 चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा के पास तेज रफ्तार काले रंग का स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक को टक्कर मारते हुए पलट गई. जिससे स्कॉर्पियो में सवार दो युवक व एक यवती गंभीर रूप से घायल हो गये. 

वही स्कार्पियो चालक घंटों कार के अंदर फंसा रहा. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और चांडिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाइड्रा के मदद से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को उठाया और स्कॉर्पियो के अंदर फंसे चालक युवक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. 

वहीं उठाने के तुरंत बाद तीनों घायलों को एंबुलेंस एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. वही तीनों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.  

जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में भाजपा नेता बास्को बेसरा का छोटा बेटा था. स्कॉर्पियो में सवार तीनों सोनारी की ओर से तेज रफ्तार से चांडिल की ओर आ रहा था. वही कांदरबेड़ा चौक से तेज रफ्तार में चांडिल की ओर गाड़ी को घुमाया. जिसे कार अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो सड़क के डिवाइडर को टकराते हुए सड़क के उस पार में खड़े एक ट्रक को टक्कर मारते हुए पलट गई.

saraikela

Aug 04 2023, 19:01

सप्ताहिक जनता दरबार में आये फरियादियों की समस्यायों को उपायुक्त ने सुना, दिया सम्बंधित अधिकारियों को निष्पादन का आदेश


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार मे जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनों लोग समाजिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर आए लोगो से उपायुक्त क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जिनमे मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, नाली निर्माण, शिक्षा विभागीय सम्बन्धित मामले, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। 

उक्त मामलो के निष्पादन हेतू उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित करते हुए नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित कर कार्यालय को सूचित करने के निदेश दिए। 

इस क्रम मे उपायुक्त ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांचोपरांत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस क्रम मे उपायुक्त ने कहा कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहकर लोगों की शिकायतों को सुने तथा प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कर निष्पादन करें, ताकि लोगों को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े।

इस क्रम में उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा कि जनता दरबार मे अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से पदाधिकारियों के समक्ष रखें ताकि कार्यालयवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर लंबित आवेदन का नियमानुसार ससमय निष्पादन सुनिश्चित की जा सके।

saraikela

Aug 04 2023, 18:56

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता मे मिशन इंद्रधनुष एवं फलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक संपन्न

जिले मे संचालित कार्यों की समीक्षा कर प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाने के दिए गए निदेश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में आज मिशन इंद्रधनुष एवं फाइलेरिया उन्मूलन 2023 को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। गूगल मीट के माध्यम से आयोजित वर्चुअल बैठक मे मुख्य रुप से सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कु. सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कु. सिन्हा एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह, डीपीएम निर्मल दास, WHO से डॉ अभिषेक कुमार, डॉ मनोज कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने मिशन इंद्रधनुष एवं फ्लेरिया उन्मूलन 2023 के तहत संचालित कार्यों का समीक्षा कर प्रखंड स्तर पर कोऑर्डिनेशन बैठक आयोजित कर माइक्रो प्लान तैयार करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा मिशन के तहत शत प्रतिशत योग्य लोगो को मलेरिया उन्मूलन की दवा खुराक, तथा 5 साल से कम उम्र के बच्चों को छूते हुए सभी टीका लगाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने स्तर से आवश्यक सहयोग प्रदान करने (जैसे- विभिन्न माध्यम से लोगों में जागरूकता लाना , कार्यक्रम के उद्देश्य सम्बन्धित जानकारी देना, रोग से बचाव हेतु टिका एवं दवा का सेवन की आवश्यकता इत्यादि के प्रति लोगो को प्रेरित करना) तथा विभागीय पदाधिकारी कार्यालय कर्मी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी/कर्मियों को स्वम् भी फलेरिया उन्मूलन की दवा खाने तथा लोगों को भी प्रेरित करने के निदेश दिए।

