Rohtas

Aug 03 2023, 19:48

रोहतास में स्कूली बच्चों को बनाया जा रहा मजदूर, स्कूली बच्चों से काम करने का वीडियो हुआ वायरल

रोहतास : प्राथमिक शिक्षा के लिए सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है ताकि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी पढ़-लिख कर बेहतर भविष्य बना सकें। लेकिन इसके विपरीत कुछ शिक्षक ही सरकार की इस सोच पर कुठाराघात करने पर उतारू हैं। 

रोहतास के काराकाट प्रखंड से ऐसा हीं एक मामला सामने आया है। जिसमें मजदूरी के पैसे बचाने के लिए स्कूली बच्चों से ही मजदूरी करवाई जा रही है।

बता दें कि जिले के काराकाट प्रखंड अंतर्गत इटवा राजकीय मध्य विद्यालय के मासूम बच्चे कलम कॉपी लेकर विद्यालय पढ़ने के लिए गए थे, किंतु वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता सिंह उनसे बाल मजदूरी करवा रही हैं। 

यहां मासूम बच्चों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा कुदाल खुर्पी आदि पकड़ा कर बालू, मिट्टी, ढुलाई कर पेशेवर मजदूरों की तरह मजदूरी करवाई जा रही थी। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि विद्यालय में पढ़ाई करने आए छोटे- छोटे स्कूली बच्चों से स्कूल के ग्राउंड में मिट्टी ढुलाई कराया जा रहा है। जहां काम के लिए मजदूरों को ना बुलाकर यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से हीं मजदूरी कराई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि मजदूरी नहीं देनी पड़े इसलिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता सिंह द्वारा इन नन्हे मासूम बच्चों को काम पर लगा दिया जाता है। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि काम करते इन मासूम बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग द्वारा दोषियों पर क्या कार्रवाई की जाती है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 03 2023, 17:57

वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तकनीक के बारे में महिलाओं को दी गई जानकारी

रोहतास : कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास द्वारा गुरुवार को ग्राम लेवड़ा, गजीरामपुर एवं तरार में अनुसूचित जाति सब प्लान अंतर्गत तीन महिला संगठनों के 40 लोगों को वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तकनीक के बारे में बताया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कृषि विज्ञान केंद्र की प्रधान डॉ शोभारानी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में कई सारे बीमारियों की जड़ रसायन एवं उर्वरक से उत्पादित खाद्य पदार्थ हैं। जो सब्जियां और अनाज हम पैदा कर रहे हैं यदि उनमें हम वर्मी कंपोस्ट खाद का व्यवहार करें तो रसायन एवं उर्वरकों के दुष्प्रभाव से हम अपने आप को बचा पाएंगे। 

इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को प्रथम पंक्ति प्रत्यक्षण अंतर्गत केंद्र द्वारा उत्पादित वर्मी कंपोस्ट उत्पादन हेतु केंचुआ प्रदान किया। 

डॉ. रामाकांत सिंह मृदा वैज्ञानिक ने छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर गोबर, फसल अवशेष एवं किचन अवशेष इत्यादि सामग्रियों द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। 

वहीं गांव में 25 महिलाओं के यहां वर्मी कंपोस्ट उत्पादन प्रक्रिया की शुरुआत आज की गई। इन सभी महिलाओं को सात दिवसीय वर्मी कंपोस्ट उत्पादन पर प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा पहले ही दिया जा चुका था। 

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. आर. के जलज ने बताया कि फसल अवशेष को जलाएं नहीं बल्कि उनका खाद बनाने में इस्तेमाल करें, जिससे मृदा में अच्छा सुधार हो सके। 

डॉ. रतन कुमार ने बताया कि केंद्र के द्वारा इस गांव में तीनों महिला समूह के यहां किचन गार्डन में वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग से स्वास्थ्यवर्धक सब्जियां उत्पादन करने की सलाह दी गई। 

कार्यक्रम में तेतरी देवी, सरिता देवी, शकुंतला देवी, चंद्रावती देवी, आरती देवी, गुड़िया देवी, सूर्यमुखी देवी, प्रभादेवी, रामकली देवी, नीतू देवी, निर्मला देवी सहित कुल 40 महिलाएं उपस्थित थी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 03 2023, 16:45

