*पूर्वोत्तर रेलवे के 33 कर्मचारी सेवानिवृत्त, 13 करोड़ देयक का भुगतान*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के 33 कर्मचारी 31 जलाई को सेवानिवृत्त हो गये। डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने संयुक्त रुप कर्मचारियों का माल्यार्पण कर समापक देयक 13,68,17,674 रुपये का भुगतान भी त्वरित रुप से कराया।मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी आनंद कुमार सेवानिवृत्त कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जो जिम्मेदारियां अभी तक थी वही आगे भी होनी चाहिए, क्योंकि रेल प्रशासन सेवानिवृत्त होने वालों को पुन:मौका दे रहा है।
कर्मचारियों ने देयक भुगतान के साथ आई कार्ड, सेवा प्रमाण पत्र, पीपीओ अभिलेख प्राप्त कर सहयोगियों को रेल सुरक्षा व संरक्षा के प्रति संकल्पवान बने रहने की कामना की। जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी रेल मंडल अशोक कुमार ने बताया कि सेवानिवृत होने वालों में एसके वर्मा-वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक, अशोक कुमार बरसाती-मुख्य टिकट निरीक्षक, कल्पना श्रीवास्तव-मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, मोहम्मद शहीद-उप मुख्य टिकट निरीक्षक, संजय कुमार श्रीवास्तव-ट्रैफिक निरीक्षक, नलिम पांडेय-स्टेशन अधीक्षक, जगदीश-सीटीएनएल, तारकेश्वर चौबे-गार्ड, सियाराम बली गौंड-कार्यालय अधीक्षक, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव-कार्यालय अधीक्षक, बृजलाल श्रीवास्तव-गेटमैन, सत्यनारायण सिंह चौहान, प्रह्लाद पांडेय-गेटमैन, शरीफुद्दीन -गार्ड, नजीमुद्दीन-कार्यालय अधीक्षक, श्याम कुमार सिंह-गार्ड, रमाशंकर टेक्नीशियन, अच्छेलाल सिंह यादव, हरिप्रसाद पाठक-चालक मेल, लालजी राम-मुख्य कार्यालय अधीक्षक, रामप्रसाद यादव-वरिष्ठ लिपिक, सुरेश राम-कार्यालय सहायक, इसरार खान-मुख्य कार्यालय अधीक्षक, अख्तर अशफाक-सीसेई, जयमूरत, मनौवर, लल्लन-सफाई वाला, कमलेश कुमार सिंह-सीसेई ड्राइंग, शैलेश कुमार मिश्रा, हूबलाल, शिवमूरत खलासी, ट्रैक मेंटेनर, दिनेश कुमार परनौल आदि शामिल रहे।
Aug 02 2023, 12:54