Rohtas

Aug 05 2023, 17:42

रोहतास: लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश

रोहतास: बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्याम बिहारी राम ने शनिवार को जिला मुख्यालय सासाराम में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी किया है। 

अनुसूचित जाति के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयोग सदस्य श्याम बिहारी राम ने बताया कि संबंधित पदाधिकारियों को लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है तथा लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। वहीं बैठक के बाद श्याम बिहारी राम ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिले के कई आवासीय विद्यालयों का भी निरीक्षण करते हुए निर्देश जारी किया।

 बता दें कि इससे पूर्व आयोग सदस्य श्याम बिहारी राम को पैतृक जिले में प्रथम बार आगमन पर फूल माला से भव्य स्वागत किया गया तथा जिला अतिथि गृह में विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य अनुसूचित जाति के सदस्य बनने पर उन्हें बधाई दी।

 स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, सासाराम जिप सदस्य नेहा नटराज, जिप सदस्य कोचस नीलम पटेल, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ डॉ वीरेंद्र गौड़, राजेश सोनकर, जदयू नेता बैरिष्टर कुशवाहा, प्रवक्ता अलख निरंजन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Rohtas

Aug 05 2023, 17:15

रोहतास: मणिपुर की घटना को लेकर माले का आक्रोश मार्च

रोहतास: भाकपा माले की रोहतास जिला इकाई ने शनिवार को मणिपुर में हुई हिंसक घटना को लेकर शहर में आक्रोश मार्च निकाला।

 इस दौरान सैकड़ों की संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने महासचिव अशोक बैठा के नेतृत्व में झंडा बैनर के साथ कुशवाहा सभा भवन से चलकर धर्मशाला मोड़, करगहर मोड़, कचहरी, काली स्थान होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे तक आक्रोश मार्च निकाला तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। 

इसके बाद आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के महासचिव अशोक बैठा ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार और कुकी समुदाय व नागा आदिवासी समुदायों के साथ लगातार हत्या व लूट पाट की घटनाएं हो रही है। 

लेकिन सरकार इसके खिलाफ चुप्पी साधे हुए हैं। मणिपुर में जारी जातीय हिंसा की जिम्मेवार सिर्फ केंद्र सरकार है। बीजेपी और डबल इंजन की मणिपुर सरकार द्वारा सुनियोजित तरीके से आदिवासी समाज पर हमला कराया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय की जमीन और संपत्ति हड़पने के लिए बाहर से गए मणिपुर में गैर आदिवासी मताई समुदायों को सरकार के इशारे पर भड़काया गया तथा उनकी खुलकर मदद की गई। जिससे आज मणिपुर में स्थिति भयावह हो गई है।

 इसलिए भाकपा माले केंद्र व राज्य सरकार की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करती है।

Rohtas

Aug 05 2023, 14:43

रोहतास: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीआरएम ने स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण

रोहतास: भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों के उन्नयन एवं विकास योजना में शामिल किए गए सासाराम रेलवे स्टेशन का शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के डीआरएम राजेश कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का विधिवत जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 9 बजे से रेलवे मंत्रालय द्वारा संचालित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। 

इसके लिए सासाराम रेलवे स्टेशन को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है तथा आम लोगों के लिए स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी आयोजित किया जाएगा।

 जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था रहेगी। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने पूरे परिसर का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

मौके पर रेलवे कोआर्डिनेशन विभाग के हरिश्चंद्र यादव, स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पाण्डेय, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत सहित रेलवे के अन्य पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

Rohtas

Aug 04 2023, 18:18

परिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने जहर खाकर दी जान

रोहतास : जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ी गांव में शुक्रवार को एक महिला ने परिवारिक कलह के कारण जहर खाकर अपनी जान दे दी। 

इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि लकड़ी गांव के ओमप्रकाश चौहान की पत्नी रत्ना देवी ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। 

बताया जाता है कि लकड़ी गांव निवासी रत्ना देवी का किसी बात पर पति ओमप्रकाश चौहान से कहा सुनी हो गई। जिसके बाद उसने तनाव में आकर जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। 

वहीं पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है तथा पुलिस द्वारा अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल किया जा रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 04 2023, 18:17

आशा कार्यकर्ताओं की नौ सूत्री मांगों के समर्थन में उतरे रालोजद के जिलाध्यक्ष, आशा कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठे

रोहतास : आशा कार्यकर्ताओं की नौ सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने संझौली पीएचसी पर आशा के साथ धरना दिया। धरना में शामिल हुए रालोजद जिला अध्यक्ष कपिल कुमार ने आशा बहनों की नौ सूत्री मांगों का समर्थन किया। 

