जमीन घोटाले में रांची के कारोबारी विष्णु अग्रवाल की हुई गिरफ्तारी
रांची में सेना के जमीन घोटाले मामले में ईडी ने 31 जुलाई को कारोबारी विष्णु अग्रवाल से लंबी पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार। विष्णु अग्रवाल के गिरफ्तारी की पुष्टि जांच एजेंसी ने रात करीब 10:30 बजे की।
उन्हें फर्जी दस्तावेज के सहारे रांची में चेशायर होम रोड स्थित 1 एकड़ जमीन खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस जमीन की खरीद बिक्री के मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है जबकि जालसाजी के मामले में यह 13वीं गिरफ्तारी है।
बता दें कि जमीन घोटाले में गिरफ्तार होने वाले विष्णु अग्रवाल चौथे संबंध के बाद ईडी दफ्तर पहुंचे थे। ईडी ने पहला समन 17 जुलाई को भेजा था जिसमें बीमारी की बात का अनुपस्थित रहे थे। दूसरी बार 26 जुलाई को उपस्थित होने का दूसरा संमन जारी हुआ जिसमें उन्होंने घर में पूजा होने की बात कह कर नहीं आए जिसके बाद ईडी ने 31 जुलाई को 11बजे हाजिर होने का समन भेजा था। पर वो नही आए तबियत खराब का ई मेल भेजा। इसके बाद ईडी ने चौथा संबंध भेजकर तत्काल किसी भी सूरत में दिन के 3:30 बजे हाजिर होने को कहा। इसके बाद विष्णु अग्रवाल दिन के 4 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे। यहां गिरफ्तारी से पहले उनसे लंबी पूछताछ की गई।
Aug 01 2023, 20:07