जातीय जनगणना के कार्यों का एसडीएम व बीडियो ने किया स्थलीय जांच, कई दिशा निर्देश जारी

रोहतास। बिहार आधारित जातीय जनगणना 2023 के द्वितीय चरण के कार्यों का गुरुवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी ने भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान सासाराम प्रखंड के करसेरुआ एवं दरिगांव पंचायत अंतर्गत सभी प्रवेक्षक और प्रगणक द्वारा किए जा रहे कार्यों की पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर स्थलीय जांच की गई तथा जांच के क्रम में प्रवेक्षक व प्रगणक को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। ईबी के पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को निर्देशित करते हुए एसडीएम ने कहा कि बिहार जाति

आधारित जनगणना के प्रथम चरण के सभी घरों को पूर्ण रूप से सत्यापन कर जनगणना प्रपत्र शुद्ध शुद्ध भरेंगे तथा सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने प्रगणक से सभी प्रपत्र प्राप्त कर जांच करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी प्रपत्रों को प्रगणक द्वारा ऑनलाईन किया जाएगा। जिसके पश्चात पर्यवेक्षक सभी ऑनलाईन प्रपत्र का जॉच कर चार्ज पदाधिकारी के लॉगिन पर भेजेंगे और पर्यवेक्षक अपने-अपने प्रगणक से प्रपत्र जाँच कर अपना हस्ताक्षर कर जॉच पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे।

Rohtas

Aug 03 2023, 16:43

आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग हुआ चौकस


रोहतास। जिले में दिन प्रतिदिन आई फ्लू के बढ़ते प्रकोप से जिला स्वास्थ्य विभाग अब पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बीते कई दिनों से सदर अस्पताल के ओपीडी में नेत्र चिकित्सक कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है तथा आई फ्लू से पीड़ित सैकड़ों की संख्या में

आ रहे मरीजों को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर इलाज के साथ दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस संदर्भ में रोहतास जिला सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल सासाराम में इन दिनों अधिकांश आई फ्लू के मरीज पहुंच रहे हैं।

जिसको देखते हुए ईएनटी विभाग पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार से मिले गाइडलाइन के अनुसार आई फ्लू से पीड़ित लोगों का बेहतर ख्याल रखा जा रहा है तथा सदर अस्पताल सासाराम में पर्याप्त मात्रा में दवाएं भी उपलब्ध है। जो चिकित्सकों द्वारा आई फ्लू के पीड़ितों को जरूरत के अनुसार दी जा रही है। सिविल सर्जन

डॉ केएन तिवारी ने बताया कि लोगों को आई फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। आई फ्लू से पीड़ित व्यक्तियों को 5 से 6 दिन तक परेशानी रहती है। इसलिए चिकित्सक के परामर्श से दवाओं का सेवन अवश्य करें। साथ हीं आई फ्लू से बचाव को लेकर विभागीय चिकित्सक तथा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा लोगों को लगातार टिप्स भी दिया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके।

Rohtas

Aug 01 2023, 19:40

हिंसा मामले में गिरफ्तार भाजपा के पूर्व विधायक 3 महीने बाद जेल से रिहा, बिहार सरकार को बताया धृतराष्ट्र

रोहतास : रामनवमी के दौरान सासाराम में हुए हिंसा मामले में गिरफ्तार भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद तीन महीने बाद मंगलवार की शाम मंडल कारा सासाराम से रिहा हो गए।

इस दौरान पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत पर 3 महीने 3 दिन बाद बाहर आए पूर्व विधायक का जेल पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया तथा भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में खूब नारे लगाए।

वहीं जमानत पर बाहर आते हीं भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने बिहार सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में धृतराष्ट्र की सरकार चल रही है। जिस तरह तारणहार भगवान श्री कृष्ण ने जेल में जन्म लेकर पूरे विश्व का कल्याण किया। उसी तरह जज भी हमारे तारणहार बने।

इस दौरान जवाहर प्रसाद ने पटना हाईकोर्ट के जज एवं शहरवासियों के लिए मां ताराचंडी से मंगलकामना भी की तथा कहा कि सभी लोग फले फुलें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 01 2023, 18:51

