Sitapur

Aug 04 2023, 18:55

*20 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ एक गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को 20 ग्राम नाजायज स्मैक एवं 2600 रुपए नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह एवं पुलिस टीम के द्वारा सामान्य गस्त के दौरान बसंतीपुर सूरजकुंड मार्ग पर शारदा नहर पुल पर सूचना के आधार पर अभिलाख पुत्र ओमप्रकाश निवासी महतवपुरवा थाना रेउसा को पूछताछ के लिए रोका गया, तलाशी के दौरान उसके पास से 20 ग्राम नाजायज़ स्मैक बरामद हुई। 

पुलिस ने उसके पास से ₹2600 नगद भी बरामद किए जो कि उसने बताया की विजय व महेश निवासी ग्राम लोनियन पुरवा विधारा थाना रेउसा के साथ मिलकर दिनांक 26 जून को अकबरपुर में एक घर में चोरी की थी, जिसमें उसके हिस्से में ₹11000 मिले थे बाकी पैसे खर्च हो गए थे ₹2600 शेष बचे थे। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि विजय व महेश शातिर अपराधी हैं एवं पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।

Sitapur

Aug 04 2023, 18:44

*ग्राम बबुरी पुरवा में जय भीम लिखे ब्रेसलेट पहनने पर छात्र को स्कूल से तमाचा मार कर भगाया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बबुरी पुरवा में जय भीम लिखे ब्रेसलेट पहनने पर छात्र को स्कूल से तमाचा मार कर भगाया गया, पुलिस को दी गई तहरीर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकेत सेन गौतम पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम दोस्तपुर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम की ब्रेसलेट अपने हाथों में पहन कर रमा गर्ल्स इंटर कॉलेज बबुरी पुरवा गया था।

विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार व लवकुश ने जातिसूचक शब्दों से छात्र को अपमानित करते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ना है तो जय भीम वाली ब्रेसलेट पहन कर मत आना, छात्र का आरोप है उसको तमाचा मार कर के स्कूल से भगा दिया गया, जिसके चलते भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की ।

इस संबंध में अपराध निरीक्षक करुणेश सिंह ने बताया कि मामले का प्रार्थना पत्र मिला है, स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क कर घटना की जांच की जा रही है, जांच के उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Sitapur

Aug 04 2023, 18:43

*पोषण समिति एवं विभागीय कार्यों की एडीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें जिला पोषण समिति के सदस्य एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद के अधिकारियों बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

सर्वप्रथम बैठक का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के कायाकल्प में जनपद सीतापुर टॉप 3 स्थान पर है एवं पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों की वजन फीडिंग 95 प्रतिशत है एवं आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम के सहयोग से ई-कवच फीडिंग अधिकतर परियोजनाओं की शतप्रतिशत हो गई है।

बाकी जहां की फीडिंग पूरी नही हुयी है, वहां पर के सैम बच्चों की सूची तैयार कराते हुये एमओआईसी एवं एनएनएम को उपलब्ध करा दी गई है जिसे जल्द ही शतप्रतिशत करा लिया जाएगा।जनपद में वर्ष 2022-23 में आठ परियोजना कार्यालय के निर्माण के लिए स्वीकृत प्राप्त हुई, जिसमें से छह परियोजना कार्यालय लिंटर स्तर का कार्य पूर्ण हो चला है एवं दो परियोजना कार्यालय परसेंडी एवं महोली में लेआउट हो चुका है, जल्द ही वहां पर भी काम शुरू करा लिया जायेगा।

Sitapur

Aug 04 2023, 18:42

*कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम रोक के बाद क्षेत्र के कांग्रेसी जनों ने हर्ष की लहर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम रोक के बाद क्षेत्र के कांग्रेसी जनों ने हर्ष की लहर, मिठाइयां वितरित कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

ज्ञातव्य है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर 133 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए उस फैसले पर रोक लगा दी जिसकी वजह से उनकी सांसद दी गई थी, राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने की सूचना पर क्षेत्र के कांग्रेसी जिला महासचिव कन्हैया जी मेहरोत्रा, राम गोपाल मिश्रा, डॉ विनोद दीक्षित, हाजी सिराज ,अवधेश शुक्ला, गयासुद्दीन, दिनेश श्रीवास्तव, कन्हैयालाल तिवारी, हसन जामिन, विनीता राजवंशी आदि ने भारी हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाइयां वितरित की और कहा सत्य की विजय हुई।

