*ग्राम प्रधान खुद दवा खाकर सर्वजन दवा सेवन अभियान का करें शुभारंभ*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर । राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत हरगांव विकास खंड कार्यालय के सभागार में फाइलेरिया जागरूकता को लेकर गुरुवार को ग्राम प्रधानों, किसानों, कोटेदारों एवं आमजन की बैठक आयोजित की गई।

बैठक पीसीआई संस्था के तत्वावधान में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित हुई । इस मौके पर आगामी दस अगस्त से शुरू हो रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए राउंड) के बारे में चर्चा की गई।

इस मौके पर एडीओ पंचायत वीरसेन सिंह ने कहा कि आगामी 10 से 28 अगस्त के मध्य सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) चलाया जाएगा । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगी।

उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि वह अपने गांव में इस अभियान का शुभारंभ स्वयं दवा खाकर करें। इसके बाद अपने परिवारीजन, आस-पास के लोगों व गांव के अन्य बाशिंदों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें। दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है।

पीसीआई की सोशल मोबिलाइलेजशन समन्वयक शिल्पी सिंह ने कहा कि आप सभी लोग स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएं, साथ ही में परिवार के सदस्यों और आस-पास के लोगों को भी यह दवा खाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है जिससे कि समय रहते फाइलेरिया के परजीवी पर नियंत्रण पाया जा सके।

फाइलेरियारोधी दवा का सेवन एक वर्ष के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। इस मौके पर सीफार प्रतिनिधि ने बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न गांवों में फाइलेरिया रोगियों एवं ग्रामीणों के साथ फाइलेरिया जागरूकता को लेकर काम किया जा रहा है।

गांवों में फाइलेरिया रोगी सहायता समूहों का गठन कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही फाइलेरिया ग्रसित अंगों की देखभाल के बारे में भी समय-समय पर प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी जाती है। इस मौके पर यूनिसेफ के ब्लॉक समन्वयक संदीप ने मिशन इंद्रधनुष के बारे में जानकारी दी।

फाइलेरिया रोगी ने सुनाई अपनी कहानी

इस मौके पर फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्य और बरियाडीह गांव के कुंदन ने सभी से फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करने की अपील करते हुए कहा कि उन लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन नहीं किया जिसके कारण वह इस बीमारी के साथ जी रहे हैं।

आप लोग ऐसी गलती न करें। जब घर बैठे फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा रही है तो इसका सेवन जरूर करें और फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी से बचें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को पता ही नहीं होता है कि वह फाइलेरिया से पीड़ित है और अनजाने में वह दूसरों को संक्रमित करता है। इसलिए आप सब फाइलेरियारोधी दवा का सेवन जरूर करें।

*जंगली जानवरों का आतंक, 2 सप्ताह में चार बकरियों को बनाया निशाना*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बस्ती पुरवा में अज्ञात जंगली जानवर का आतंक, 2 सप्ताह में चार बकरियों को बनाया निशाना, ग्रामीणों में दहशत का माहौल। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बस्ती पुरवा निवासी राजेश पुत्र ज्ञानी की बकरियां छप्पर के नीचे बंधी हुई थी तभी प्रातः गुरुवार को अज्ञात जंगली जानवर ने एक बकरी को निशाना बनाया और लेकर भाग निकला बकरियों के शोर मचाने पर राजेश ने जानवर का पीछा किया परंतु गन्ना बड़ा लगा होने के कारण जंगली जानवर और बकरी को पता ना चल सका।

 सुबह होने पर बकरी का शव यूनुस के खेत के समीप चक मार्ग पर पड़ा हुआ मिला, इससे पूर्व भी बस्ती पुरवा में विजय राजेंद्र की बकरियों को भी अज्ञात जंगली जानवर उठाकर भाग गया था। इसी क्रम में ग्राम मोहद्दीनपुर में पप्पू के बकरे को भी अज्ञात जानवर द्वारा निशाना बनाया गया था, परंतु घरवालों के जग जाने पर उसे बचा लिया गया था। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है और रात भर जग कर अपने बकरियों की रखवाली कर रहे हैं इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी से बात की गई उन्होंने कहा वन कर्मियों को भेजकर जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