मिड डे मील का चावल बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आये अधिकारी, प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज


रोहतास : जिले के काराकाट प्रखंड अंतर्गत चिकसिल मध्य विद्यालय के एमडीएम चावल स्कूटी पर लादकर ले जाते वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बताया जाता है कि वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आये शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वायरल वीडियो का जांच किया और प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो को सत्य पाते हुए प्रधानाध्यापक मुनीर आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं उनके विरुद्ध निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के के पाठक की तैनाती के बाद पूरा महकमा विद्यालयों की व्यवस्था सुधार में जुटा है। बहुत कम दिनों में हीं शिक्षा में काफी बदलाव दिखने लगा है। लेकिन चिकसिल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर दिन में हीं मिड डे मील का चावल बेचने का वीडियो वायरल हो गया। जिसमें दिख रहा है कि स्कूल परिसर के अंदर से बाहर के तरफ कोई व्यक्ति स्कूटी पर रखकर चावल की बोरीयां ले जा रहा है। बताया गया कि चावल देने वाले प्रधानाध्यापक और खरीदने वाला मिड डे मील का ही वेंडर है।

एमडीएम जाखिर खान ने बताया कि मामले की जांच कर करवाई हो रही है। जिला से आए अधिकारियों ने इसकी जांच किया है, और प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। काराकाट के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो कलीम ने बताया कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

डीपीओ स्थापना अमरेंद्र कुमार गोंड़ ने बताया कि संबंधित प्रधानाध्यापक के निलंबन की प्रक्रिया की जा रही है। ग्रामीणों से बातचीत में सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि केवल निलंबन से काम चलने वाला नहीं है। बच्चों के राशन को गमन करने वाले को अविलंब बर्खास्त किया जाए एवं उसको जेल के शिकंजे में डाला जाए।

मध्य विद्यालय के सचिव ने कहा कि सैकड़ों बार प्रधानाध्यापक को चेताया गया उसके बावजूद भी प्रधानाध्यापक गमन करने से बाज नहीं आए इनका एक मात्र सजा बर्खास्त तथा जेल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 01 2023, 18:36

पुलिस ने ट्रक से बरामद किया भारी मात्रा मे शराब, मौके से चालक और उपचालक को किया गिरफ्तार

रोहतास : खबर बिहार के रोहतास जिले से हैं जहां रोहतास पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बताया जाता है कि जिले की दिनारा थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दिनारा कुण्ड चौक से एक ट्रक में लदे 740 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है।

आज मंगलवार को सासाराम नगर थाना में एक आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि ट्रक संख्या एमपी 19 एचए 1955 से भारी मात्रा में शराब की खेप दिनारा के रास्ते रफीगंज जा रही थी। जिसे दिनारा थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया गया और ट्रक से 740 कार्टून में रखे 6553 लीटर शराब बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के चौहटन तहसील अंतर्गत ग्राम कोनरा निवासी ट्रक चालक विकास जाट एवं राजस्थान के अनटिया ग्राम निवासी उप चालक पोरखा राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उप चालक पोरखा राम का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।

एसपी ने कहा कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को रोहतास पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 01 2023, 18:06

शहर में खुलेंगे तीन आउटपोस्ट, एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

रोहतास : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब आम लोगों की सुविधा एवं विधि व्यवस्था संधारण को देखते हुए 48 वर्ष पूर्व स्वीकृत 13 नए आउटपोस्ट खोलने को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जिला मुख्यालय सासाराम में स्थल निरीक्षण किया।

इस दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय तथा नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा की उपस्थिति में एसपी ने कई भवनों का निरीक्षण किया तथा आसपास की गतिविधियों एवं अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होने वाले तमाम बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की।

इस क्रम में एसपी ने शहर के गौरक्षणी, वेदा स्थित न्यू बस स्टैंड, कादिरगंज, बस्ती मोड, सागर, एलआईसी भवन चलनिया सहित कई जगहों का भौतिक निरीक्षण किया तथा संभावित स्थलों पर उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

