*गोवंशो के चारागाह के लिए 21 हेक्टेयर जमीन आवंटित*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- तहसील क्षेत्र में विभिन्न गौशालाओं में पशुओं के चारे की समस्या के निराकरण के लिए उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने गोवंशो के चारा के लिए 21 हेक्टेयर जमीन आवंटित की। उप जिलाधकारी अनिल कुमार ने बताया कि विकास खंड लहरपुर,बेहटा,परसेंडी एवं हरगांव में स्थित गौशालाओं में गोवंशो के चारागाह के लिए 21 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है।
उपजिलाधिकारी के अनुसार स्थानीय विकास खंड के ग्राम कल्याणपुर,खानपुर मोहिउद्दीनपुर,टांडा कलां, शेरपुर, सुल्तानपुर तकिया, पूरनपुर पांडे, बेहड़ा कुदरहा, रूढ़ाभावनाथपुर, बसंतीपुर, विकास खंड परसेंडी के ग्राम धोन्धी, अमौरा बेनीरामा,गौरिया,पट्टी सेवई व विकास खंड हरगांव के ग्राम राजेपुर, कटियारा, एवं विकास खंड बेहटा के ग्राम लखनापुर सहित कई गांवों में चारागाह हेतु भूमि आवंटित की गई है।
कुल 64 हेक्टर जमीन गोवंशो के चारा के लिए चिन्हित की गई है। जिसमें से 21 हेक्टेयर जमीन आवंटित कर दी गई है। शेष चारागाह के लिए चिन्हित भूमि जल्द से जल्द आवंटित कर दी जाएगी।
Aug 05 2023, 16:32