*सड़क हादसे में घायल महिला की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहरेवा निवासी रमोज पुत्र द्वारका प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विगत 12 जुलाई को वह और उनकी पत्नी मीना 30 वर्ष सिगनापुर विजैशेपुर मोड के पास घर आने के लिए खड़े थे तभी एक अनियंत्रित पिकअप में उनकी पत्नी मीना को जबरदस्त टक्कर मारकर फरार हो गया, घायल मीना को लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।

जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान विगत 16 जुलाई को उसकी मृत्यु हो गई पीएम कराने एवं अंतिम संस्कार करने के बाद उसके द्वारा कोतवाली लहरपुर में प्रथम सूचना दर्ज कराने के लिए काफी प्रयास किया गया, सोमवार को धारा 279, 304 ए के तहत अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित रमोज के प्रार्थना पत्र पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*नशीले पदार्थ गांजा चरस शराब से कैसे दूर रहे इस संबंध में लोगों को किया जागरूक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।नशा मुक्ति समाज और नशा मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन नगर के शहर बाजार स्थित एचएमएच स्कूल के सामने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के दिशा निदेर्शों व प्रेरणा से आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ नगर के चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने किया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करना व नशीली दवाइयां व नशीले पदार्थ गांजा चरस शराब से कैसे दूर रहे इस संबंध में लोगों को जागरूक करना और नशे से युवा पीढ़ी को दूर रखना और उससे मुक्ति दिलाना है।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद द्वारा इस मौके पर लोगों को शपथ दिलाई गई और इस बात का संकल्प लिया गया कि हमें हर हाल में नशे का त्याग करना है और अपनी आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वसी अहमद, मोहम्मद वारिस, मोहम्मद बबलू, समीर राईनी, कबीर खान, सभासद मोहम्मद आफताब अहमद, शानू मोहम्मद, हसीन अंसारी सहित गणमान्य नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

*श्रीमद् भागवत कथा इस कलिकाल में प्रभु की कृपा पाने का सबसे सर्वोत्तम व सरल उपाय*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में चल रहे श्री राम कथा अमृत महोत्सव के तहत कथा व्यास पंडित धर्म दत्त बाजपई ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा इस कलिकाल में प्रभु की कृपा पाने का सबसे सर्वोत्तम व सरल उपाय है कथा व्यास ने परीक्षित जन्म एवं श्राप की कथा का विस्तार से वर्णन किया।

कहा कि भागवत कथा सुनकर ही राजा परीक्षित श्राप से मुक्त होकर परम धाम को गए, पंडित धर्मदत्त बाजपेई ने इस मौके पर श्री राम कथा में प्रभु श्री राम जन्म का सुंदर और मनमोहक सदस्य संगीत में वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता, भाव विभोर हो उठे ,उन्होंने कहा कि जब जब धरती पर अनाचार अत्याचार पाप बढ़ता है तब तब धरती को पाप और अनाचार से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान का अवतरण होता है, रावण के अत्याचार से पृथ्वी को बचाने के लिए प्रभु श्री राम ने जन्म लेकर रावण का वध करके पृथ्वी को उसके आतंक से मुक्त कराया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम कथा का रसपान करने को उपस्थित थे।

*स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं के सामने ही खाएं फाइलेरियारोधी दवा: डॉ. राजशेखर*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) शुरू हो रहा है। अभियान की सफलता को लेकर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) वार आशा, आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं और सहायकों की टीमें बनाई गई हैं। यही टीमें 10 से 28 अगस्त के मध्य घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरियारोधी दवा खिलाएंगी। यह जानकारी राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राज शेखर ने मंगलवार को शहर के होटल में स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला में दी।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान सीतापुर जिले में तीन दवाएं (आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजॉल) खिलाई जाएंगी। मेरी सभी से अपील है कि वह स्वयं तो स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं के सामने फाइलेरियारोधी दवा खाएं हीं, साथ ही में परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों को भी यह दवा खाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरियारोधी दवा सेवन करना है जिससे कि समय रहते फाइलेरिया के परजीवी पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने बताया कि घर-घर दवा खिलाने के लिए कुल 3616 टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें जिले के 45.20 लाख लोगों को अपने सामने फाइलेरियारोधी दवा खिलाने का काम करेंगी। इस अभियान में 3340 आशा कार्यकतार्ओं सहित 728 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है।

