*नवागत एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने पत्रकार वार्तालाप में औपचारिक भेंट की*
भदोही ।नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में कहा कि जहां तक मेरा मानना है कि जनपद भदोही एक छोटा जिला है जिससे यहां पर होने वाले अपराधों में जमीन संबंधित विवाद अधिकतर होते हैं।इसे नियंत्रित करने का प्रयास किया जायेगा। सबसे विकट समस्या यातायात की है।यातायात व्यवस्था पर विशेष बल दिया जाएगा। अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस बल पूरी मेहनत करेगा ।
किसी भी व्यक्ति को पुलिस से शिकायत न हो इसके लिए उनके दरवाजे खुले हुए हैं। महिलाओं की सुरक्षा और उनके साथ होने वाली घटनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं को समझा-बुझाकर पम्पलेट आदि माध्यमों से जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपराधियों की नकेल कसना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। कहा कि जो अपराधी हैं ,उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिले में अवैध शराब, खनन और संगठित अपराध के बारे में नवागत पुलिस अधीक्षक ने कार्य योजना बनाकर विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही कर माफियाओं की रीढ़ तोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में दर्ज हुए हत्या, लूट और गंभीर अपराध की विवेचना पारदर्शिता पूर्ण निस्तारित कराएंगे और अपराधियों पर विशेष निगाह रखेंगे । औपचारिक वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी राजेश भारती,गगनरआज सिंह, ऋषि कपूर, सहित जनपद के सभी मिडिया बन्धु मौजूद रहे।
Aug 03 2023, 15:09