*नशीले पदार्थ गांजा चरस शराब से कैसे दूर रहे इस संबंध में लोगों को किया जागरूक*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।नशा मुक्ति समाज और नशा मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन नगर के शहर बाजार स्थित एचएमएच स्कूल के सामने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के दिशा निदेर्शों व प्रेरणा से आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ नगर के चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने किया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करना व नशीली दवाइयां व नशीले पदार्थ गांजा चरस शराब से कैसे दूर रहे इस संबंध में लोगों को जागरूक करना और नशे से युवा पीढ़ी को दूर रखना और उससे मुक्ति दिलाना है।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद द्वारा इस मौके पर लोगों को शपथ दिलाई गई और इस बात का संकल्प लिया गया कि हमें हर हाल में नशे का त्याग करना है और अपनी आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वसी अहमद, मोहम्मद वारिस, मोहम्मद बबलू, समीर राईनी, कबीर खान, सभासद मोहम्मद आफताब अहमद, शानू मोहम्मद, हसीन अंसारी सहित गणमान्य नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Aug 01 2023, 19:27