सीफॉर की नेशनल लीड रंजना द्विवेदी ने आईडीए अभियान में संचार की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में सहयोगी संस्था सीफार, प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशल (पीसीआई) और पाथ ने अभियान को लेकर अपनी-अपनी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ. आरके श्रीवास्तव, सहायक मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता, डीसीपीएम रिजवान मलिक, डीईआईसी मैनेजर डॉ. सीमा कसौधन, आरकेएसके के समंवयक शिवाकांत, फाइलेरिया विभाग के ओम प्रकाश भारद्वाज, सौरभ शुक्ला, आर्यन शुक्ला सहित मीडिया कर्मी व विश्व स्वास्थ्य संगठन, सीफॉर, पीसीआई और पाथ के प्रतिनिधि, मौजूद रहे।

किसे और कितनी खानी है दवा

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश चंद्रा ने बताया कि फाइलेरियारोधी दवा का सेवन एक वर्ष के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। आइवरमेक्टिन ऊंचाई के अनुसार खिलाई जाएगी। एल्बेंडाजोल को चबाकर ही खानी है। एक से दो वर्ष की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली खिलाई जाएगी।

दवा के दुष्प्रभाव से न घबराए

पाथ संस्था की प्रतिनिधि डॉ. आएशा आलम ने बताया कि दवा का सेवन स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही करवाएंगे। दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वत: ठीक हो जाती है।

फाइलेरिया रोगियों ने सुनाई आपबीती

कार्यशाला में फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्य लाल बिहारी पांडे और ररिता देवी ने सभी से फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने की अपील करते हुए कहा कि अज्ञानतावश उन लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन नहीं किया जिसके कारण वह इस बीमारी के साथ जी रहे हैं। आप लोग ऐसी गलती न करें। जब घर बैठे फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा रही है तो इसका सेवन जरूर करें और फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी से बचें। फाइलेरिया मरीज लाल बिहारी ने कहा कि व्यक्ति को पता ही नहीं होता है कि वह फाइलेरिया से पीड़ित है और अनजाने में वह दूसरों को संक्रमित करता है। इसलिए फाइलेरियारोधी दवा का सेवन जरूर करें।

*विनीत दीक्षित के सभापति चुने जाने पर क्षेत्र के लोगों ने भारी हर्ष*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड में समिति के पदाधिकारियों के हुए चुनाव में सभापति पद के लिए विनीत दीक्षित, उपसभापति के लिए मनोज चौधरी उर्फ आशीष निर्विरोध चुने गए, चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सभापति पद के लिए विनीत दीक्षित उपसभापति पद के लिए मनोज चौधरी ने अपना-अपना नामांकन किया था।

किसी अन्य के द्वारा नामांकन ना करने पर विनीत दीक्षित सभापति, मनोज चौधरी उर्फ आशीष को उपसभापति पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। विनीत दीक्षित के सभापति चुने जाने पर क्षेत्र के लोगों ने भारी हर्ष व्याप्त हो गया विनीत दीक्षित के सभापति पद के निर्वाचित होने पर जिला कांग्रेस महासचिव कन्हैया मेहरोत्रा, अबरार अहमद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, प्रधान प्रतिनिधि जग्गन, अकरम, अतीक, मुजम्मिल शरीफ आदि ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई दी।

*समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन ब्लाक संसाधन केद्र् में किया गया । जिसमें जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने किया, इस मौके पर 112 छात्रों का पंजीकरण कराया गया। जिसमें 72 छात्रों को चिंहित करके प्रमाण पत्र जारी किये गये।

दिव्यांग परीक्षण शिविर में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने कहा कि, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह,पढ़ने परवरिश पाने और जीवन में आगे बढ़ने का पूरा अधिकार है, वर्तमान समय में सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों केलिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं उनका लाभ लेकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के जीवन को संवारा जा सकता है।

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेन्द्र वर्मा, मानसिक रोगी विशेषज्ञ डॉ प्रांशु अग्रवाल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षिता अवस्थी ने दिव्यांग छात्रों की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किया। इस मौके पर शिक्षक अनवर अली, अनूप कुमार शुक्ला,राजीव कुमार, इंदू देवी, अर्चना देवी, मनीष कुमार, राजेश कुमार तथा अनुपमा आदि मौजूद थे।

*युवक ने फांसी लगाकर समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात अमित कुमार पुत्र नवल किशोर 30 वर्ष निवासी ग्राम जमुनापुर अपने ही कमरे के छल्ले से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मृतक युवक देर शाम गांव से टहल घूम कर घर आकर अपने कमरे में चला गया और काफी देर तक कमरे से बाहर ना आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसे कमरे में लटकता हुआ पाया यह देख कर परिवार में कोहराम मच गया ।