उन्होंने कहा कि सरकार को शीघ्र इनकी मांगे मान लेनी चाहिए। करीब 26 दिनों से पूरे बिहार में आशा अनिश्चित हड़ताल पर बैठी हुई हैं। लेकिन सरकार द्वारा आशाओं की मानदेय बढ़ोतरी में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। वर्तमान की सरकार हाथ पर हाथ डालकर सोई हुई है। 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि आशा बहने दिन रात 24 घंटे काम करती हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों जैसी सुविधा नहीं दी जाती है। आशा दीदी 30 दिन काम करती हैं। लेकिन सरकार उन्हें किसी एक महिला की डिलीवरी कराने पर प्रोत्साहन के रूप में 300 रुपये देती है। वहीं एक मजदूर को भी एक दिन काम करने के बदले उसे 500 रुपये दिए जाते हैं। आशा कार्यकर्त्ता-आशा फैसिलिटेटरों को राज्य निधि से देय 1000 रुपये मासिक संबंधी सरकारी संकल्प में अंकित पारितोषिक शब्द को बदलकर नियमित मासिक मानदेय किया जाय और इसे बढ़ाकर दस हजार रुपये किया जाये। 

मौके पर संझौली प्रखंड संजय सिंह अध्यक्ष, हाकिम सिंह, अशोक कुशवाहा, निर्मल शर्मा, सूर्य लाल पासवान, डबलू सिंह, विरेन्द्र सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, राम सकल सिंह, गौतम कुमार, सुमित कुमार, आकाश पटेल, आशा फैसिलिटेर मिना कुमारी, पुष्पा कुमारी, रेखा कुमारी, सविता प्रभारी प्रमिला कुमारी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 04 2023, 17:49

अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में शुक्रवार को अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शम्भु कुमार सुमन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। जहां सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने आयोग के अध्यक्ष को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं इसमें समय - समय पर हुए संशोधन के तहत मामलों में अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। 

पुलिस अधीक्षक न हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि अनुसूचित जनजाति महिला थाने का भवन निर्माण डिहरी में जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। जिससे मामले के निष्पादन में और गति आयेगी तथा एससी एसटी अत्याचार के मामले में भी त्वरित गति से निष्पादन हेतु अनुमंडल स्तरीय न्यायालय की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है। 

समीक्षा बैठक के दौरान आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार ने सारे सुझाव व प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए अनुपालन कराने का आश्वासन दिया तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जनजाति के परिवारों को लाभान्वित करने हेतु विशेष ध्यान दिया जाए। वन विभाग के पदाधिकारी लोगों को महुआ व तेजपत्ता आदि के मामलों में अनावश्यक केस दर्ज कर परेशान नहीं करें। जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में भी नल जल की सुविधा सुनिश्चित करते हुए अनुसूचित जनजातिय लोगों को अभियान बसेरा के तहत लाभ दिलाएं। 

इस दौरान शंभू कुमार ने बताया कि पंचायत भवन के अनुसूचित जनजाति कम्युनिटी हॉल में एक एक लाइब्रेरी खोलने का प्रावधान किया गया है। जिसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी जल्द से जल्द जमीन का चयन सुनिश्चित करें। 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ अभियंत्रण प्रमण्डल सासाराम, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सासाराम, महाप्रबंध जिला उद्योग केन्द्र, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस सहित सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 03 2023, 19:48

रोहतास में स्कूली बच्चों को बनाया जा रहा मजदूर, स्कूली बच्चों से काम करने का वीडियो हुआ वायरल

रोहतास : प्राथमिक शिक्षा के लिए सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है ताकि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी पढ़-लिख कर बेहतर भविष्य बना सकें। लेकिन इसके विपरीत कुछ शिक्षक ही सरकार की इस सोच पर कुठाराघात करने पर उतारू हैं। 

रोहतास के काराकाट प्रखंड से ऐसा हीं एक मामला सामने आया है। जिसमें मजदूरी के पैसे बचाने के लिए स्कूली बच्चों से ही मजदूरी करवाई जा रही है।

बता दें कि जिले के काराकाट प्रखंड अंतर्गत इटवा राजकीय मध्य विद्यालय के मासूम बच्चे कलम कॉपी लेकर विद्यालय पढ़ने के लिए गए थे, किंतु वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता सिंह उनसे बाल मजदूरी करवा रही हैं। 

यहां मासूम बच्चों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा कुदाल खुर्पी आदि पकड़ा कर बालू, मिट्टी, ढुलाई कर पेशेवर मजदूरों की तरह मजदूरी करवाई जा रही थी। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि विद्यालय में पढ़ाई करने आए छोटे- छोटे स्कूली बच्चों से स्कूल के ग्राउंड में मिट्टी ढुलाई कराया जा रहा है। जहां काम के लिए मजदूरों को ना बुलाकर यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से हीं मजदूरी कराई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि मजदूरी नहीं देनी पड़े इसलिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता सिंह द्वारा इन नन्हे मासूम बच्चों को काम पर लगा दिया जाता है। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि काम करते इन मासूम बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग द्वारा दोषियों पर क्या कार्रवाई की जाती है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 03 2023, 17:57

वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तकनीक के बारे में महिलाओं को दी गई जानकारी