*ग्राम मूडी खेड़ा में हिंसक कुत्तों के झुंड ने दो बकरियों को बनाया निशाना, ग्रामीणों में रोष*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूडी खेड़ा में हिंसक कुत्तों के झुंड ने दो बकरियों को बनाया निशाना ग्रामीणों में रोष व दहशत व्याप्त। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को क्षेत्र के ग्राम मूडी खेड़ा निवासी सुजात पुत्र छोटन, गुलफाम पुत्र नाजिम खान की बकरियों को गांव के हिंसक कुत्तों ने निशाना बनाया और उन्हें घेरकर कम अपोजिट विद्यालय के खुले हुए गेट के अंदर ले जाकर मार डाला इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है कि बुधवार को हिंसक कुत्तों ने बकरियों को ही निशाना बनाया है।

परंतु विद्यालय में हम सब के बच्चे विद्या अध्ययन करने को जाते हैं स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण खुले गेट के अंदर बकरियों को मार दिया गया, यह घटना किसी बच्चे के साथ भी हो सकती थी, घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण स्कूल के पास जमा हो गए ग्रामीणों को आता देखकर कुत्ते गन्ने के लगे खेतों में घुसकर गायब हो गए।आज गुरुवार को भी आवारा कुत्तों के झुंड ने स्कूल जा रहे बच्चों को घेरना चाहा परंतु शोर मचा देने पर कुत्ते मौके से भाग निकले, क्षेत्र के ग्रामीण जाबिर खान, जावेद खान, इशरत खान आदि ने बताया कि यह हिंसक कुत्ते पास के गांव पिपरी से आते हैं और बच्चों व जानवरों पर हमले कर रहे हैं, इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे ने बताया कि, कुत्तों के हमले की सूचना मिली है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

*मेवात की घटना के विरोध में बजरंगदल ने किया प्रदर्शन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। बजरंगदल द्वारा बुधवार को संपूर्ण देश में मेवात की घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में सीतापुर विभाग कार्यालय से चलकर सैकड़ों बजरंगियों ने नारेबाजी करते हुए लालबाग चौराहे पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया।

मेवात की घटना से समाज में भारी रोष व्याप्त है। बजरंगदल इसके विरोध में संपूर्ण भारत में आंदोलन कर रहा है। मेवात में हुई घटना को लेकर काफी नाराजगी सड़कों पर दिख रही है। प्रदर्शन में प्रांत सहसयोंजक बजरंगदल महेंद्र पांडे, उत्तम सिंह, प्रांत सहधर्म प्रसार प्रमुख विपुल सिंह, जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जिला कार्याध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अभिनव मिश्रा, संजय श्रीवास्तव जिला मंत्री, त्रिपुरेश जिला कोषाध्यक्ष, जिला संयोजक अनुज भदौरिया, जिला सह संयोजक रवि मिश्रा, जिला सत्संग प्रमुख अशोक शुक्ला, जिला धर्म प्रसार प्रमुख चंद्रकांत, जिला संगठन मंत्री कमलेश, जिला संगठन मंत्री बजरंगदल शिवम, नगर अध्यक्ष विमल दीक्षित, प्रखण्ड अध्यक्ष संदीप मिश्रा सहित बजरंगदल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर टास्क फोर्स समिति की हुई बैठक, शतप्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सात अगस्त से प्रारम्भ होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये अभियान को सफल बनाया जाये। माइक्रोप्लान के अनुसार समस्त सत्र आयोजित किये जायें। उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट के अनुसार शतप्रतिशत टीकाकरण पूर्ण किया जाये। सभी एएनएम समय से सत्र पर पहुंचे।

आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बुलावा पर्ची का समय से वितरण सुनिश्चित कराया जाये तथा सत्र से पूर्व सभी संबंधित को सूचित भी किया जाये। सत्र आयोजन स्थल एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर पोस्टर, बैनर के माध्यम से जागरूक किये जाने के भी निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान में स्थानीय चिकित्सकों, ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों को भी शामिल किया जाये तथा टीकाकरण का विरोध करने वालों को तथ्यों एवं टीकाकरण से लाभ के विषय में अवगत कराते हुये समय से टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी सुपरवाइजर शतप्रतिशत भ्रमण सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

*सड़क हादसे में घायल महिला की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहरेवा निवासी रमोज पुत्र द्वारका प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विगत 12 जुलाई को वह और उनकी पत्नी मीना 30 वर्ष सिगनापुर विजैशेपुर मोड के पास घर आने के लिए खड़े थे तभी एक अनियंत्रित पिकअप में उनकी पत्नी मीना को जबरदस्त टक्कर मारकर फरार हो गया, घायल मीना को लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।

जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान विगत 16 जुलाई को उसकी मृत्यु हो गई पीएम कराने एवं अंतिम संस्कार करने के बाद उसके द्वारा कोतवाली लहरपुर में प्रथम सूचना दर्ज कराने के लिए काफी प्रयास किया गया, सोमवार को धारा 279, 304 ए के तहत अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित रमोज के प्रार्थना पत्र पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*नशीले पदार्थ गांजा चरस शराब से कैसे दूर रहे इस संबंध में लोगों को किया जागरूक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।नशा मुक्ति समाज और नशा मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन नगर के शहर बाजार स्थित एचएमएच स्कूल के सामने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के दिशा निदेर्शों व प्रेरणा से आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ नगर के चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने किया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करना व नशीली दवाइयां व नशीले पदार्थ गांजा चरस शराब से कैसे दूर रहे इस संबंध में लोगों को जागरूक करना और नशे से युवा पीढ़ी को दूर रखना और उससे मुक्ति दिलाना है।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद द्वारा इस मौके पर लोगों को शपथ दिलाई गई और इस बात का संकल्प लिया गया कि हमें हर हाल में नशे का त्याग करना है और अपनी आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वसी अहमद, मोहम्मद वारिस, मोहम्मद बबलू, समीर राईनी, कबीर खान, सभासद मोहम्मद आफताब अहमद, शानू मोहम्मद, हसीन अंसारी सहित गणमान्य नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

*श्रीमद् भागवत कथा इस कलिकाल में प्रभु की कृपा पाने का सबसे सर्वोत्तम व सरल उपाय*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में चल रहे श्री राम कथा अमृत महोत्सव के तहत कथा व्यास पंडित धर्म दत्त बाजपई ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा इस कलिकाल में प्रभु की कृपा पाने का सबसे सर्वोत्तम व सरल उपाय है कथा व्यास ने परीक्षित जन्म एवं श्राप की कथा का विस्तार से वर्णन किया।

कहा कि भागवत कथा सुनकर ही राजा परीक्षित श्राप से मुक्त होकर परम धाम को गए, पंडित धर्मदत्त बाजपेई ने इस मौके पर श्री राम कथा में प्रभु श्री राम जन्म का सुंदर और मनमोहक सदस्य संगीत में वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता, भाव विभोर हो उठे ,उन्होंने कहा कि जब जब धरती पर अनाचार अत्याचार पाप बढ़ता है तब तब धरती को पाप और अनाचार से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान का अवतरण होता है, रावण के अत्याचार से पृथ्वी को बचाने के लिए प्रभु श्री राम ने जन्म लेकर रावण का वध करके पृथ्वी को उसके आतंक से मुक्त कराया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम कथा का रसपान करने को उपस्थित थे।

*स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं के सामने ही खाएं फाइलेरियारोधी दवा: डॉ. राजशेखर*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) शुरू हो रहा है। अभियान की सफलता को लेकर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) वार आशा, आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं और सहायकों की टीमें बनाई गई हैं। यही टीमें 10 से 28 अगस्त के मध्य घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरियारोधी दवा खिलाएंगी। यह जानकारी राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राज शेखर ने मंगलवार को शहर के होटल में स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला में दी।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान सीतापुर जिले में तीन दवाएं (आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजॉल) खिलाई जाएंगी। मेरी सभी से अपील है कि वह स्वयं तो स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं के सामने फाइलेरियारोधी दवा खाएं हीं, साथ ही में परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों को भी यह दवा खाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरियारोधी दवा सेवन करना है जिससे कि समय रहते फाइलेरिया के परजीवी पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने बताया कि घर-घर दवा खिलाने के लिए कुल 3616 टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें जिले के 45.20 लाख लोगों को अपने सामने फाइलेरियारोधी दवा खिलाने का काम करेंगी। इस अभियान में 3340 आशा कार्यकतार्ओं सहित 728 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है।

सीफॉर की नेशनल लीड रंजना द्विवेदी ने आईडीए अभियान में संचार की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में सहयोगी संस्था सीफार, प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशल (पीसीआई) और पाथ ने अभियान को लेकर अपनी-अपनी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ. आरके श्रीवास्तव, सहायक मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता, डीसीपीएम रिजवान मलिक, डीईआईसी मैनेजर डॉ. सीमा कसौधन, आरकेएसके के समंवयक शिवाकांत, फाइलेरिया विभाग के ओम प्रकाश भारद्वाज, सौरभ शुक्ला, आर्यन शुक्ला सहित मीडिया कर्मी व विश्व स्वास्थ्य संगठन, सीफॉर, पीसीआई और पाथ के प्रतिनिधि, मौजूद रहे।

किसे और कितनी खानी है दवा

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश चंद्रा ने बताया कि फाइलेरियारोधी दवा का सेवन एक वर्ष के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। आइवरमेक्टिन ऊंचाई के अनुसार खिलाई जाएगी। एल्बेंडाजोल को चबाकर ही खानी है। एक से दो वर्ष की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली खिलाई जाएगी।

दवा के दुष्प्रभाव से न घबराए

पाथ संस्था की प्रतिनिधि डॉ. आएशा आलम ने बताया कि दवा का सेवन स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही करवाएंगे। दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वत: ठीक हो जाती है।

फाइलेरिया रोगियों ने सुनाई आपबीती

कार्यशाला में फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्य लाल बिहारी पांडे और ररिता देवी ने सभी से फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने की अपील करते हुए कहा कि अज्ञानतावश उन लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन नहीं किया जिसके कारण वह इस बीमारी के साथ जी रहे हैं। आप लोग ऐसी गलती न करें। जब घर बैठे फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा रही है तो इसका सेवन जरूर करें और फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी से बचें। फाइलेरिया मरीज लाल बिहारी ने कहा कि व्यक्ति को पता ही नहीं होता है कि वह फाइलेरिया से पीड़ित है और अनजाने में वह दूसरों को संक्रमित करता है। इसलिए फाइलेरियारोधी दवा का सेवन जरूर करें।

*विनीत दीक्षित के सभापति चुने जाने पर क्षेत्र के लोगों ने भारी हर्ष*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड में समिति के पदाधिकारियों के हुए चुनाव में सभापति पद के लिए विनीत दीक्षित, उपसभापति के लिए मनोज चौधरी उर्फ आशीष निर्विरोध चुने गए, चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सभापति पद के लिए विनीत दीक्षित उपसभापति पद के लिए मनोज चौधरी ने अपना-अपना नामांकन किया था।

किसी अन्य के द्वारा नामांकन ना करने पर विनीत दीक्षित सभापति, मनोज चौधरी उर्फ आशीष को उपसभापति पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। विनीत दीक्षित के सभापति चुने जाने पर क्षेत्र के लोगों ने भारी हर्ष व्याप्त हो गया विनीत दीक्षित के सभापति पद के निर्वाचित होने पर जिला कांग्रेस महासचिव कन्हैया मेहरोत्रा, अबरार अहमद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, प्रधान प्रतिनिधि जग्गन, अकरम, अतीक, मुजम्मिल शरीफ आदि ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई दी।