*आने वाले दस दिनों की बारिश से फसलों को होगा फायदा, लोगों की जुबान से निकला-अब लगा आ गया सावन*
भदोही - जुलाई महीने के उसम भरी गर्मी के बाद अगस्त महीने में मेहरबान इंद्रदेव ने लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत दी है। बारिश ने किसानों की बांछे खिला दी है। जिले के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश हुई। जिससे दिनभर मौसम सामान्य बना रहा। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश किसानों की सूख रही फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी। आगामी दस दिनों तक बारिश से किसानों की फसलें काफी ग्रोथ करेंगी जिले में पिछले दो दिनों से निरंतर बारिश की स्थित बनी है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी कुछ दिनों तक बारिश की यथा स्थित बनी रहेगी। वहीं कृषि विशेषज्ञ केंद्र बेजवां के कृषि विशेषज्ञ डॉ आरपी सिंह चौधरी ने बताया कि यह बारिश धान की फसल के साथ ही उड़द, बजारा, मक्का, के साथ सब्जियों की फसलों के लिए भी बेहद फायदेमंद है। यह भी बताया कि आगामी 10 दिनों तक बारिश होती है तो यह फसलों के लिहाज से काफी अच्छी रहेगा।
जिले में कई दिनों की उमस भरी गर्मी और तल्ख धूप के बाद दो दिनों से मौसम बदला हुआ है। दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे और रिमझिम फुहारे पड़ती रही। आसमान में घिरे काले बादलों को देख लोगों के मुंह से यकायक निकाला पड़ा वाह अब लग रहा है सावन मौसम
Aug 05 2023, 18:40