BollywoodCorner

Aug 05 2023, 13:10

'चंद्रमुखी 2' से कंगना रनोट का फर्स्ट लुक जारी, गणेश चतुर्थी पर रिलीज हो रही फिल्म

डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अब साउथ सिनेमा में भी कदम रख दिया है। एक्टर राघव लॉरेंस के साथ वह अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' से लोगों को गुदगुदाने और डराने दोनों के लिए तैयार हैं। फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा। अब दूसरे पार्ट से एक-एक कैरेक्टर का लुक रिवील किया जा रहा है। 'चंद्रमुखी 2' से कंगना रनोट का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है।

मेकर्स ने जारी किया लुक

शनिवार को मेकर्स ने 'चंद्रमुखी 2' से कंगना रनोट का फर्स्ट लुक जारी किया है। लायका प्रोडक्शन्स की तरफ से कंगना के लुक को शेयर करते हुए लिखा गया, 'यह खूबसूरती और यह पोज, जो हमारा ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। चंद्रमुखी 2 से कमांडिंग और गॉर्जियस का लुक जारी है।'

कंगना का पूरा लुक जारी करने से पहले मेकर्स ने एक्ट्रेस की छोटी सी झलक दिखाई थी। तब सिर्फ उनकी आंखों का लुक ही जारी हुआ था। कंगना की अलग-अलग फिल्में 'फैशन', 'तनु वेड्स मनु', 'रानी लक्ष्मीबाई' से उनके लुक को दिखाने के बाद 'चंद्रमुखी 2' से उनके किरदार की छोटी सी झलक दिखाई गई थी। अब एक्ट्रेस का पूरा लुक रिवील कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस ने उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ की है।

पैन इंडिया लेवल की फिल्म होगी 'चंद्रमुखी 2'

'चंद्रमुखी 2' तमिल की हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। पहले पार्ट में रजनीकांत और ज्योतिका मेन रोल में थे। सीक्वल फिल्म में राघव लॉरेंस और कंगना रनोट मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

कंगना रनोट डांसर का रोल प्ले करेंगी, जो राजा के दरबार में नाचती है, जो कि अपनी खूबसूरती और डांस के लिए मशहूर है। पी वासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लायका प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म इस साल सितंबर में गणेश चतुर्थी के मौके पर पांच भाषाओं में रिलीज होगी। 'चंद्रमुखी 2' को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।

BollywoodCorner

Aug 03 2023, 13:07

20 साल बाद दोबारा रिलीज होगी 'कोई...मिल गया' फिल्म, जानिए किस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज


डेस्क: 2003 में रिलीज हुई राकेश रोशन की फिल्म 'कोई...मिल गया' भारत की पहली साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसमें एक एलियन को दिखाया गया है। इस फिल्म को बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खूब पसंद किया था। अब ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा अभिनीत इस फिल्म को रिलीज के 20 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर फिल्म के मेकर्स ने इसे फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है। यह फिल्म 30 शहरों के पीवीआर और आईनॉक्स में 4 अगस्त को रिलीज होगी।

राकेश रोशन ने की 20 साल के शानदार सफर के बारे में बात

राकेश रोशन 20 साल के शानदार सफर पूरे करने के बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'एक फिल्ममेकर के रूप में यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि 20 साल बाद भी आपकी फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। हमने 'कोई...मिल गया' बनाने की प्लानिंग यह सोचकर की थी कि यह फिल्म बच्चों के लिए रहेगी और यह उनकी फैमिलीज को भी एंटरटेन करेगी। मैं एक फिल्ममेकर के रूप में रिस्क भी ले रहा था कि मैं इंडिया में एक साइंस-फिक्शन ला रहा था, जिसमें एक एलियन भी था, लेकिन ऑडियंस का प्यार मेरे लिए सबसे बड़ा अवार्ड रहा। आज 20 साल बाद भी लोग 'कोई मिल गया' और रोहित के किरदार को रीक्रिएट करते रहते हैं। यह फिल्म अब तक लोगों के दिलों में है यह देखकर बहुत अच्छा लगता है।'

