*धनिया - अदरक के दाम चरम पर*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।सब्जी के दाम में आग लग गई है। धनिया - अदरक व टमाटर हर रिकार्ड तोड़ने को आतूर दिख रहे हैं। दुकानों पर सब्जियों का दाम सुनते ही ग्राहक जेब टटोलने को विवश हो जा रहें हैं। टमाटर लाल हुआ तो अदरक - धनिया का तेवर स्वयं बढ़ गया। धनिया - टमाटर व अदरक महंगा होने से थाने से चटनी का जायका गायब हो गया है।
मंडी में सब्जी का दाम बोलकर विक्रेता आवाज दे रहे हैं लेकिन खरीदारी करने गए लोग अपने बजट के हिसाब से सब्जी खरीद दबे पांव वापस लौट जा रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो इन दिनों यह धंधा घाटे का सौदा साबित हो रहा है। दुकानों पर मेल बनाए रखने के लिए महंगी सब्जी सजाया जा रही है लेकिन दाम सुनते ही लोग किराना कर ले रहे हैं।
इन दिनों अदरक 300 रुपए, टमाटर 180 से 200 रुपए, धनिया 300 रुपए प्रति किलो बिक रहा है जबकि हरा मिर्च सौ रुपए, भिंडी 30 रुपए नेनुआ 20 से 25 रुपए, कोहड़ा 30रुपये, प्याज 30 रुपए, बैंगन 30-40 रुपए,पालक 40-50 व खीरा 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इससे लोग परेशान हैं।
Aug 03 2023, 15:03