Sitapur

Aug 04 2023, 16:44

*इफको नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी आधारित विकास खंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी सभागार में इफको नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी आधारित विकास खंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण के द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र कटिया से डॉ सचिन तोमर थे। कार्यक्रम में क्षेत्र प्रबंधक इफको सीतापुर शिव चंद्र शुक्ला द्वारा इफको नैनो यूरिया व डी ए पी के प्रयोग व लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके अलावा इफको के जैव उर्वरकों, जल विलेय उर्वरकों, बायो डिकंपोजर के बारे में भी विस्तार से बताया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ सचिन तोमर ने किसानों को जैविक खेती करने व जैविक खाद तैयार करने के बारे में जानकारी दी और साथ ही समय समय पर मृदा जांच कराने की भी सलाह दी।

उन्होंने नैनो उर्वरकों की उपयोगिता व लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में ए डी ओ (कृषि) जावेद अख्तर, ए डी ओ (को०) सुशील कुमार शुक्ला , एस एफ ए इफको सीतापुर सुमित शेखर व लगभग 75 किसान सहित मनोज कुमार त्रिवेदी, ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान राही, विक्रम सिंह प्रधान, अनूप सिंह प्रधान, रोशन लाल मौर्य प्रधान, प्रेमचंद लोधी प्रधान, हरिवंश लोधी प्रधान, श्रवण लोधी प्रधान आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Sitapur

Aug 04 2023, 16:28

*बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से आए दिन तार टूटने की घटनाओं से लोग परेशान*

‌कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से आए दिन तार टूटने की घटनाओं से परेशान तहसील क्षेत्र के कस्बा तालगांव निवासियों ने, तालगांव विद्युत उप केंद्र के अवर अभियंता विद्युत को पत्र देकर लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर लगाने एवं अपनी क्षमता खो चुकी जर्जर लाइनों को बदलने की मांग की है।

कस्बा निवासी करण, सफीक, शरीफ, प्रदीप, अजय चौहान, मोहम्मद जीशान, आलोक, फहीम, मोहम्मद आसिफ, सादिक अली, सलामुद्दीन, सुफियान सहित आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने अवर अभियंता को पत्र देकर मांग की है कि सभी विद्युत उपभोक्ताओं के भार को माप कर उसी हिसाब से उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाए ।

जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो सके, विद्युत उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर से निकली लाइन हाट बाजार होते हुए छंगा कश्यप के मकान तक पड़ी केबिल को जो कि जर्जर है और आए दिन टूट कर गिर जाती है जिससे ग्रामीण व पशुओं को खतरा बना रहता है इस केबिल को बदलने की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस भीषण गर्मी में विगत एक अगस्त को कस्बे का ट्रांसफार्मर जल गया था दूसरे दिन ट्रांसफार्मर बदला गया फिर भी सप्लाई नहीं मिल पाई शुक्रवार को पुनः ट्रांसफार्मर बदला गया है वह भी भार के हिसाब से कम क्षमता का है। ग्रामीणों ने उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है।

Sitapur

Aug 04 2023, 16:27

*कथा व्यास ने सभी से नित्य प्रति श्री रामचरितमानस का पाठ करने की अपील की*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में चल रही थी रामकथा में पंडित मुकुंद लाल द्विवेदी ने प्रभु श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि श्री राम कथा इस कालिकाल में मनोवांछित फल देने वाली है राम कथा अनुकरणीय है जो हमें सन्मार्ग पर चलते हुए सत्कर्म करने को प्रेरित करती है।

कथा व्यास ने सभी से नित्य प्रति श्री रामचरितमानस का पाठ करने की अपील की उन्होंने कहा कि, रामचरितमानस का पाठ करने वाला मनुष्य कभी भी गलत कार्य नहीं कर सकता। कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने श्री राम कथा में केवट संवाद का हदयस्पर्शी वर्णन किया और कहा कि केवट का प्यार प्रभु श्री राम के प्रति एक सच्चे प्यार का उदाहरण है।