इन शहरों में री-रिलीज होगी फिल्म

'कोई...मिल गया' 20 साल बाद यह फिल्म पीवीआर आईनॉक्स मुंबई, पुणे, गोवा, सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, जामनगर, औरंगाबाद, कोलकाता, ओडिशा, भुवनेश्वर, इंदौर, ग्वालियर, जयपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, देहरादून, दिल्ली, गोरखपुर, गुड़गांव, कानपुर, चंडीगढ़, पंजाब; मोहाली, जालंधर, लुधियाना, कोच्चि, त्रिवेन्द्रम, हैदराबाद, चेन्नई, कोयम्बटूर और बेंगलुरु जैसे शहरों में रिलीज होने वाली है।

आपको बता दें कि कोई मिल गया के सुपरहिट होने के बाद इस फिल्म के सीक्वल 'कृष' और 'कृष 3' को भी रिलीज किया गया था। इस समय 'कृष 4' पर काम चल रहा है यह फिल्म भी जल्द सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

BollywoodCorner

Aug 01 2023, 13:01

अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट के साथ किया पास, किए कुछ ख़ास बदलाव

डेस्क: अक्षय कुमार के फैंस के लिए गुड न्यूज है। उनकी अपकमिंग मूवी 'ओह माय गॉड 2' अपने तय समय पर ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यानी 11 अगस्त 2023 को। फिल्म को बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। हालांकि, मेकर्स को 27 मॉडिफिकेशन करने पड़ेंगे। यानी फिल्म में 27 जगह बदलाव होंगे। इसके साथ ही फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट यानी एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है।

18 साल के कम उम्र के लोग इसे नहीं देख पाएंगे।

OMG 2 को अमित राय ने लिखा और डायरेक्ट किया है। ये साल 2012 में रिलीज हुई 'OMG' का सीक्वल है। इसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम धर लीड रोल में हैं। अब तक फिल्म का टीजर और दो गानें रिलीज हो चुके हैं।

फिल्म में होंगे ये बदलाव

अब जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है तो जान लीजिए कि मेकर्स को कौन-कौन से 27 बदलाव करने के सुझाव दिए गए हैं। सेंसर बोर्ड ने ज्यादातर फिल्म के डायलॉग्स बदलने को कहा है।

1. फिल्म की शुरुआत में जो डिस्क्लेमर है, उसे बदलिए और वॉइस ओवर भी जोड़ा जाए।

2. शिव जी के पूरे किरदार को बदलें और उन्हें (अक्षय कुमार) को भक्त और भगवान के मैसेंजर के रूप में दिखाया जाए।

3. डायलॉग एड करें- नंदी मेरे भक्त... जो आज्ञा प्रभु। नागा साधु के न्यूड विजुअल को डिलीट किया जाए।

4. मंदिर की अनाउंसमेंट को बदला जाए, जिसमें महिलाओं का जिक्र किया गया है।

5.भगवान को भक्ति... महिलाएं नहीं देख सकती... को ओ लाल शर्ट वाले भैया... बाबा का ध्यान करते रहो... से रिप्लेस किया जाए।

6. स्कूल का नाम (सवोदय) बदला जाए।

7. वहां मदिरा चढ़े है... डायलॉग को 'एल्कोहल, व्हिस्की, रम' से बदला जाए।जिसका भगवान के प्रसाद के रूप में जिक्र है।

8. हाईकोर्ट... मजा आएगा... को बदला जाए।

9. पोस्टर में बिलबोर्ड पर मूड एक्स कंडोम को हटाया जाए।

10. बड़े बाल देखकर रुपये मिलेंगे.. इसे बदला जाए।

11. मैं टांग क्यों अड़ाऊं... ये डायलॉग शिव के किरदार ने बोला है, इसे बदला जाए।

12. स्त्री की योनी... हवन कुंड है। इसे बदला जाए।

13. हराम और पाप जैसे शब्दों को बदला जाए। जिन्हें मास्टरबेशन से जोड़ा गया है।

14. जज कोर्ट में सेल्फी लेते हैं, इस सीन को ठीक किया जाए।

15. भगवान के मेडिटेट करने और नहाने के सीन को बदला जाए।

16. उस सीन को मॉडिफाई किया जाए, जिसमें सेक्स वर्कर से कांति अननैचुरल सेक्स का स्क्लप्चर दिखाकर उससे सवाल-जवाब करता है।

