अनियंत्रित पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर पुलिया के नीचे गिरा, चालक गंभीर रूप से घायल,भेजा गया अस्पताल


देवरी. चतरो - जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा के पास अनियंत्रित होकर एक मालवाहक पिकअप पुलिया के नीचे गिर गया. 

इस घटना में पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते हीं पर देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और बेहोशी की हालत में पड़े चालक को इलाज के लिए अस्प्ताल भेजवाया. 

घटना के संबन्ध में बताया गया कि पिकअप वैन चतरो से जमुआ की ओर जा रहा था. इसी दौरान नेकपुरा के पास चालक का संतुलन बिगड़ जाने से मालवाहक पिकअप संख्या जेएच - 01सीपी - 7390 नेकपुरा के पास स्थित पुलिया के नीचे गिर गया.

गुवाहाटी- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल का इंजन हुआ फेल, साहिबगंज स्टेशन पर में 3 घंटा तक खड़ी रही ट्रेन

गुवाहाटी- दिल्ली ब्रह्मपुत्र में शुक्रवार को सुबह साहिबगंज रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद अचानक इंजन में तकनीकी खराबी हो गई. इस कारण ट्रेन तकरीबन 3 घंटे से अधिक समय तक साहिबगंज स्टेशन पर खड़ी रही. मिली जानकारी के अनुसार अप 15658 ब्रह्मपुत्र मेल 5:58 में साहिबगंज पहुंचे. जबकि 6:22 में ट्रेन साहिबगंज से खुलने ही थोड़ा आगे बढ़ने के बाद पश्चिम फाटक के समीप इंजन फेल हो गया. 

तकरीबन ट्रेन 20 से 25 मिनट तक पश्चिम फाटक पर ट्रेन खड़ी रहीं, पश्चिम रेलवे फाटक बंद होने के कारण दोनों साइड जाम लग गया. वहीं, ट्रेन के पीछे एक अतिरिक्त इंजन जोड़ कर साहिबगंज प्लेटफार्म पर लाया गया. वही ट्रेन के इंजन में खराबी के कारण घंटों टेक्नीशियन द्वारा कार्य किया गया. वहीं प्लेटफार्म पर इंजन के आगे एक अतिरिक्त इंजन जोड़कर साहिबगंज से 9:15 मिनट पर रवाना किया गया. 

वही ट्रेन 3 घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर खड़ी रहे. जिससे यात्री परेशान दिखे.

झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक को लेकर भाजपा विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात

झारखंड विधानसभा में 3 अगस्त गुरुवार को झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा ध्वनिमत से पास हो गई थी। इसके खिलाफ बीजेपी ने विधानसभा में खासा विरोध किया था।

आज झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक को लेकर बाबूलाल मरांडी के अगुवाई में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। भाजपा विधायकों ने राजभवन में राज्यपाल से मिला और इस विधेयक में शामिल प्रावधानों से असहमति जताते हुए उन्हें इससे अवगत कराया।

3 अगस्त गुरुवार को इस बिल के वोटिंग पर भाजपा के सभी विधायकों ने विरोध जताया था। बीजेपी ने कहा कि यह कानून युवाओं की आवाज दबाने का साधन है। इसलिए युवाओं के भविष्य को देखते हुए इसमें विचार करने की जरूरत है। बीजेपी ने विधेयक में शामिल परीक्षा के बारे में भ्रामक सूचना फैलाने पर सजा के प्रावधान पर खासा आपत्ति दिखाई। 

वहीं सत्तापक्ष के विधायकों ने इसे छात्रों के लिए हितकारी बताया। इस विधेयक का उद्देश्य राज्य के बच्चों को अवसर देने के लिए है। परीक्षा के दौरान जो गलत प्रैक्टिस होता है, उसे इस तरह के कड़े कानून से ही रोका जा सकता है। यह सरकार का सराहनीय कदम है।

आदिवासी समाज का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में शामिल.....आशा लकड़ा

(रांची से जयंत कुमार की रिपोर्ट)

राँची: इरफान अंसारी द्वारा झारखंड विधानसभा में बयान देने के बाद भाजपा सदन के अंदर और बाहर खासा विरोध कर रही है इसी को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवम रांची की निवर्तमान महापौर डॉ आशा लकड़ा ने आज प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। 

आशा लकड़ा ने कहा कि झारखंड आदिवासियों के त्याग और बलिदान का प्रतिफल है, लेकिन जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी आदिवासियों के प्रति ओछी सोच रखते हैं। कांग्रेस पार्टी के डीएनए 

में ही जनजातीय समाज के प्रति विरोध है। झारखंड में अब तक आदिवासी समाज से 4 मुख्यमंत्री चुने गए। 

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। भगवान बिरसा मुंडा, चांद-भैरव, फूलो-झानो, सिदो-कान्हू, तिलका माझी जैसे महापुरुषों ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। 

आशा लाकड़ा ने नसीहत देते हुए कहा कि इरफान अंसारी पहले आदिवासियों के इतिहास को जाने।आदिवासी सरल, सहज व स्वाभिमानी हैं। कांग्रेस और जेएमएम न तो आदिवासियों के हितैषी थे और ना ही हो सकते हैं। ये आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर अपना हित साधते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता ने प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति को भी अपने असंसदीय टिप्पणी से अपमानित किया।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों को इनके चेहरे पर लगे नकाब को पहचानना होगा। ये लोग न तो इस राज्य का विकास कर सकते हैं और ना ही आदिवासियों का।  इसलिए अब वक्त आ गया है कि आदिवासी समाज के लोग एकजुट होकर आदिवासी विरोधी राजनीतिक पार्टियों को झारखंड की सत्ता से बेदखल करें। 

राज्य में हर दिन कहीं आदिवासी महिला या पुरुष की हत्या हो रही है। महिलाओं व युवतियों के साथ दुष्कर्म मामले में हेमंत सोरेन की सरकार का ग्राफ काफी ऊंचा है। इसी प्रकार राज्य में आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है। शायद इस राज्य के विकास को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार का यही एजेंडा है।

ब्रेकिंग्/ रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिला स्कूल में लगी भीषण आग, बच्चों को निकाला गया सुरक्षित,आग बुझाने का हो रहा प्रयास

रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । राँची के जिला स्कूल में भीषण आग लग गई है. जिससे कई कमरे जलकर खाक हो गए हैं.

