झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक को लेकर भाजपा विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात
झारखंड विधानसभा में 3 अगस्त गुरुवार को झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा ध्वनिमत से पास हो गई थी। इसके खिलाफ बीजेपी ने विधानसभा में खासा विरोध किया था।
आज झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक को लेकर बाबूलाल मरांडी के अगुवाई में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। भाजपा विधायकों ने राजभवन में राज्यपाल से मिला और इस विधेयक में शामिल प्रावधानों से असहमति जताते हुए उन्हें इससे अवगत कराया।
3 अगस्त गुरुवार को इस बिल के वोटिंग पर भाजपा के सभी विधायकों ने विरोध जताया था। बीजेपी ने कहा कि यह कानून युवाओं की आवाज दबाने का साधन है। इसलिए युवाओं के भविष्य को देखते हुए इसमें विचार करने की जरूरत है। बीजेपी ने विधेयक में शामिल परीक्षा के बारे में भ्रामक सूचना फैलाने पर सजा के प्रावधान पर खासा आपत्ति दिखाई।
वहीं सत्तापक्ष के विधायकों ने इसे छात्रों के लिए हितकारी बताया। इस विधेयक का उद्देश्य राज्य के बच्चों को अवसर देने के लिए है। परीक्षा के दौरान जो गलत प्रैक्टिस होता है, उसे इस तरह के कड़े कानून से ही रोका जा सकता है। यह सरकार का सराहनीय कदम है।
Aug 04 2023, 14:34