कथा व्यास ने कहा कि प्रभु श्री राम केवट से गंगा जी को पार करने के लिए नाव लाने का आग्रह करते हैं परंतु केवट साफ मना कर देते हैं कि हम जब तक आपके पांव को पखार नहीं लेंगे तब तक हम आपको नाव में नहीं बिठालेंगे कथा व्यास ने कहा कि, मांगी नाव न केवट आना, कहइ तुम्हार मरमु मैं जाना, चरण कमल रज कहुं सबु कहई मानुष करनि मूरि कहु कहई। श्री राम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे।

Sitapur

Aug 04 2023, 15:59

*अाई फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लोगों में दहशत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में फैले आई फ्लू के प्रकोप से मचा हड़कंप भारी संख्या में लोग आई फ्लू से पीड़ित, स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही 80 से 90 मरीज प्रतिदिन इलाज हेतु पहुंच रहे हैं, जब की भारी संख्या में मरीज प्राइवेट डॉक्टरों की शरण में अपना इलाज करा रहे हैं, क्षेत्र के ग्राम खानपुर सादात में आई फ्लू के प्रकोप से आधा सैकड़ा लोग पीड़ित।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि आई फ्लू से पीड़ित 80 से 90 मरीज प्रतिदिन इलाज हेतु अस्पताल पहुंच रहे हैं जिनका उचित इलाज पर आई फ्लू से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है, प्राइवेट चिकित्सक डॉक्टर सुल्तान अली खान ने बताया कि, प्रतिदिन 25 से 30 मरीज आई फ्लू से पीड़ित इलाज हेतु आ रहे हैं, क्षेत्र के ग्राम खानपुर सादात में आई फ्लू के प्रकोप से छोटकन्नी, अजमतुन, नस्वरी बेगम, मोहम्मद आसिफ, साकिर, अब्दुल रहमान, सुफियान, कलीम, मो, हारिस, मुबीन सगीर मुन्ना रहमत अली सहित आधा सैकड़ा लोग आई फ्लू से पीड़ित है, खानपुर सादात में फैले आई फ्लू के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि गांव में टीम भेजकर पीड़ित मरीजों को दवाइयां दी जाएंगी।

Sitapur

Aug 04 2023, 15:58

*कोतवाली प्रभारी ने सभासदों के साथ की बैठक, विभिन्न समस्याओं की ली जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में शांत व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पुलिस चौकी परिसर में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र के सभासदो की एक महत्वपूर्ण बैठक का किया गया आयोजन। नगर चौकी परिसर में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद् के समस्त सभासदों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सभासदों से नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली गई, एवं क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे उसके लिए भी बिंदुवार चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने नगर क्षेत्र में होने वाली घटनाओं की जानकारी के लिए विभिन्न स्थानों पर कैमरे लगाने में सहयोग की अपील की। नगर चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी ने भी बैठक को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे जिसके लिए सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है, पुलिस आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है, इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सभासद मनीष शुक्ला, डॉ आफताब, मोईन खान, सुहेल खान, अब्दुल मुबीन, उस्मान खान, लल्लन खां, शानू, प्रदीप वाल्मीकि, विजय कश्यप, मोहम्मद हसन खां, मोहम्मद कदीर खान, समीर राइन, सहित क्षेत्र के सभासद व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Sitapur

Aug 03 2023, 17:08

*प्रभु श्री राम जन्म व उनकी बाल लीलाओं का सुंदर मनमोहक सरस संगीतमय किया वर्णन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास पंडित धर्मदत्त बाजपेई ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए प्रभु श्री राम जन्म व उनकी बाल लीलाओं का सुंदर मनमोहक सरस संगीतमय वर्णन किया, जिसे सुनकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। कथा व्यास ने प्रभु श्री राम की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम की बाल लीलाओं को देखने के लिए देवताओं के साथ साथ भगवान भोले शंकर भी विभिन्न भेष बदलकर प्रभु की लीलाओं का आनंद ले रहे हैं।

इस मौके पर कथा व्यास ने भजन ठुमक चलत रामचंद्र बाजे पैजनिया गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा व्यास ने प्रभु की बाल लीलाओं के अनेकों प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जन्म से हर्षोल्लास छाया हुआ है। कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्री राम कथा अत्यंत निर्मल है जिसके सुनने मात्र से मनुष्य सभी दुखों से मुक्त हो जाता है।