फिलहाल, किसी बच्चे के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग अभी भी लगी हुई है. अग्निशमन की गाड़ियां पहुंच चुकी है.

बताया जा रहा है कि बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. बड़ी आग लगी है. बेंच जलकर खाक हो गया है. पूरे बिल्डिंग में धूंआ भरा हुआ है. शिक्षकों ने बच्चों को निकाल लिया है.

अभी नुकशान का अंदाज़ा नही लगाया जा पा रहा है, आग बुझाने के बाद मिलेगी नुकशान की जानकारी.

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीलंका के लिए रवाना,वहां के विभिन्न सेक्टर में स्थापित उद्यमियों के साथ होगी बैठक

रांची. झारखंड चेंबर का श्रीलंका दौरा तीन से सात अगस्त तक है. झारखंड चेंबर का 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार की सुबह छह बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से श्रीलंका के लिए रवाना हुए.

श्रीलंका पहुंचने के बाद झारखंड चेंबर की बैठक सिलोन चेंबर, नेशनल चेंबर के अलावा श्रीलंका के विभिन्न सेक्टर में स्थापित उद्यमियों के साथ होगी.

इस दौरान प्रमुख फैक्ट्री का विजिट भी होगा. इसे लेकर बुधवार को चेंबर भवन में बैठक हुई. मौके पर चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, आदित्य मल्होत्रा आदि उपस्थित थे.

आज मणिपुर हिंसा को लेकर दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन,झारखंड से भी कांग्रेसी ले रहे हैं भाग

रांची. मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस पार्टी गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन करेगी. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड से भी सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल दिल्ली गए हुए हैं.

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने इसकी जानकारी दी । उन्हने कहा कि प्रदर्शन कर अविलंब मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की जायेगी. मौके पर राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलखो, ईश्वर आनंद उपस्थित थे.

सदन हुआ शर्मशार : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र के पांचवे दिन सदन बना अखाड़ा


राँची : इस बार झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र काफी हंगामेदार देखने को मिल रहा है। कल सदन के अंदर इरफान अंसारी के द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी हमलावर रही।

झारखंड विधान सभा मॉनसून सत्र के पांचवें दिन सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने इरफान अंसारी के दिए बयान पर जोरदार प्रदर्शन किया। वही सदन की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। सदन के अंदर इरफान अंसारी जब अपना बयान दे रहे थे, तो इस बीच शशिभूषण मेहता उनकी ओर बड़े, और भाजपा विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। इसे देखते हुए स्पीकर ने कार्रवाई को 12:30 बजे तक स्थगित कर दी।

पुनः सदन की कार्रवाई शुरू होने पर भाजपा के हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि गलती की माफी मांगी लेकिन गलती तो गलती होती है। इसके बावजूद भाजपा विधायक शांत नही हुए, हंगामा जारी रखा इसे देखते हुए स्पीकर ने 2:00 बजे तक सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी।

झारखंड की राजधानी के सबसे व्यस्त जगह का है यह हाल देखिए कांटा टोली से बहुबाज़ार तक की जलमग्न सड़के

रांची, (डेस्क) :आप तस्बीर में देख रहे हैं झारखंड के राजधानी रांची का सच। यहां नगर निगम तथा अन्य सरकारी उपक्रम जिनके जिम्मे राजधानी के सड़कों और अन्य क्षेत्रों के उचित प्रबंधन की क्या है दशा।

बुधवार की सुबह से लगातार बारिश हुई लेकिन जल निकासी और नाली की सही व्यबस्था नही होने के कारण रांची की कई सड़कें जलमग्न हो गयी है. ऐसा ही एक नजारा कांटाटोली से बहू बाजार जाने वाली सड़क में देखने को मिल रही है. 

सड़क पर पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है.

झारखंड के एथलीट आशा किरण बारला यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने हुए स्पेन रवाना,वहां त्रिबांग शहर में चार से 13 अगस्त, तक होगा यह आयोजन

राँची : यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने एथलीट आशा किरण बारला स्पेन रवाना हुई. इस मौके पर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीजेपी नेता प्रकाश कुमार सिंह ने एथलीट आशा किरण से भेंट कर उसे शुभकामनाएं दी. साथ ही विश्वास जताया कि आशा गोल्ड मेडल जीत कर बेरमो समेत राज्य व देश का मान बढ़ाएगी. 

इस मुलाकात के दौरान उन्होंने आशा किरण बारला को स्पेन में चलने वाली अंतरराष्ट्रीय मुद्रा यूरो प्रदान कर उन्हें आर्थिक तौर पर सहयोग भी किया. बीजेपी नेता का कहना है कि बेरमोवासियों के लिए गर्व की बात है कि हमारे बीच से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा करने एथलीट आशा किरण स्पेन जा रही है. 

विदित हो कि स्पेन के त्रिबांग शहर में चार से 13 अगस्त, 2023 तक यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हो रहा. इधर, बीजेपी नेता प्रकाश कुमार सिंह खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते रहे हैं. उन्होंने भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी के सचिव एवं आशा किरण बारला के प्रशक्षिक आशु भाटिया को भी शुभकामनाएं दी है.