परिजनों ने आनन-फानन में युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार अमित कि 2 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी।मृतक के भाई अंकित कुमार की सूचना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेमो पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की जांच की जाएगी।

*कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बालिका और एक महिला से छेड़छाड़*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बालिका और एक महिला से छेड़छाड़ का मामला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लिखा आरोप लगाया है कि उसकी दो बेटियां गन्ने के खेत में घास काटने गई थी घास लेकर आते समय रास्ते में एक व्यक्ति ने हाथ पकडकर छेड़छाड़ करने लगा शोर मचाने पर उक्त व्यक्ति जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर पर नीरज पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम दोस्तपुर के विरुद्ध धारा 354, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य घटना में कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम की एक विवाहिता महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, विगत 24 जुलाई को जब वह अपने मायके जा रही थी तभी ग्राम लच्छन नगर निवासी फहीम ने उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की और शोर मचाने पर भाग गया, पीड़िता के अनुसार फहीम उसे कई बार परेशान कर चुका है।

कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसपर नाराज होकर वह इज्जत लूट लेने की धमकी दे रहा है, पुलिस ने फहीम के विरुद्ध धारा 354, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।

*मोहर्रम के चलते शिया समुदाय के द्वारा मजलिस और मातम का दौर लगातार जारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । मोहर्रम के चलते शिया समुदाय के द्वारा मजलिस और मातम का दौर लगातार जारी है 12वीं मोहर्रम को मजलिस का आयोजन इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी में हुआ, उसके बाद एक मजलिस ज़फर के आवास खुर्शेद मैमोरियल स्कूल चिक्की टोला पर हुई जिसे मौलाना अम्मार हैदर ने खिताब करते हुए कहा कि, इमाम हुसैन सिर्फ मुसलमानों के ही नहीं बल्कि हर मज़हब के लिए है ।

जहाँ भी इन्सानियत है वहाँ है हुसैन, तभी तो शायर ने कहा कि इन्सान को बेदार तो हो लेने दो, हर क़ौम पुकारेगी हमारे हैं हुसैन। एक अन्य मजलिस सलमान ज़ैदी महामंत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा के आवास पर हुई जिसमें मुख्य रूप से आक़िल रिजवी, सलमान ज़ैदी, मसर्रत हुसैन, मोजिज़ अली, बादशाह अली खान, डाक्टर सुल्तान अली खान, सामिन अब्बास, मीसम, अकमाल, शानू रिजवी, अरमान अली, समर आदिल, मोहम्मद अली, आदि ने शिरकत की।

*युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से, एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान रोजगार सृजन और युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से, एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन सोमवार को तहसील क्षेत्र के माँ कमला देवी श्री पीताम्बरा विद्यापीठ, ग्राम-पारा सराय, में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संतोष सिंह, राजेन्द्र राजवंशी ब्लाक प्रमुख परसेण्डी, अमित कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी उपस्थिति थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एम.एल.सी. पवन सिंह चौहान ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना या दिलाना एक परिवार का भरण पोषण करना है।

रोजगार मेले में 1066 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें निम्या-31, कैरियर ब्रिज साल्यूशन - 31, रॉयल इनफील्ड - 25, मैन काइन्ड हेल्थ केयर सर्विसेज-15, जी4एस सिक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा० लि0-59, सागर बायोटेक 15. घूत ट्रान्समिशन-11, टाइम्स प्रो-15, महिन्द्रा ऑटो मैन पावर सप्लाई सर्विसेज-30, आरगेनिक ग्रो फास्ट-16, बी0के0 टायर-31, पुखराज हेल्थ केयर -43, सिप्ला आयुर्वेदा- 61, जॉब लाइन सर्विसेज-68, विप्रो 44, एडिको-8, ब्राइट फ्यूचर - 36, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा – 38 कम्पनियों के द्वारा कुल 577 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक एवं

संस्थान के चेयरमैन डॉ० सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए इस अवसर पर समाजसेवी हसीन अंसारी, अशरफ विलाल, मनोज त्रिवेदी, संजय वर्मा, सरदार मंजीत सिंह, हरिनाम सिंह, टी.पी. सिंह, दीपक सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिनेश कुमार शुक्ला, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अमिता चौधरी, मंगला प्रसाद त्रिवेदी, शिवपूजन सिंह एवं संस्थान के प्रवक्ता सुनील कुमार, दीप चन्द्र वर्मा, लालता प्रसाद, राजीव वर्मा व क्षेत्रीय गणमान्य गण नागरिक उपस्थित रहे।