*ग्राम प्रधान खुद दवा खाकर सर्वजन दवा सेवन अभियान का करें शुभारंभ*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर । राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत हरगांव विकास खंड कार्यालय के सभागार में फाइलेरिया जागरूकता को लेकर गुरुवार को ग्राम प्रधानों, किसानों, कोटेदारों एवं आमजन की बैठक आयोजित की गई।
बैठक पीसीआई संस्था के तत्वावधान में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित हुई । इस मौके पर आगामी दस अगस्त से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए राउंड) के बारे में चर्चा की गई।
इस मौके पर एडीओ पंचायत वीरसेन सिंह ने कहा कि आगामी 10 से 28 अगस्त के मध्य सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) चलाया जाएगा । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगी।
उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि वह अपने गांव में इस अभियान का शुभारंभ स्वयं दवा खाकर करें। इसके बाद अपने परिवारीजन, आस-पास के लोगों व गांव के अन्य बाशिंदों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें। दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है।
पीसीआई की सोशल मोबिलाइलेजशन समन्वयक शिल्पी सिंह ने कहा कि आप सभी लोग स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएं, साथ ही में परिवार के सदस्यों और आस-पास के लोगों को भी यह दवा खाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है जिससे कि समय रहते फाइलेरिया के परजीवी पर नियंत्रण पाया जा सके।
फाइलेरियारोधी दवा का सेवन एक वर्ष के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। इस मौके पर सीफार प्रतिनिधि ने बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न गांवों में फाइलेरिया रोगियों एवं ग्रामीणों के साथ फाइलेरिया जागरूकता को लेकर काम किया जा रहा है।
गांवों में फाइलेरिया रोगी सहायता समूहों का गठन कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही फाइलेरिया ग्रसित अंगों की देखभाल के बारे में भी समय-समय पर प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी जाती है। इस मौके पर यूनिसेफ के ब्लॉक समन्वयक संदीप ने मिशन इंद्रधनुष के बारे में जानकारी दी।
फाइलेरिया रोगी ने सुनाई अपनी कहानी
इस मौके पर फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्य और बरियाडीह गांव के कुंदन ने सभी से फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करने की अपील करते हुए कहा कि उन लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन नहीं किया जिसके कारण वह इस बीमारी के साथ जी रहे हैं।
आप लोग ऐसी गलती न करें। जब घर बैठे फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा रही है तो इसका सेवन जरूर करें और फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी से बचें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को पता ही नहीं होता है कि वह फाइलेरिया से पीड़ित है और अनजाने में वह दूसरों को संक्रमित करता है। इसलिए आप सब फाइलेरियारोधी दवा का सेवन जरूर करें।
Aug 04 2023, 16:27