17. डायलॉग से 'सत्य शिवम सुंदरम' को हटाया जाए।

18. 'हमारा देश... पीछे नहीं है' को मॉडिफाई किया जाए।

19. 'लिंग' शब्द को मॉडिफाई किया जाए। शिवलिंग या शिव का इस्तेमाल करें।

20. फैक्ट्स (सेक्शुअल फैक्ट्स) को लेकर डॉक्युमेंट्री एविडेंस सबमिट किया जाए।

21.चूंकि फिल्म की कहानी फिक्शनल है, इसलिए पर्सन, ऑफिस और अथॉरिटी के सभी तरह के विजुअल, वर्बल रिफरेंस को रिमूव किया जाए। जैसे- महंत का किरदार।

22. डॉक्टर प्रकाश कोठारी के डायलॉग्स और विजुअल को बदला जाए, जहां मास्टरबेशन की बात हो रही है।

23. भगवान के दूत के नशे में चूर डायलॉग्स और विजुअल को बदला जाए।

24. क्या होवे है... आप अश्लील कह रहीं... को बदला जाए।

25. शिव जी के लिंग, अश्लीलता, श्री भागवद गीता, उपनिषद, अथर्ववेद, द्रौपदी, पांडव, कृष्णा, गोपियां और रासलीला जैसे शब्दों को डिलीट किया जाए।

26. डायलॉग में श्री टाटा जी शब्द को बदला जाए।

27. चूहे मारने वाले जहर की बोतल (शीशी) से चूहे के विजुअल को हटाया जाए।

चल रही थी मीटिंग पर मीटिंग

'ओह माय गॉड 2' को पहले ओटीटी पर रिलीज करने की प्लानिंग थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स की जियो सिनेमा एप के साथ करीब 90 करोड़ रुपए में डील भी हो गई थी, लेकिन अक्षय कुमार और उनके फैंस चाहते थे कि ये फिल्म थिएटर्स में ही रिलीज हो।

पहले 20 कट्स का दिया था सुझाव

इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड में मीटिंग पर मीटिंग चल रही थी। रिव्यू टीम ने फिल्म को देखा और उनके साथ सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन प्रसून जोशी भी मौजूद रहे। पहले खबर आई कि फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिया जा रहा है और करीब 20 कट्स का सुझाव दिया गया। ये भी कहा गया कि मेकर्स सीबीएफसी के खिलाफ कोर्ट में भी जा सकते हैं।

'गदर 2' के साथ होगा क्लैश

इसी के साथ 'ओह माय गॉड 2' का क्लैश सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' से होगा। ये फिल्म भी 11 अगस्त को ही रिलीज हो रही है। ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर' का सीक्वल है, जो उस साल की ब्लॉकबस्टर मूवी थी।

BollywoodCorner

Jul 31 2023, 13:20

OMG 2 में बदलेगा अक्षय कुमार का भगवान शिव का किरदार? रिलीज से पहले मेकर्स के सामने आई एक और परेशानी

डेस्क: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'ओएमजी 2' इन दिनों चर्चा में है। इसकी वजह सेंसर बोर्ड से फिल्म को मंजूरी न मिलना है। फिल्म की रिलीज को बस चंद दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक सेंसर बोर्ड ने मूवी को प्रमाणित नहीं किया है। न मेकर्स पीछे हटना चाहता है और ना ही सेंसर बोर्ड किसी भी तरह से कोताही करने के लिए तैयार है।

क्या ओएमजी 2 में बदलेगा अक्षय कुमार का भगवान शिव का किरदार?

जैसा कि 'ओएमजी 2' के पोस्टर और टीजर से साफ है कि अक्षय कुमार मूवी में भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं। पहली बार अक्षय को इस अवतार में देखकर फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) मूवी में अक्षय के भगवान शिव के किरदार को मंजूरी नहीं दे रहा है।

CBFC चाहता है कि मेकर्स अक्षय की भूमिका को बदलें और भगवान शिव की जगह उन्हें भगवान के दूत के रूप में दिखाएं।

क्या टल सकती है ओएमजी 2 की रिलीज डेट?

पिछले हफ्ते CBFC के द्वारा गठित रिवीजन कमेटी ने निर्देशक अमित राय से मूवी में 20 कट लगाने के लिए कहा था, जिसमें से एक भगवान शिव का रोल बदलना भी माना जा रहा है। कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ओएमजी 2' के मेकर्स को अक्षय कुमार के उन सीन्स को काटना पड़ सकता है, जिसमें उन्हें नीले रंग में भगवान शिव का रूप लेते हुए दिखाया गया है।

अगर CBFC के बताए कट्स को मेकर्स फॉलो करते हैं तो हो सकता है कि 'ओएमजी 2' 11 अगस्त को रिलीज न हो सके। कुछ समय पहले ये भी कहा गया था कि मेकर्स मूवी की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं। फिलहाल, अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ओएमजी 2 की स्टार कास्ट

'ओएमजी 2' साल 2012 में आई हिट फिल्म 'ओएमजी' का सीक्वल है। 'ओएमजी' में अक्षय ने भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था और उस वक्त उनके साथ परेश रावल भी लीड रोल में थे। सीक्वल में अक्षय भगवान शिव बने हैं। इस फिल्म में परेश रावल नहीं हैं। पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम, अक्षय कुमार के साथ अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

BollywoodCorner

Jul 30 2023, 13:18

टूट रही 18 साल की शादी! क्या अलग होने जा रहे हैं फरदीन खान और नताशा माधवानी?

डेस्क: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि फरदीन खान की निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव चल रहे हैं. एक्टर की शादी भी टूटने की कगार पर मानी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी अपनी 18 साल की शादी को खत्म करने का मन बना चुके हैं.

ई-टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा ने आपस में ये तय किया है कि वह अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं. दोनों अब अलग होना चाहते हैं. माना ये भी जा रहा है कि ये जोड़ी पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे अलग ही रह रही है. फरदीन मुंबई में अपनी मां के साथ रह रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी नताशा लंदन में हैं. दोनों को अलग-अलग रहते हुए एक साल से ज्यादा वक्त हो गया है. अब दोनों के बीच के मुद्दे खुलकर सामने आने लगे हैं.

बता दें, फरदीन खान की पत्नी नताशा दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं. साल 2005 में ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधी थी. दोनों बेटी डायनी इसाबेला खान और एक बेटे अजरियस फरदीन खान के माता-पिता हैं. जहां फरदीन की बेटी का जन्म साल 2013 में हुआ था वहीं बेटे का जन्म साल 2017 में हुआ था. एक्टर ने साल 2022 में एक इंटरव्यू के दौरान अपने परिवार को लेकर बात की थी.

फरदीन खान का कहना था वह एक परिवार बनाने के लिए काफी एक्साइटेड थे. उनके और उनकी पत्नी नताशा के सामने बच्चे पैदा करने को लेकर काफी परेशानियां आईं. जिसके चलते उन्होंने आईवीएफ का रास्ता चुना. आईवीएफ का रास्ता भी फरदीन और नताशा के लिए आसान नहीं रहा. एक्टर ने बताया था कि मुंबई के डॉक्टर्स के साथ उनका एक्सपीरियंस अच्छा नहीं था. आईवीएफ के दौरान नताशा को काफी तकलीफ से गुजरना पड़ा. जो उनके शरीर और स्वास्थ के लिए मुश्किल था.

BollywoodCorner

Jul 29 2023, 12:57

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहले दिन का कलेक्शन आया सामने, जानिए कितनी हुई कमाई

डेस्क: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' गुरुवार 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जया बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज सितारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म में जान फूंक दी। करण जौहर के निर्देशन में बनी ये फिल्म सातवीं है और इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया, पर फिर भी शुरुआत धीमी रही। आईये जानते हैं फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन क्या रहा…

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दिन कितना कमाया?

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के चर्चे काफी महीनों से सुनने को मिल रहे हैं. करण जौहर ने इस फिल्म को काफी शिद्दत से बनाया है और इसकी रिलीज डेट को दो बार बदला। करण चाहते थे कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिले और अब उनके पास 14 दिनों का समय है क्योंकि बड़ी फिल्में 11 अगस्त को रिलीज होनी है। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दिन 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के काम की सराहना हो रही है और फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिले हैं। फिल्म का बजट 150 करोड़ के आस-पास बताया गया है। अब फिल्म पहले हफ्ते में कितना कमाती है ये समय बताएगा।

प्यार पाने के लिए खूब मेहनत करते हैं दोनो

फिल्म की पूरी कहानी रॉकी और रानी की कहानी के ईर्द-गिर्द घूमती है। दिल्ली में बसा एक लड़का और लड़की है जिनका आपस में कुछ भी मैच नहीं होता है। रॉकी रंधावा एक अमीर घर का लड़का होता है वहीं रानी चटर्जी मिडिल क्लास फैमिली से होती है। दोनों जब प्यार में होते हैं तो शादी के ख्वाब देखने लगते हैं। रंधावा खानदान का मिठाई का बिजनेस होता है जिसपर दादी धनलक्ष्मी (जया बच्चन) का राज होता है। रानी का परिवार पढ़ा-लिखा होता है और ये दोनों परिवार एक-दूसरे को पसंद नहीं करता। ऐसे में रॉकी और रानी अपने-अपने परिवार को कैसे मनाते हैं ये देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

BollywoodCorner

Jul 27 2023, 13:23

भारत-पाकिस्तान रिश्ते पर सनी देओल बोले, सियासी खेल नफरतें पैदा करता है



डेस्क: सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल और अमीषा पटेल नज़र आए. इस दौरान एक्टर और बीजेपी के सांसद सनी देओल ने भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर टिप्पणी की. सनी देओल ने साफ कह दिया कि दोनों मुल्क के लोग शांति चाहते हैं, लेकिन राजनीतिक ताकतें दोनों देशों के बीच नफरत पैदा करती हैं.

सनी देओल ने कहा कि बात कुछ लेने और देने की नहीं होती बात होती है इंसानियत कीहै झगड़े नहीं होने चाहिए. दोनों तरफ उतना ही प्यार है ये सियासी खेल होता है, जो ये सब नफरतें पैदा करता है और वही आप गदर 2 में भी देखेंगे. जनता नहीं चाहती कि एक दूसरे के साथ हम झगड़ें, क्योंकि हैं तो सब इस मिट्टी के.

क्या है ‘गदर 2’ की कहानी

‘गदर 2’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि तारा सिंह और सकीना का बेटा ‘जीते’ अब बड़ा हो गया है. भारतीय सेना में तैनात जीते गलती से पाकिस्तान पहुंच जाता है और वहां उस पर जुल्म किए जाते हैं. इस बार तारा सिंह अपने बेटे जीते को बचाने के लिए एक बार फिर पाकिस्तान जाते हैं. फिल्म में दमदार एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा.

गदर: एक प्रेमकथा

‘गदर’ के हिट होने के बाद अब ‘गदर 2’ में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की कहानी को दिखाया जाएगा. ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में भारत-पाकिस्तान के बीच बंटवारे का दर्द और उसके बीच एक प्रेम कहानी को दिखाया गया था. फिल्म में तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी भी बंटवारे में बंट जाती है.

11 अगस्त को रिलीज होगी ‘गदर 2’

22 साल बाद आ रही ‘गदर 2’ को 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना जगाने के लिए ये अच्छा मौका है. हालांकि इस दिन बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की भिड़ंत अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 से होगी. दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं. अब देखना होगा कि गदर 2 क्या गदर काटती है.

BollywoodCorner

Jul 26 2023, 13:21

कंगना रनौत को बड़ा झटका, कोर्ट ने जावेद अख्‍तर पर लगे 'जबरन वसूली' के आरोपों को किया खारिज

डेस्क: जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच कानूनी लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है। एक ओर जहां कोर्ट ने जावेद अख्‍तर को समन जारी किया और अदालत में 5 अगस्‍त को पेश होने को कहा है, वहीं उनके ऊपर लगाए गए 'जबरन वसूली' समेत 4 आरोपों को खारिज कर दिया है। मंगलवार को कोर्ट ने माना कि गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ जबरन वसूली का कोई मामला नहीं बनता है। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति से लिखित माफी मांगने के लिए कहना 'मूल्यवान सुरक्षा' के तहत नहीं आता, क्योंकि सहूलियत के हिसाब से किसी कानूनी अधिकार न तो बनाया जा सकता है, न ही उसका विस्तार किया जा सकता है, न तो इसका ट्रासंफसर हो सकता है।

जावेद अख्तर के खिलाफ कंगना रनौत की यह शिकायत का यह मामला एक्‍टर ऋतिक रोशन के साथ उनके सार्वजनिक विवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। एक्‍ट्रेस की याचिका के मुताबिक, मार्च 2016 में जावेद अख्तर ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल को अपने घर बुलाया और मांग की कि वह ऋतिक रोशन से माफी मांगें। कंगना ने याचिका में कहा है कि ऋतिक रोशन के साथ उनके विवाद का जावेद अख्तर से कोई लेना-देना नहीं है।

जावेद अख्‍तर पर 2016 में कंगना को घर बुलाकर धमकाने का आरोप

कंगना ने अपने आरोपों में कहा है कि आरोपी (जावेद अख्‍तर) ने गलत इरादे से उन्‍हें और उनकी बहन को मार्च 2016 के महीने में जुहू स्थित अपने घर पर बुलाया और आपराधिक रूप से डराया-धमकाया। साथ ही उन्‍हें जबरन अपने साथी कलाकार (ऋतिक रोशन) से लिखित माफी मांगने के लिए कहा। उन्‍होंने ऐसा किया ताकि वह उस साथी कलाकार के सपोर्ट में एक कागजी सबूत (मूल्‍यवान सुरक्षा) बना सकें।

कंगना ने जावेद अख्‍तर पर लगाए हैं ये आरोप

इसके अलावा, कंगना रनौत ने जावेद अख्तर पर बेबुनियाद बयान देकर और उनकी गरिमा और पर पव‍ित्रता को ठेस पहुंचाने, नैतिक चरित्र पर हमला करने का आरोप लगाया है। एक्‍ट्रेस ने दावा किया है कि जावेद अख्‍तर ने जानबूझकर उनकी विनम्रता का अपमान किया, उनकी प्राइवेसी में घुसने की कोश‍िश की और को-स्टार के साथ उनके पर्सनल रिश्‍ते पर टिप्पणी की।

जावेद अख्‍तर ने कंगना रनौत पर किया है मानहानि का केस

इस साल की शुरुआत में कंगना रानौत ने अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत में अपना बयान दिया था। इसमें उन्होंने 2021 में एक इंटरव्‍यू में पहले कही गई बातों को दोहराया। उनके इसी इंटरव्‍यू के आधार पर जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज की थी। कंगना की बहन रंगोली ने भी जावेद अख्तर की बातचीत के संबंध में एक्‍टर द्वारा किए गए दावों की पुष्टि करते हुए अदालत को अपना बयान दिया।

जावेद अख्‍तर को कोर्ट ने इसलिए जारी किया है समन

तर्कों और बयानों पर विचार करने के बाद मंगलवार को मजिस्ट्रेट आरएम शेख इस फैसले पर पहुंचे कि कंगना रानौत द्वारा लगाए गए छह आरोपों में से केवल दो आरोपों में ही आगे की कार्रवाई की आवश्यकता है। नतीजतन, मजिस्ट्रेट ने आपराधिक धमकी और एक महिला की गरिमा का अपमान करने के आरोप में जावेद अख्तर को समन जारी किया। गीतकार को 5 अगस्त को अंधेरी कोर्ट में पेश होना है।

BollywoodCorner

Jul 25 2023, 13:11

अक्षय कुमार की OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने अब तक नहीं दिया सर्टिफिकेट, जानिए वजह

डेस्क: अक्षय कुमार और पंकज त्र‍िपाठी की फिल्‍म 'ओह माय गॉड 2' की रिलीज को महज 17 दिन बचे हैं। अगले महीने 11 अगस्‍त को यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर 'गदर 2' से क्‍लैश करेगी। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि अभी तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन यानी सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को सर्टिफाई नहीं किया है। हालांकि, ताजा जानकारी ये है कि फिल्‍म को अगले दो-तीन दिन में रिलीज के लिए सर्टिफिकेट मिल जाएगा, लेकिन बताया जाता है कि देरी की सबसे बड़ी वजह यह है कि सेंसर बोर्ड की नजरों में अक्षय कुमार की यह फिल्‍म 'थोड़ी विवादित' है।

पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि सेंसर बोर्ड ने 'OMG 2' को रिव्‍यू कमिटी को भेजा था। अब 'बॉलीवुड हंगामा' की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्‍म को अगले दो दिनों में CBFC से रिलीज के लिए सर्टिफ‍िकेट मिल जाएगा। इस बीच मेकर्स की बेचैनी बढ़ रही है, क्‍योंकि सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद ही फिल्‍म के प्रमोशन का काम शुरू होगा।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब जब रिलीज में 20 दिन से भी कम समय बचा है, जो प्रोडक्‍शन की टीम प्रमोशन पर भरदम जोर देने वाली है। अभी तक फिल्‍म का टीजर ही रिलीज किया गया है। ऐसे में ट्रेलर रिलीज से लेकर देश के अलग-अलग शहरों में प्रमोशन का काम अभी बाकी है। मेकर्स में जहां इसको लेकर बेचैनी है, वहीं इसके लिए 10 दिनों का कैम्‍पेन चलाने की भी प्‍लानिंग है।

अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की कहानी लीक होती नजर आ रही है। एक यूजर ने दावा किया है कि फिल्म की कहानी बुली कम करने के मकसद से इंडियन स्कूल से सेक्स एजुकेशन जरूरी करने पर बेस्ड है। इसके अलावा कहानी धर्म और होमोफोबिया के इर्द-गिर्द भी दिखती है। हालांकि, इन दावों को लेकर कोई प्रूफ मौजूद नहीं है।

'आदिपुरुष' और 'ओपेनहाइमर' के बाद टेंशन में सेंसर बोर्ड

'OMG 2' की टीम अभी भी संशय की स्‍थ‍िति में है। Akshay Kumar भी फिल्‍म को बड़े स्‍तर पर रिलीज करने के लिए अपने कॉन्‍टैक्‍ट्स का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। समझा जा रहा है कि इस पूरी देरी की वजह यही है कि फिल्‍म का प्‍लॉट 'थोड़ा विवाद‍ित' है। जाहिर है 'आद‍िपुरुष' और अब 'ओपेनहाइमर' के कारण सेंसर बोर्ड की जिस तरह फजीहत हुई है, उससे बोर्ड 'दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंककर पीने' वाली स्‍थ‍िति में है।

'ओह माय गॉड 2' में अक्षय कुमार और पंकज त्र‍िपाठी के अलावा यामी गौतम, अरुण गोविल भी हैं। अमित राय के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में अक्षय कुमार, भगवान श‍िव के अवतार में नजर आएंगे। पिछले दिनों 'रेडिट' पर यह दावा किया गया था कि फिल्‍म का प्‍लॉट होमोफोबिया पर है। फिल्‍म की कहानी में एक बच्‍चा है, जो होमोसेक्‍सुअलिटी के तानों से तंग आकर आत्‍महत्‍या कर लेता है। पंकज त्र‍िपाठी इसके बाद होमोफोबिया को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रण लेते हैं, वह श‍िवभक्‍त हैं और इस लड़ाई महादेव खुद अवतार लेकर अपने भक्‍त की मदद करते हैं।

