सुभाष मुंडा हत्याकांड का राँची पुलिस ने किया उदभेदन, सहयोगी ही निकला कातिल
रांची: 26 जुलाई 2023 को नगरी थाना अंतर्गत दलादली चौक के समीप जमीन कारोबारी व नेता सुभाष मुंडा की हत्या मामले के रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया।
रांची के एसपी किशोर कौशल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में सुभाष मुंडा के सहयोगी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । इस मामले में हत्या में प्रयोग किए गए कुल 4 हथियार पुलिस ने बरामद किए हैं। साथ ही एक टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की गई है, जिस के सहयोग से ये लोग फरार होने की फिराक में थे।
रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि यह हत्याकांड जमीन विवाद में हुई है। इस जमीन विवाद यह जो जमीन विवाद था यह कुल 119 डिसमिल जमीन पर स्वामित्व को लेकर छोटू खलखो के साथ विवाद चल रहा था। इसे ही लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। छोटू खलखो ने सुभाष मुंडा के सहयोगी विनोद कुमार उर्फ कन्हैया को भी जमीन का लालच देकर शामिल किया था। इस हत्याकांड में लालगुटवा का रहने वाला छोटू खलखो, अभिजीत कुमार और रातू का रहने वाला विनोद कुमार शामिल हैं।
बता दें कि इस हत्याकांड की जांच को लेकर झारखंड पुलिस ने सिटी एसपी रांची के नेतृत्व में 7 सदस्य एसआईटी टीम का गठन किया था। इसमें शामिल अन्य शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Aug 04 2023, 20:32