रोहतास : कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास द्वारा गुरुवार को ग्राम लेवड़ा, गजीरामपुर एवं तरार में अनुसूचित जाति सब प्लान अंतर्गत तीन महिला संगठनों के 40 लोगों को वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तकनीक के बारे में बताया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कृषि विज्ञान केंद्र की प्रधान डॉ शोभारानी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में कई सारे बीमारियों की जड़ रसायन एवं उर्वरक से उत्पादित खाद्य पदार्थ हैं। जो सब्जियां और अनाज हम पैदा कर रहे हैं यदि उनमें हम वर्मी कंपोस्ट खाद का व्यवहार करें तो रसायन एवं उर्वरकों के दुष्प्रभाव से हम अपने आप को बचा पाएंगे। 

इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को प्रथम पंक्ति प्रत्यक्षण अंतर्गत केंद्र द्वारा उत्पादित वर्मी कंपोस्ट उत्पादन हेतु केंचुआ प्रदान किया। 

डॉ. रामाकांत सिंह मृदा वैज्ञानिक ने छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर गोबर, फसल अवशेष एवं किचन अवशेष इत्यादि सामग्रियों द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। 

वहीं गांव में 25 महिलाओं के यहां वर्मी कंपोस्ट उत्पादन प्रक्रिया की शुरुआत आज की गई। इन सभी महिलाओं को सात दिवसीय वर्मी कंपोस्ट उत्पादन पर प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा पहले ही दिया जा चुका था। 

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. आर. के जलज ने बताया कि फसल अवशेष को जलाएं नहीं बल्कि उनका खाद बनाने में इस्तेमाल करें, जिससे मृदा में अच्छा सुधार हो सके। 

डॉ. रतन कुमार ने बताया कि केंद्र के द्वारा इस गांव में तीनों महिला समूह के यहां किचन गार्डन में वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग से स्वास्थ्यवर्धक सब्जियां उत्पादन करने की सलाह दी गई। 

कार्यक्रम में तेतरी देवी, सरिता देवी, शकुंतला देवी, चंद्रावती देवी, आरती देवी, गुड़िया देवी, सूर्यमुखी देवी, प्रभादेवी, रामकली देवी, नीतू देवी, निर्मला देवी सहित कुल 40 महिलाएं उपस्थित थी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 03 2023, 16:45

जातीय जनगणना के कार्यों का एसडीएम व बीडियो ने किया स्थलीय जांच, कई दिशा निर्देश जारी

रोहतास। बिहार आधारित जातीय जनगणना 2023 के द्वितीय चरण के कार्यों का गुरुवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी ने भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान सासाराम प्रखंड के करसेरुआ एवं दरिगांव पंचायत अंतर्गत सभी प्रवेक्षक और प्रगणक द्वारा किए जा रहे कार्यों की पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर स्थलीय जांच की गई तथा जांच के क्रम में प्रवेक्षक व प्रगणक को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। ईबी के पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को निर्देशित करते हुए एसडीएम ने कहा कि बिहार जाति

आधारित जनगणना के प्रथम चरण के सभी घरों को पूर्ण रूप से सत्यापन कर जनगणना प्रपत्र शुद्ध शुद्ध भरेंगे तथा सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने प्रगणक से सभी प्रपत्र प्राप्त कर जांच करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी प्रपत्रों को प्रगणक द्वारा ऑनलाईन किया जाएगा। जिसके पश्चात पर्यवेक्षक सभी ऑनलाईन प्रपत्र का जॉच कर चार्ज पदाधिकारी के लॉगिन पर भेजेंगे और पर्यवेक्षक अपने-अपने प्रगणक से प्रपत्र जाँच कर अपना हस्ताक्षर कर जॉच पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे।

Rohtas

Aug 03 2023, 16:43

आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग हुआ चौकस


रोहतास। जिले में दिन प्रतिदिन आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप से जिला स्वास्थ्य विभाग अब पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बीते कई दिनों से सदर अस्पताल के ओपीडी में नेत्र चिकित्सक कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है तथा आई फ्लू से पीड़ित सैकड़ों की संख्या में

आ रहे मरीजों को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर इलाज के साथ दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस संदर्भ में रोहतास जिला सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल सासाराम में इन दिनों अधिकांश आई फ्लू के मरीज पहुंच रहे हैं।

जिसको देखते हुए ईएनटी विभाग पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार से मिले गाइडलाइन के अनुसार आई फ्लू से पीड़ित लोगों का बेहतर ख्याल रखा जा रहा है तथा सदर अस्पताल सासाराम में पर्याप्त मात्रा में दवाएं भी उपलब्ध है। जो चिकित्सकों द्वारा आई फ्लू के पीड़ितों को जरूरत के अनुसार दी जा रही है। सिविल सर्जन

डॉ केएन तिवारी ने बताया कि लोगों को आई फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। आई फ्लू से पीड़ित व्यक्तियों को 5 से 6 दिन तक परेशानी रहती है। इसलिए चिकित्सक के परामर्श से दवाओं का सेवन अवश्य करें। साथ हीं आई फ्लू से बचाव को लेकर विभागीय चिकित्सक तथा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा लोगों को लगातार टिप्स भी दिया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके।