*भदोही में 31 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर:,8 थानों में दर्ज हुए गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे, गौ तस्कर,गांजा तस्करों और जालसाजों पर हुई बड़ी कार्रवाई*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही पुलिस के द्वारा पेशेवर अपराधियों पर लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 31 पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमें पंजीकृत किए हैं। जिन अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुए हैं उनमें गौ तस्कर, मादक पदार्थों के तस्कर और जालसाज शामिल हैं।ऊंज थाना में चार गौ तस्कर, 8 गांजा तस्कर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं अगर गोपीगंज थाने की बात की जाए तो यहां पुलिस ने 8 गौ तस्करों को गौ वंश के साथ गिरफ्तार किया था, उन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
ज्ञानपुर थाने में 9 जालसाजी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है इनमें से क्लोन चेक से जालसाजी कर 45 लाख की धोखाधड़ी और अनरजिस्टर्ड बैंक खोलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त शामिल है ,वही ज्ञानपुर थाने में 2 शातिर चोरों के विरुद्ध भी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है।गैंगस्टर एक्ट में पुलिस इसके पूर्व भी कई मुकदमे दर्ज कर चुकी है ।बीते महीनों में गिरफ्तार कुल 31 पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में यह कार्रवाई की है जिससे अपराधियों में हड़कंप मचा है।
भदोही पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है गैंगस्टर एक्ट के मामलों में पूर्व में अपराध से अर्जित करोड़ों की संपत्ति पुलिस जब्त कर चुकी है और लगातार अपराधियों की संपत्तियों को चिन्हित करने का काम भी जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है 31 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमें पंजीकृत किये गए है।
Aug 02 2023, 12:55