BollywoodCorner

Jul 24 2023, 13:28

सलमान की पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी एक्टिंग, 34 साल बाद कमबैक

डेस्क: सलमान खान और भाग्य श्री की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की एक्ट्रेस परवीन दस्तूर आपको याद हैं, जिन्होंने इस फिल्म में सीमा का किरदार निभाया था. सलमान खान और शाहरुख जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने वाली परवीन दस्तूर बड़े पर्दे से अचानक गायब हो गईं थीं और मैंने प्यार किया जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में एक्टिंग करने के बाद भी उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी, लेकिन अब 34 साल बाद वो पर्दे पर लौटने वाली हैं.

कॉलेज के दिनों से शुरू की थी मॉडलिंग

अपने कॉलेज के दिनों में परवीन दस्तूर ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी, उसी दौरान उन पर एक डायरेक्टर की नजर पड़ी, जिसने उन्हें एक नाटक के लिए ऑडिशन देने को कहा. परवीन ऑडिशन में पास हो गईं और उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई. फिल्मों में आने से पहले परवीन ने नसीरुद्दीन शाह और पर्ल पदमसी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ कई नाटकों में काम किया.

पहली फिल्म के लिए मिले थे 25 हजार

बात 1989 की है, जब निर्देशक सूरज बड़जात्या अपनी फिल्म ‘मैने प्यार किया’ के लिए नए चेहरों की तलाश कर रहे थे. सूरज ने परवीन को एक कॉमेडी प्ले में देखा था. सूरज परवीन से प्रभावित हो गए और उन्हें सीमा का रोल ऑफर किया. इस फिल्म के लिए परवीन को 25 हजार रुपए मिले थे और लीड एक्ट्रेस भाग्यश्री को 1.5 लाख रुपए मिले थे.

परवीन दस्तूर एक्टिंग छोड़ बनीं एयर होस्टेस

एक इंटरव्यू में परवीन ने बताया था कि वह उन्हें मिल रहे ऑफर्स से वो नाखुश थीं, इसलिए फिल्मों से दूरी बना ली और एयर इंडिया में एयर होस्टेस बन गईं. परवीन एक पेशेवर हेयर स्टाइलिस्ट भी हैं. ‘मैंने प्यार किया’ के बाद, सलमान और परवीन फिल्म सूर्यवंशी (1992) में एक साथ काम करने वाले थे, उन्होंने फिल्म साइन कर ली थी और कॉल का इंतजार कर रही थीं, लेकिन एक महीने बाद उन्हें पता चला कि उस रोल के लिए उनकी जगह अमृता सिंह को सलेक्ट कर लिया गया है.

इसी तरह परवीन को ‘हम हैं राही प्यार के’ फिल्म में आमिर खान के साथ साइन किया गया था. लेकिन उन्हें एयरलाइंस से कॉल आ गया. परवीन ने फिल्मी करियर छोड़ एयर होस्टेस बनने का फैसला किया और वह रोल नवनीत निशान को मिला. परवीन ने शाहरुख खान के साथ एक शो अहमक में भी काम किया था, हालांकि ये रिलीज नहीं हो पाया.

परवीन ने मॉडल शाहरुख ईरानी से 1992 में शादी कर ली. इस जोड़े की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी 26 साल की है और आयरलैंड में रहती है. उनकी छोटी बेटी 22 की है.

34 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहीं परवीन दस्तूर

परवीन डिजिटल शो, मर्डर मिस्ट्री मार्गो फाइल के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. उनके साथ जीनत अमान, पल्लवी जोशी और किटू गिडवानी जैसे कलाकार नजर आएंगे. यह शो इस साल अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है.