गिरिडीह:बगोदर के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को नहीं मिल रहे पोषाहार,प्रखंड प्रमुख ने केंद्र पहुंच किया औचक निरीक्षण
गिरिडीह:आंगनवाड़ी केंद्रों में वैसे तो संचालनकर्ता द्वारा आए दिन अनियमितताओं की शिकायते मिलती रहती है।लेकिन जब बच्चों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे पोषाहार का वितरण नहीं किया जाए,तो इसको क्या कहेंगे।ऐसा ही एक मामला जिले में बगोदर से सामने आया है।जब औचक निरीक्षण के क्रम में प्रखंड प्रमुख ने स्वयं पहुंचकर केंद्र के बच्चों से बातचीत की।
बगोदर प्रखण्ड के जरमुने पूर्वी पंचायत अन्तर्गत नावाडीह के आँगनवाडी केन्द्र में गुरुवार को बगोदर प्रखण्ड प्रमुख आशा राज ने औचक निरीक्षण किया। यहां बता दें कि केन्द्र की सेविका का कुछ माह पूर्व आकस्मिक निधन हो गया था। तब से सहायिका ही केन्द्र का देख रेख व संचालन कर रही है।
लेकिन हैरत की बात यह है कि जहां अन्य केन्द्र की सेविका को इस केंद्र का अतिरिक्त प्रभार विभाग द्वारा दिया गया है। वहीं जब प्रखण्ड प्रमुख ने केन्द्र पहुँच कर बच्चों से बात की तो बच्चों ने एक स्वर में कहा कि पोषाहार और ना ही खिचडी मिलती है। इस दौरान प्रमुख आशा राज ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कई बार सूचना मिल रही थी कि आँगनवाडी केन्द्र में बच्चों को नास्ता और खिचड़ी नही दी जा रही है। इसे लेकर औचक निरीक्षण करने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बच्चों को दी जाने वाले नाश्ता व पोषाहार में भी गडबडी है। उन्होंने कहा है कि बच्चों के साथ पोषाहार में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।उन्होंने आगे कार्रवाई की बात कही है।
Aug 03 2023, 20:19