उपायुक्त ने कहा विभिन्न प्रखंड के ऐसे संभावित क्षेत्र जहां विशेष समुदाय के लोग दवा खाने से हिचक रहे हैं या डर रहें है वैसे क्षेत्रों में प्रखंड स्तरीय टीम के उपस्थिति में विशेष कैंप लगाकर लोगों को प्रेरित करे ताकि शत प्रतिशत लोगों को फलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाई जा सके। उपायुक्त ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में अति संवेदनशील होकर दवा दस्ता की टीम अपने उपस्थिति में लोगों को दवा खिलाए, खाली पेट ने दवा नहीं खिलाए तथा यह सुनिश्चित करें कि गर्भवती महिला एवं 5 साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवा ना दिया जाए।

saraikela

Aug 04 2023, 18:47

सरायकेला: चौका में घर के अन्दर चल रहा तीन शराब भट्टी, मद उत्पाद विभाग ने मारा छापा


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चुटियाखाल गांव स्थित एक मकान में देशी महुआ शराब का कुटीर उद्योग चल रहा था । आज जिला मद उत्पाद विभाग के अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई में इसका पर्दाफाश हुआ। मद उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार के नेतृत्व में चौका थाना अंतर्गत चुटियाखाल गांव में की गई छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में जावा महुआ ,देशी शराब और शराब बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले सामग्री बरामद की गई। 

इस संबंध में मद उत्पाद अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि चुटियाखाल के एक ही मकान में तीन-तीन शराब भट्टी चलाया जा रहा था। छापामारी की भनक लगते ही शराब बनाने वाले लोग मौके पर फरार हो गए ।

 फिलहाल घर मालिक का पता लगाया जा रहा है । घर मालिक और भट्टी संचालक का पता चलते ही उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी

30 ड्रम में मिला भीगा हुआ जावा महुआ,जिसे बनने हे देशी शराब

उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान चुटियाखाल के एक घर से 30 ड्रम में फुला हुआ जावा महुआ जो लगभग छह हजार किलोग्राम होगा, जो बरामद किया गया ।

 इसके साथ ही 400 लीटर चुलाई देशी शराब भी बरामद की गई। इस अभियान के दौरान उक्त घर में चलने वाले तीन-तीन भट्टियों के पास शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाली सामग्री भी बरामद हुई है । इस अभियान छापामारी दल में शामिल अखिलेश कुमार जिला बल के जवान और गृह रक्षा बल के जवानों ने भट्टी को ध्वस्त किया और शराब बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सामग्री को बहा दिया ।

saraikela

Aug 04 2023, 17:38

सरायकेला :आदिवासी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का नही होगा आयोजन


सरायकेला : संयुक्त आदिवासी समाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल एक आपातकालिन बैठक श्री जयराम सिंह सरदार जी के अध्यक्षता में जामडीज स्थित तील्ला पंचायत भवन परिसर में संपन्न हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया की संगठन द्वारा नीमडीह प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में विश्व आदिवासी दिवस के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पर विगत 90 दिनों से मणिपुर में आदिवासी समाज के साथ हिंसा हो रही है। व आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। इस घृणित कार्य से आदिवासी समाज काफी आहत व आक्रोशित हैं।

साथ ही नीमडीह प्रखंड अंतर्गत कांठालडीह गांव के आदिवासी समाज के ही दो आदिवासी बेटीयों का विगत तीन दिन पहले सर्प दंश से मृत्यु हुई है।

जिसके कारण संयुक्त आदिवासी समाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल विश्व आदिवासी दिवस के दिन कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नाच गान का कार्यक्रम का आयोजन नही करेगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बजाय आदिवासी समाज के बीच एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें आदिवासी समाज के पारंपरिक व्यवस्था के पदाधिकारी गण जैसे मानकी ,मुंडा, लाया , पाहन,पारगाना, माझी बाबा , गड़ेत पाराणिक समाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े आदिवासी नेता गण ,विभिन्न आदिवासी समाजिक संगठन के प्रतिनिधि गणों सादर आमंत्रित होंगे। विचार गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा होगी। वर्तमान एवं भविष्य में आदिवासियों की अस्तित्व हक अधिकार एवं कर्तव्य। दुसरा वन संरक्षण संशोधन विधेयक -2023,समान नागरिक संहिता(UCC ) मणिपुर घटना इत्यादि।