*भगवान शंकर का जलाभिषेक करने कांवरियों का जत्था छोटी काशी गोलागोकरण नाथ रवाना*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- पवित्र श्रावण मास में अपने आराध्य देव भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के उद्देश्य से कांवरियों के कई जत्थे शनिवार को छोटी काशी गोलागोकरण नाथ को रवाना हुआ। नगर के ठठेरी टोला मोहल्ला के श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के प्रसिद्ध भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में विधि विधान से पूजा अर्चना कर पवित्र जल भरकर छोटी काशी गोला के लिए रवाना हुए। द्वितीय कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं शामिल थे जो कि भोले के भजनों पर नाचते गाते वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे।
एक अन्य कांवर यात्रा क्षेत्र के ग्राम गुलरी पुरवा से छोटीकाशी गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुई। उसके पूर्व श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना कर पवित्र सरोवर से जल भरकर भोले के भजनों पर नाचते गाते छोटी काशी गोला गोकरण नाथ के लिए रवाना हुए। इसके अलावा कावड़ यात्रियों का जत्था ग्राम सलेमपुर जीतामउ से भोले शंकर के भजनों पर नाचते गाते अभी गुलाल उड़ाते हुए छोटी काशी के लिए रवाना हुआ।
Aug 05 2023, 16:33