वहीं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए विनीत कुमार ने कहा कि शहर में चिन्हित सभी स्थलों पर आउट पोस्ट के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करें। जिससे 15 अगस्त से पूर्व सभी आउटपोस्ट को सुचारू रूप से चालू किया जा सके।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 13 आउटपोस्ट खोले जा रहे हैं। जिसके तहत आज सासाराम शहर के कई संभावित स्थलों का निरीक्षण किया गया।

अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से कुछ स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है तथा सभी आउटपोस्ट को 15 अगस्त से पूर्व सुचारु रुप से चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं आम लोगों से अपील करते हुए एसपी ने कहा कि आउटपोस्ट के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने निजी भवन एवं स्थलों को किराए पर रोहतास पुलिस को दे सकते हैं। जिससे विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में रोहतास पुलिस को मदद मिलेगी।

गौरतलब हो कि सन 1975 में हीं जिले में 13 आउटपोस्ट खोलने की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई थी। लेकिन 48 वर्ष बाद रोहतास एसपी विनीत कुमार की पहल पर इन्हें भौतिक रूप से चालू किया जा रहा है।

सासाराम नगर थाना क्षेत्र में तीन, डेहरी नगर थाना क्षेत्र में दो, नौहट्टा थाना क्षेत्र में रेहल ओपी, नासरीगंज थाना क्षेत्र में मेदनीपुर ओपी, नोखा थाना क्षेत्र में सिरिवां ओपी, नटवार थाना क्षेत्र में सिमरा ओपी, रोहतास थाना क्षेत्र में बुधुआ ओपी, चेनारी थाना क्षेत्र में उगहनी ओपी, शिवसागर थाना क्षेत्र में आलमपुर ओपी तथा तिलौथू थाना क्षेत्र में चंदनपुरा ओपी खोले जाएंगे। जो रोहतास पुलिस एवं आम लोगों के लिए काफी सहायक साबित होगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 01 2023, 09:47

खेत में काम करके घर लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां जिला मुख्यालय सासाराम के सफुल्लाहगंज मोहल्ला निवासी एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 

दरिगांव थाना क्षेत्र के कबीर कुटिया के समीप घटित इस घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक युवक अपने खेत में काम करके घर लौट रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद दो युवकों के साथ उसकी झड़प हो गई और जब अपराधी कमजोर पड़ने लगे तो उन्होंने युवक को गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

मृतक विकास कुमार चाचा फग्गूमल गुरुद्वारा के समीप सफुल्लहगंज का निवासी बताया जाता है। जबकि अपराधियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दरिगांव थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 31 2023, 18:56

महिला कानून पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, महिलाओं से संबंधित कानून की दी गई जानकारी

रोहतास : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देश के आलोक में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह कॉलेज में महिलाओं से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बृजेश मणि त्रिपाठी, वरीय अधिवक्ता आनन्द प्रकाश मिश्रा एवं कॉलेज के सचिव डॉ शशिकांत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें बताया गया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना 31 जनवरी 1992 को जयंती पटनायक की अध्यक्षता में गठित किया गया था। जिसकी वर्तमान अध्यक्ष रेखा शर्मा है। 

कार्यक्रम में अपना विचार प्रकट करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं की शिकायतों के समाधान में राष्ट्रीय महिला आयोग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की भूमिका महत्वपूर्ण है। 

महिलाओं को संविधान में विशेष अधिकार दिया गया है। महिलाओं को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों एवं उससे संबंधित कानून की विस्तृत रूप से जानकारी रखनी चाहिए। 

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार पर मुख्य रूप से चर्चा की गई एवं उससे बचाव एवं सुरक्षा के लिए संविधान में दिए गए प्रावधानों के बारे में बताया गया। 

इसके बारे में वरीय अधिवक्ता आनन्द प्रकाश मिश्रा ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आपके साथ कभी भी कोई अत्याचार हो आप संविधान द्वारा प्रदत्त कानून से अपनी रक्षा कर सकती है अथवा कानूनी तौर पर उन्हें सजा दिलवा सकती हैं। 

संविधान द्वारा आपकी सहायता के लिए अनेक प्रकार के कानून का प्रावधान किया गया है। 

मौके पर चन्द्रशेखर सिंह, ग्रामीण महिला, जन प्रतिनिधि, लोक अदालत के राजीव कुमार, संजय कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी